Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

क्या BA के बाद MCA कर सकते है? – जाने विस्तार से

नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में बात करेंगे क्या BA के बाद MCA कर सकते है?, BA के बाद MCA कैसे करें?, दोस्तों अगर आपने बीए कर लिया है और आप information और technology के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको MCA कोर्स करने होंगे, लेकिन यहाँ सवाल ये उठता है की BA Ke Baad MCA Kar Sakte Hai, इस लेख में हम इसी सवाल के बारें में विस्तार से बताएँगे, तो आइए जानते हैं: क्या BA के बाद MCA कर सकते है?

क्या BA के बाद MCA कर सकते है

MCA कोर्स क्या है?

MCA का फुल फॉर्म “मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन” है। एमसीए एक स्नातकोत्तर स्तर का पाठ्यक्रम है जो छात्रों को कंप्यूटर प्रोग्राम, एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर आर्किटेक्चर, ऑपरेटिंग सिस्टम और कई अन्य पहलुओं में प्रशिक्षित करता है। एमसीए कोर्स की अवधि 2 वर्ष है। एमसीए में प्रवेश मेरिट या प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाता है।

क्या BA के बाद MCA कर सकते है?

दोस्तों, अगर आपने बीए कर लिया है और आप MCA कोर्स करना चाहते हैं तो आपको जानना बहुत आवश्यक है की क्या बीए के छात्र MCA के लिए योग्य है,

आपको बता दे BA के छात्र MCA कोर्स कर सकता है, अगर आप बीए के बाद MCA करना चाहते हैं तो आप MCA के लिए आवेदन कर दें| AICTE के द्वारा MCA के लिए योग्यता स्नातक (BCA / BSc / BCom / BA) है, और साथ में 10वीं कक्षा में आपका गणित विषय होना अनिवार्य है| और एक महत्पूर्ण बात कई कॉलेजों MCA में प्रवेश के लिए स्नातक में 55% अंक मांगते हैं, इसीलिए आपका बीए में 55% अंक होना चाहिए तभी आप MCA कोर्स में प्रवेश पा सकते हो|

एमसीए कोर्स की पढ़ाई क्यों करें?

एमसीए कोर्स दो साल का पीजी कोर्स है जो उन उम्मीदवारों के लिए बनाया गया है जो प्रौद्योगिकी की दुनिया में उत्कृष्टता प्राप्त करना चाहते हैं। कंप्यूटर अनुप्रयोगों के मास्टर सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में अनंत अवसरों के साथ संपन्न हो रहे हैं।

  • एमसीए नौकरी क्षेत्र हर साल 2,05,000 नए रोजगार के अवसरों के साथ फलफूल रहा है, और इसमें हर साल 7.7% की लगातार वृद्धि हो रही है।
  • एमसीए पाठ्यक्रम के उम्मीदवारों के पास विभिन्न उद्योगों/क्षेत्रों के साथ-साथ नौकरी की भूमिकाओं में असीमित रोजगार के अवसर हैं।
  • एमसीए कोर्स पूरा करने के बाद, उम्मीदवारों को न्यूनतम 4 एलपीए के न्यूनतम वेतन के साथ एक त्वरित प्लेसमेंट मिलेगा।
  • होनहार एमसीए कोर्स के उम्मीदवार दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बहुराष्ट्रीय कंपनियों और आईटी कंपनियों जैसे कि Google, Microsoft, Amazon, आदि द्वारा काम पर रखने की उम्मीद कर सकते हैं, जहां वे INR 13 LPA के न्यूनतम वेतन की उम्मीद कर सकते हैं जो समय के साथ तेजी से बढ़ेगा।

क्या आपको BA के बाद MCA करना चाहिए?

आपको पता होगा की MCA कोर्स कंप्यूटर से जुड़े हुए चीजों के बारें में सिखाया जाता है, इस कोर्स को विशेषकर BCA, Bsc Computer science, Bsc IT के छात्रों के लिए डिजाईन किया गया है, इसीलिए अगर आप इस कोर्स को बीए के बाद करना चाहते हैं तो आपको MCA समझने में दिक्कत होगी|

इसीलिए मेरा सुझाव रहेगा की आप MCA कोर्स करने से पहले BCA कोर्स कर लें, और फिर BCA के बाद आप MCA करें, इससे आप MCA को बेहतर समझ पाओगे और आप बड़े बड़े कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हो| अब आपको समझ में आ गया होगा की BA Ke Baad MCA Kar Sakte Hai या नहीं|

ये भी पढ़ें:

FAQ:

सवाल: MCA का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: एमसीए का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन है।

सवाल: MCA कोर्स कितने वर्ष का होता है?

उत्तर: एमसीए कोर्स की अवधि 3 साल की होती है लेकिन 12 फरवरी 2022 तक सरकार की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि एमसीए अगले साल से 2 साल का कोर्स होगा।

सवाल: एमसीए स्नातकों का औसत वेतन क्या है?

उत्तर: एमसीए स्नातकों का औसत वेतन लगभग 4,00,000 रुपये से 6,50,000 रुपये प्रति वर्ष है।

FINAL ANALYSIS:

आज के लेख में हमने जाना की क्या BA के बाद MCA कर सकते है?, मुझे आशा आशा है की आपको इस लेख में बताये हुए जानकारी पढ़कर पसंद आया होगा, अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हो, इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top