आज के समय हर इंसान को पैसे की जरुरत होती है, पैसे कमाने के भी बहुत प्रकार के तरीके होते हैं , आज हम इस लेख में पैसा कमाने की तरीके में से एक ब्लॉग के बारे में जानेंगे , अगर आपने भी मन बना लिए हैं ब्लॉग को बनाने की , और आपको नहीं पता की blogging se paise kaise kamaye जाते है , तो आप इस लेख को पूरा पढ़ये आपको अच्छे से जानकारी मिल जायेंगे की blogging se paise kaise kamaye जाते हैं , इसके साथ आपको ब्लॉग से रिलेटेड जितने भी सवाल आपके दिमाग में आते हैं सभी के जबाब आपको मिल जायेंगे |
इस लेख में आपको ब्लॉग से संबंधित जितने भी सवाल है इसके जबाब मिल जायेंगे इस लेख (आर्टिकल ) में हम आपको Blogging से पैसे कैसे कमाए , blog से पैसे कैसे कमाए , blog बनाकर पैसे कैसे बनाए , website से पैसे कैसे कमाए , website बनाकर पैसे कैसे कमाए , इन सारे सवाल का जबाब विस्तार से देंगे |
विषयों की सूची
⦁ blog और website क्या है ?
ब्लॉग और वेबसाइट में ज्यादा फर्क नही है , अगर हम बात करें ब्लॉग की तो अगर आप कोई भी चीज की जानकारी को जानने के लिए जब आप google में सर्च करते हो , तब आपके सामने जो page आते हैं जिमसे जानकारी लिखे होते हैं , उसी को ब्लॉग या वेबसाइट कहते हैं , ब्लॉग जानकारी का भंडार होता हैं ,इसमें आपको रोजना लेख (आर्टिकल ) डालने होते हैं , पर वेबसाइट ऐसा नही हैं इसे एक बार बनाने के बाद रोजाना लेख (आर्टिकल ) नही डालने होते हैं |
⦁ blogger क्या होता हैं ?
blogger का मतलब होता है जो ब्लॉग को चलाते हैं , जो ब्लॉग में लेख (आर्टिकल ) को लिखते हैं वही blogger हैं , blogger भी दो प्रकार के होते हैं :
⦁ पहले प्रकार के blogger जो अपने शोक के लिए लिखते हैं जिसे पैसे से कोई मतलब नही होता है |
⦁ दुसरे प्रकार के blogger जो जानकारी तो लिखते पर इसके बदले में पैसे कमाते हैं |
⦁ blog को बनाने के लिए कितना का investment करना होगा ?
सबसे पहले आपके पास लैपटॉप या एक स्मार्ट फ़ोन होना जरुरी हैं , इसके बाद आता हैं ब्लॉग को बनाने की खर्चा पर , आपको बता दें ब्लॉग को बनाने के लिए पैसे लगते भी हैं और नहीं भी लगते हैं , मतलब फ्री वाले ब्लॉग भी आप बना सकते हैं या आप पैसा लगा के भी ब्लॉग को बना सकते हैं , आप blogger.com से फ्री में blog को बना सकते हैं या अगर आपके पास पैसे हैं तो आप wordpress में ब्लॉग बना सकते हैं | पर अगर आप ब्लॉगिंग के फ़ील्ड में नये हैं तो , मैं आपको blogger.com पर ही blog को बनाने बोलूँगा | blogger.com में आपको बस domain के खर्चा होता है , इसके लिए आपको 500 रुपये तक का खर्चा लग सकता है |
⦁ blog से कितना पैसे कमा सकते हैं ?
ब्लॉग से कितना पैसे आ सकता है ये आपके पुरे निर्भर करता है , ब्लॉग से कई लोग तो लाखों में कमाते हैं , आपको पैसा से पहले काम पर ध्यान देना होगा , अगर आप अपने ब्लॉग पर अच्छे से काम करते हैं तो आप भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |
⦁ blog से पैसे आने में कितना समय लगता है ?
