Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

Best Computer Course In Hindi – BA Ke Baad Konsa Computer Course Kare

नमस्कार दोस्तों आज के लेख में बात करेंगे BA Ke Baad Konsa Computer Course Kare, आज के समय पर किस तरह से कंप्यूटर कोर्स की डिमांड है वो आपको भी पता होगा , आजकल हर क्षेत्र में नौकरी के लिए आपको कंप्यूटर जानना आवश्यक हो गया है , प्राइवेट क्षेत्र में तो बिना कंप्यूटर कोर्स के आपको नौकरी भी नहीं मिलती , इसिलए आज हम आपको बतायेंगे BA Ke Baad Konsa Computer Course Kare जिससे आपको जल्दी नौकरी मिल सके . इस लेख में हम आपको सारे कंप्यूटर कोर्स का बारिके से जानकारी देंगे , बहुत से लोग b.a करके जॉब्स की तलाश करते हैं तभी उनको कंप्यूटर कोर्स की जरूरत पड़ती है , आप इस लेख में पता कर सकते हैं की आपके लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स बेहतर होगा | अगर आपको जानकारी ही नहीं है की BA Ke Baad Konsa Computer Course Kare जिससे आपको जल्दी नौकरी मिल सके , तो आइए जानते हैं : BA Ke Baad Konsa Computer Course Kare

 

BA Ke Baad Konsa Computer Course Kare

 

BA Ke Baad Konsa Computer Course Kare ( Best Computer Course In Hindi)

बी.ए के बाद बहुत सारे कंप्यूटर कोर्स हैं जो आप कर सकते हैं , पर हम आपको कुछ ऐसे कंप्यूटर कोर्स बतायेंगे जो आपको जल्दी नौकरी दे सके |

1. BCC ( Basic computer course )

इस कंप्यूटर कोर्स में आपको कंप्यूटर की basic जानकारी दी जाती है , जैसे की MS-paint , Notepad , wordpad , microsoft office 2007 और इंटरनेट आदि के बारें में सिखाया जाता है , ये कोर्स 3 महीने का होता है , जिसकी फीस 2000 -3200 तक होती है |

2. CCC ( course on computer concepts )

course on computer concepts एक सरकारी कंप्यूटर कोर्स है , इसमें भी कंप्यूटर के basic जानकारी दी जाती हैं , इस कोर्स के लिए परीक्षा होती है , जो की Nielit लेती है , Nielit एक सरकारी संस्था हैं | CCC में आपको introduction to computer , elements of word processing , computer communication and internet , spreadsheets , introduction to GUI operating system ,web browser , etc के बारे में सिखाया जाता है , ccc कोर्स 3 महीने का होता है जिसकी फीस 3500 के आसपास हैं |

3. Advance Excel MIS Training कोर्स

इस कंप्यूटर कोर्स में आपको advance excel सिखाया जाता है इसमें आपको excel 2007 , excel 2013 आदि सिखने को मिलते हैं , आप इस कोर्स को 3 महीने में कर सकते हैं , इस कोर्स का फीस 5500 – 7500 तक होती है |

4. DCA ( Diploma in Computer Application )

DCA एक डिप्लोमा लेवल का कंप्यूटर कोर्स है , ये कोर्स एक साल का होता है जिसमे दो सेमेस्टर 6 – 6 महीने के होते हैं , DCA की फीस 5000-20000 तक होती है , इस कोर्स में आपको introduction to computer , software engineering , microsoft office ( ms word,powerpoint,ms-excel,access) , programming language database, computer graphics , project management , c++ computer language etc. सिखाया जाता है |

5. ADCA ( Advance Diploma in Computer Application )

ये डिप्लोमा लेवल की advance कंप्यूटर कोर्स हैं जिसमे आपको DCA कोर्स से ज्यादा सिखाया जाता है , यह कोर्स भी एक साल का होता है और इसमें 6-6 महीने के दो सेमेस्टर होते हैं , इसकी फीस 8000-40000 तक होती हैं , इसमें आपको fundamental of computer , microsoft window XP/Vista , internet and networking , mirosoft excel , microsoft word , microsoft power point , microsoft access , tally , visual basic , photoshop CS , page maker , c++, HTML , etc. सिखाया जाता है | अगर आपको जॉब जल्दी चाहिए तो ADCA आपके लिए best कंप्यूटर कोर्स हैं |

6. DOA ( Diploma in office Automation )

इस कोर्स में आपको computer science and operating system , seminar , programming in c , software lab , personal computer software tools , designing , publishing , application of photoshop , page maker, office procedure etc. के बारें में विस्तार से सिखाया जाता है , DOA कोर्स 6 महीने का होता है , इसमें फीस 5000-42000 तक लग जाते हैं | अगर आप किसी कंपनी के office में काम करना चाहते हो तो आपके लिए DOA सबसे अच्छा कंप्यूटर कोर्स हैं | DOA करने के बाद आपको office automation clerk , spport assistant , आदि में जॉब्स मिल जायेंगे |

