B.voc Course Details In Hindi – B. voc Course क्या है ?

दोस्तों , आज हम बात करने वाले हैं, B.voc Course Details In Hindi, B.voc कोर्स क्या है? B.voc कोर्स को करने के लिए हमें योग्यता क्या होना चाहिए ? इस कोर्स की अवधि क्या है ? कोर्स फीस कितनी है ? करियर ऑप्शन क्या है ? एडमिशन प्रक्रिया क्या है ? टॉप इंस्टिट्यूट कहाँ है और इसके विशेषज्ञता क्या है ?,आदि | इन सब सवालों के उत्तर जानने के लिए आप इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़येगा , तभी आपको इस सवालों का सभी जानकरी मिल सकती है|आइए जानते हैं : B.voc Course Details In Hindi

B.voc Course Details In Hindi

B.voc कोर्स क्या है? (What Is B.voc Course In Hindi)

B.voc एक वोकेशनल कोर्स है | इसका फुल फॉर्म Bachelor of Vocational Studies है | यह एक बैचलर डिग्री है जो 3 साल के अंदर ग्रेजुएट करना होता है | यह देश के बढ़ती बेरोजगारी के कारण भारत सरकार ने स्किल इंडिया की शुरुआत की है | स्किल इंडिया के अंतर्गत लोगों को किसी न किसी विषय में दक्षता हासिल करवाई जा रही है | वोकेशनल कोर्स के द्वारा आप किसी विशेषज्ञता विषय में दक्षता हासिल कर सकते हैं | जिसमें आपका दिलचस्पी है, आप उस विषय में दक्षता हासिल कर सकते हैं | भारत में कई कॉलेज हैं जिसमें आप वोकेशनल कोर्स कर सकते हैं | वोकेशनल कोर्स कई तरह के हैं जैसे की डिप्लोमा सर्टिफिकेट या डिग्री जो आप अपने क्वालिफिकेशन की मांग अनुसार चयन कर सकते हैं |

B.voc कोर्स के लिए पात्रता क्या होना चाहिए?

  • अगर आप B.voc करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से 12th में 50% अंकों से पास होना जरूरी है |
  • किसी कॉलेज में 60% अंक भी मांगे जाते हैं |आप आर्ट्स से हों , कॉमर्स से हों या फिर साइंस से हों आप तीनों स्ट्रीम से इस कोर्स को कर सकते हैं |
  • किसी किसी कॉलेज में रिज़र्व को केटेगरी को छुट भी दिया जाता है |

B.voc के लिए कोर्स फीस कितनी है ?

इस कोर्स फीस अपने – अपने कॉलेज पर निर्भर करता है, अगर एवेरेज में बताएं तो 10,000-15,000 से लेकर 1,50,000-2,00000 रूपये तक लग सकता है | ये अपने कॉलेज पर और अपने विषय पर निर्भर करता है |

एडमिशन प्रक्रिया क्या है?

  • इसमें आप एडमिशन मेरिट के हिसाब से भी ले सकते हैं और एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा भी ले सकते हैं |
  • बड़े – बड़े कॉलेज हैं एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है |
  • एंट्रेंस एग्जाम ये सब है : CUSAT, CAT, CET, CUCET,
    AMUEEE, IPU CET इत्यादि |

टॉप इंस्टिट्यूट कहाँ – कहाँ है ?

  1. University of Kashmir
  2. Cochin University of science and Technology
  3. Dr. Babasaheb ambedkar marathwada University
  4. Hindustan Institute of Technology and science

B.voc की Specializations (विशेषज्ञता) :

  • B.voc agriculture
  • B.voc multimedia
  • B.voc animation
  • B.voc software development
  • B.voc automobiles
  • B.voc medical laboratory techenology
  • B.voc food processing
  • B.voc finance and management
  • B.voc aircraft maintenance
  • B.voc journalism and cummunication health care graphic / designing इत्यादि में आप कोर्स कर सकते हैं |

B.Voc के लिए आवश्यक कौशल क्या-क्या हैं?

