Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

BOT Course Details in Hindi – BOT कोर्स क्या है ?

नमस्कार दोस्तों आज के लेख में बात करेंगे , BOT Course Details in Hindi – BOT कोर्स क्या है ? | अगर आप मेडिकल के क्षेत्र जाना चाहते हैं , तो आपने BOT कोर्स के बारें में जरुर सुना होगा , इस लेख में हम आपको BOT कोर्स से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों के जबाब विस्तार और सरल तरीके से बताएँगे | जैसे BOT कोर्स क्या है ? , BOT कोर्स की योग्यता क्या है ?, आदि | इस लेख को आप ध्यान से पढ़ें , यहाँ आपको अपने प्रश्नों का जबाब जरुर मिलेगा |

BOT Course Details in Hindi

BOT कोर्स क्या है? (BOT Course Details in Hindi )

BOT ( Bachelor of Occupational Therapy ) एक ऐसा कोर्स है , जिसमें छात्र सिखाया जाता है की शारीरिक और मानसिक बिमारियों का इलाज किस प्रकार किया जाता है | इस कोर्स में Occupational Therapy के बारें से विस्तार से बताया जाता है | BOT एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है , जो 4-5 साल की अवधि में पूरा किया जाता है | इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप Occupational Therapist बन जाते हैं | भारत में ऐसे 25 कॉलेज हैं , जहाँ पर BOT कोर्स पढ़ाया जाता है | BOT कोर्स को All India Occupational Therapy Association और World Federation of Occupational Therapists के द्वारा मान्यता प्राप्त है |

BOT कोर्स की योग्यता क्या है ?

  • BOT कोर्स करने के लिए आपके पास 10+2 PCB ( फिजिक्स , केमिस्ट्री और बायोलॉजी ) या PCM ( फिजिक्स , केमिस्ट्री और गणित ) के साथ होनी चाहिए |
  • 12वीं में कम से कम 50% मार्क्स होनी चाहिए |
  • BOT कोर्स करने के लिए कम से कम 17 वर्ष उम्र होनी चाहिए |

BOT कोर्स के लिए एडमिशन कैसे मिलती है ?

दिखिए , एडमिशन प्रोसेस कॉलेज पर निर्भर करती है , क्योंकि कुछ कॉलेज में Entrance Exam की सहायता से प्रवेश होती है | और कुछ कॉलेज में मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलता है | यानि की कुछ कॉलेज में सीधे प्रवेश मिल जाता है |

BOT में एडमिशन के लिए महत्पूर्ण Entrance Exam निम्नलिखित है :

  1. All India Entrance Exam
  2. CMC Vellore Entrance Exam
  3. Manipal University Bachelor Of Occupational Therapy Entrance Exam
  4. AIIPMR Entrance Exam
  5. Delhi University Entrance Exam

 

BOT कोर्स करने में कितनी फीस लगती है ?

अगर बात करें फीस की तो आपको बता दें अलग अलग कॉलेज में फीस भी अलग अलग होती है | प्राइवेट कॉलेज की फीस अलग होती है और सरकारी कॉलेज की फीस अलग होती है |

कुछ कॉलेज और उनके फीस :

1. Bihar College of Physiotherapy And Occupational Therapy, Patna

औसत फीस : 25000 रूपये प्रति वर्ष |

2. Christian Medical College, Vellore

औसत फीस : 85500 रूपये प्रति वर्ष |

3. Guru Gobind Singh Indraprastha University, New Delhi

औसत फीस : 80000 रूपये प्रति वर्ष |

4. Jamia Hamdard University, New Delhi

औसत फीस : 50000 रूपये प्रति वर्ष |

5. Manipal University, Manipal

औसत फीस : 75000 रूपये प्रति वर्ष |

6. Rajiv Gandhi Paramedical Institute, New Delhi

औसत फीस : 75000 रूपये प्रति वर्ष |

 

BOT कोर्स की Syllabus कैसे होती है ?

BOT कोर्स की सिलेबस 1st year से लेकर 4 years में अलग अलग होती है |

आइए जानते हैं :

1st Year Syllabus :

  1. Anatomy ( Theory/Practical)
  2. Physiology
  3. Biochemistry
  4. Psychology-1
  5. Occupational Therapy -1 (Theory/Practical)

2nd Year Syllabus :

  1. Pharmacology
  2. Microbiology And Pathology
  3. Biostatistics And Research Methodology
  4. Psychology-2
  5. Occupational Therapy -2 (Theory/Practical)

3rd Year Syllabus :

  1. Clinical Orthopedics And Rheumatology
  2. Clinical Neurology
  3. Bioengineering
  4. Occupational Therapy in Orthopaedics (Theory/Practical)
  5. Occupational Therapy in Neurology (Theory/Practical)
  6. Occupational Therapy in Rehabilitation (Theory/Practical)

4rd Year Syllabus :

  1. Clinical Psychology And Psychiatry
  2. Community Medicine And Sociology
  3. General Medicine
  4. General Surgery
  5. Occupational Therapy in Mental Health (Theory/Practical)
  6. Occupational Therapy in Pediatrics And Developmental Disabilities (Theory/Practical)

BOT कोर्स करने बाद जॉब्स और उनके सैलरी :

1. Occupational Therapist

औसत वेतन: 2 – 8 लाख पर वर्ष |

2. Occupational Therapy Nurse

औसत वेतन : 2 – 5 लाख प्रति वर्ष |

BOT कोर्स करने के बाद कौन – कौन सी क्षेत्र में जॉब मिलती है ?

  • Rehabilitation Centers
  • Multi-specialty Hospitals
  • Non-Governmental Organisations
  • Mental Hospitals
  • Community Health Centers
  • Housing Associations
  • Industrial And Commercial Organisations And Others
ये भी पढ़ें :

CTET एग्जाम क्या है?

B.A के बाद कौन सा Computer कोर्स करे

 

FAQ:

1. क्या BOT एक डॉक्टर है?

उत्तर : BOT डिग्री 4 साल के कॉलेज कोर्सवर्क और 6 महीने के फील्ड इंटर्नशिप अनुभव के साथ 4.5 साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है |

2. क्या occupational therapist एक डॉक्टर है?

उत्तर : एक occupational therapist medical doctor या physician नहीं हैं |

FINAL ANALYSIS :

आज के लेख हमने जाना की BOT Course Details in Hindi – BOT कोर्स क्या है ? , आशा करता हूँ की आपको BOT ( Bachelor of Occupational Therapy ) के बारें में अच्छी तरह से जानकारी मिला होगा | अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो कर सकते हैं | इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top