Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

Agneepath Scheme Details In Hindi – अग्निपथ योजना, योग्यता, वेतन, लाभ और नुकसान

नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में बात करेंगे Agneepath Scheme Details In Hindi, अग्निपथ योजना क्या है?, और इससे जुड़े सभी प्रश्नों के बारें में, भारत सरकार ने सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए एक योजना को मंजूरी दिया है, जिसे “अग्निपथ योजना” नाम दिया गया है|

अग्निपथ योजना में भर्ती लेने वाले युवाओं को “अग्निवीर” के नाम से जाना जायेगा, अग्निपथ योजना के तहत इस साल कुल 46,000 पदों के लिए अग्निविरों की नियुक्ति किये जायेंगे, आज के इस लेख में हम जानेंगे: अग्निपथ योजना क्या है?, आयु सीमा क्या होगी, अग्निपथ के लिए शैक्षिक योग्यता, भर्ती कैसे की जाएगी, वेतन क्या होगा जैसे प्रश्नों के बारें में विस्तार से बताया है, तो आइए जानते हैं: Agneepath Scheme Details In Hindi, अग्निपथ योजना क्या है?

Agneepath Scheme Details In Hindi

अग्निपथ योजना का विवरण (Agneepath Scheme Details In Hindi)

कंडक्टिंग बॉडी भारतीय सेना
योजना का नाम अग्निपथ योजना
रिक्तियों की संख्या लगभग 46,000 हजार 
अग्निपथ भर्ती ऑनलाइन फॉर्म तिथि जून/जुलाई, 2022
किन-किन विभाग में भर्ती होगी भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना
आयु सीमा 17.5-23 वर्ष
आधिकारिक लिंक joinindianarmy.nic.in

अग्निपथ योजना क्या है? (What Is Agneepath Scheme In Hindi)

“अग्निपथ योजना” 14 जून 2022 को भारत सरकार द्वारा लाई गई एक योजना है, अग्निपथ योजना भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना की भर्ती के लिए नई योजना है| इस योजना के तहत सभी भर्तियाँ 4 वर्ष की अवधि तक होगी, अग्निपथ योजना में भर्ती होने वाले युवाओं को अग्निवीर के नाम से जाना जायेगा| अब सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना ही एकमात्र रास्ता होगा, इस योजना में भर्ती होने वाले उमीदवारों को प्रथम वर्ष 30,000 रूपये वेतन मिलेंगे जो अंतिम वर्ष तक जाते जाते 40,000 रूपये महीने हो जायेंगे| अग्निपथ योजना में आयु सीमा 17.5 वर्ष से 23 वर्ष रखा गया है|

अग्निवीर क्या है?

अग्निवीर भी अग्निपथ योजना से सम्बंधित है, जो युवा अग्निपथ योजना में भर्ती होंगे उन्हें अग्निवीर के नाम से जाना जायेगा, अग्निवीरों को सशस्त्र बलों में 4 सालों तक काम करने का अवसर मिलेंगे, अग्निवीर बनने के लिए आपको अग्निपथ योजना में प्रवेश लेना होगा| अग्निवीर बनने के लिए आयु सीमा 17.5 से लेकर 23 वर्ष रखा गया है|

अग्निपथ योजना के जुड़े नवीनतम अपडेट:

  • भर्ती विवरण- IAF के लिए, पंजीकरण 24 जून 2022 से शुरू होगा, ऑनलाइन परीक्षा 24 जुलाई 2022 से शुरू होगी, Agniveers का पहला बैच दिसंबर 2022 में IAF में प्रेरित किया जाएगा और प्रशिक्षण 30 दिसंबर 2022 से शुरू होगा।
  • भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना ने अपनी संबंधित आधिकारिक वेबसाइटों पर 20 जून 2022 को विस्तृत अग्निपथ भर्ती अधिसूचना जारी की है।
  • भविष्य में 1.25 लाख भर्ती का लक्ष्य रखा गया है|
  • अग्निपथ योजना पर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के विचार- यह एक अच्छी योजना है। भ्रांतियों पर स्पष्टता के बावजूद मांगों पर अड़े रहना ठीक नहीं… मैं युवाओं से अपील करता हूं कि इस सुनहरे अवसर को हाथ से जाने न दें. भविष्य में नहीं होगी दिक्कत|
  • CAPF में 10% रिक्तियां: गृह मंत्रालय (MHA) ने कहा कि उसने अग्निवीरों के लिए सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10 प्रतिशत रिक्तियों को आरक्षित करने का निर्णय लिया है।
  • संशोधित आयु सीमा- अग्निशामकों के लिए ऊपरी आयु सीमा को संशोधित कर 23 वर्ष कर दिया गया है|
  • आरक्षण- सरकार ने ऊपरी आयु में छूट के साथ केंद्रीय पुलिस बलों और असम राइफल्स में ‘अग्निवर’ के लिए 10% आरक्षण की घोषणा की है। रक्षा मंत्रालय भी 10% कोटा लेकर आया है जो तटरक्षक बल, रक्षा नागरिक पदों और 16 रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों को कवर करेगा, जिसमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, साथ ही चार शिपयार्ड और 41 आयुध कारखाने जैसे प्रमुख शामिल हैं।
  • प्रशिक्षण- सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के अनुसार, पहले अग्निशामकों का प्रशिक्षण इस दिसंबर (2022 में ) केंद्रों पर शुरू होगा।
  • शिपिंग मंत्रालय ने मर्चेंट नेवी में सुचारू रूप से संक्रमण के लिए भारतीय नौसेना के अग्निवीरों के लिए 6 आकर्षक सेवा अवसरों की घोषणा की।

