BNYS Course Details in Hindi – BNYS Course क्या है ?

नमस्कार दोस्तों , आज के लेख में हम बात करेंगे BNYS Course क्या है ?, BNYS Course Details in Hindi, और BNYS Course से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारें में | अगर आप एक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपने BNYS Course के बारें में जरुर सुना होगा | इस लेख में हम आपको BNYS Course के बारें में विस्तार से बताएँगे | आइए जानते हैं : BNYS Course Details in Hindi

BNYS Course Details in Hindi

BNYS Course Details in Hindi – BNYS Course क्या है?

BNYS का फुल फॉर्म है Bachelor Of Naturopathy & Yogic Science, यह एक अंडरग्रेजुएट degree कोर्स है | अगर आप MBBS, BMS, BHMS आदि | किसी कारणों से नहीं कर सकते हैं | जैसे इन courses की फीस बहुत ज्यादा होती है , या हम कहे की इन कोर्स को करने के लिए कॉम्पीटिशन बहुत ज्यादा होती है | तो आप BNYS कोर्स कर सकते हैं , क्योंकि इस कोर्स की फ़ीस भी कम है , और BNYS कोर्स की डिमांड बहुत ज्यादा है | इस कोर्स को करने के बाद आप Naturopathy डॉक्टर के रूप में अपना करियर बना सकते हैं | या अगर आप जॉब नहीं करना चाहते हैं तो आप Naturopathy सेंटर खोल सकते हैं | BNYS कोर्स में आपको नेचुरल तरीके से लोगों का इलाज कराना सिखाया जाता है |

BNYS कोर्स करने में कितने समय लगता है ?

BNYS कोर्स 5.5 वर्ष का होता है , 5.5 वर्ष में 1 साल इंटर्नशिप रहता है और 4.5 साल अकादमी रहता है | इस तरह BNYS कोर्स 5.5 वर्ष में पूरा हो जाता है |

BNYS कोर्स करने की योग्यता क्या है ?

  • इस कोर्स को करने के लिए 12वीं में PCB ( फिजिक्स , केमिस्ट्री और बायोलॉजी ) होना अनिवार्य है |
  • इस कोर्स को करने के लिए 12वीं में 50% मार्क्स होना चाहिए |
  • उम्मीदवार की उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए |
  • अधिकतम उम्र 25 वर्ष है |

BNYS एडमिशन प्रक्रिया कैसे होती है :

BNYS कोर्स में प्रवेश के लिए मेरिट और Entrance Exam दोनों के जरिये होता है | सरकारी कॉलेज में Entrance Exam के जरिये एडमिशन होता है | और प्राइवेट कॉलेज में 12वीं के मार्क्स के आधार पर एडमिशन मिलता है | आप हमेशा सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने की कोशिश करें , क्योंकि वहाँ पर फीस बहुत कम होती है | इसीलिए आप Entrance Exam में पास होकर अच्छे से कॉलेज में एडमिशन लें |

Entrance Exam :

  1. NEET
  2. common Entrance Exam For Ayurveda And Homeopathy (Assam)
  3. CG BNSY Entrance Exam
  4. DSSRAU PAT
  5. UP CPAT- Combined Pre-AYUSH Test

BNYS कोर्स की फीस कितनी होती है ?

BNYS कोर्स की फीस अलग अलग कॉलेज में अलग-अलग होती है | प्राइवेट कॉलेज में सरकारी कॉलेज के मुकाबला ज्यादा होती है | अगर हम प्राइवेट कॉलेज की औसत फीस की बात करें तो 50000 रूपये से लेकर 1.50 लाख तक होती है | और सरकारी कॉलेज में फीस बहुत ही कम होती है , सरकारी कॉलेज में 15000 – 20000 रूपये होती है |

BNYS की सिलेबस कैसे रहता है ?

