Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

BSSC Post List In Hindi – BSSC में कौन-कौन पद होते हैं?

नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में बात करेंगे BSSC Post List In Hindi, BSSC में कौन कौन से पोस्ट होते हैं? अगर आप बिहार राज्य के रहने वाले निवासी हैं और BSSC में अपना करियर बनाना चाहते हैं या इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं, क्योंकि इस लेख में हम BSSC Post List In Hindi और इससे सम्बंधित अन्य जानकारियों के बारे में बताने वाला हूँ, इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें:

BSSC Post List In Hindi

बीएसएससी में कौन कौन पोस्ट और विभाग होते हैं?

बीएसएससी में कई सारी पोस्ट होते हैं| नीचे दी गई तालिका में बीएसएससी के अंतर्गत आने वाले कुछ पोस्ट और विभागों के नाम को विस्तार से बताया गया है जो इस प्रकार है:

BPSC के विभागों की सूची :

  • वन विभाग (Forest Deptt)
  • पुलिस विभाग (Police Deptt)
  • गृह विभाग विशेष (Home Deptt Special)
  • खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (Food & Cunsumer Protection Deptt)
  • मंत्रिमंडल सचिवालय (Mantrimandal Sachivalaya)
  • अल्पसंख्यक कल्याण विभाग (Minority Welfare Dep)
  • परिवहन विभाग (Transport Department)
  • श्रम संसाधन विभाग, प्रशिक्षण एवं रोजगार निदेशालय (Labor Resources Dept., Directorate of Training & Employment)
  • कला संस्कृति और युवा विभाग (Arts Culture and Youth Department)
  • उत्पाद और मध निषेध विभाग (Products & Madh Nishedh Department)
  • कारा और सुंधार सेवाएं (Kara and Sudhar Sevayen)
  • प्रशिक्षण एवं रोजगार निदेशालय (Directorate of Training & Employment)
  • समाज कल्याण विभाग (Social welfare Deptt)
  • एसपीवी विभाग (S P V Department)
  • श्रम संसाधन विभाग (Labor Resources Dept)
  • सामान्य प्रशासन विभाग (Samanya Prashashan Vibhag)
  • जल संसाधन विभाग (Water Resource Deptt)
  • खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (Food and Consumer Protection Dept)
  • सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (Information and Public Relations Deptt)
  • उत्पादन और अन्य विभाग (Production and Other Department)
  • राजस्व एवं भूमि विकास विभाग (Revenue & Land Development Dept)
  • पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department)
  • पर्यटन विभाग (Tourism Department)

BSSC Post List In Hindi (BSSC में कौन कौन से पोस्ट होते हैं?)

  • वन रक्षक (Forest Guard)
  • नेता प्रशिक्षक (Leader Instructor)
  • एलडीसी (LDC)
  • आशुलिपिक (Stenographer)
  • स्टेनो टाइपिस्ट (Steno Typist)
  • क्लर्क (Clerk)
  • पंचायत सचिव (Panchayat Sachiv)
  • सहायक उर्दू अनुवादक (Asst Urdu Translator)
  • उद्योग शिक्षक (Industry Teacher)
  • रीडर (Reader)
  • सहायक ग्रेड (Asst Grade)

BSSC Post And Salary

पद का नाम 

 वेतन 

सचिवालय सहायक (Secretariat Assistant)

 9,300 – 34,800 रूपये प्रति महीने 

योजना सहायक (Planning Assistant)

 9,300 – 34,800 रूपये प्रति महीने 
श्रम कल्याण अधिकारी (Labour Welfare Officer)
 9,300 – 34,800 रूपये प्रति महीने 
महिला सामाजिक संगठनकर्ता (Female Social Organizer)
 5,200 – 20,200 रूपये प्रति महीने 

मलेरिया इंस्पेक्टर (Malaria Inspector)

 9,300 – 34,800 रूपये प्रति महीने 
लेखा परीक्षक (Auditor)  5200 – 20,200 रूपये प्रति महीने 
पंचायत सचिव (Panchayat Sachiv)  5,200 – 20,200 रूपये प्रति महीने 
आशुलिपिक (Stenographer)                         9,300 – 34,800 रूपये प्रति महीने 

 

ये भी पढ़ें:

FAQ :

प्रश्न : BSSC CGL परीक्षा के माध्यम से कौन से पद हैं?

उत्तर :  BSSC CGL परीक्षा के माध्यम से पद हैं – सचिवालय सहायक, योजना सहायक, मलेरिया निरीक्षक, और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी।

BSSC CGL परीक्षा के बाद वेतन क्या है?

उत्तर : वेतन पदों के अनुसार भिन्न होता है और अधिकांश पदों के लिए वेतन 9,300 रु. से 34,800 रु. होता है|

प्रश्न : क्या BSSC CGL परीक्षा के बाद सभी पदों के लिए वेतन समान है?

उत्तर : नहीं, इन सभी पदों के लिए वेतन पदों के स्तर के अनुसार भिन्न होता है।
प्रश्न: BSSC का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
उत्तर: BSSC का ऑफिसियल वेबसाइट : bssc.bihar.gov.in

FINAL ANALYSIS:

इस लेख में हमने जाना की BSSC Post List In Hindi, BSSC में कौन कौन से पोस्ट होते हैं?, मुझे उम्मीद है की आपको इस लेख के जरिये BSSC पोस्ट के बारे में सभी जानकारी मिला होगा| अगर आपके मन में इस लेख से जुड़े हुए कोई प्रश्न हैं तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हो, हम आपके सवालों का जबाब जरुर देंगे, इस लेख को आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें, इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top