अग्निपथ योजना की योग्यता क्या है? (Agneepath Scheme Qualification In Hindi)

अग्निपथ योजना में अलग-अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यता रखी गई है, नीचें हम आपको सभी पदों के लिए योग्यता बता रहे हैं:

विभाग शैक्षणिक योग्यता
Soldier General Duty SSLC/ मैट्रिक 45% अंकों से पास होना चाहिए, उच्च योग्यता होने पर % आवश्यक नहीं है।
Soldier Technical 12वीं परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के साथ विज्ञान से 50% अंकों से पास होना चाहिए|
SoldierClerk / StoreKeeper Technical 12वीं परीक्षा किसी भी स्ट्रीम (कला, वाणिज्य, विज्ञान) में कुल 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक होना चाहिए
Soldier Nursing Assistant 12वीं परीक्षा विज्ञान में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी के साथ न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक होना चाहिए|
Soldier Tradesman
(i) GeneralDuties आठवीं पास
(ii) Specified Duties आठवीं पास

Agneepath Scheme Age Limit In Hindi

अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना की आयु सीमा निम्नलिखित है:

  • सैनिक (सामान्य ड्यूटी) के लिए 17.5 से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए|
  • सैनिक टेक्निकल के लिए 17.5 से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए|
  • सैनिक क्लर्क/ स्टोरकीपर टेक्निकल के लिए भी आयु 17.5 से 23 वर्ष रखा गया है|
  • सैनिक ट्रेडमैन के लिए 17.5 से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए|

अग्निपथ योजना का वेतन  (Agneepath Yojna Salary In Hindi)

अग्निपथ योजना की वेतन का विवरण नीचें विस्तार से दिया गया है:

वर्ष  वेतन(महीने) 70% दिया जायेगा Agniveers Corpus Funds में योगदान (30%) भारत सरकार 30% देगा|
प्रथम साल 30000 रूपये 21000 रूपये 9000 9000
दूसरा साल 33000 रूपये 23100 रूपये 9900 9900
तीसरा साल 36500 रूपये 25580 रूपये 10950 10950
चौथा वर्ष 40000 रूपये 28000 रूपये 12000 12000
टोटल 5.02 लाख 5.02 लाख

 

नोट: 4 साल के बाद जब आप सेवा से सेवानिवृत्त हो जायेंगे तब आपको 11.71 लाख रूपये दिए जायेंगे|

अग्निपथ योजना का लाभ क्या-क्या है?

नीचें हमने अग्निपथ योजना से होने वाले लाभ के बारें में विस्तार से बता दिया है:

  • सशस्त्र बलों में युवाओं का बढ़ाना, जिससे सशस्त्र बलों में युवा शक्ति बढ़ जाएगी|
  • युवाओं को देश सेवा करने का अवसर मिलेंगे
  • अग्निवीरों को अच्छा वेतन दिया जायेगा
  • अग्निवीरों को 4 चार साल बाद सेवा निधि पैकेज मिलेंगे|
  • अगर अग्निवीर 4 साल बाद बिजनेस करना चाहता है उसे लोन दिया जायेगा|
  • 10वीं पास अग्निवीरों को 12वीं का प्रमाण पत्र दिया जायेगा|

अग्निपथ योजना का नुकसान क्या-क्या है?

  • 4 साल बाद बेरोजगार होने का खतरा
  • अग्निवीरों को कोई पेंशन लाभ नहीं मिलेंगे|
  • प्रशिक्षण सही तरीके से नहीं हो पायेगा क्योंकि एक अच्छे सैनिक बनने के लिए 6-7 वर्ष लग जाते हैं|

अग्निपथ योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या हैं?

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आयु का प्रमाण
  • 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • ईमेल आईडी आदि।

ये भी पढ़ें:

FAQ:

प्रश्न: अग्निपथ योजना की वेतन क्या है?

उत्तर: अग्निवीरों को प्रथम वर्ष 30 हजार रूपये महीने और अंतिम वर्ष होते होते 40 हजार महीने मिलेंगे|

प्रश्न: मेरी उम्र 23 वर्ष है, क्या मैं अग्निपथ के लिए आवेदन कर सकता हूँ?

उत्तर: हाँ, भारत सरकार ने उम्र सीमा बढ़ा दिया है, पहले अधिकतम आयु 21 वर्ष थी अब 23 वर्ष कर दिया है|

प्रश्न: अग्निपथ योजना के लिए हाइट कितनी होगी?

उत्तर: पहले की भांति ही शारीरिक मानदंड होगा|

FINAL ANALYSIS:

आज के लेख में हमने जाना की Agneepath Scheme Details In Hindi, अग्निपथ योजना क्या है?, और इससे जुड़ें सभी प्रकार के प्रश्नों के बारें में, मुझे आशा है की आपको इस लेख के जरिये अग्निपथ योजना के बारें में जानने को मिला होगा, अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हो, इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top