12th के बाद बैंक में जॉब कैसे करें | Bank Jobs After 12th In Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में हम बात करेंगे, 12th के बाद बैंक में जॉब कैसे करें,(12th ke baad bank me job kaise kare), Bank Jobs After 12th In Hindi, दोस्तों अगर आपने 12वीं की परीक्षा पास कर लिया है और आप बैंकिंग के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आये हैं, इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे बँकिंग पदों के बारें में बताएँगे जो 12वीं पास छात्र कर सकता है, तो आइए जानते हैं: 12th के बाद बैंक में जॉब कैसे करें, Bank Jobs After 12th In Hindi

Bank Jobs After 12th In Hindi

12 वीं कक्षा के बाद बैंक की जॉब के लिए आवश्यक कौशल

12th के बाद बैंक में जॉब करने के लिए कुछ कौशल की आवश्यकता होती है, जो आपके अंदर होना चाहिए:

  • संचार कौशल
  • ग्राहक सेवा कौशल
  • विश्लेषणात्मक कौशल
  • Team में काम करना

अगर आपमें  ऊपर दिए गए कौशल हैं तो आप बैंकिंग के पदों के लिए आवेदन दे सकते हैं|

12th के बाद बैंक में जॉब कैसे करें?

आज के समय में बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाना बहुत अच्छा समझा जाता है, क्योंकि बैंकिंग के क्षेत्र में तेजी से उछाल आया है, अगर आपके मन में सवाल उठ रहा है की “12th के बाद बैंक में जॉब कैसे करें?” तो आप बिलकुल भी घबराएं नहीं, आज के समय में ऐसे कई पद हैं जिसकी मिनिमम योग्यता 12वीं पास होती है|

12वीं के बाद बैंकिंग में जॉब करने के लिए निम्नलिखित चीजों की आवयक है:

  • सबसे जरुरी है ग्राहकों के साथ अच्छा कम्युनिकेशन करना, अगर कोई ग्राहक किसी भी समस्या को लेकर आपके पास आता है तो आप उसे अच्छे से बता पाते हो|
  • बैंक में आप जिस भी पद के लिए आवेदन करते हैं, ऊस पद से से जुड़े सभी कौशल होना|
  • अपने काम के प्रति आलस महसूस ना करना

12वीं के बाद बैंकिंग जॉब (Bank Jobs After 12th In Hindi)

12वीं के बाद बैंकिंग में आप निम्नलिखित पदों में आवेदन कर सकते हो:

1. Data Entry जॉब 

भारत के लगभग सभी बैंकों में डाटा एंट्री के लिए vacancy निकलती है, जो 12वीं पास के लिए होता है, एक “डाटा एंट्री” वो होता है जो पेपर प्रारूपों को कंप्यूटर फाइलों या डेटाबेस सिस्टम में स्थानांतरित करने के लिए जिम्मेदार है। वे सीधे इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में प्रदान की गई ग्राहक जानकारी में टाइपिंग को संभालते हैं, बड़ी संख्या में स्प्रैडशीट बनाते हैं। डाटा एंट्री का जॉब जिम्मेदारी भरा होता है|

डाटा एंट्री का कार्य:

  • बैंकों से जुड़े सभी प्रकार के जानकारियों को कंप्यूटर में एकत्रित करना
  • बैंकों के लेनदेन का डाटाबेस बनाना
  • बैंकों के सभी ग्राहकों और कर्मचारी के जानकारी एकत्रित करना|

डाटा एंट्री का वेतन:

डाटा एंट्री का औसत वेतन 15,000 रूपये महीने से लेकर 20,000 रूपये महीने तक हो सकता है, वेतन बैंकों पर भी निर्भर करता है, आप बड़ा बैंक में जॉब करोगे तो आपको ज्यादा वेतन मिलता है|

योग्यता:

  • किसी भी विषय से 12वीं पास होना चाहिए
  • 12वीं के साथ कंप्यूटर कोर्स भी अनिवार्य है, Microsoft Excel, Microsoft Office में अच्छी पकड़ होनी चाहिए|

2. मार्केटिंग के क्षेत्र में

अगर आप 12वीं पास है और आपको मार्केटिंग के बारें में अच्छे से पता है तो आप बैंकों के मार्केटिंग के लिए आवेदन दे सकते हैं, भारत के लगभग सारे प्राइवेट और सरकारी बैंक अपने बैंकों की ग्रोथ के लिए मार्केटिंग से जुड़े व्यक्ति की नियुक्ति करते हैं|

कार्य:

