हेल्लो दोस्तों आज के इस लेख ( आर्टिकल ) में बात करेंगे 12th Me Top Kaise Kare , 12th क्लास अगर हम टोपर कर जाते हैं तो आगे हमारे करियर के लिए बहुत अच्छा होता है , क्योंकि 12th ही स्कूल लेवल के आखरी पढाई होती है , आपका बता दें 12th का रिजल्ट बहुत काम का होता है , जब भी आप कोई जॉब का इंटरव्यू देने जाते हैं तभी 12th का मार्क देखा जाता है , एंट्रेंस परीक्षा के लिए भी 12th का रिजल्ट बहुत जरुरी होता है , इसीलिए आज हम आपको बतायेंगे की 12th Me Top Kaise Kare , अगर आप टोपर नहीं बनेंगे तो भी मैं दावे के साथ बोल सकता हूँ आपके 12 th में आच्छे मार्क्स आयेंगे | बस आपको हमारे बताये हुए तरीके को अच्छे से फॉलो करना होगा , इस लेख ( आर्टिकल ) में आपको वो हर तरीके बतायेंगे जो आपको टोपर बनने में हेल्प करेगा , आपके 12th क्लास के बारे में जितने भी सवाल हैं जैसे 12th Me Top Kaise Kare , 12th में कैसे पढाई करें , 12th में पढाई करते वक्त बच्चें क्या गलती करते हैं , आदि सवालों के जबाब को बारिके से समझने को मिलेंगे |
विषयों की सूची
12th Me Top Kaise Kare ( 12th में टॉप कैसे करें )
⦁ सबसे पहले book का सही चयन करें :
आजकल बाज़ार में आपको 12th क्लास के लिए बहुत सारे रेफ़रेन्स book देखने के लिए मिल जायेंगे , पर में आपको बोलूँगा आप NCERT की book को पढ़ो , क्योंकि रेफ़रेन्स book उनके लिए होता जो किसी भी चीज को बारिके से समझना चाहते हैं , ये आपके ऊपर है अगर आपको कोई भी विषय को बारिके से समझना चाहते हैं या आपको गोल टोपर बनना है , अगर आपको गोल टोपर बनने का हैं तो आप NCERT का book का ही चयन करिए , क्योंकि अभी तक जितने भी 12th के परीक्षा हुए हैं NCERT book को छोड़ के कहीं से भी सवाल नहीं आया है | इसलिए मैं आपको बोल रहा हूँ अगर आपको 12th में अच्छे मार्क्स से पास होना है तो आप दुसरे book के मुकाबले NCERT का book को ज्यादा तवज्जो दीजिए , आपको आच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे |
⦁ पढ़ाई करने का TIME सही से चयन करें :
अगर आपको टोपर बनना है तो आपको पढाई का टाइम को सही से चयनित करना होगा , कई लोग बोलते हैं सुबह को पढाई करो तो कोई आपको बताएगा शाम टाइम बेहतर होता है , इसका उपाय है आपको ही जानना होगा की आपको कब पढाई करने में अच्छा लगता है , क्योंकि जब भी आपको पढाई करने में अच्छा लगता है तभी चीजें जल्दी समझ में आने लागता है , और याद ही जल्दी हो जाता है | फिर भी में आपको बताना चाहूँगा आप सुबह में पढाई करिए , क्योंकि बहुत से रिसर्च में पता चला है की सुबह का टाइम पढाई करने के लिए सबसे अच्छा होता है , आप सुबह में 2 -3 घंटे पढाई करो , और दोपहर या शाम के वक्त थोड़ा पढाई कर लेना , जो सब्जेक्ट आपको थोड़ा मुस्किल लगता है आप उन सब्जेक्ट को उसी समय पढाई करिए जब आपको पढाई करने में अच्छे लगता है जिससे आपको मुस्किल सब्जेक्ट भी आसान लगने लग जायेंगे |
⦁ सिलेबस को Analysis करिए :
अगर आपको टोपर बनने हैं तो आपको सिलेबस का अच्छे से एनालिसिस करना होगा , क्योंकि सिलेबस से ही पता चलता है की परीक्षा में क्या पूछे जायेंगे , आप सिलेबस को एनालिसिस करके आसान टॉपिक और मुश्किल टॉपिक का पता लगा सकते हैं, जिससे आपको परीक्षा के तैयारी करने में मद्द मिलेगा | आपको सिलेबस की जानकारी अपने स्कूल या आप जिस बोर्ड से 12th करेंगे उसके वेबसाइट पर मिल जायेंगे |
