CCC Course Details in Hindi – CCC कोर्स क्या है?

नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में बात करेंगे CCC Course Details in Hindi, CCC कोर्स क्या है? अगर आप भविष्य में कंप्यूटर से सम्बंधित कोर्स करना चाहते हैं तो CCC कोर्स के बारे में जरूर सुना होगा | लेकिन यह कोर्स कौन कर सकता है? इस कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? उम्र सीमा क्या क्या होना चाहिए? एग्जाम पैटर्न कैसा रहता है? इस कोर्स की फ़ीस कितनी है? सीसीसी की फुल फॉर्म क्या है? इस कोर्स की अवधि कितनी है? इस कोर्स को करने के बाद जॉब विकल्प क्या-क्या हो सकते हैं? आदि जानकारी के बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में बताएँगे | आइए जानते हैं : CCC Course Details in Hindi

CCC Course Details in Hindi

विषयों की सूची

CCC कोर्स क्या है? (CCC Course Details in Hindi)

सीसीसी का फुल फॉर्म Course on Computer Concepts होता है | कंप्यूटर अवधारणा पर आधारित इस कोर्स को तैयार करने का उद्देश्य जनसाधारण को सामान्य सूचना प्रोधोगिकी तथा कंप्यूटर से आवगत करना है | जिससे दिन – प्रतिदिन के कार्यों में आप डिजिटल साक्षरता का उपयोग कर सकते हैं | सीसीसी कोर्स गवर्नमेंट सर्टिफाई कोर्स है , जो गवर्नमेंट जॉब के लिए मान्यता प्राप्त है |

CCC कोर्स कौन कर सकता है?

जो स्टूडेंट्स कंप्यूटर कोर्स का रूचि रखते हैं और कोर्स करना चाहते हैं वह सीसीसी कोर्स कर सकते है | फिर चाहे उसका क्वालिफिकेशन कुछ भी हो 8th पास, 10th पास , 12th पास या फिर ग्रेजुएट हो | अगर आप कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं , कंप्यूटर का सर्टिफिकेट चाहते हैं तो CCC कोर्स करना जरूरी है | बात करें तो कोई भी व्यक्ति चाहे आप स्टूडेंट हों या ना हो कोई भी व्यक्ति सीसीसी कोर्स कर सकता है अपने नॉलेज के लिए |

CCC कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया कैसी होती है?

  • इस कोर्स की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है|
  • कोर्स की अवधि 3 महीने होता है इसमें आपको 80 घंटे पढ़ाया जाता है|
  • इस कोर्स को दो तरह से किया जाता है, डायरेक्ट या इंस्टिट्यूट के माध्यम से |
  • अगर आप डायरेक्ट एडमिशन लेते हैं तो एडमिशन की पूरे प्रक्रिया खुद पर निर्भर रहती है |
    अगर आप इंस्टिट्यूट के माध्यम से करते हैं तो एडमिशन का पूरे जिम्मेवार इंस्टिट्यूट का होता है |

CCC कोर्स फीस कितनी होती है?

CCC कोर्स फ़ीस केवल 500 रुपए होता है यदि आप डायरेक्ट एडमिशन लेते हैं |
अगर आप इंस्टिट्यूट के माध्यम से एडमिशन लेंगे तो एडमिशन फीस के आलावा इंस्टिट्यूट के ट्यूशन फीस भी देने होते हैं |
CCC कोर्स के लिए कोई भी मिनिमम निर्धारित उम्र सीमा नहीं है |

CCC एग्जाम पैटर्न क्या रहता है?

  • CCC कोर्स का एग्जाम ऑनलाइन एग्जाम होगा|
  • इसमें 100 प्रश्नों होंगे और 90 मिनटों का एग्जाम समय दिया जायेगा|
  • इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं किया जायेगा |

एग्जाम कब होता है?

