नमस्कार दोस्तों आज के लेख में बात करेंगे , BOT Course Details in Hindi – BOT कोर्स क्या है ? | अगर आप मेडिकल के क्षेत्र जाना चाहते हैं , तो आपने BOT कोर्स के बारें में जरुर सुना होगा , इस लेख में हम आपको BOT कोर्स से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों के जबाब विस्तार और सरल तरीके से बताएँगे | जैसे BOT कोर्स क्या है ? , BOT कोर्स की योग्यता क्या है ?, आदि | इस लेख को आप ध्यान से पढ़ें , यहाँ आपको अपने प्रश्नों का जबाब जरुर मिलेगा |
विषयों की सूची
BOT कोर्स क्या है? (BOT Course Details in Hindi )
BOT ( Bachelor of Occupational Therapy ) एक ऐसा कोर्स है , जिसमें छात्र सिखाया जाता है की शारीरिक और मानसिक बिमारियों का इलाज किस प्रकार किया जाता है | इस कोर्स में Occupational Therapy के बारें से विस्तार से बताया जाता है | BOT एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है , जो 4-5 साल की अवधि में पूरा किया जाता है | इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप Occupational Therapist बन जाते हैं | भारत में ऐसे 25 कॉलेज हैं , जहाँ पर BOT कोर्स पढ़ाया जाता है | BOT कोर्स को All India Occupational Therapy Association और World Federation of Occupational Therapists के द्वारा मान्यता प्राप्त है |
BOT कोर्स की योग्यता क्या है ?
- BOT कोर्स करने के लिए आपके पास 10+2 PCB ( फिजिक्स , केमिस्ट्री और बायोलॉजी ) या PCM ( फिजिक्स , केमिस्ट्री और गणित ) के साथ होनी चाहिए |
- 12वीं में कम से कम 50% मार्क्स होनी चाहिए |
- BOT कोर्स करने के लिए कम से कम 17 वर्ष उम्र होनी चाहिए |
BOT कोर्स के लिए एडमिशन कैसे मिलती है ?
दिखिए , एडमिशन प्रोसेस कॉलेज पर निर्भर करती है , क्योंकि कुछ कॉलेज में Entrance Exam की सहायता से प्रवेश होती है | और कुछ कॉलेज में मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलता है | यानि की कुछ कॉलेज में सीधे प्रवेश मिल जाता है |
BOT में एडमिशन के लिए महत्पूर्ण Entrance Exam निम्नलिखित है :
- All India Entrance Exam
- CMC Vellore Entrance Exam
- Manipal University Bachelor Of Occupational Therapy Entrance Exam
- AIIPMR Entrance Exam
- Delhi University Entrance Exam
BOT कोर्स करने में कितनी फीस लगती है ?
अगर बात करें फीस की तो आपको बता दें अलग अलग कॉलेज में फीस भी अलग अलग होती है | प्राइवेट कॉलेज की फीस अलग होती है और सरकारी कॉलेज की फीस अलग होती है |
कुछ कॉलेज और उनके फीस :
1. Bihar College of Physiotherapy And Occupational Therapy, Patna
औसत फीस : 25000 रूपये प्रति वर्ष |
2. Christian Medical College, Vellore
औसत फीस : 85500 रूपये प्रति वर्ष |
3. Guru Gobind Singh Indraprastha University, New Delhi
औसत फीस : 80000 रूपये प्रति वर्ष |
4. Jamia Hamdard University, New Delhi
औसत फीस : 50000 रूपये प्रति वर्ष |
5. Manipal University, Manipal
औसत फीस : 75000 रूपये प्रति वर्ष |
6. Rajiv Gandhi Paramedical Institute, New Delhi
औसत फीस : 75000 रूपये प्रति वर्ष |
BOT कोर्स की Syllabus कैसे होती है ?
BOT कोर्स की सिलेबस 1st year से लेकर 4 years में अलग अलग होती है |
आइए जानते हैं :
1st Year Syllabus :
- Anatomy ( Theory/Practical)
- Physiology
- Biochemistry
- Psychology-1
- Occupational Therapy -1 (Theory/Practical)
2nd Year Syllabus :
- Pharmacology
- Microbiology And Pathology
- Biostatistics And Research Methodology
- Psychology-2
- Occupational Therapy -2 (Theory/Practical)
3rd Year Syllabus :
- Clinical Orthopedics And Rheumatology
- Clinical Neurology
- Bioengineering
- Occupational Therapy in Orthopaedics (Theory/Practical)
- Occupational Therapy in Neurology (Theory/Practical)
- Occupational Therapy in Rehabilitation (Theory/Practical)
4rd Year Syllabus :
- Clinical Psychology And Psychiatry
- Community Medicine And Sociology
- General Medicine
- General Surgery
- Occupational Therapy in Mental Health (Theory/Practical)
- Occupational Therapy in Pediatrics And Developmental Disabilities (Theory/Practical)
BOT कोर्स करने बाद जॉब्स और उनके सैलरी :
1. Occupational Therapist
औसत वेतन: 2 – 8 लाख पर वर्ष |
2. Occupational Therapy Nurse
औसत वेतन : 2 – 5 लाख प्रति वर्ष |
BOT कोर्स करने के बाद कौन – कौन सी क्षेत्र में जॉब मिलती है ?
- Rehabilitation Centers
- Multi-specialty Hospitals
- Non-Governmental Organisations
- Mental Hospitals
- Community Health Centers
- Housing Associations
- Industrial And Commercial Organisations And Others
ये भी पढ़ें : |
FAQ:
1. क्या BOT एक डॉक्टर है?
उत्तर : BOT डिग्री 4 साल के कॉलेज कोर्सवर्क और 6 महीने के फील्ड इंटर्नशिप अनुभव के साथ 4.5 साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है |
2. क्या occupational therapist एक डॉक्टर है?
उत्तर : एक occupational therapist medical doctor या physician नहीं हैं |
FINAL ANALYSIS :
आज के लेख हमने जाना की BOT Course Details in Hindi – BOT कोर्स क्या है ? , आशा करता हूँ की आपको BOT ( Bachelor of Occupational Therapy ) के बारें में अच्छी तरह से जानकारी मिला होगा | अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो कर सकते हैं | इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |