नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में बात करेंगे Banking Course Kya Hai, Banking Course Details In Hindi, Banking Course Fees In Hindi, अगर आप बैंकिंग की क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो ये लेख आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है, इस लेख में हम आपको सभी बैंकिंग कोर्स की सूची उपलब्ध कराएँगे, आप अपनी योग्यता के हिसाब से किसी भी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं, आइए विस्तार से जानते हैं: Banking Course Details In Hindi
विषयों की सूची
Banking Course Kya Hai (Banking Course Details In Hindi)
बैंकिंग उन क्षेत्रों में से एक है जो कभी भी रोजगार के अवसरों से बाहर नहीं होता है क्योंकि वित्तीय प्रक्रिया और बैंक चलाने के प्रगतिशील तरीकों को समझने वाले उम्मीदवारों को काम पर रखने की निरंतर आवश्यकता होती है। इसीलिए स्नातक के बाद बहुत से लोग बैंकिंग कोर्स को करते हैं|
वाणिज्य, व्यवसाय, कला और इंजीनियरिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों के उम्मीदवार अपने करियर की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए स्नातक के बाद बैंक पाठ्यक्रमों की तलाश करते हैं। स्नातक के बाद विभिन्न बैंकिंग कोर्सेज हैं और उनमें से कुछ लोकप्रिय बैंकों द्वारा स्वयं प्रदान किए जाते हैं। अन्य कोर्स बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कॉलेजों में मास्टर्स द्वारा पेश किए जाते हैं। आगे हम आपको ऐसे बैंकिंग पाठ्यक्रम बताएँगे, जो आपके बैंकिंग करियर के लिए मददगार होगा|
Banking कोर्स की सूचियाँ:
MBA in Banking and Finance
यह एक मास्टर डिग्री है, और इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है|
M.Com In Banking and Finance
M.Com In Banking and Finance भी एक मास्टर स्तर की कोर्स है, इस कोर्स की अवधि 2 साल का होता है|
M.Voc in Banking, Stocks and Insurance
यह भी एक मास्टर डिग्री है, और इसकी अवधि 2 वर्ष की है|
PGDM in Banking Management
PGDM in Banking Management एक डिप्लोमा स्तर का बैंकिंग कोर्स है, और इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है|
PGDM in Banking & Financial Services
यह भी एक डिप्लोमा स्तर का पाठ्यक्रम है, और इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है|
Short-term Post Graduate Diploma in Retail Banking (PGDRB)
PGDRB भी एक डिप्लोमा स्तर का कोर्स है, इस कोर्स की अवधि 3 महीने होती है, और 3 महीने की internship होती है|
Short-term Post Graduate Diploma in Banking Operations
यह एक डिप्लोमा कोर्स है, और इसमें 3 महीने पढ़ाई होती है और 3 महीने की internship शामिल है|
Short-term Post Graduate Diploma in Banking
यह भी एक डिप्लोमा स्तर का बैंकिंग कोर्स है, और इसमें 3 महीने पढ़ाई होती है और 3 महीने की internship शामिल है|
Professional Programme in Commercial Banking (PPCB)
PPCB एक Advanced Certificate Course है, और इस कोर्स की अवधि 2 महीने की होती है|
Advanced Certificate in Banking Laws and Loan Management
यह भी एक सर्टिफिकेट स्तर का कोर्स होता है, यह कोर्स 3 महीने का होता है|
बैंकिंग कोर्स की पात्रता मानदंड क्या है?