⦁ खुद से पढ़ाई करिए :
मैंने बहुत सारे बच्चों को देखा है वो सिर्फ स्कूल और कोचिंग में ही पढ़ाई करते हैं , पर अगर आपको टोपर बनाना है तो आपको स्कूल और कोचिंग के सहारे पर नही बैठना है , आपको चीजों को अपने से समझना होगा , आप स्कूल और कोचिंग में जो सीखते हैं उसको घर में दोबारा प्रैक्टिस करिए , आप घर पर रोजाना 3-4 घंटे पढ़ने के लिए निकालिए , टोपर बनने के लिए self study बहुत ही जरुरी है |
⦁ अच्छे से Notes बनाइये :
अगर आपको टोपर बनना है तो आपको अच्छे से notes को बनने होंगे , आपको स्कूल और कोचिंग में जो पढाई किया जाता है उसका अच्छे से notes बनाइये , अगर आप अच्छे से notes को बना लेते हैं तो ये आपके future में बहुत काम आयेंगे , मैंने बहुत सारे ऐसे बच्चे देखें हैं जो परीक्षा के समय पर दुसरे के notes को ढूढ़ते रहते हैं पर आपको ऐसा नही करना होगा आप खुद से notes बनाइये , आप notes के आधार से पढाई करिए तभी आप टोपर बन पायेंगे |
⦁ पढ़ाई करते समय break लें :
पढ़ाई करते समय break लेना बहुत ही जरुरी है , ज्यादातर लोगों का सोच रहता है की जो बच्चें सबसे ज्यादा पढ़ते हैं वही बच्चे टोपर बनते हैं , पर ये सच्चाई नही हैं अगर आप दिन में 7-8 घंटे पढ़ते रहते हैं तो आपका मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है , आप याद कर लेते हैं पर वो याद हुए चीज भी जल्दी भूल जाते हैं , इसलिए आपको पढ़ाई करते समय break लेना जरुरी है | अगर मान लो आप दिन में 6 घंटे पढ़ाई करते हैं तब आपको हर एक घंटे में 10-15 मिनट break लेना अनिवार्य होगा , आप break के समय पर गाना सुन सकते है जिससे आपको पढ़ाई में भी मन लगे रहे |
⦁ हमेशा क्लास में आगे बैठने की कोशिश करें :
आप हमेशा क्लास में आगे बैठने की कोशिश करो , अगर आप आगे बैठते हैं तब आपको चीजों को समझने में आसानी होगा , आप जब आगे बैठते हैं तब आप ध्यान भी पीछे बैठने वालों के मुकाबले ज्यादा देंगे , पहले पहले आपको आगे बैठने से थोड़ा दिक्कत होगा , फिर जब आप रोजाना आगे बैठेंगे तब आपको आदत हो जायेगा | क्लास में आगे बैठना भी आपको टोपर बनने में बहुत मद्द करेगा इसलिए आप हमेशा क्लास में आगे बैठिए |
⦁ याद करने वाला विषय को सुबह पढ़ो :
जो विषय आपको याद करना होता है, वो आप सुबह के समय पर पढ़ाई करिए , क्योंकि सुबह का मोसम ताजा रहता है , जिससे आप कोई भी चीज को बहुत जल्दी याद कर पायेंगे , और याद किया चीज भी नही भूलेंगे ,
⦁ याद करने से पहले चीजों को समझो :
अगर आप कोई चीज को बिना समझे ही याद कर रहे हो , तब आप इस चीज को बहुत जल्दी भूल जायेंगे , इसलिए आप जो भी याद कर रहे हैं उसको पहले बारिके से समझो तभी याद करो , कभी कभी परीक्षा में किसी प्रश्न को घुमा फिरा के पूछा जाता है , अगर आप बिना समझे याद करोगे तो आप ऐसे सवालों के जबाब नहीं दे पाओगे इसलिए याद करने से पहले चीजों को समझो |
⦁ सिलेबस को जल्दी ख़त्म करने का कोशिश करो :
अगर आपको टोपर बनना है तो आपको सिलेबस जल्दी ख़त्म करना होगा , अगर आप सिलेबस जल्दी ख़त्म करते हैं तो आपको काफी समय मिल जायेगा वही टॉपिक को दोबारा पढ़ाई करने में , बहुत से बच्चे यही गलती करते हैं वो सिलेबस को जल्दी ख़त्म नही कर पाते हैं जिससे उसको पिछले वाले टॉपिक दोबारा पढने को नही मिलते हैं जिससे वो पिछले वाले टॉपिक भूल जाते हैं , आप ये गलती मत कीजिएगा ,आप सिलेबस को जल्दी ख़त्म करो और दोबारा वही टॉपिक को पढ़ो , जिससे आपको परीक्षा के दिन तक याद रहता है |