  • बैंकों के लिए नये ग्राहक लाना 
  • बैंकों के पालिसी (SIP, Mutual Fund) का प्रचार करना 

वेतन:

  • मार्केटिंग के क्षेत्र में जॉब लगने पर आपको आराम से 20,000 महीने वेतन मिल सकता है|

3. स्टेनोग्राफर 

बैंकों में 12वीं के बाद स्टेनोग्राफर का जॉब भी काफी लोकप्रिय है, स्टेनोग्राफर बैंकों के गोपनीय दस्तावेजों को संभालने का काम करता है, यह एक जिम्मेदारी भरी काम होता है, कई बैंक स्टेनोग्राफर के लिए vacancy निकालते रहते हैं|

योग्यता:

  • कम से कम 60% अंकों से 12वीं पास होना चाहिए|
  • SSC Stenographer Preliminary परीक्षा भी पास होनी चाहिए|

वेतन: 15,000-20,000 रूपये महीने

4. टेलीकॉलर जॉब

12वीं के बाद टेलीकॉलर जॉब भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, बहुत भारत के सभी बैंकों में टेलीकॉलर के लिए vacancy निकलती रहती है, टेलीकॉलर जॉब में आपको के हेल्पलाइन नंबर से आने वाले कॉल से बात करना होता है, टेलीकॉलर जॉब के लिए आपको हिंदी और इग्लिश अच्छे से पता होना चाहिए|

योग्यता:

  • कम से कम 12वीं पास होना चाहिए|

वेतन: 15,000-20,000 रूपये महीने

ऊपर दिए गए पदों के आलावा आप निम्नलिखित पदों में जॉब कर सकते हो:

  • क्लर्क कैडर (Clerk cadre)
  • डाटा एंट्री (Data entry)
  • ऑफिस असिस्टेंट (Office Assistant)
  • चपरासी (Peon)
  • सुरक्षा कर्मचारी (Security staff)

कौन- कौन से बैंकों में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं?

  • State Bank of India
  • Bank of India
  • ICICI Bank
  • Union Bank of India
  • Punjab National Bank
  • Central Bank of India
  • Uco bank
  • IDBI Bank
  • HDFC bank
  • ICICI bank

12वीं के बाद बैंकिंग जॉब के लिए आवेदन कैसे करें?

12वीं के बाद किसी भी बैंक के लिए आवेदन करना बहुत आसान है, नीचें हम आपको कुछ तरीके बाते रहे हैं जिससे आप आवेदन कर सकते हो:

  • आपको बड़े बड़े जॉब ढूढने वाली वेबसाइट में जाकर प्रोफाइल बनाना होगा, वहां पर आपको आसानी से बैंकों द्वारा निकली vacancy का पता चल जाता है, आप naukri.com, freejobalert.com, Indeed, LinkedIn आदि जैसे वेबसाइट में जाकर vacancy के बारें में पता कर सकते हो|
  • आप न्यूज़ पेपर के सहायता से भी बैंकों के vacancy के बारें में पता कर सकते हो , इसके लिए आपको रोजाना न्यूज़ पेपर पढ़ना होगा|
  • जॉब से जुड़े youtube चैनल के द्वारा

ये भी पढ़ें:

FAQ:

प्रश्न: क्या मैं 12वीं के बाद बैंकों में जॉब कर सकता हूँ?

उत्तर: हाँ, आप 12वीं के बाद बैंकिंग में जॉब कर सकते हो, बैंकों में ऐसे कई पद होते हैं जो 12वीं पास उमीदवार के लिए होता है|

प्रश्न: क्या मैं 12वीं के बाद बैंक क्लर्क के लिए आवेदन कर सकता हूँ?

उत्तर: नहीं, आप 12वीं के बाद बैंक क्लर्क के लिए आवेदन नहीं कर सकते हो, बैंक में क्लर्क बनने के लिए कम से कम स्नातक की डीग्री होना आवश्यक है|

प्रश्न: क्या मैं 12वीं के बाद बैंक PO के लिए आवदेन कर सकता हूँ?

उत्तर: नहीं , बैंक PO के लिए कम से कम ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है|

FINAL ANALYSIS:

आज के लेख में हमने जाना की, 12th के बाद बैंक में जॉब कैसे करें,(12th ke baad bank me job kaise kare), Bank Jobs After 12th In Hindi, मुझे आशा है की आपको इस लेख के जरिये 12वीं के बाद बैंकों के जॉब्स के बारें में जानने को मिला होगा, मैं कमाना करता हूँ की आपका करियर अच्छा हो और आपक एक अच्छे बैंक में जॉब लग जाये, अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हो| इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here