7. DDTP ( Diploma in Desktop Publishing )

अगर आप किसी प्रेस में जॉब करना चाहते हो तो DDTP कोर्स आपके लिए बेहतर होगा , इस कोर्स में आपको computer fundamental , MS office ( ms-word, ms-excel, ms-powerpoint ) , page maker , adobe photoshop , corel draw , operating system ( ms-dos,ms-windows ) , practical , project work , internet operation etc. के बारें में सिखाया जाता है , यह 6 महीने का कोर्स है , जिसकी फीस 4000-10000 तक है | DDTP कोर्स करने के बाद आपको प्रेस , advertisement agencies , printing unit में जॉब मिल जाएगी |

8. DFA ( Diploma in Financial Accounting )

DFA कंप्यूटर कोर्स 6 महीने का होता है , इसमें आप work-sheets , financial accounting (tally) , basic concepts of accounts , basic internet , operating system , forms, database , cash book , profit and loss , slide powerpoint , docs-word etc. सीखेंगे , इस कोर्स का फीस 6500 -8500 तक है | अगर आपको बैंक में काम करना है तो आप DFA कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं |

9. CCPAM ( Certificate course in pc assembly )

CCPAM कोर्स में आपको basic of computer, monitors ( CRT/LCD/LED), I/O devices, hard disk, study of different buses, I/O ports, graphics cards, installation of the printer, networking fundamental, BIOS set up, recovery, troubleshooting, anti-virus, etc. सिखाया जाता है, ये कोर्स घंटे के हिसाब से पढ़ाया जाता है, CCPAM कोर्स 80 घंटे का होता है जिसका फीस 4000-5000 होता है |

10. DHN ( diploma in hardware and networking )

इस कोर्स को आप 6 महीने में कर सकते हैं इसमें आपको सिखाया जाता है introduction to computer, computer fundamental, i/o devices, hardware technology, troubleshooting, Microsoft office – windows, word, excel, PowerPoint, networking, internet, window server 2008, etc . इसकी फीस लगभग 4000 है |

11. ADFA ( Advance Diploma in Financial Accounting )

ये भी DFA जैसा कंप्यूटर कोर्स है पर इसमें उसे भी advance चीजों को सिखाया जाता है , ADFA एक साल का कोर्स है , इसमें आपको basic computer , manual accounting , inventory , ms-excel , accounts ( financial, costing, management) , payroll, value added text , order processing , tax deducted at source , service tax , income tax , etc . सिखाया जाता है , इसकी फीस 15000 – 20000 तक होती हैं |

12. MCA ( Master of Computer Application )

अगर आपको कंप्यूटर में मास्टर लेवल का कोर्स करना है तो आप MCA कर अकते हैं , इसमें आपको हर तरह के जानकारी दी जाती है जो कंप्यूटर में संबंधित हो , आप MCA करके बड़े बड़े कंपनी में आसानी से जॉब पा सकते हो |

13. Digital marketing कोर्स

आज के समय में सबसे ज्यादा डिमांड किया जाने वाले कोर्स है डिजिटल मार्केटिंग , अगर आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करते हैं तो आपको आसानी से बड़े कंपनी में जॉब मिल जायेंगे , डिजिटल मार्केटिंग में आप सीखेंगे SEO , SEM , Advertising , Content marketing आदि |

14. Web development कोर्स

आज के समय में हर कंपनी का वेबसाइट होता है , अगर आप web development का कोर्स कर लेते हैं तो आप किसी भी कंपनी के लिए वेबसाइट बना सकते हैं , या खुद का वेबसाइट बना सकते हैं , web development में आपको वेबसाइट बनाना सिखाया जाता है | वेबसाइट का development कैसे करें ये भी सिखाया जाता है |

15. Animation and VFX कोर्स

अगर आप animation और VFX के कोर्स करते हैं ,तो आपके लिए जॉब्स की भरमार होगा , आज के समय में animation और VFX करने वाले बहुत कम हैं | आप फिल्मों में VFX डायरेक्टर के रूप काम कर सकते हो , आजकल youtube में animation वीडियो को बहुत देखा जाता है , animation कोर्स करके आप youtube में animation वीडियो बना सकते हैं |

ये भी पढ़ें : 

FINAL ANALYSIS :

आज के इस लेख में हमने जाना की BA Ke Baad Konsa Computer Course Kare, आज के समय में कंप्यूटर कोर्स के बिना कोई भी जॉब में नही रखता है , इसिलए आपको भी कोई ना कोई कंप्यूटर कोर्स करना ही होगा , इस लेख को लिखने का उद्देश्य है की ऐसे बहुत से लोग हैं जिसको पता ही नही की BA Ke Baad Konsa Computer Course Kare, पूरा लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद आशा करते हैं की आपको अच्छी जानकारी मिलें होंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top