Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

BA B.Ed Course Details In Hindi – BA B.Ed क्या है ?

नमस्कार दोस्तों , आज के लेख में BA B.Ed course details in hindi, BA B.Ed क्या है ?, ba bed integrated course details in hindi , b.a b.ed integrated course in rajasthan in hindi , b.a b.ed integrated course syllabus in hindi , ba b.ed 1st year syllabus in hindi आदि के बारें में विस्तार से जानेंगे | अगर आप शिक्षक बनने की सोच रहे हैं तो BA B.Ed कोर्स के बारें में जानकारी लेना बहुत आवश्यक है | आज के समय में शिक्षण में करियर बनाना बहुत ही अच्छे करियर मना जाता है | इस समय शिक्षक की मांग बहुत ज्यादा है , आप शिक्षण में सरकारी या प्राइवेट शिक्षक बन सकते हैं | आइए जानते हैं : BA B.Ed course details in hindi

BA B.Ed course details in hindi

BA B.Ed क्या है ? (BA B.Ed course details in hindi)

BA+B.Ed एक अंडरग्रेजुएट ड्यूल-डिग्री प्रोग्राम है जो कुल 4 साल की अवधि का होता है | इस कोर्स को कुल 8 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है | पाठ्यक्रम के माध्यम से, छात्रों को हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान के साथ-साथ समाजशास्त्र सहित कला और व्यावसायिक अध्ययन आदि जैसे विषयों के गहन ज्ञान की पेशकश की जाती है। जो छात्र शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वे इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं | इस पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षण विधियों और अन्य शिक्षाशास्त्र के संदर्भ में सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करके छात्रों को तैयार करना है | बीए + बी.एड कोर्स को करने के लिए न्यूनतम पात्रता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 पास होना अनिवार्य है|

BA B.Ed की योग्यता क्या है ?

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 10+2 पास होना चाहिए |
  • उम्मीदवार को 12वीं परीक्षा में सभी विषयों को मिलाकर न्यूनतम 50% (आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 45%) अंक लाना अनिवार्य है 

BA B.Ed की प्रवेश प्रक्रिया कैसे होती है ?

  • बीए + बीएड के लिए प्रवेश प्रक्रिया अलग – अलग कॉलेज में अलग-अलग होती है , जहां कुछ कॉलेज 12वीं की परीक्षा में छात्र द्वारा प्राप्त योग्यता के आधार पर सीधे प्रवेश ले लेते हैं |
  • कुछ कॉलेज प्रवेश के लिए छात्र की योग्यता का परीक्षण करने के लिए संस्थान स्तर की प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार भी आयोजित करते हैं।

BA B.Ed की फीस कितनी होती है ?

BA B.Ed की फीस विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है , जैसे : सरकारी और निजी कॉलेज , कॉलेज की रैंकिंग, छात्र की योग्यता, प्रवेश परीक्षा और सीधे प्रवेश |
उदाहरण के लिए, सरकारी कॉलेजों में निजी कॉलेजों की तुलना में कम फीस होती है | उच्च रैंक वाले कॉलेजों में निम्न रैंक वाले कॉलेजों की तुलना में अधिक फीस होती है| 12वीं परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की तुलना में अधिक छात्रवृत्ति मिलते हैं | इसी तरह, प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को सीधे प्रवेश पाने वाले छात्रों की तुलना में कम फीस का भुगतान करना होता है |
भारत में BA B.Ed की औसत फीस 85000 – 2 लाख के बीच होता है |

BA B.Ed की सिलेबस कैसे होता है ?

Semester 1

Semester 2

Community Project

Creative and Critical Thinking

ICT and understanding

Contemporary Education in India

Drama and Art in Education

Community Project 2

Indian History

Department Elective 2

Department Elective 1

Language Elective 2

Learning and Teaching- Theory

Indian History

Learning and Teaching- Practical

English 2

English

Language Elective 1

Semester 3

Semester 4

Department Elective 3

Department Elective 4

Language Elective 3

Language Elective 4

Indian History

Indian History

English 3

English 4

Childhood and Growing up

Learning Assessment

Environmental Studies

Inclusive School creation

Yoga

Knowledge and Curriculum

Seminar

Internship

Semester 5

Semester 6

Department Elective 5

Department Elective 7

Language Elective 5

Department Elective 8

World History

Department Elective 9

Teaching Skills Workshop

World History

Department Elective 6

Department Elective 7

Social Science Pedagogy

Social Science Pedagogy 2

Language across curriculum

Analytical Skills- Social Science

Internship 2

 

Semester 7

Semester 8

Department Elective 10 

Department Elective 11

Social Science Teaching Internship

Reasoning Ability

Service Learning

Current Affairs

Project on Learning Resource

Self Understanding

Gender, Society and School

School Management Workshop

Life Skills Workshop

BA B.Ed के बाद करियर विकल्प और नौकरी की संभावनाएं:

BA+B.Ed का कोर्स पूरा करने के बाद छात्र शिक्षण के क्षेत्र में किसी भी पद पर अपना करियर बना सकते हैं. बीए + बीएड में कोर्स पूरा करने के बाद छात्र जिन लोकप्रिय नौकरी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं उनमें से कुछ teacher, Administrator, Tutor, activist, subject matter expert, career counsellor, translator, creative writer, civil servant, researcher, आदि हैं |

BA B.Ed करने के बाद वेतन कितनी मिलती है ?

BA B.Ed करने के बाद आप सरकारी और निजी शिक्षक बन सकते हैं , दोनों क्षेत्र में शिक्षक की अच्छी वेतन है , लेकिन प्राइवेट में आपको पहले पहले कम वेतन दिए हैं | अनुभव होने के बाद निजी क्षेत्र में भी अच्छे वेतन दिया जाता है | औसत वेतन 3 लाख – 4.50 लाख सालाना मिलता है |

FAQ :

1. BA B.Ed के क्या लाभ हैं?

उत्तर : BA B.Ed करने के बाद आपको किसी भी निजी और सरकारी संस्था में शिक्षक पद में नौकरी मिल जाती है , इस कोर्स की मांग अभी बहुत ज्यादा है |

2. BA B.Ed का फुल फॉर्म क्या है ?

उत्तर : BA B.Ed का फुल फॉर्म : Bachelor of Arts + Bachelor of Education होता है |

3. क्या मैं BA और B.Ed एक साथ कर सकता हूँ?

उत्तर : हां, आप एक integrated कोर्स में बीए बी.एड कर सकते हैं, लेकिन यदि आप एक बेहतर कॉलेज से कोर्स करना चाहते हैं तो कम से कम 50% अंक होने चाहिए और प्रवेश परीक्षा में पास होना चाहिए |

4. क्या BA और B.Ed एक ही हैं?

उत्तर : उच्च माध्यमिक या 12 वीं कक्षा के बाद बीए किया जाता है, यह एक स्नातक degree है | बी. एड शिक्षा स्नातक है जो निजी/सरकार में शिक्षक बनने के लिए एक पेशेवर डिग्री है |

ये भी पढ़ें :

Anganwadi Supervisor Kaise Bane?

After 12th Engineering Courses in Hindi

FINAL ANALYSIS :

आज के लेख में हमने जाना की BA B.Ed course details in hindi, BA B.Ed क्या है ? मुझे उम्मीद है की आपको इस लेख को पढ़ने के बाद इस कोर्स से जुड़ें सवालों का जबाब मिला होगा | आशा करता हूँ की आप इस कोर्स को करने के बाद एक अच्छे शिक्षक बन जायेंगे , इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top