⦁ Revise रोजाना करें :
revise करना बहुत ही मत्त्व्पूर्ण है , बहुत से बच्चे यही गलती करते हैं , उसके मन में होता हैं परीक्षा के समय revise कर लेंगे , और इसी कारण परीक्षा के समय भी ठीक से नहीं पढ़ पाते हैं , आपको ऐसा गलती बिलकुल भी नहीं करना होगा , आप रोजाना revise करिए , जिससे आपको परीक्षा के समय पर दिक्कत ना हो |
⦁ पिछले साल के पेपर्स को solve करो :
ये बहुत ही जरुरी है अगर आप टोपर बनना चाहते हैं आप पिछले साल के पेपर्स से बहुत कुछ जान पायेंगे , जैसे कौन से प्रश्न बार बार पूछे जाते हैं , किसी विषय के कौन सा चैप्टर से कितना का मार्क्स आता हैं , इस तरह के बहुत सारे सवालों के जबाब को पुराने पेपर्स में देखने को मिलेगा , आप 3-4 साल पहले वाले पेपर्स को solve करो जिससे आपको आईडिया हो जायेगा परीक्षा में कैसे प्रश्न आते हैं ,
⦁ Exma देने के एक दिन पहले क्या करें ?
परीक्षा के एक दिन पहले आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होते हैं , कई बच्चें तो परीक्षा देने के एक दिन पहले से ही घबरा जाते हैं , वो सोचते रहते हैं exma कैसे जायेगा, exma में नंबर कितने आयेंगे , पास कर पायेंगे की नहीं , आदि ऐसे सवालों से वो घबरा जाते हैं , और पढ़ा हुआ भी भूलने लगते हैं , आपको एक दिन पहले ज्यादा नहीं सोचना चाहिए ,आप टॉपिक को अच्छे से एनालिसिस करिए और रात को जल्दी सोने की कोशिश करियेगा | जिससे परीक्षा के दिन आप अच्छे से उठ पायेंगे |
⦁ Exma के दिन क्या करें ?
परीक्षा देने के दिन आपको ज्यादा नही सोचना है जिससे आपका दिमाग पर जोर आ जाए , आपको अपने आप पर विश्वास रखना होगा की आप आराम से परीक्षा देंगे , सबसे ज्यादा बच्चे गलती करते हैं exma के दिन बच्चे exma के दिन में जो प्रश्न उसको ठीक से पता नहीं होता वो पढने लगते हैं | जिससे वो पढ़ा हुआ चीज भी भूल जाते हैं , आपको ऐसा नहीं करना है आप जितना जानते हैं इसमें ही आप संतुष्टि रहें ,
⦁ Exma देने समय क्या करें ?
exma पेपर मिलने के बाद आपको 15 मिनट तक पेपर में उन सवालों को पहचानो जो आपको अच्छे से पता हो , आप उन सवालों को पहले लिखिए जो आप अच्छे से पता हो क्योंकि जब पेपर चेक होता है तब पेपर चेक करने वाला व्यक्ति पहले के प्रश्न को बारिके से चेक करते हैं , अगर आप बाद में कोई प्रश्न के उत्तर थोड़ा गलती भी लिख देते हैं तो पेपर चेक करने वाला व्यक्ति आपको पूरा नंबर दे देते हैं , आपको पहले ज्यादा नंबर के प्रश्न को बनाना चाहिए क्योंकि बाद में अगर टाइम काम बच जाते हैं तो आप इन सवालों का जबाब नही दे पायेंगे |
ये भी पढ़ें :
|
FINAL ANALYSIS
आज के इस लेख ( आर्टिकल ) में हमने जाना की 12th Me Top Kaise Kare अगर आप भी टोपर बनने चाहते हैं तो आप हमारे बताये हुए तरीके से 12th में टोपर बन पायेंगे , आप बस हमारे बताये तरीके को अच्छे से फॉलो करिए , आपको टोपर बनने से कोई रोक नही पायेगा , 12th Me Top Kaise Kare इस लेख को लिखने के लिए बहुत मेहनत लगा है अगर आपको इससे ऐसा लगता हैं ये पोस्ट आपके दोस्त को मद्द पंहुचा सकता है ओ इस लेख को शेयर जरुर करें , इस पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद |