Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

BSc LLB Course Details in Hindi – BSc LLB कोर्स क्या है?

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में बात करेंगे BSc LLB Course Details in Hindi, BSc LLB कोर्स क्या है? अगर आप भविष्य में वकील या कानून संबंधी कोर्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो BSc LLB कोर्स के बारे में जरूर सुना होगा | इसमें कानून के साथ साथ विज्ञान जगत का भी अध्धयन करवाया जाता है, मगर इस कोर्स के लिए हमें योग्यता क्या होना चाहिए ? उम्र सीमा क्या होना चाहिए ? एडमिशन प्रक्रिया क्या है ? कोर्स की अवधि कितनी होती है ? आदि सवालों के बारें विस्तार से जानेंगे | आइए जानते हैं : BSc LLB Course Details in Hindi

BSc LLB Course Details in Hindi

BSc LLB कोर्स क्या है? (BSc LLB Course Details in Hindi)

BSc LLB का फुल फॉर्म – Bachelor of Science and Bachelor of Legislative Law है | यह एक साइंस और कानून का ज्ञान का स्नातक डिग्री है | BSc LLB दस सेमेस्टर के साथ पांच साल का दोहरा डिग्री कोर्स है | जिसमें आपको विज्ञान के साथ- साथ कानून जगत का भी अध्धयन करवाया जाता है |

BSc LLB कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होना चाहिए?

  • आपको साइंस स्ट्रीम से 12th में 45- 50% अंकों से पास होना चाहिए |
  • जनरल कैंडिडेट के लिए 45- 50 % अंक होना अनिवार्य है |
  • SC/ST या OBC कैंडिडेट के लिए 40 % अंक होना अनिवार्य है |

BSc LLB कोर्स के विषय और पाठ्यक्रम

Electronic Devices, Circuits and IC Technology Concepts of Chemistry
Introductory Biotechnology and Cell Biology Digital Electronics: Microprocessors and Interfaces
Tools and Techniques of Biotechnology Telecom Engineering Fundamentals, Data and Wireless Communication
Polymer Chemistry Genetics, Immunology and Molecular Biotechnology
Programming Fundamentals & Data Base Management System Physical Pharmacy
Microbial Biotechnology and Fermentation Technology Synthetic Organic Chemistry
Plant and Animal Biotechnology Information Theory, Coding and Network Programming
Pharmaceutical Chemistry Genetic Engineering and Genomics
Internet, E-Commerce, Multimedia Tools & Information System Security Legal Method
Law of Contract-I English and Legal Language
History Law of Contract-II
Techniques of Communication, Client Interviewing & Counseling Business Law
Family law-I Constitutional Law-I
Law of Crimes-I Advocacy Skills
Law of Torts and Consumer Protection Family Law-II
Constitutional Law-II Law of Crimes-II
Administrative Law Code of Civil Procedure-I
Code of Criminal Procedure-I Law of Evidence
Corporate Law Jurisprudence-I
Human Right Law Code of Civil Procedure-II
Code of Criminal Procedure –II  Public International Law
Investment and Competition Law  Property Law
Jurisprudence-II Land Laws
Laws and Technology Intellectual Property Right
Labor Law-I Alternative Dispute Resolution 
International Trade Law Law, Poverty and Development
Women & Law Air & Space Law
Election Law International Commercial Law
Legal Ethics and Court Craft Drafting, Pleading and Conveyancing

BSc LLB एडमिशन प्रक्रिया क्या है?

  • इस कोर्स को करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है |
  • एडमिशन के लिए आपका इंटरव्यू भी लिया जाता है |
  • अगर आपने डिस्टेंस मूड से किया है तब भी आप इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं |
  •  नेशनल लेवल कोमल लॉ एडमिशन टेस्ट यानि की CLAT स्टेट लेवल लॉ एंट्रेंस टेस्ट की कोर्स भी एक्सेप्ट किये जाते हैं |
  • इस कोर्स में एडमिशन काराने के लिए परसेंट की माँग होती है वह यूनिवर्सिटी वाईज अलग – अलग होती है |
  • कुछ कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम के बिना ही एडमिशन दिया जाता है | लेकिन ज्यादातर कॉलेजों में एडमिशन लेने से पहले एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है |
  • जिस कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम नहीं होता है , वहां 12th के मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन लिया जाता है |

BSc LLB कोर्स के लिए आयु सीमा क्या होना चाहिए?

