BSc Agriculture Course Details In Hindi – बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स क्या है?

नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में बात करेंगे BSc Agriculture Course Details In Hindi, बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स क्या है? Bsc Agriculture Me Admission Kaise Le अगर आप भविष्य में अपना करियर कृषि क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो BSc एग्रीकल्चर कोर्स के बारे में जरूर सुना होगा| लेकिन इस कोर्स को करने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? उम्र सीमा क्या होना चाहिए? प्रवेश शुल्क कितना होता है? इस कोर्स की अवधि कितनी होती है? बीएससी एग्रीकल्चर कॉलेज कौन कौन से हैं? जॉब कहाँ पर कर सकते हैं और वेतन कितनी मिलेगी| इन सवालों के बारे विस्तार से इस आर्टिकल में जानेंगे, तो आइए जानते हैं: BSc Agriculture Course Details In Hindi

BSc Agriculture Course Details In Hindi

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स क्या है? (BSc Agriculture Course In Hindi)

बीएससी एग्रीकल्चर 4 साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स होता है, जिसमें कृषि और इसके अनुप्रयोंगों से सम्बंधित विषय शामिल हैं | इस विषय में कृषि विज्ञान , बागवानी , पादप विकृति विज्ञान , किट विज्ञान , मृदा विज्ञान , खाद्य प्रोधोगिकी , कृषि अर्थशास्त्र , गृह विज्ञान , मतस्य पालन , वानिकी और पशु चिकित्सा विज्ञान जैसी आगे की धाराएँ भी शामिल है |

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स की विवरण (BSc Agriculture Course Details In Hindi)

  • बीएससी एग्रीकल्चर फुल का फॉर्म: बैचलर ऑफ साइंस इन एग्रीकल्चर होता है|
  • बीएससी कृषि पाठ्यक्रम अवधि: 4 वर्ष
  • बीएससी कृषि योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से विज्ञान (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) स्ट्रीम में कक्षा 12 में 50% अंक
  • बीएससी कृषि औसत पाठ्यक्रम शुल्क: INR 2-3 लाख
  • बीएससी कृषि नौकरी प्रोफाइल: कृषि अधिकारी, सहायक वृक्षारोपण प्रबंधक, कृषि अनुसंधान वैज्ञानिक, कृषि विकास अधिकारी, कृषि तकनीशियन, कृषक, व्यवसाय विकास कार्यकारी, विपणन कार्यकारी, आदि।

बीएससी कृषि कोर्स क्यों करना चाहिए?

  • बीएससी कृषि को पूरा करने के बाद छात्रों उच्च शिक्षा के लिए जा सकते हैं। वे कृषि विज्ञान में परास्नातक या एमएससी पाठ्यक्रम का अध्ययन कर सकते हैं। MBA/PGDM कोर्स भी एक विकल्प है जो आसानी से उपलब्ध है।
  • आईबीपीएस (IBPS), यूपीएससी(UPSC), एफसीआई ( FCI) जैसे परीक्षा में बैठ सकते हो, या आप अन्य सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं। चूंकि छात्र स्नातक है, छात्र सरकारी नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए पात्र है।
  • आईसीएआर पीजी (ICAR PG), यूपीसीएटीईटी (UPCATET), सीएमएएफएफयू (CMAFFU), और कई अन्य जैसे विभिन्न कृषि प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से कृषि में परास्नातक करने के लिए उच्च अध्ययन का विकल्प भी है।
  • पीजी पाठ्यक्रमों में इच्छुक छात्रों को नामांकित करने के लिए कॉलेज और विश्वविद्यालय साल में एक बार प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं।
  • भारत में कई कॉलेज कृषि पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। आईसीएआर नियामक संस्था है। इसमें 4 डीम्ड विश्वविद्यालय, 65 संस्थान, 14 राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र, 6 राष्ट्रीय ब्यूरो और 13 निदेशालय / परियोजना निदेशालय सूचीबद्ध हैं।

बीएससी एग्रीकल्चर की योग्यता है ?

  • बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के लिए साइंस स्ट्रीम से 12th में न्यूनतम 50% अंकों से पास होना जरूरी है|
  • अगर आप साइंस से पीसीएम (PCM) से हैं या फिर पीसीबी (PCB) से हैं दोनों से प्रवेश ले सकते हैं|

बीएससी कोर्स की अवधि कितनी होती है?

मैंने पहले भी बताया है की बीएससी कोर्स की अवधि 3 साल की होती है, लेकिन बीएससी एग्रीकल्चर अगर करते हैं तो इसमें आपको 4 साल का समय लगेगा|

बीएससी एग्रीकल्चर किसे करना चाहिए?

