Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

ADFA Course Details in Hindi – ADFA कोर्स क्या है?

नमस्कार दोस्तों , आज के लेख में बात करेंगे ADFA Course Details in Hindi, ADFA कोर्स क्या होता है? इसका सिलेबस क्या रहता है? फीस कितनी होती है? यह कोर्स कौन कर सकता है? यह कोर्स कितने साल का होता है? जॉब विकल्प क्या होता है और ADFA कोर्स करने के बाद वेतन कितनी मिलती है ? आदि सवालों के बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में बताएँगे | आइए जानते हैं : ADFA Course Details in Hindi

ADFA Course Details in Hindi

ADFA कोर्स क्या होता है?

ADFA का पूरा नाम Advance Diploma in Financial Accounting है | यह एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स है , अगर आप फाइनेंसियल सेक्टर में अपना करियर में बनाना चाहते हैं और आप चाहते हैं कोई ऐसा कोर्स हो जो बारहवीं के बाद कर सकते हो , तो आप ADFA कोर्स कर सकते हैं | यह कोर्स मुख्यत: बैंक में काम करने के लिए किया जाता है |

ADFA कोर्स के लिए योग्यता क्या होता है?

  • किसी भी स्ट्रीम से 12th पास होना जरूरी है |
  • अगर 12th के प्रथम वर्ष में हैं तो भी इस कोर्स के लिए आवेदन किया जा सकता है |
  • कॉमर्स स्ट्रीम से 12th पास स्टूडेंट्स को ADFA कोर्स में आसानी रहती है |

ADFA कोर्स की अवधि कितनी होती है?

  • ADFA कोर्स 12 – 15 महीने का रहता है |
  • कई इंस्टिट्यूट में इसे 12 महीने में पूरा करवाते हैं |

ADFA कोर्स में क्या सिखाया जाता है?

  • Basic Computer Knowledge
  • Operating System
  • Internet Concept
  • Microsoft Office
  • MS word, Power Point, Excel, Access

ADFA Accounting में क्या सिखाया जाता है?

  • Accounting Principals
  • Golden rules of Accounting
  • Ledger entries

ADFA E – Filling में क्या सिखाया जाता है?

  • Income – tax return
  • TDS e – filling
  • VAT e – filling

ADFA कोर्स फीस कितनी होती है?

  • ADFA कोर्स फीस 10,000 – 15,000 के बीच होती है |
  • किसी – किसी इंस्टिट्यूट में 20,000 भी हो सकती है |

ADFA कोर्स के बाद जॉब विकल्प क्या होती है?

  • Accounting executive
  • Tally Operator
  • Administrator executive
  • Excel executive
  • Inventory Clerk
  • Tax Consultant
  • Banking Clerk
  • Account Manager

ये भी पढ़ें :

FAQ:

प्रश्न: ADFAका फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर : Advance Diploma in Financial Accounting

प्रश्न: ADFA कोर्स क्या है?

उत्तर : ADFA का पूरा नाम Advance Diploma in Financial Accounting है | यह एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स है |

प्रश्न: ADFA कोर्स फीस कितनी होती है?

उत्तर : ADFA कोर्स फीस 10,000 – 15,000 के बीच होती है | किसी – किसी इंस्टिट्यूट में 20,000 भी हो सकती है |

FINAL ANALYSIS :

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की ADFA Course Details in Hindi और  ADFA कोर्स के बारे में सारी जानकारी बताया गया है | उम्मीद करता हूँ आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अच्छे से समझ गए होंगे | इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top