  • दोस्तों लॉ की डिग्री 3 साल की भी होती है और 5 साल की भी होती है |
  • अगर आपकी उम्र 20 साल से ज्यादा है तो आप 5 साल वाला लॉ की डिग्री नहीं कर सकते है | इसके लिए आपको 3 साल की लॉ डिग्री करनी पड़ेगी |
  • SC/ST और OBC स्टूडेंट्स के लिए 22 साल यानि 2 साल का आरक्षण मिलता है |
  • 3 साल की लॉ डिग्री करने के लिए अधिकतम उम्र 30 साल होना चाहिए | अगर आप 30 साल से भी ज्यादा उम्र के हैं तो आप ये कोर्स नहीं कर सकते हैं |
  • 3 साल की लॉ डिग्री कोर्स के लिए SC/ST और OBC स्टूडेंट्स को 5 साल का आरक्षण दिया जाता है |
  • अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाती और विकलांगों के लिए आरक्षित सीटें रिज़र्व होती है |
  • विदेशी उम्मीदवारों के लिए निश्चित संख्या में सीटें आरक्षित होता है |

LLB के एंट्रेंस एग्जाम किस प्रकार होता है?

इसमें ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं |
एंट्रेंस एग्जाम 200 अंकों का होता है , इसमें आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है |
LLB एंट्रेंस एग्जाम का प्रश्न मुख्य रूप से 6 भागों में विभाजित होता है जो इस प्रकार है :

General Science 30 marks
General Knowledge 30 marks
Aptitude of learning 30 marks
Legal Reasoning 30 marks
Social Studies 30 marks
Language Ability 50 marks

LLB के कोर्स फीस कितनी होती है?

  • इस कोर्स की फीस यूनिवर्सिटी वाईज अलग- अलग होती है |
  • अगर लगभग में देखा जाय तो 2 से 4 लाख रूपये हर साल लगता है |

BSc LLB कोर्स किस स्टूडेंट्स को करना चाहिए?

  • जो स्टूडेंट्स एक कोर्स करके दो -दो फ़ील्ड्स में जाना चाहते हैं , वह BSc LLB कोर्स को कर सकते हैं |
  • इस कोर्स को करने के बाद साइंस या लॉ किसी भी फील्ड में जा सकते हैं |
  • जो स्टूडेंट्स साइंस और लॉ पढ़ने का रूचि रखते हैं , वह भी इस कोर्स को कर सकते हैं |

इस कोर्स करने के बाद रोजगार क्षेत्र क्या -क्या हो सकता है?

BSC LLB करने के बाद रोजगार क्षेत्र इस प्रकार है :

  • Pharmaceuticals and Biotechnology Industry
  • Tax Department
  • Labor Department
  • Defense
  • Educational Institute
  • Industrial Laboratories
  • Public Prosecutor
  • Research Firms
  • Judiciary
  • Consultancies
  • Biotechnology Firms etc.

इस कोर्स को पूरा करने के बाद जॉब विकल्प क्या क्या हो सकते हैं?

  • Advocate, Scientist
  • Science Adviser
  • Professoer & Teacher
  • Laboratory Technician
  • Advocate
  • District and Sessions Judge
  • Notary
  • Law Reporter
  • Science Reporter
  • Legal Advisor etc.

BSc LLB कोर्स पूरा करने के बाद वेतन कितनी मिलती है?

