Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

12th Ke Baad LLB Kaise Kare जाने विस्तार से

आज के लेख में हम बात करेंगे, 12th Ke Baad LLB Kaise Kare (12वीं के बाद LLB कैसे करें), अगर आप कानून के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको LLB करना आवश्यक है, दोस्तों अगर आपने अपनी 12वीं कक्षा पास कर लिया है और आप लॉ की पढ़ाई के (LLB) करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आयें हैं, इस लेख में हम आपको बताएँगे 12th Ke Baad LLB Kaise Kare, तो बिना देरी के इस लेख को शुरू करते हैं:

12th Ke Baad LLB Kaise Kare

12th Ke Baad LLB Kaise Kare

LLB दो प्रकार का होता है: 5 वर्ष का LLB और 3 वर्ष का LLB, अगर आप स्नातक के बाद LLB कोर्स करते हैं तो आपको तीन वर्ष का समय लगता है और अगर आप 12वीं के बाद LLB करते हो तो आपको 5 वर्ष का समय लगता है, 12 वीं के बाद आप सीधे किसी भी संस्था में LLB के लिए प्रवेश नहीं कर सकते हो, LLB में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाता है, नीचें हम आपको ऐसे कुछ प्रवेश परीक्षा के बारें में बताएँगे जो आप 12वीं पास करने के बाद आवेदन कर सकते हो और परीक्षा पास करके LLB में प्रवेश कर सकते हो, तो आइए जानते हैं वो कौन- कौन सी परीक्षा हैं जिसे आप 12वीं के बाद LLB में प्रवेश के लिए दे सकते हो:

CLAT प्रवेश परीक्षा:

दोस्तों अगर आप 12वीं के बाद LLB में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको CLAT परीक्षा पास करना होगा, जैसे की हमने आपको ऊपर ही बता दिया है की 12 वीं के बाद LLB पाठ्यक्रम 5 वर्ष का हो जाता है, तो आइए जानते हैं CLAT कोर्स क्या है:

CLAT का विवरण:

कंडक्टिंग बॉडी NLUs और BAR काउंसिल ऑफ इंडिया संघ” द्वारा आयोजित किया जाता है|
पात्रता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 45% अंकों के साथ 10+2 पूरा किया होना चाहिए|
आवेदन मोड ऑनलाइन
आवेदन शुल्क (जनरल/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/एनआरआई) के लिए 4,000 रूपये और
आरक्षित श्रेणियों के लिए 3,500 रूपये|
अवधि 2 घंटे
प्रश्नों की संख्या यूजी के लिए 150 और पीजी के लिए 120
परीक्षा मोड ऑफलाइन (पेन-पेपर आधारित)

 

CLAT की योग्यता क्या है?

  • CLAT परीक्षा देने के इच्छुक उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपना 10+2 पूरा किया होगा।
  • न्यूनतम 45% अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों में 5% की छूट होगी। 
  • परीक्षा देने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

CLAT परीक्षा की परीक्षा पैटर्न:

श्रेणी LLB स्नातक
अवधि 2 घंटे
परीक्षा मोड ऑफलाइन (पेन-पेपर आधारित)
प्रश्नों की संख्या 150
प्रश्नों के प्रकार Objective-type, comprehension-based questions
विषयों
  • अंग्रेजी भाषा
  • करेंट अफेयर्स, जीके
  • लीगल रीजनिंग
  • लॉजिकल रीजनिंग
  • क्वांटिटेटिव टेक्निक्स सहित
कुल मार्क 150 अंक
अंकन योजना सही उत्तर के लिए +1 अंक।
4 गलत उत्तरों के लिए -1 अंक।

 

CLAT का सिलेबस कैसे होता है?

CLAT एग्जाम में पढ़ाई जाने वाले विषयों की सूची नीचें दिया गया है:

  • सामान्य ज्ञान सहित करेंट अफेयर्स
  • अंग्रेजी भाषा
  • तार्किक विचार
  • मात्रात्मक तकनीक
  • कानूनी तर्क

DU LLB प्रवेश परीक्षा :

DU LLB एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित LLB पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है। डीयू एलएलबी एक ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जो साल में केवल एक बार आयोजित की जाती है। परीक्षा देने के लिए न्यूनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना है। DU LLB में कुल 100 प्रश्न होते हैं, जिनमें से प्रत्येक में 4 अंक होते हैं।

DU LLB का विवरण:

कंडक्टिंग बॉडी एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी)
पात्रता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10+2 पूरा किया होना चाहिए
आवेदन मोड ऑनलाइन
आवेदन शुल्क (जनरल/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/एनआरआई) के लिए 750 रुपये और
आरक्षित श्रेणियों के लिए 300 रुपये
अवधि 2 घंटे
प्रश्नों की संख्या 100

 

DU LLB के लिए योग्यता क्या है?