अगर बात करे की blog तो बना लिए पर पैसे आने में कितना समय लग जायेगा , हम आपको बता दें blog से पैसा आने में कोई समय फिक्स नही रहता है , ये आपके काम पर निर्भर करता है , अगर आप अपने blog पर जल्दी ही ट्रैफिक ला सकते हैं तो आप जल्दी ही पैसे कमा लेंगे , पर फिर भी आपको बता दें blog से पैसा आने में 6 महीने लग जायेंगे , अगर आप अच्छे से अपने blog पे काम करते हैं तो |
⦁ blogging se paise kaise kamaye (blog से पैसे कमाने के तरीके )
सबसे पहले आपको ब्लॉग बनाने होंगे इसके बाद आपको पैसे कैसे कमायेंगे इसके लिए आपको नीचें तरीके बता रहें हैं :
step 1 : आपको सबसे पहले blogger.com को google में खोलना होगा |
step 2 : blogger.com खोलने के बाद आपको domain नाम चुनना होगा , इसके लिए आप अच्छे से domain नाम को सेलेक्ट करिए , आप जिस niche के ब्लॉग को बना रहे है उसी तरफ डोमन का नाम भी रखें | पहले आपको blogspot.com domain नाम के लास्ट में देखने को मिलेंगे जो फ्री हैं , आप domain खरीद कर बाद में अपना blog में खुद का domain लगा सकते हैं |
step 3 : अपने blog के लिए आप अच्छे से theme सेलेक्ट करिए , आपको बहुत सारे फ्री में अच्छे अच्छे theme मिल जायेंगे |
step 4 : theme को अच्छे से सजाने के बाद आपके सीधे पोस्ट नही लिखने हैं , पोस्ट लिखने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण pages बनाने होंगे , जैसे about us, contact us, privacy policy , disclaim आदि |
step 5 : अब आपको पोस्ट लिखने होंगे , इसके लिए आप किस बारें में पोस्ट लिखना चाहते हैं इसके बारें में जानकारी लें , आपको पोस्ट में कम से कम हजार शंख्या के होना चाहिए |
step 6 : इसके बाद अपने ब्लॉग और पोस्ट , pages , को इंडेक्स करने के लिए अपने blog को google search console में समिट करना होगा | समिट होने के बाद आपके ब्लॉग भी google में देखने लगेंगे |
step 7 : अब आपको अपने ब्लॉग के seo करना होगा जिससे आपके लेख ( आर्टिकल ) google में पहले page में आ सके , इसके लिए आपका बहुत सारे seo के रिलेटेड जानकारी लेने होंगे | आप youtube में seo के रिलेटेड वीडियो देखिए , आपको seo के बारें में जानकारी मिल जायेंगे |
step 8 : अगर आपके blog पर अच्छे खासे पोस्ट हो जायेंगे और आपके blog पर ट्रैफिक भी आने लग जायेंगे तो अब आप पैसे की लिए ads देखने वाले प्लेटफार्म में अप्लाई कर सकते हैं |
step 9 : आप google के adsense में अप्लाई करके अपने ब्लॉग को monetization कर सकते हैं , इसके बाद आप अपने ब्लॉग पर ads को लगा के पैसा कमा सकते हैं , जिससे आपको पैसा मिलना शुरु हो जायेगा |
⦁ blogging se paise kaise kamaye (टॉप 6 तरीके )
1. adsense लगा के
आप अपने blog पर google के adsense लगा के अच्छे खासे कमा सकते हैं , adsense के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अपने blog पर काम करना होगा जिससे adsense आपके blog पर adsense जल्दी ही approval दें , आपको अप्लाई करने से पहले अपने blog पर 30 पोस्ट लिखने हैं वो भी हजार words के , इसके बाद आपके blog पर ट्रैफिक आता है तो और भी बहुत अच्छा होगा |
2. Affiliate से
Affiliate मतलब होता है जब आप किसी कंपनी के product को उसके दिए हुए लिंक से बेचते हैं , तब कंपनी आपको पैसे देते हैं , आप अपने blog पर Affiliate लिंक लगा सकते हैं , जब कोई उस लिंक से सामान को खरीदेगा आपको कमीशन के रूप में पैसे मिलेंगे , blog se paise kaise kamaye में ये शानदार तरीके हैं |
3. sponsharship से
अगर आपके blog पर अच्छे खासे ट्रैफिक आते हैं , महीने में अगर आपके blog पर लाखों लोग आपके लेख पढ़ते है , तो आप sponsharship के जरिये भी कमा सकते हैं इसके लिए आपको किसी दुसरे की product को प्रमोट करना करना , आप aaps , मोबाइल, या कोई भी service हो आप उसका प्रमोट करके भी sponsharship के जरिये पैसे कमा सकते हैं |
4. website या blog को बेच के
blogging se paise kaise kamaye में ये जो तरीके बहुत ही आसान है , इसमें आपको बस blog बनाने होंगे और लोगों को बेच देना हैं, बहुत से ऐसे लोग हैं जिसको adsense का approval नही मिलता है , ऐसे लोगों के लिए blog बनायें , और आपको adsense approval करना होगा , फिर आप blog को ऐसे लोगों में बेच दें | अभी के समय में इस तरीके से बहुत लोग पैसा कमा रहे हैं |
5. content लिख के
अगर आप अपना blog नही बनाना चाहते हो , और आपको content लिखने में अच्छा लगता है, और आप सोच रहे हैं blogging se paise kaise kamaye तो आप निश्चित रहिए क्योंकि आप भी बिना अपना blog बनाये भी पैसे कमा सकते हैं , इसके लिए आपको दुसरे लोगों के लिए content लिखने पढेंगे , आज के समय में हर बढ़े बढ़े वेबसाइट अपने लिए content लिखने वाले को रखते हैं , अगर आप अच्छे content लिख सकते हैं तो आप इस तरीके को जरुर try करिये |
6. खुद का product को बेच के
अगर आप अपना product को बेचना चाहते हैं वो भी ऑनलाइन तो आप अपना वेबसाइट या blog बनाइये , blog से आप अपने product के सम्बन्धित लेख लिखिए , या आप दुसरों के कोई पोपुलर blog से भी बेच सकते हैं बस आप उसको थोड़ा कमीशन देना होगा |
ये भी पढ़ें : |
FINAL ANALYSIS
आपने इस लेख ( आर्टिकल ) में जाना की blogging se paise kaise kamaye जाते हैं , अगर आप भी blog बनाने के बारें में सोच रहे हैं तो जो हम तरीके बताये हुए हैं आप इसके फॉलो कर सकते हैं , ज्यादातर लोगों को blogging se paise kaise kamaye में एक ही तरीके का पता होता हैं , वो है adsense | हम आपको जो और तरीके बताएं हैं आप उससे adsense से भी ज्यादा कमा सकते हैं |