Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

B.ed Course Details in Hindi – B.ed कोर्स क्या है ?

नमस्कार दोस्तों , आज के लेख में बात करेंगे B.ed Course Details in Hindi, B.ed कोर्स क्या है? अगर आप एक शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो B.ed कोर्स के बारे में जरूर सुना होगा , यह कोर्स मुख्यतः शिक्षकों के लिए होता है | इस कोर्स को करने के लिए शैक्षणिक योग्यता कितनी होनी चाहिए ? B.ed कोर्स की फीस कितनी है ? इस कोर्स की अवधि कितनी होती है ? एडमिशन प्रक्रिया क्या होती है ? B.ed कोर्स पूरा करने के बाद कौन -कौन से जॉब कर सकते हैं ? इस कोर्स को करने के बाद वेतन कितनी मिलती है और B.ed कोर्स के क्या फायदे हैं ? इन सारे सवालों के जवाब इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे | आइए जानते हैं : B.ed Course Details in Hindi

B.ed Course Details in Hindi

B.ed कोर्स क्या है? (B.ed Course Details in Hindi)

B.ed जिसका फुल फॉर्म Bachelor of Education है| यह एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है| सरकार के नई नियमों के मुताबिक अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपके लिए B.ed का कोर्स करना बहुत जरूरी होता है | जिसमे स्टूडेंट को टीचर बनने के लिए तैयार किया जाता है, जिससे की आप स्कूल में विद्यार्थियों को उनके भावनाओं के हिसाब से किस तरह से समझा पाएंगे या सिखा सकेंगे ? अगर आपको शिक्षक बनना है तो आपको पढ़ाना काफी अच्छा लगता है और आगे जाके टीचिंग लाइन में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं , तो B.ed कोर्स करके इस जॉब के क्रम में शामिल हो सकते हैं|

B.ed की योग्यता क्या है?

  • अगर आप B.ed करना चाहते हैं , तो आपके ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होना चाहिए |
  • आप किसी भी सब्जेक्ट से 12वीं पढ़ाई की है , चाहे वो आर्ट्स हो , साइंस हो या फिर कॉमर्स स्ट्रीम हो आप किसी भी स्ट्रीम से B.ed कर सकते हो |
  • B.ed के लिए हर साल वेकेंसी निकलती है , जोकि आपको फरवरी और मार्च के महीने में आती है उस समय आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा |
  • आवेदन करने के बाद B.ed का एंट्रेंस एग्जाम जून और जुलाई के महीने में होता है जिसे आपको देना होता है |
  • सारे राज्य के अपने – अपने B.ed का कोर्स होता है , जैसे की उत्तर प्रदेश के लिए UP B.ed , बिहार के लिए BH B.ed , राजस्थान के लिए RJ B.ed तो सारे राज्यों का अपना -अपना B.ed होता है |
  • लगभग सभी राज्यों में B.ed में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पढ़ेगा |
  • कुछ ऐसे भी राज्य हैं जहाँ पर आपको एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना पढ़ेगा , वहां पर आपकी मेरिट लिस्ट के या फिर जरूरत के अनुसार आपको B.ed में आपको एडमिशन मिलता है |

B.ed प्रवेश प्रक्रिया और प्रवेश परीक्षा:

अधिकांश कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में बीएड में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाता है। लोकप्रिय बी.एड प्रवेश परीक्षाओं का पैटर्न ऐसा है कि उम्मीदवारों को दो या तीन खंडों से प्रश्नों का प्रयास करने की आवश्यकता होती है। पहला खंड भाषा प्रवीणता का परीक्षण करता है और शेष खंड उम्मीदवारों के डोमेन ज्ञान और तर्क योग्यता का परीक्षण करता है। 

B.ed के लिए निम्नलिखित लोकप्रिय प्रवेश परीक्षा होती है :

RIE CEE CUCET
TSEdCET APEdCET
BEET Exam IGNOU B.Ed Entrance Test

 

B.Ed का Syllabus कैसे रहता है? (b.ed course syllabus in hindi)

बी.एड पाठ्यक्रम का पाठ्यक्रम इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उम्मीदवारों को उन सभी पहलुओं से परिचित कराया जा सके जिनका उन्हें अपने पेशे में सामना करना पड़ेगा। शिक्षक को विविध सामाजिक-सांस्कृतिक, आर्थिक और भाषाई पृष्ठभूमि और संज्ञानात्मक क्षमताओं के विभिन्न स्तरों के बच्चों के साथ बहुभाषी चरित्र की कक्षाओं से निपटना पड़ता है। इस प्रकार, बी.एड उम्मीदवारों को सीखने की प्रक्रिया या सीखने की प्रक्रिया को समझने, सीखने के लिए उपयुक्त या अनुकूल वातावरण बनाने, छात्रों को अवलोकन करने, प्रयोग करने, प्रतिबिंबित करने और प्रश्न करने के लिए विभिन्न अवसर प्रदान करने में सक्षम होने की आवश्यकता है। इस प्रकार, बैचलर ऑफ एजुकेशन पाठ्यक्रम इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उम्मीदवारों को नीचे उल्लिखित विषयों का अध्ययन करने की आवश्यकता है:

