नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम सुप्रकाश है , आज के लेख में बात करेंगे ऑडिशन कैसे देते हैं ? , Audition Tips In Hindi , अगर आप भी एक्टर बनना चाहते हैं , और आपको पता नही है की ऑडिशन कैसे देते हैं ? तो आप सही जगह आये हैं , यहाँ हम आपको Acting Audition Tips In Hindi की पूरी जानकारी देंगे , आप इस लेख को ध्यान से पढ़ेंगे तो आप ऑडिशन देते वक्त बाकि लोगों से अलग दिखेंगे और आप सेलेक्ट भी हो सकते हैं |
ऑडिशन कैसे देते हैं ? – Audition Tips In Hindi
नीचे हम आपको ऑडिशन के बारें में जितने भी प्रश्न होते हैं उसके जबाब विस्तार और सरल तरीके से दिए हैं :
ऑडिशन क्या है ?
आसन भाषा में समझे तो ऑडिशन एक प्रकार का इंटरव्यू प्रोसेस हैं , ऑडिशन में सेलेक्ट होने के बाद ही आपको किसी फिल्म में लिया जाता है , casting director आपका ऑडिशन लेते हैं , इसमें उनके requirement के अनुसार आपके लुक , हाइट , वजन , confidence और performance दिखा जाता है |
ऑडिशन दो तरीके से होते हैं , ऑनलाइन ऑडिशन और स्टूडियो में जाकर ऑडिशन , ऑनलाइन ऑडिशन में आपको अपना Dialogue मोबाइल से शूट करके casting director को भेजने होते हैं , और अगर आप स्टूडियो में जाकर ऑडिशन देना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं , इसमें आपके Dialogue का शूट स्टूडियो के कैमरा से किया जाता है |
ऑडिशन प्रक्रिया: टेलीविजन और फिल्म में अभिनय करने के लिए :
⦁ सबसे पहले आपको कैमरा के सामने खड़ा होना पड़ता है , और बगल में casting director होते हैं , जो आपको कुछ सवाल पूछते हैं |
⦁ अब आपको Self-Introduction देने होता है , Self-Introduction का मतलब होता है इसमें आपको अपने बारें में बताना होता है |
⦁ casting director अपने requirement के अनुसार आपके अंदर उन क्वालिटी को ढूढ़ते हैं , अगर आपमें उसके requirement के आधार पर क्वालिटी होगी तो आपका चयन किया जाता है |
⦁ casting director आपको स्क्रिप्ट भी देते हैं , आपको स्क्रिप्ट पर लिखें Dialogue को अच्छे बिना अटके बोलना होता है |
⦁ ऑडिशन look टेस्ट है और स्क्रीन टेस्ट है |
ऑडिशन देने के बाद क्या होता है ?
ऑडिशन देने के बाद आपको बस इंतिजार करना पड़ता है की आप ऑडिशन में सेलेक्ट हुए हैं की नहीं , जिस रोल के लिए आपका ऑडिशन लिया गया था , अगर आपमें उन क्वालिटी को बाकि लोगों से ज्यादा पाया जाता है तो आपका चयन हो जाता है | इसलिए आप जब भी ऑडिशन करने जायेंगे तो आप अपना बेस्ट performance दे के ही आयें |
ऑडिशन कहाँ पर होता है ?
आमतौर पर ऑडिशन स्टूडियो में होता है , या प्रोडक्शन हाउस में होता है , आपको मूवीज और टेलिविज़न से जुड़े सोशल मीडिया को फॉलो करना होगा , वहां पर आपको जगह और तारीख सब पता चल जायेगा |
ऑडिशन कैसे देते हैं ? – Audition Tips In Hindi
आज का टॉपिक है की ऑडिशन के समय लोग घबरा जाते हैं या उनका आत्मविश्वास घट जाता है , तो आप ऐसे क्या करे की आप घबराये बिना अच्छे से ऑडिशन दे सके और आपका आत्मविश्वास भी भी कम ना हो | देखिए हर ऑडिशन में थोड़ा सा preparation , imagination , confidence , life time performance होनी चाहिए | वहां पर जो भी CASTING DIRECTOR होते हैं ये in चीजों को बारिके से देखते रहते हैं | तो आप जरा सा आत्मविश्वास दिखायेंगे , आप थोड़ा सा performance करेंगे तो , आप अपने आप ही लोगों से अलग दिखेंगे और आपके सेलेक्ट होने का चांस बढ़ जायेगा |
नीचे हम आपको सूचीबद्ध तरीके से बता रहे है आपको क्या क्या करना चाहिए :
1. सबसे पहले स्क्रिप्ट लेते ही याद करना चाहिए | ( Memorize Dialogue )
स्क्रिप्ट में जो Dialogue होते हैं , उसको याद करना बहुत ही जरुरी है , आप इधर उधर ध्यान मत भटकाओ , ज्यादातर लोग यही गलती करते हैं , वह स्क्रिप्ट लेने के बाद इधर उधर देखने लगते हैं , फिर सोचते हैं इतना बड़ा Dialogue है इसको कैसे याद करें , कितना समय याद करने में लगेगा , इसी चक्कर में लोग स्क्रिप्ट को याद करना शुरू भी नहीं करते हैं |
आपको क्या करना है ?
- आपको सबसे पहले स्क्रिप्ट को समझना होगा , स्क्रिप्ट में जो Dialogue हैं , उस Dialogue को बारिके से समझे , सब्जेक्ट क्या है , मुद्दा क्या है , और फिर एक तरह होकर लाइन by लाइन अच्छे से याद करिये |
- आपको एक एक लाइन याद करना होगा , अगर आप एक साथ पूरी स्क्रिप्ट को याद करेंगे तो आप बीच में भूल सकते हैं , इसीलिए लाइन by लाइन याद करें |
2. जैसे आप हैं वैसे ही रहें ( Be Original)
आप जैसे हैं आप वैसे ही रहें , वहां किसी दूसरों का एक्ट देखकर उनके जैसे करने के बारें में सोचने लगते हो , आप जैसे कर सकते हैं आप वैसे ही तैयारी कीजिए , और वैसे ही performa कीजिए , इसमें बिलकुल भी मत डरिये , क्योंकि दूसरों को कॉपी करने के चक्कर में कहीं ऐसे ना हो की आप उसको भी पूरी तरह से कॉपी ना कर पाए और आप अपना ओरिजिनल भी नहीं दे पाए | और क्या पता शायद कास्टिंग डायरेक्टर को आपका ओरिजिनल कैरेक्टर ही चाहिए था , लेकिन आपने कॉपी करने के चक्कर में सब तबाह कर दिया |
3. घबराए नहीं (Don’t Panic)
कभी कभी आप जब Dialogue बोलते बोलते भूल जाएँ , अटक जाएँ , तो आपको हिचकिचाहट नहीं करना चाहिए , तुरंत आप स्मार्ट एक्टर की तरह लगातार बोलें और over lap करके फाटक से दुसरे लाइन में जाएँ ,क्योकिं कई बार ऐसे होता है की आपका performance तो बहुत अच्छे से चल रहा होता है , और एक लाइन भूल जाने की वजह से आप रुक जाते हैं , यहाँ पर आप अपने गलती शुरू कर देते हैं , दिखिए casting director को आपका अच्छी performance चाहिए , word to word ना बोले वो चलता है , तो आप रुकिए मत दुसरे लाइन को पकड़िए और आगे बढ़ जाइए | ये सब चीजें आप अच्छी प्रैक्टिस से और आत्मविश्वास से ला सकते हैं |
4. वहां पर आप Friendship करें ? (Be Friendly)
आप वहां पर Friendly जाएँ मतलब आप वहां पर Friendship करें , देखिए हम सब इंसान हैं , हम सब एक दुसरे के जैसे हैं , ज्यादातर लोगों के साथ प्रोब्लम क्या होती हैं की जब ज्यादा प्रैक्टिस नहीं किया होता है , ज्यादा सिखा नहीं होता है , जब ऑडिशन देने जाते हैं बहुत सारे लोगों को देखते हैं , इससे वो पहले ही घबरा जाते हैं , और बहुत डरते हैं casting director से , या जो भी वहां रहते हैं ऑडिशन लेने वाले , उससे बातें नहीं करते हैं , वह भी इंसान है , आप आत्मविश्वास के साथ जाइए और उनसे बातें करिये , हेल्लो सर , कैसे है आप , फिर आप उनसें स्क्रिप्ट लीजिए | जब आप ऐसे करेंगे तो आपके साथ उनका ह्यूमन कनेक्शन बन जायेगा , आप थोड़े से comfortable भी हो जायेंगे , और आत्मविश्वास भी आपके अंदर आ जायेगा , आप अपने उपर विश्वास करें , आप जैसे भी हो , आप अच्छे हैं और आप अच्छे से performance करके आयेंगे |
5. EXPECT NOTHINK
जब भी आप ऑडिशन देने जाएँ तो आप excitement के साथ जाएँ लेकिन रूल नंबर 5 ये है की ये WITH NO EXPECT , मतलब excitement तो होना चाहिए की मेरे को ऑडिशन देने जाने है , लेकिन ये नहीं , अगर नहीं हुआ तो क्या होगा , मेरे घर वालों को क्या जबाब दूंगा , मेरे दोस्त क्या सोचेंगे , इसके बाद तो मेरा कुछ नहीं कर पाएंगे , ये सब नकारात्मक विचार को अपने मन से निकल दो , ये सब चीज आपके ऑडिशन को बद से बत्तर बना देती है , तो कोई expectation मत रकिये , आप ऐसा सोच के जाइए जैसे आपको एक और मौका मिला है ऑडिशन के rehearsal करने का , मैं जाता हूँ अच्छे से performance करके आता हूँ , देखा जायेगा जो भी होगा | क्योंकि कोई भी एक ऑडिशन आपके हुनर को साबित नहीं कर सकता है | आपका हुनर एक दिन जरुर साबित होगा , अगर आप रोजाना प्रैक्टिस करेंगे तो |
