BSc BEd Course Details in Hindi – BSc BEd कोर्स क्या है?

नमस्कार दोस्तों , आज के लेख में BSc BEd Course Details in Hindi, BSc BEd कोर्स क्या है? के बारे में जानेंगे | BSc.BEd कोर्स को करने से पहले हमें यह जानना जरूरी है की उसके लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए? उम्र सीमा क्या होना चाहिए? BSc.BEd कोर्स क्या है? एडमिशन प्रक्रिया क्या है? फीस कितनी होती है? कोर्स की अवधि क्या है? इस कोर्स को पूरा करने के बाद वेतन कितने मिलते हैं और BSc.BEd कोर्स के क्या फायदे हैं? आदि के बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में जानेंगे जिसके लिए हमें इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा, तो चलिए जानते हैं : BSc BEd Course Details in Hindi

BSc BEd Course Details in Hindi

BSc BEd कोर्स क्या है? (BSc BEd Course Details in Hindi)

यह कोर्स एक Dual Degree Course है | इसमें आपके 2 विषय रहते हैं , BSc और BEd . आपको BSc कोर्स को भी अध्धयन करना होगा और साथ में बीएड भी करना होगा | जो स्टूडेंट शिक्षक बनना चाहते हैं , आपका सपना है की आप अपना क्वालिफिकेशन पूरा करने के बाद शिक्षक में जॉब करना चाहते हैं , उनके लिए ये कोर्स बेहतर है | क्योंकि जब आप ग्रेजुएशन पूरा कर लेते हैं तो BEd कम्पलसरी कर दिया गया है | बीएड आपका करना ही रहता है तो ग्रेजुएशन के आपके 3 साल कम्प्लीट होते है और उसके बाद आप बीएड करते हैं | तो आपके ऐसे 2 साल का बीएड होता है और 5 साल का समय इसमें आपको लग जाता है | लेकिन अगर आप BSc+BEd Integrated कोर्स करते हैं तो आपका ये जो कोर्स हैं इसमें आपको समय कम लगता है और 4 साल में आपका ये कोर्स पूरा हो जाता है |

BSc+BEd की योग्यता क्या है?

  • BSc+BEd Integrated कोर्स 4 साल का होता है |
  • पात्रता बारहवीं पास रखा गया है वह भी विज्ञान से होना चाहिए |
  • इसमें परसेंटेज 45%-50% रखा गया है |
  • किसी – किसी कॉलेज में 55% अंक भी माँगा जाता है |
  • अगर आप 12वीं 45% या 55% अंकों से उत्तीर्ण किया है तो आप बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स कर सकते हैं |

BSc+BEd कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया कैसे रहता है?

अगर आप बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स करना चाहते हैं तो इसमें जो एडमिशन प्रक्रिया है वो कॉलेज पर निर्भर करता है |
मूल रूप से आपको तीन तरह से एडमिशन मिल सकता है जैसे :

  • Entrance exam के आधार पर
  • Direct admission के आधार पर
  • college level exam के आधार पर भी आपका एडमिशन लिया जा सकता है|
    कुछ कॉलेज खुद का प्रवेश परीक्षा लेती है, तो हो सकता है आपको एग्जाम देना होगा, उसी के आधार पर आपका मेरिट लिस्ट तैयार होता है और आपको एडमिशन मिलता है| फिर भी आप जिस कॉलेज से कर रहें हैं एक बार जरूर पुष्टि करना चाहिए |

BSc B.Ed (BSc + B.Ed) Syllabus :

BSc + B.Ed syllabus for Semester 1

BSc + B.Ed syllabus for Semester 2

animal diversity

Organic Chemistry

animal diversity lab

Animal Physiology

Calculus

Communication Skills II

Calculus lab

Creative and critical thinking

Cell Biology

Contemporary India

Communication Skills I

Environmental Studies

ICT and its Understanding

Electricity and Magnetism

Learning and teaching

Biochemistry

Mechanical

Inorganic Chemistry

Plant Diversity

Organic Chemistry

BSc + B.Ed syllabus for Semester 3

BSc + B.Ed syllabus for Semester 4

Childhood and growing up

Analog and Digital System

Differential Equation

Algebra

Development Biology

Fish Biology

Plant Physiology

Analytical Skills

Plant Anatomy

Learning Assessment

Organic Chemistry

Creation of Inclusive School

Waves and Optics

Physical Chemistry

Knowledge and Curriculum

Internship 1

 