Childhood and Growing Up Contemporary India and Education
Learning and Teaching Language across the Curriculum
Understanding Disciplines and Subjects Gender, School and Society
Pedagogy of a School Subject Reading and Reflecting on Texts
Drama and Art in Education Critical Understanding of ICT
Knowledge and Curriculum Assessment for Learning
Creating an Inclusive School Health, Yoga and Physical Education

B.ed कोर्स कितने साल का होता है और कितने प्रकार का होता है ?

  • B.ed कोर्स पहले के नियम से बहुत बदलाव किये गए हैं , पहले था , अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन किया है या फिर ग्रेजुएशन किया है तभी आप B.ed का कोर्स कर सकते हो , लेकिन अब ये चीज बदल गया है |
  • अब कोई स्टूडेंट 12th के बाद ही B.ed करना चाहते हैं , तो वो B.ed का कोर्स कर सकते हैं |
  • अगर आप 12th के बाद ही B.ed करना चाहते हो , तो आपके B.ed का कोर्स होगा वह 4 साल का होगा |
  • अगर आप ग्रेजुएशन के बाद B.ed करोगे तो आपको 2 साल का कोर्स करना होगा |
  • अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद B.ed करोगे तो आपको 1 साल का समय लगेगा |

B.ed कोर्स की कितनी फीस है?

b.ed का फीस कॉलेज पर निर्भर करता है, जितने भी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज है सभी कॉलेज का कोर्स फीस एक सामान नहीं होती है| फिर भी अगर हम सरकारी कॉलेज की बात करें तो 1 साल का फीस 10 हजार से 15 हजार तक हो सकती है|

  • अगर आप 12th के बाद B.ed करोगे तो आपको 4 साल में 40 हजार से 50 हजार रुपए लगेंगे |
  • ग्रेजुएशन के बाद करोगे तो आपको 25 से 30 हजार रुपए लगेंगे |
  • सरकारी कॉलेज में प्रथम वर्ष का फीस आपको कुछ ज्यादा लगता है बाद में 2nd और 3rd का वर्ष का कुछ कम लगता है |
  • अगर आप प्राइवेट कॉलेज से B.ed करना चाहते हैं तो आपको 50 से 60 हजार रुपए एक साल की हो सकती है |

B.ed के बाद करियर और नौकरियां :

बैचलर ऑफ एजुकेशन पूरा करने के बाद, उम्मीदवार निजी स्कूलों में प्राथमिक, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर शिक्षक बन सकते हैं। सरकारी स्कूलों में भर्ती होने के लिए, छात्रों को राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) जैसे CTET, UPTET, APTET और  TSTET के लिए उपस्थित होना होगा । बी.एड करने के बाद निजी और सरकारी क्षेत्रों में नौकरी के कुछ अवसर नीचे तालिका में सूचीबद्ध हैं: 

B.Ed . के बाद निजी क्षेत्र में नौकरियां B.Ed . के बाद सरकारी क्षेत्र में नौकरियां
Educational Counsellor प्राथमिक स्कूल शिक्षक
शिक्षक भाषा शिक्षक
Content Writer PGT (Post Graduate Teacher)
ऑनलाइन ट्यूटर SA (School Assistant)
शोधकर्ता केंद्र सरकार शिक्षक

B.ed कोर्स करने के 3 तरीके क्या है?

आप सरकारी कॉलेज से B.ed कर सकते हो , प्राइवेट कॉलेज से B.ed कर सकते हो या फिर डिस्टेंस कोर्स कर सकते हैं | लेकिन सबसे अच्छा है रेगुलर कॉलेज से डिग्री लेना | अब अच्छे सरकारी कॉलेज में एडमिशन कैसे लिया जायेगा ? जैसे मैंने पहले बताया है की अगर आपको B.ed कॉलेज में एडमिशन लेना है तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है , और अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम में बहुत अच्छी तरीके से प्रदर्शन करना होगा | क्योंकि एंट्रेंस एग्जाम में जो रिजल्ट आयेगा उसी से आपकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और उसी के अनुसार आपको अच्छा कॉलेज मिलेगा | अगर आपको किसी कारण से सरकारी कॉलेज नहीं मिल पा रही है तो आप क्या करोगे | तब उस स्थिति में आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हो लेकिन सबसे महत्त्वपूर्ण बात है की कहीं भी एडमिशन लेने से पहले उस कॉलेज के बारे में जान लेना जरूरी है | क्योंकि कई बार ऐसा होता है की बहुत से कॉलेज से B.ed का कोर्स करोगे तब आपको अच्छे मार्क्स नहीं देंगे और जब आपको अच्छे मार्क्स नहीं देंगे, तब आपके मार्क्स कम रहेंगे तो आगे जाके जैसे TET या STET का एग्जाम देना चाहोगे तो आपके B.ed में कम मार्क्स होने के वजह से आपको समस्या हो सकता है |

अब जानेंगे डिस्टेंस कोर्स के बारे में :

अगर आप चाहे तो डिस्टेंस कोर्स कर सकते हो B.ed का , लेकिन अगर न ही करें तो अच्छा होगा ऐसा मैं बिलकुल नहीं कह रहा हूँ की इसकी महत्त्व नहीं है , लेकिन कभी -कभी क्या होता है की जैसे की दो लोग में टाई हो गया और किसी ने रेगुलर डिग्री की है , किसी ने डिस्टेंस डिग्री की है , किसी ने प्राइवेट डिग्री की है तो उन दोनों में जो रेगुलर डिग्री की है उसको ज्यादा मान्यता दिया जाता है बस यही फर्क होता है | ऐसा बिलकुल भी नहीं है की अगर डिस्टेंस कोर्स करेंगे तो उसकी डिग्री की कोई वैल्यू नहीं होती है | लेकिन आप कोशिश करना की अगर आप प्रतिदिन नहीं भी जा सकते हो तो आप किसी भी कॉलेज में शिक्षक से बात करके आप वहां पर प्रबंधित कर सकते हैं , आपको जाने की भी जरूरत नहीं होगी लेकिन आपको जों डिग्री मिलेगी वह रेगुलर डिग्री मिलेगी और आपको ज्यादा फ़ायदा मिलेगा | अगर आपका B.ed कोर्स पूरा हो जाता है तो उसके बाद आपको TET क्लियर करना होता है यानि की Teacher Eligibiliti Test . उसके बाद आपको Super tet क्लियर करना होगा सुपर टेट आप ऐसे समझ सकते हो जब भी सुपर टेट की वेकेंसी आएगी तो उसके लिए जो एग्जाम होगी उसी को सुपर टेट कहते हैं | अगर आपने सुपर टेट को भी क्लियर कर लिया तो उसके बाद इंटरव्यू होगा , उसके बाद आपको जॉब मिलेगा |

ये भी पढ़ें :  STET एग्जाम क्या है?

FAQ :

प्रश्न: बी.एड क्या है?

b.ed उन लोगों के लिए एक पेशेवर डिग्री कोर्स है जो शिक्षण में अपना करियर बनाना चाहते हैं। उम्मीदवार स्नातक या स्नातकोत्तर पूरा करने के बाद बी.एड कर सकते हैं।

प्रश्न : क्या 12वीं के बाद बी .एड किया जा सकता है ?

उत्तर : अब 12वीं के बाद सीधा बी. एड किया जा सकता है | NCERT के रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन (NCERT RIE ) ने 12वीं पास करने वाले छात्रों से इंटीग्रेटेड बीएड में एडमिशन के लिए आवेदन माँगा है |इसमें बीएससी बीएड , बीए बीएड चार -चार वर्षों का एमएससी बीएड 6 साल का और बीएड व एमएड दो -दो साल के कोर्स हैं |

प्रश्न : बी.एड के लिए अधिकतम आयु सीमा क्या है?

उत्तर: आमतौर पर बी.एड कार्यक्रम के लिए आवेदन करने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है। हालांकि, कुछ विश्वविद्यालय और कॉलेज उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 19-21 वर्ष रखते हैं।

प्रश्न : Ma के बाद B.ed कैसे करें ?

उत्तर : Ed कोर्स करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और कॉलेज से ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों देग्री करनी होती है | आपको अपने ग्रेजुएशन में भी कम से कम 50% अंक लेन होते हैं तथा पोस्ट ग्रेजुएशन में भी कम से कम 50% अंक लेन होते हैं |

प्रश्न: क्या मुझे बी.एड के बिना टीचिंग की नौकरी मिल सकती है?

उत्तर : कुछ निजी स्कूल बी.एड डिग्री के बिना उम्मीदवारों को नियुक्त कर सकते हैं। हालांकि, ज्यादातर स्कूल केवल बी.एड डिग्री वाले उम्मीदवारों को ही नियुक्त करते हैं।

FINAL ANALYSIS:

इस लेख में हमने जाना B.ed Course Details in Hindi, B.ed कोर्स क्या है? और बीएड से जुड़े हर जानकारी आपको विस्तार से बता दिया गया है | मैं आशा करता हूँ की आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद पसंद आया होगा | अगर आप एक सरकारी टीचर में अपना करियर बनाकर बच्चों के भविष्य में अपना ज्ञान बाँटना चाहते हैं जो देश के विकास के साथ साथ हजारों बच्चों का भविष्य को एक सच्चा और सही मार्ग का ज्ञान प्राप्त करता है | वैसे भी टीचर हर सरकारी नौकरी के तुलना में सर्वपरी माना जाता है | इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top