जो छात्र कृषि के बारें में विस्तार से अध्ययन करना पसंद करते हैं और फसलों के बारे में अध्ययन करने में रुचि रखते हैं, उन्हें इस कोर्स को करना चाहिए। जेनेटिक्स और प्लांट ब्रीडिंग, एग्रीकल्चरल माइक्रोबायोलॉजी, सॉयल साइंस, प्लांट पैथोलॉजी आदि जैसे अनुशासन यहां पढ़ाए जाते हैं। अगर इस तरह के विषयों में आपकी रुचि है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

बीएससी एग्रीकल्चर में एडमिशन प्रक्रिया क्या है? (Bsc Agriculture Me Admission Kaise Le)

इस कोर्स में एडमिशन दो तरीके से होते हैं, एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से और डायरेक्ट एडमिशन के माध्यम से:

सीधे प्रवेश के लिए:

सीधे प्रवेश प्रक्रिया के लिए छात्रों को आवेदन की समय सीमा से पहले कॉलेज में आवेदन पत्र ऑनलाइन या ऑफलाइन भरना होगा।

प्रवेश परीक्षा आधारित प्रवेश के लिए:

छात्रों को कई बीएससी कृषि प्रवेश परीक्षाओं जैसे KCET, KEAM में से एक का पंजीकरण फॉर्म भरना होगा जो क्रमशः कर्नाटक और केरल के कॉलेजों में प्रवेश प्रदान करता है।

इन परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जाता है, इसके बाद परामर्श सत्रों के विभिन्न दौर होते हैं जिनमें आमतौर पर समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल होते हैं।

बीएससी कृषि के लिए मुख्य प्रवेश परीक्षा :

  • BHU UET
  • AP EAMCET
  • CG PAT
  • SAAT
  • OUAT

बीएससी एग्रीकल्चर में कोर्स फीस कितनी होती है?

  • सभी कॉलेज में कोर्स फीस अलग-अलग डिमांड की जाती है|
  • अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करते हैं तो 8 हजार से 50 हजार रूपये में पूरा कोर्स कम्पलीट होगा |
  • अगर आप प्राइवेट कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करते हैं तो लगभग 1.50-2 लाख रूपये के आस पास लग सकता है |

भारत में शीर्ष रैंक वाले बीएससी कृषि कॉलेजों की सूची :

कॉलेज का नाम स्थान
गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय Pantnagar
जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय जूनागढ़
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय चंडीगढ़
शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर
उड़ीसा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भुवनेश्वर
कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय धारवाड़
अन्नामलाई विश्वविद्यालय चिदंबरम
कलासलिंगम एकेडमी ऑफ रिसर्च एंड एजुकेशन  Krishnankovil
शिक्षा ओ अनुसंधान विश्वविद्यालय भुवनेश्वर
भरत विश्वविद्यालय चेन्नई

 

बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

सैलरी खासतौर पर उस बात पर निर्भर करती है की आप किस पोस्ट पर जॉब कर रहें हैं, किस कंपनी में जॉब कर रहें हैं, कौन से सेक्टर में जॉब कर रहें हैं | फिलहाल अगर एवरेज सैलरी की बात करें तो 3 से 15 लाख रूपये सालाना मिल सकती है|

बीएससी एग्रीकल्चर के बाद जॉब विकल्प क्या हो सकते हैं?

  • बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करने के बाद गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर सकते हैं | प्राइवेट सेक्टर के अंतर्गत On Campus और Off Campus आते हैं तथा गवर्नमेंट जॉब के अंतर्गत भी दो केटेगरी General और Agriculture आते हैं |
  • जनरल केटेगरी के स्टूडेंट UPSC , RRB , AIC , FCI , SSC , STATE PSC और BANK में जॉब कर सकते हैं |
  • एग्रीकल्चर के स्टूडेंट नेशनल सीड्स कारपोरेशन , फूड कारपोरेशन इंडिया , एग्रीकल्चर फाइनेंसियल कारपोरेशन , इंडिया एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टिट्यूट और नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड में जॉब कर सकते हैं |

बीएससी एग्रीकल्चर के बाद किस सेक्टर में जॉब कर सकते हैं?

बीएससी एग्रीकल्चर के बाद निम्न सेक्टर में जॉब कर सकते है जैसे:

  • Seeds Manufacturing Company
  • Agriculture Fields
  • Fertilaizer Manufacuring Firms
  • Food Technology Company
  • State Agriculture University
  • Foods Processing Units
  • Agriculture Teacher
  • Professor

बीएससी एग्रीकल्चर के बाद किस पदों में जॉब कर सकते हैं?