BSc + B.Ed syllabus for Semester 5

BSc + B.Ed syllabus for Semester 6

Solid State Physics

Multivariate Calculus

Entomology

Analytical Chemistry

Linear Algebra

Knowledge and Curriculum

Capstone Project

Pedagogy of Life Science

Pedagogy of Life Science

Physical Science

Revolutionary Biology

Mathematics Pedagogy

Mathematics Pedagogy

Department Elective 1

Physical Science

Internship 2

Soft Skills

Capstone Project 2

 

BSc + B.Ed syllabus for Semester 7

BSc + B.Ed syllabus for Semester 8

Internship for Life Science

Department Elective 2

Internship for Physical Science

Current Affairs

Internship for Mathematics Pedagogy

Reasoning Ability

Service Learning

Self Understanding

Learning Resource Project

Life skills

Gender, School and Society

School Management

BSc+BEd कोर्स फीस क्या है?

अगर हम कोर्स फीस की बात करें तो यह भी कॉलेज पर निर्भर करता है |
एवेरेज अगर देखें तो लगभग 50 हजार से 1 लाख तक का इसमें 1 साल का या 1 सेमेस्टर का खर्च लग सकता है |

BSc+BEd कोर्स में कौन -कौन से विषय पढ़ने होते हैं?

  • Mathematics
  • Physics
  • Chemistry
  • Botany
  • Zoology 
  • English
  • Pedagogy
  • Assesment for learning teaching and field work आदि |

BSc.BEd कोर्स के बाद उच्च शिक्षा :

BSc.BEd कोर्स करने बाद आप इन विकल्प का चयन कर सकते हैं :जैसे

  • MED
  • Msc
  • MBA
  • PG Diploma

BSc+BEd कोर्स के बाद करियर अवसर :

  • BSc+BEd के बाद आप Teacher बन सकते हैं |
  • private या Government administratort teacher बन सकते हैं |
  • Primary Teacher बन सकते हैं या TGT के लिए आवेदन कर सकते हैं |
  • इसके आगे अगर आप M.ed करते हैं तो B.ed कॉलेज में भी Teacher बन सकते हैं |

FAQ :

प्रश्न : बीएससी बीएड करने के बाद क्या करें ?

उत्तर : बीएससी बीएड कोर्स करने के बाद आप निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं |
जैसे :

  1. Master of Science (MSc) कोर्स |
  2. Master of Buniness Administration (MBA) कोर्स |
  3. Master of Computer Application (MCA) कोर्स |
  4. Bachelor of Education
  5. Bachelor of Technology 

प्रश्न : B.Ed में कितने सब्जेक्ट लेने पड़ते हैं ?

उत्तर : विवि के रिकॉर्ड में बीएड में हिंदी , अंग्रेजी , संस्कृत , सोशल साइंस , गणित , फिजिकल साइंस , बायोलॉजीकल साइंस , कंप्यूटर साइंस , होम साइंस , कॉमर्स और उर्दू पेडागॉगी सब्जेक्ट हैं | जो छात्र बीएड करते हैं उनके स्नातक में भी इनमे से दो मुख्य विषय अवश्य होने चाहिए |

प्रश्न : ग्रेजुएशन की फीस कितनी है ?

उत्तर : सरकारी कॉलेज में प्रथम वर्ष की फीस 2000 से लेकर 5000 रुपए तक हो सकती है | जबकि प्राइवेट कॉलेज में ही फीस 10000 से लेकर 20000 रुपए तक हो सकती है | इन सबके आलावा और भी अन्य घटक है जो इसे तय करती है | फीस अलग अलग राज्य में अलग अलग हो सकती है | आप किस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेते हैं यह उस पर निर्भर करती है |

ये भी पढ़ें : MBBS Course Details in Hindi

निष्कर्ष :

इस लेख में हमने जाना BSc BEd Course Details in Hindi, BSc BEd कोर्स क्या है? और बीएससी बीएड कोर्स के बारे में सारी जानकारी आपको विस्तार से बताया गया है | मैं आशा करता हूँ आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अच्छे से समझ गए होंगे | इसलिए यदि आप एक शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस कोर्स को जरुर करें | शिक्षक बन जाने के बाद आपको एक अच्छी खासी वेतन भी मिलता है | अगर आप चाहें तो , पढ़ाने के साथ साथ आप उच्च पोस्ट की कोर्स भी कर सकते हैं | दोस्तों , तो ये था बीएससी बीएड कोर्स से जुड़े पूरी जानकारी और इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here