6. BE Confidence
Confidence कहने में तो यूँ ही आसन है , लेकिन मुझे मालूम है जब आप ऑडिशन रूम में होते हैं या उसके बाहर होते हैं तो Confidence थोड़ा बहुत डामाडोल जरुर होता है , लेकिन सिंपल सी बात ये सोचिये की आप यहाँ पर क्यों आये हैं , आप यहाँ पर एक्टर बनने आये हैं , एक्टर बनने के लिए आपको ऑडिशन देना ही होगा , तो पहले एक्टर बनने के लिए ऑडिशन जरुरी है तो इसमें डरना क्यों , आप ये सोचिए की ये मौका है , आपके ड्रीम को पूरा करने का ,दिखिए आप जैसे ही आप अपना नजरिया चेंज करते हैं तो चीजें बदल जाती है | अगर आप सोचेंगे की मेरा ऑडिशन कैसे जायेगा , मेरा सिलेक्शन होगा की नहीं होगा , ऐसा करने से आपके मन में डर बेठ जायेगा और आप अपना आत्मविश्वास खो देंगे , इसीलिए आपका हमेशा सकरात्मक चीजें के बारें में सोचना होगा |
7. Smile & Breathe
Smile & Breathe इन दोनों का कॉम्बिनेशन एक जादू की तरह काम करता है , मतलब ये है की आप वहां पर Smile करते हुए जाएँ , और normal Breathe के साथ जाएँ , और बीच में गहरे गहरे सांसें लें और थोड़ा Smile करते रहें हैं , इससे आप उस माहोल में रच बस जायेंगे , और आपके अंदर आत्मविश्वास आ जायेगा , जिससे आपका performance अच्छे से हो पायेगा |
घर बैठे ऑनलाइन ऑडिशन कैसे होता है ?
आज के समय में हर चीज ऑनलाइन हो चुकी है , इसीलिए अब किसी भी director को कोई सा भी एक्टर चाहिए इसके लिए ऑनलाइन ऑडिशन के जरिये ढूढ़ लेते हैं | आपको उसके दिए हुए वेबसाइट या ईमेल में विडियो बनाकर भेज देना होता है :
ऑनलाइन ऑडिशन देने की कुछ टिप्स :
⦁ सबसे जरुरी है आपका मोबाइल की क्वालिटी , आप एक अच्छे कैमरा वाला फ़ोन से रिकॉर्ड करें |
⦁ आप बिना हिचकिचाहट करके Dialogue को बोलें :
⦁ अगर आप पहली बार में अच्छे से नहीं बोल पा रहे हैं तो दोबारा शूट करें , आपका बेस्ट विडियो भेजना है |
⦁ अच्छे लाइट और बैकग्राउंड वाले जगह पर विडियो शूट करें |
⦁ Dialogue को अच्छे से याद करें , ताकि आपको बोलने के समय कोई दिक्कत ना हो |
⦁ ध्यान रहे बैकग्राउंड में किसी दूसरों चीजों का आवाज ना सुनाई दें , इसीलिए आप शांत वाले जगह में शूट करें |
⦁ विडियो शूट करते वक्त आपके चेहरे साफ होना चाहिए , इसमें लिए आप चेहरे के सामने एक अच्छा सा लाइट का प्रयोग कर सकते हो |
⦁ ज्यादा मेकअप मत करो , जिससे आपका चेहरे बदला हुआ सा लगे |
ऑडिशन क्यों होता है ?
किसी भी एक्टर बनने के लिए ऑडिशन प्रक्रिया बहुत जरुरी होता है , ऑडिशन के जरिये ही आपको किसी भी फिल्म या टेलीविजन में काम मिलता है , ऑडिशन देने के बाद casting director आपको अच्छे से निहारता है , आपके अंदर उन क्वालिटी को ढूढ़ता है , जिसके लिए उसने ऑडिशन लिया है | वो अपने requirement के आधार में आपके अंदर क्वालिटी की जाँच करता है , अगर आपमें उनके requirement के अनुसार क्वालिटी हैं तो आपको सेलेक्ट कर देते हैं |
ये भी पढ़ें ?
|
FINAL ANALYSIS
आज के लेख में हमने जाना की ऑडिशन कैसे देते हैं ? , Audition Tips In Hindi , आदि ,अगर आपको एक अच्छे ऑडिशन देना है तो हमारा लेख आपका जरुर सहयता करेंगे , मुझे आशा है की हमारे इस लेख के जरिये आपको महत्पूर्ण जानकारी मिला होगा ,अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो हमें कमेंट कर सकते हैं |