MBA और 2 वर्षीय PGDM पाठ्यक्रम की योग्यता:
- इन दोनों कोर्स के आवेदन करने के लिए आपको स्नातक में कम से कम 60% अंक लाना अनिवार्य है|
- एमबीए और पीजीडीएम पाठ्यक्रमों में प्रवेश CAT प्रवेश परीक्षा देना होता है|
- कौशल जांच के लिए समूह अभ्यास और व्यक्तिगत साक्षात्कार भी लिया जाता है|
Short-term PG Diploma Courses की योग्यता :
- आपको स्नातक में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना होगा|
- कुछ संस्थान इंटरव्यू भी लेता है|
Certificate कोर्सेज की योग्यता:
- सर्टिफिकेट कोर्स के लिए स्नातक होना चाहिए|
- कई संस्था में 50% अंक भी माँगा जाता है|
- चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है। कुछ संस्थान प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी छात्रों का चयन करते हैं।
Banking Syllabus In Hindi
लोकप्रिय विषयों का नाम :
- बैंकिंग कानून
- वाणिज्यिक बैंक प्रबंधन
- प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर
- भारत में वित्तीय बाजार
- विदेशी मुद्रा
- अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और वित्त
- वित्तीय सेवाओं का विपणन
- वित्त के सिद्धांत
- वैश्विक व्यापार और वित्त का अर्थशास्त्र
- व्यापार नीति और सामरिक प्रबंधन
- वित्तीय सेवाओं का प्रबंधन
- आधुनिक बैंकिंग सिद्धांत
बैंकिंग करियर विकल्प और नौकरी की संभावनाएं
- MBA या 2-वर्षीय PGDM कोर्स करने के बाद वेतन बहुत अच्छी होती है, इस कोर्स के बाद आपको 5 लाख – 12 लाख रूपये प्रति वर्ष तक होती है|
- अगर आप बैंक पीओ बनते हैं आपको निजी बैंकों में 3.6 लाख – 4 लाख प्रति वर्ष वेतन मिलती है| SBI में 5 लाख तक होता है|
- जो सर्टिफिकेटकोर्स करते हैं उनको भी अच्छे वेतन मिलता है, उनको 3 लाख से लेकर 4 लाख रूपये प्रति वर्ष तक मिलता है|
भारत में बैंकिंग शीर्ष भर्ती कंपनियां इस प्रकार हैं:
-
बैंक ऑफ बड़ौदा
-
केनरा बैंक
-
देना बैंक
-
आईसीआईसीआई बैंक
-
एचडीएफसी बैंक
-
भारतीय रिजर्व बैंक
-
Kotak Mahindra Bank
-
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
-
बैंक ऑफ इंडिया
-
इंडियन बैंक
-
वित्त फर्म
-
निवेश बैंकिंग फर्म
Banking Course Fees In Hindi
किसी भी कोर्स को करने से पहले उनके फ़ीस जानना बहुत आवश्यक है, नीचें हम आपको कुछ कोर्स की फीस बता रहे हैं:
Certificate स्तर फीस : 10,000 रूपये से लेकर 50,000 तक
स्नातक स्तर फ़ीस : 7 लाख रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक
मास्टर स्तर फ़ीस : 1 लाख से लेकर 20 लाख रूपये तक
ये भी पढ़ें:
- UPI 123 Pay क्या है?
- MoneyGram kya hai?
- yono sbi app se mobile recharge kaise kare
- Master card क्या है?
FAQ:
सवाल: क्या मैं 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद बैंकिंग कोर्स कर सकता हूं?
उत्तर: हां। आप आगे बढ़ सकते हैं लेकिन बैंकिंग कोर्स करने के लिए 12वीं बेहतर है।
सवाल: बैंकिंग कोर्स पूरा करने में कितने साल लगेंगे?
उत्तर: बैंकिंग कोर्स को पूरा होने में एक महीने से लेकर अधिकतम 3 साल तक का समय लग सकता है। यह पाठ्यक्रम के स्तर पर निर्भर करता है।
सवाल: क्या मैं ऑनलाइन मोड के माध्यम से बैंकिंग कोर्स कर सकता हूं?
उत्तर: हां। आप ऑनलाइन मोड पर बैंकिंग कोर्स कर सकते हैं। कुछ बेहतरीन ऑनलाइन बैंकिंग कोर्स प्रदाता हैं- कौरसेरा, उडेमी, अनएकेडमी, विद्या गुरु, प्लूटस।
FINAL ANALYSIS:
आज के लेख में हमने जाना की Banking Course Details In Hindi, मुझे आशा है की आपको इस लेख के जरिये बैंकिंग कोर्स के बारें में आवश्यक जानकारी मिला होगा, अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हो, इस Banking Course Details In Hindi लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!