BA Geography Honours Syllabus In Hindi जाने विस्तार से

नमस्कार दोस्तों, आज के लेख हम बात करेंगे BA Geography Honours Syllabus In Hindi, दोस्तों अगर आप भूगोल विषय से स्नातक करना चाहते हैं या आपने प्रवेश ले लिया है तो आपको बीए भूगोल की सिलेबस जानना बहुत ही आवश्यक है, सिलेबस के जरिये को आप अच्छे से पढ़ाई कर पाओगे, इस लेख में हम आपको बीए भूगोल की सिलेबस के बारें में विस्तार से बताएँगे, तो आइए जानते हैं: BA Geography Honours Syllabus In Hindi

BA Geography Honours Syllabus In Hindi

BA Geography पाठ्यक्रम क्या है?

“बीए ऑनर्स भूगोल” पाठ्यक्रम तीन साल का एक स्नातक पाठ्यक्रम है जिसका उद्देश्य छात्रों को भूगोल, पृथ्वी विज्ञान और अन्य सभी पहलुओं से परिचित कराना है। बीए भूगोल ऑनर्स पाठ्यक्रम विषयों में जलवायु विज्ञान, मृदा भूगोल और जीवनी, भारत का भूगोल और बहुत कुछ शामिल हैं। बीए भूगोल ऑनर्स डिग्री के पाठ्यक्रम को मुख्य और वैकल्पिक दोनों विषयों में विभाजित किया गया है।

BA Geography Honours Syllabus In Hindi

बीए भूगोल 3 वर्ष का होता है और इसे 6 सेमेस्टर में विभाजित किये गए हैं, बीए भूगोल ऑनर्स में अर्थशास्त्र और सामाजिक भूगोल, भूगोल की प्रकृति आदि से संबंधित सभी प्रमुख विशेषताओं को शामिल किया गया है। बीए भूगोल ऑनर्स पाठ्यक्रम विषय सूची सेमेस्टर के अनुसार नीचे दी गई है:

BA Geography 1st Year Syllabus In Hindi

बीए भूगोल के प्रथम वर्ष में 2 सेमेस्टर होते हैं, दोनों सेमेस्टर की सिलेबस नीचें हैं:

Semester-I

  • पर्यावरण विज्ञान
  • पर्यावरण भूगोल
  • एक शोध पत्र कैसे लिखें

Semester-II

  • औद्योगिक भूगोल
  • अंग्रेज़ी
  • अर्थशास्त्र भूगोल

BA Geography 2nd Year Syllabus In Hindi

बीए भूगोल के दूसरा वर्ष में भी 2 सेमेस्टर होते हैं, दोनों सेमेस्टर की सिलेबस नीचें हैं:

Semester-III

  • जलवायुविज्ञानशास्र
  • भूगोल का इतिहास
  • ग्रामीण विकास

Semester-IV

  • मानचित्र और Scales
  • कार्टोग्राफिक तकनीक
  • थीमैटिक कार्टोग्राफी (प्रैक्टिकल)

BA Geography 3rd Year Syllabus In Hindi

बीए भूगोल के दूसरा वर्ष में भी 2 सेमेस्टर होते हैं, दोनों सेमेस्टर की सिलेबस नीचें हैं:

Semester-V

  • क्षेत्र कार्य और अनुसंधान
  • पर्यटन का भूगोल
  • आपदा प्रबंधन

Semester-VI

  • उन्नत स्पिटल सांख्यिकीय तकनीक
  • भौगोलिक सोच का विकास
  • शोध विधि

बीए भूगोल ऑनर्स मुख्य विषयों की सूची :

नीचें हमने मुख्य विषयों की सूची दिया हुआ है:

  • भू-विवर्तनिक, भू-आकृति विज्ञान और जल विज्ञान
  • भूगोल में कार्टोग्राफिक तकनीक
  • जलवायु विज्ञान, मृदा भूगोल और जीवनी

बीए (ऑनर्स) भूगोल : इस कोर्स को किसे चुनना चाहिए?

  • जो लोग भूगोल के बारें में जानने की इच्छुक होते हैं|
  • उच्च डिग्री स्तर पर शिक्षण क्षेत्र में रुचि रखने वाले उम्मीदवार उपयुक्त हैं।
  • उम्मीदवार जो किसी भी स्थिति में काम करने के लिए शारीरिक रूप से फिट हैं और पृथ्वी और पर्यावरण में होने वाले परिवर्तनों के बारे में डेटा के साथ अद्यतन क्षेत्र हैं।
  • पारस्परिक कौशल, समस्या को सुलझाने के कौशल, निर्णय लेने के कौशल, संख्यात्मक कौशल, योजना कौशल, टीम में काम करने की क्षमता वाले उम्मीदवार भी उपयुक्त हैं।

बीए भूगोल के बाद जॉब विकल्प क्या है?

इस कोर्स को करने के बाद आप बहुत सारे पदों में जॉब कर सकते हो, जो निम्नलिखित हैं:

  • Geographer
  • Demographer
  • Cartographer
  • Forest Manager
  • Regional specialist

ये भी पढ़ें:

FINAL ANALYSIS:

आज के लेख में हमने जाना की BA Geography Honours Syllabus In Hindi, मुझे आशा है की आपको इस लेख के जरिये BA Geography के सिलेबस के बारें में विस्तार से जानने को मिला होगा, इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here