  • डीयू एलएलबी प्रवेश परीक्षा देने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% के साथ स्नातक / स्नातकोत्तर पूरा करना होगा। 
  • न्यूनतम कुल स्कोर पर छूट होगी। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए (45%) जबकि एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 40% अंक आवश्यक हैं। 
  • डीयू एलएलबी प्रवेश परीक्षा लेने के लिए कोई निर्धारित आयु सीमा नहीं है। 

DU LLB की परीक्षा पैटर्न कैसा है:

अवधि 2 घंटे
परीक्षा मोड ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित टेस्ट)
प्रश्नों की संख्या 100
प्रश्नों के प्रकार बहु विकल्पीय प्रश्न
विषयों
  • अंग्रेजी भाषा
  • करंट अफेयर्स,
  • सामान्य ज्ञान
  • कानूनी तर्क
  • तार्किक तर्क
  • मात्रात्मक तकनीक
परीक्षा भाषा केवल अंग्रेज़ी
कुल मार्क 400 अंक
अंकन योजना सही उत्तर के लिए +4 अंक।
-1 गलत उत्तरों के लिए अंक।

 

DU LLB की सिलेबस कैसा होता है?

 

विषयों टॉपिक
अंग्रेजी भाषा समझ
  • Unseen passages
  • Grammar & comprehension
  • Proverbs Antonyms & synonyms
  • One word substitute
  • Sentence and word correction
  • Spell checks
सामान्य ज्ञान सहित करेंट अफेयर्स
  • इतिहास
  • राजनीति विज्ञान
  • अर्थशास्त्र और पर्यावरण
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक मामले
कानूनी जागरूकता और योग्यता
  • कानूनी प्रस्ताव
  • निष्कर्ष भारतीय संविधान के
  • कानूनी सिद्धांत नंगे अधिनियम
विश्लेषणात्मक क्षमता
  • तार्किक तर्क
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • संख्या प्रणाली
  • प्रतिशत और औसत
  • लाभ हानि
  • समय गति और दूरी
  • क्षेत्र क्षेत्रमिति
  • संभाव्यता
  • वेन आरेख
  • लोग काम और समय
  • रक्त संबंध सेट, लापता संख्या और श्रृंखला
  • सांख्यिकी ग्राफ

 

इसके आलावा और भी बहुत सारे प्रवेश परीक्षा है जो 12वीं के बाद LLB में प्रवेश के लिए किया जाता है, जो इस प्रकार हैं: 

  • MH CET परीक्षा
  • LSAT परीक्षा
  • SET SLAT परीक्षा
  • CUSAT CAT परीक्षा
  • TS LAWCET परीक्षा
  • AP LAWCET परीक्षा
  • PU LLB परीक्षा
  • Rajasthan University Law Entrance Test

अगर आप 12वीं के बाद LLB करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए परीक्षा को पास करने के बाद ही आपको LLB में प्रवेश मिलता है, अब आपको पता चल गया होगा की 12th Ke Baad LLB Kaise Kare?

12वीं के बाद LLB के फायदे क्या हैं:

  • 12वीं के बाद LLB करने से आपको स्नातक करना नहीं होगा, जो तीन साल होता है, इस तरह अगर आप स्नातक के बाद LLB करते तो आपको पुरे 6 वर्ष लगते, वही 12वीं के बाद आप LLB 5 वर्ष में पुरे कर लेते हो|
  • LLB करने के बाद आपका नाम होता है, लोग आपका आदर सम्मान बहुत करते हैं|
  • आप LLB करने के बाद सरकारी वकील के रूप में High Court और Supreme Court में कार्य कर सकते हो|
  • कुछ वर्षों के अनुभव के बाद, कंपनियों में कानूनी अधिकारी पदों की तलाश कर सकते हो|
  • LLB के बाद आप LLM करके लॉ कॉलेजों में लेक्चरर बन सकते हो|
  • IAS, IPS परीक्षा दे सकते हो|
  • बैंक पीओ क्लर्क सरकारी नौकरियों आदि के लिए आवेदन कर सकते हो|
  • आप राजनीतिक पार्टी में ज्वाइन कर सकते हो

ये भी पढ़ें:

FAQ:

सवाल: LLB का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: LLB का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ होता है।

सवाल: क्या मैं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से LLB कर सकता हूँ?

उत्तर: बार काउंसिल ऑफ इंडिया पत्राचार के माध्यम से किसी भी एलएलबी की डिग्री की अनुमति नहीं देता है।

सवाल। मुझे 12वीं के बाद LLB में प्रवेश कैसे मिल सकता है?

उत्तर: भारत में 12वीं पास उमीदवारों के लिए बहुत से LLB प्रवेश परीक्षा होती है, जैसे CLAT , DU LLB, MH CET आदि| आप इन परीक्षाओं में आवेदन कर सकते हो और परीक्षा पास करने के बाद आपको LLB में प्रवेश मिल जाता है|

सवाल: 12वीं के बाद LLB पूरा करने में कितने साल लगते हैं?

उत्तर:  12वीं के बाद LLB पाठ्यक्रम को पूरा करने में 5 साल का समय लगता है।

FINAL ANALYSIS:

आज के लेख में हमने जाना की 12th Ke Baad LLB Kaise Kare (12वीं के बाद LLB कैसे करें), मुझे उम्मीद है की आपको इस लेख के जरिये बहुत ही शानदार जानकरियां प्राप्त हुआ होगा, मुझे आशा है की आप 12वीं के बाद जरुर LLB में प्रवेश लें और आप एक अच्छे वकील बन जाएँ, अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हो, इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top