BSc LLB कोर्स पूरा करने के बाद 6 से 8 लाख रूपये सालाना वेतन मिलता है |

BSc LLB के बाद उच्च शिक्षा और जॉब विकल्प :

  • BSc LLB के स्टूडेंट प्रतिष्ठित वकील के तहत लॉयर बनने की प्रैक्टिस कर सकते हैं |
  • वकील कई कॉर्पोरेट फार्मों के साथ काम कर सकते हैं |
  • LLB ग्रेजुएट प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर दोनों ही सेक्टर में जा सकते हैं |
  • गवर्नमेंट सेक्टर में : टैक्स डिपार्टमेंट |
  • डिफेंस में : पब्लिक प्रोसेक्युटर में या लेबर डिपार्टमेंट में काम कर सकते हैं |
  • जो स्टूडेंट्स हायर स्टडीज करना चाहेगा , वह LLB के बाद LLM कोर्स कर सकते हैं |
  • LLM कोर्स करने के बाद आप इस फील्ड में टीचिंग कर सकते हैं और आप प्राइवेट संस्था NGO और इंटरनेशनल एजेंसी में लीगल एडवाइजर के रूप में काम कर सकते हैं |

टॉप 10 शीर्ष कॉलेज की सूची :

  1. Parul University
  2. Kalinga Institute of Industrial Technology (KIIT)
  3. Lovely Professional University
  4. Chandigarh University
  5. M.S Ramaiah College of Law
  6. Dr. B.R Ambedkar College of Law
  7. Nirma University
  8. KLE Society’s Law College
  9. SDM Law College Kodialbail
  10. KIIT School of Law

ये भी पढ़ें :

FAQ :

प्रश्न : BSC LLB की फीस कितनी है ?

उत्तर : प्राइवेट कॉलेज में BSC LLB कोर्स फीस 50 हजार से 1 लाख रूपये प्रति सेमेस्टर तक खर्च करने पड़ सकते हैं | लेकिन वहीं अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो आपको प्राइवेट कॉलेज के तुलना में काफी कम फीस देने होते हैं |

प्रश्न : LLB की पढ़ाई कितनी साल की होती है?

उत्तर : LLB कोर्स 3 साल का होता है तथा इसे 6 सेमेस्टर में बांटा गया है | किसी भी स्नातक डिग्री के बाद LLB 3 साल का कोर्स होता है |

प्रश्न : वकील बनने के लिए कितने उम्र होनी चाहिए?

उत्तर : यदि आप LLB करना चाहते हैं तो 3 वर्ष वाले LLB को जॉइन करने के लिए आपकी अधिकतम आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए | वहीं अगर आप पांच वर्ष वाले LLB को कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी आयु 20 से 23 के बीच होना जरूरी है |

प्रश्न : वकील की वेतन कितनी होती है?

उत्तर : पे स्केल. कॉम के अनुसार , भारत में एक सरकारी वकील को मिलने वाला सालाना औसत रूपये 445,861 है |

प्रश्न : LLB करने के फायदे क्या है?

उत्तर : LLB कोर्स करने के बाद आप अच्छे जानकार और सर्जरी में एक्सपर्ट हो जाते हैं |
LLB करने के बाद आप एक ग्रेजुएट कहलाते हैं |
ये एक वकालत ग्रेजुएशन डिग्री है जिसे करने के बाद आपके वकालत का नॉलेज हो जाता है |
LLB कोर्स करने के बाद आप किसी का भी केस को लड़ सकते हैं |

प्रश्न : क्या हम डिस्टेंस से LLB कोर्स कर सकते हैं ?

उत्तर : हाँ , आप डिस्टेंस से LLB कर सकते हैं , लेकिन यह मान्यता प्राप्त नहीं है | अगर आप वकील या जज बनना चाहते हैं तो यह डिग्री मान्य नहीं होगी |

FINAL ANALYSIS :

इस लेख में हमने जाना BSc LLB Course Details in Hindi, BSc LLB कोर्स क्या है? और BSc LLB कोर्स से जुड़े हर जानकारी को विस्तार से बताया गया है | आशा करता हूँ आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अच्छे से समझ गए होंगे | अगर आप वकील , जज और आर्टिकल में दिए गए कोई भी पद में जॉब करना चाहते हैं , तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top