First Year

Second Year

Anatomy

Pathology

Physiology

Microbiology

Biochemistry

Community Medicine (Health)

Philosophy of Nature Cure

Yoga Philosophy

Yoga Practices

Magento Therapy and Chromotherapy

Hospital Management

Basic Pharmacology

Practicals

Forensic Medicine and Toxicology

Practicals

 

Bachelor of Naturopathy & Yoga Sciences Syllabus for 3rd & 4th Year

Third Year

Fourth Year

Manipulative Techniques

Nutrition, Dietetics, and Herbs

Acupuncture, Acupressure, Reflexology, Reiki, & Pranic Healing

Obstetrics and Gynaecology

Yoga Applications

Yogic Therapy

Fasting Therapy

Hydrotherapy

Naturotherapy Diagnosis (Facial and Iris Diagnosis)

Physiotherapy

Modern Diagnosis and First Aid

Holistic Practice of Naturopathy & Yoga (including Surgical diseases)

Psychology and Basic Psychiatry

Hospital Management & Research Methodology:

  • Medical Jurisprudence, Forensic Medicine and

  • Toxicology.

  • Psychological aspects of patient management.

  • Hospital Administration (Naturopathy & Yoga).

  • Research Methodology

BNYS कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी पदों में जॉब कर सकते हैं ?

BNYS के बाद कई क्षेत्रों में करियर के कई अवसर हैं। छात्र BNYS में स्नातक होने के बाद चिकित्सा, अनुसंधान, शिक्षाविदों, प्रबंधन विषयों में काम कर सकते हैं स्नातक होने के बाद कैरियर के कुछ विकल्प हैं:

  • Naturopathy therapist
  • Naturopath
  • Heath supervisor
  • Naturopathy consultation
  • Government jobs in research centers, national institutes, hospitals, dispensaries for the health care department.
  • Publication officer (naturopathy)
  • Teaching jobs in naturopathy – Teacher/Assistant Professor/Associate Professor/Professor
  • Defense Hospitals
  • Acupuncture/Neuro-Physiology/Spa practice
  • Nutritionist/Dietician
  • Specialty clinics
  •  Yoga specialist
  • National Rural Health Mission (NRHM) under AYUSH system of medicine, as well as Modern Medicine.

BNYS कोर्स करने के बाद कौन-कौन उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं ?

अगर आप BNYS कोर्स करने के बाद जॉब नहीं करना चाहते हैं , तो आप BNYS कोर्स करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं |

BNYS कोर्स करने के बाद निम्नलिखित उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं :

  • Msc Yoga
  • Msc Yoga And Management
  • MA in Yoga
  • MD Naturopathy Medicine
  • MD Yoga And Rehabilitation
  • MBA in Hospital Management
  • MBA in Health Care Management
ये भी पढ़ें :

kabaddi player कैसे बने?

Metaverse क्या है ?

FAQ:

1. क्या BNYS एक डॉक्टर का कोर्स है?

उत्तर : Bachelor Of Naturopathy & Yogic Science भारत में एकीकृत प्राकृतिक चिकित्सा और योग चिकित्सा के क्षेत्र में एक मेडिकल डिग्री है। डिग्री 5.5 वर्ष की अवधि की जाती है | जिसमें 1 वर्ष की इंटर्नशिप शामिल है। BNYS डिग्री रखने वाला व्यक्ति भारत में कहीं भी अभ्यास कर सकता है।

2. BNYS का प्रति माह वेतन क्या है?

उत्तर : शुरुआती वेतन 30000 से 40000 रुपये प्रति माह है | जैसे जैसे आप इस क्षेत्र अनुभव होंगे , आपके वेतन में भी इजाफ़ा होगा | अनुभव होने पर 1 लाख – 3 लाख रूपये तक पहुँच सकते हैं |

3. क्या मैं BNYS के बाद अपना क्लिनिक खोल सकता हूँ?

उत्तर : हाँ, आप BNYS पूरा करने के बाद अपना क्लिनिक खोल सकते हैं |

4. BNYS या BPT में से कौन सा बेहतर है?

उत्तर : मेरे हिसाब से BNYS फिजियोथेरेपी के लिए बेहतर कोर्स है। BNYS का मतलब बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज है। यह प्राकृतिक चिकित्सा, योग और अन्य संबद्ध डोमेन से संबंधित स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम है|

FINAL ANALYSIS

आज के लेख में हमने जाना की BNYS Course क्या है ?, BNYS Course Details in Hindi, मुझे उम्मीद है की आपको यह लेख पसंद आया होगा , इस लेख से आपको BNYS Course से जुड़े सभी प्रकार के प्रश्नों का जबाब मिला होगा | अगर फिर भी आपको लगता है कोई प्रश्न छुट गए हैं तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं | हम आपके सवाल का जबाब जरुर देंगे | इस लेख को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद | 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here