बीएससी कृषि के बाद आप निम्नलिखित पदों में काम कर सकते हो :

  • कृषि अधिकारी
  • सहायक वृक्षारोपण प्रबंधक
  • कृषि अनुसंधान वैज्ञानिक
  • कृषि विकास अधिकारी
  • कृषि तकनीशियन
  • विपणन कार्यकारी
  • प्लांट ब्रीडर
  • बीज प्रौद्योगिकीविद्

ये भी पढ़े :

FAQ :

प्रश्न : एग्रीकल्चर से बीएससी कैसे करें?

उत्तर: अगर आप भी इस सेक्टर में करियर बनाने की ख्वाहिस रखते हैं, तो आप पीसीएम या पीसीबी सब्जेक्ट से 12वीं पास हों या फिर 12वीं में कृषि से की हो | इस के बाद आप बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स कर इस फील्ड में करियर बना सकते हैं | बीएससी एग्रीकल्चर के बाद आप एमएससी इन एग्रीकल्चर या इसमें स्पेशलाजेशन भी कर सकते हैं |

प्रश्न : एग्रीकल्चर कॉलेज फीस कितनी होती है?

उत्तर: सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में बीएससी एग्रीकल्चर की फीस 7 हजार से 15 हजार रूपये प्रति वर्ष होती है | जबकि प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में इसी कोर्स की फीस 20 हजार से 80 हजार रूपये प्रति वर्ष होती है | आप विदेश में भी ये कोर्स कर सकते हैं |

प्रश्न : बीएससी एग्रीकल्चर के बाद क्या करें?

उत्तर: बीएससी कम्पलीट होने के बाद कृषि अनुसंधान केंद्र में साइंटिस्ट बनकर अपना करियर बना सकते हैं | इसके अलावा बीएससी के बाद कई सारे विकल्प आपको मिल जाएंगे | एग्रीकल्चर विषय में ही आप कोई सब्जेक्ट चुनकर पीएचडी भी कर सकते हैं | पीएचडी के बाद सरकारी एग्रीकल्चर कॉलेज में अपना करियर बना सकते हैं |

प्रश्न: बीएससी कृषि योग्यता क्या है?

उत्तर: बीएससी कृषि को आगे बढ़ाने के इच्छुक छात्रों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ कक्षा 12 में न्यूनतम 50% की आवश्यकता है। कुछ कॉलेजों में, उन्हें अनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी की भी आवश्यकता होती है।

सवाल: बीएससी एग्रीकल्चर की सैलरी कितनी है?

उत्तर : इस कोर्स के बाद आप न्यूनतम वेतन लगभग 15,000-30,000 रुपये प्रवेश स्तर की नौकरियों में कमा सकते हैं। अनुभव और कौशल प्राप्त करने के बाद, आप INR 3-8 लाख रूपये प्रति वर्ष के बीच कहीं भी कमा सकते हैं। सरकारी क्षेत्र से जुड़े होने पर सैलरी पैकेज और मुआवजा ज्यादा मिलता है।

सवाल: बीएससी एग्रीकल्चर में कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

उत्तर : बीएससी कृषि में निम्नलिखित प्रमुख विषय हैं:

  • कृषिविज्ञान
  • पादप प्रजनन और आनुवंशिकी
  • मृदा विज्ञान
  • कीटविज्ञान
  • कृषि अर्थशास्त्र
  • कृषि इंजीनियरिंग, और अन्य।

प्रश्न: क्या बीएससी कृषि आसान है?

उत्तर : बीएससी कृषि को अन्य जीव विज्ञान पाठ्यक्रमों जैसे एमबीबीएस, बीडीएस, पशु चिकित्सा विज्ञान, आदि को देखते हुए एक आसान पाठ्यक्रम कहा जा सकता है। उनकी तुलना में, यह पाठ्यक्रम आसान है क्योंकि इसमें सीखने की तुलना में अधिक व्यावहारिक अनुप्रयोग हैं। योग्यता की तुलना में यहां क्षेत्र के अनुभव को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है।

सवाल: क्या बीएससी एग्रीकल्चर के लिए नीट जरूरी है?

उत्तर : नहीं, बीएससी कृषि में प्रवेश के लिए एनईईटी की आवश्यकता नहीं है

FINAL ANALYSIS :

इस लेख में हमने जाना BSc Agriculture Course Details In Hindi, बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स क्या है? Bsc Agriculture Me Admission Kaise Le और बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स से सम्बंधित सारी जानकारी को विस्तार से बताया गया है | आशा करता हूँ आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अच्छे से समझ गए होंगे |अगर आप कृषि विभाग में जॉब करना चाहते हैं तो यहआर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है, इस BSc Agriculture Course Details In Hindi लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here