एक B.voc पाठ्यक्रम उन उम्मीदवारों के लिए सबसे उपयुक्त है जो सैद्धांतिक ज्ञान के बजाय अधिक व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने वाले पाठ्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करके अपने रोजगार के अवसरों को बढ़ाना चाहते हैं। BVoc कोर्स करने के इच्छुक उम्मीदवारों में कुछ कौशल और / या लक्षण नीचे सूचीबद्ध होने चाहिए:

  • Hardworking
  • Focused
  • Committed
  • Confident
  • Patient
  • Innovative
  • Problem solver
  • Good communicator
  • Good observer
  • Ability to work with a team
  • Willing to learn new techniques
  • Professional ethics and values

B.voc के बारें में (B.voc Course Details In Hindi)

अगर आप B.voc कोर्स करते हैं और एक साल का B.voc फर्स्ट ईयर का पढ़ाई कर लेते हैं | इसके बाद आप अगर जॉब करना चाहते हैं तो आपको डिप्लोमा का बेच दिया जायेगा जो आपका 1 साल का यानि B.voc फर्स्ट ईयर का बेच दिया जायेगा | अगर 2 साल का करना चाहते हैं तो इसमें आपका एडवांस डिप्लोमा और 3 साल में आपको डिग्री मिलती है | ये जो नयी शिक्षा नीति आई है उसमें भी यह कर दिया गया है आप कोई भी ग्रेजुएशन करते हैं उसमे अगर 1 साल करके आपकी पढ़ाई छूट जाती है तो आपको डिप्लोमा दिया जायेगा | अगर आप B.voc करते हैं तो उसमे भी यही रहता है |

B.voc के बाद करियर विकल्प :

अगर आप सब्जेक्ट के आधार पर करते हैं तो जिस भी सब्जेक्ट से करते हैं आप उस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं | जो निम्न है :

  • Technical Expert
  • Beautician
  • Accountant
  • Stage Expert
  • Theater Expert
  • Computer opertor
  • Photo technician …इत्यादि में जॉब कर सकते हैं |

BVoc के लिए शीर्ष भर्तीकर्ता :

  • Amul
  • Godrej Industrial Limited
  • Dabur India Ltd
  • PepsiCo India Holdings
  • Nestle India Pvt Ltd
  • Britannia Industries Ltd
  • Parle Products Pvt Ltd
  • TELCO
  • L&T
  • Ashok Leyland
  • Mahindra & Mahindra
  • Haldex India
  • Bajaj Auto
  • Maruti Suzuki
  • Toyota
  • Yamaha
  • Hyundai
  • Hero MotoCorp
  • Volkswagen
  • Audi
  • Renault
ये भी पढ़ें : 

BA LLB Course Details In Hindi

Deemed University Meaning In Hindi

FAQ :

प्रश्न : वोकेशनल कोर्स के क्या फायदे हैं ?

उत्तर : वोकेशनल कोर्स करने में समय और फीस कम लगती है | इसे करने के बाद आप अपने पसंदीदा क्षेत्र में जॉब कर सकते हैं | ये कोर्स डिमांड के आधार पर तैयार किये जाते हैं | इन्हें ऑनलाइन भी किया जा सकता है |

प्रश्न : अंग्रेजी का वोकेशनल महत्व क्या है ?

उत्तर : व्यावसायिक शिक्षा (अंग्रेज़ी में वोकेशनल एजुकेशन ) में छात्रों को व्यापार के आधारभूत सिध्दांतों तथा प्रक्रियाओं का शिक्षण किया जाता है | शिक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को व्यावसाय दिलाना और उनको जिविकोपर्जन योग्य बनाना हो तो उस देश का विकाश निश्चित होता है |

प्रश्न: बैचलर ऑफ वोकेशनल एजुकेशन के लिए कुल समय अवधि क्या है?

उत्तर: बैचलर ऑफ वोकेशनल एजुकेशन की अवधि कुल तीन साल के लिए होती है।

प्रश्न : भारत में BVoc वेतन क्या है?

उत्तर : वेतनमान के अनुसार, BVoc के लिए वार्षिक औसत वेतन पैकेज फ्रेशर्स के लिए INR 2-5 लाख रूपये प्रति वर्ष तक है।

FINAL ANALYSIS :

इस आर्टिकल में हमने जाना की B.voc Course Details In Hindi, B.voc कोर्स क्या है? और B.voc कोर्स करने के बाद कौन – कौन से नौकरियों के काबिल होते हैं | इस कोर्स को करने के बाद हम कई सारी नौकरी कर सकते हैं , जैसे की मैंने ऊपर के आर्टिकल में सारे बता दिए हैं | अगर आप भी इसमें से किसी में भी जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको B.voc कोर्स पास करना होगा , तभी आप इस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं | इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here