जैसा मैंने बताया यह 3 महीने का कोर्स होता है तो जो भी महिना में आप एडमिशन लेते हैं उसके एक महिना छोड़ करके अगले महीने में एग्जाम होता है | जैसे की आप दिसम्बर में अप्लाई कर रहे हैं तो जनवरी को छोड़कर फरवरी महिना में आपका एग्जाम होता है | एग्जाम होने के 15 – 20 दिन के बाद आपका रिजल्ट आता है और उसके 15 – 20 दिन बाद या ज्यादा से ज्यादा 30 दिन लग सकता है और उसके बाद ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना होता है , इसमें कुछ भी ऑफलाइन नहीं है|

CCC कोर्स कैसे रहता है? (CCC Course Syllabus in Hindi)

Introduction to Computer :

Introduction Concept of Hardware and Software
Objectives Representation of Data/ Information
What is a Computer? Concept of Data Processing
Components of Computer System Applications of ICET

 

Introduction to GUI Based Operating System

Introduction, Objectives File and Directory Management
The User Interface Types of Files
Operating System Simple Setting

 

Elements of Word Processing

Introduction, Objectives Text Creation and Manipulation
Word Processing Basics Formatting the Text
Opening and Closing Documents Table Manipulation

 

Spreadsheets

Manipulation of Cells Functions of Charts

 

Computer Communication and Internet

Basics of Computer Networks Services on Internet
Internet Preparing a Computer for Internet Access

 

WWW and Web Browser

Web Browsing Software Search Engines
Configuring Web Browser

 

Communication and Collaboration

Basics of Email Advanced Email Features
Using Emails Instant Messaging and Collaboration

 

Making Small Presentations

Basics Providing Aesthetics
Creation of Presentation Presentation of Slides
Preparation of Slides Slide Show

 

CCC कोर्स करने के क्या फायदे हैं?

जैसे मैंने पहले बताया की यह एक गवर्नमेंट सर्टिफाईड कंप्यूटर का कोर्स है | आजकल सभी जॉब में कंप्यूटर सर्टिफिकेट मांगे जाते है | यहाँ तक की कुछ गवर्नमेंट जॉब हैं ऐसी हैं जहाँ पर CCC कोर्स को Mandatory कर दिया गया है | जहाँ पर मिनिमम 3 महीने का कंप्यूटर सर्टिफिकेट माँगा जाता है वहां पर CCC कोर्स लगा सकते हैं, यह गवर्नमेंट द्वारा प्रमाणित है |

ये भी पढ़ें :

FAQ :

प्रश्न: ट्रीपल सी ऑनलाइन की फीस कितनी है?

उत्तर: आप दो तरीके से CCC का कोर्स कर सकते हैं | पहले आप NIELIT की अधिकारिक Website से इसे Online कर सकते हैं | इसमें आपको 590 रूपये एग्जाम फीस के रूप में देना होगा और दूसरे में आप NIELIT से मान्यता प्राप्त संसथान में जाकर सीसीसी कोर्स में एडमिशन के लिए एडमिशन कर सकते हैं |

प्रश्न : CCC परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक क्या है?

उत्तर : CCC परीक्षा में आपको कम से कम 50% अंक लाने होंगे तभी आप CCC क्वालीफाई कर पाएँगे |

प्रश्न : ट्रिपल सी कितने महीने का कोर्स है?

उत्तर : उम्मीदवार को बता दें की यह कोर्स 80 घंटे का होता है | जिसे की 2 सप्ताह में किया जा सकता है | सामान्य हालात में उम्मीदवार की परीक्षा होने के बाद 15 दिनों के अंदर रिजल्ट जरी कर दिया जाता है | NIELIT के CCC कोर्स की परीक्षा का आयोजन हर महीने के प्रथम शनिवार को होता है |

प्रश्न : ट्रिपल सी कितने नंबर का होता है?

उत्तर : CCC एग्जाम को पास करने के लिए कितने नंबर की जरूरत होती है ? जैसे 50- 54 नंबर आने पर D ग्रेड , 55 – 64 नंबर आने पर C ग्रेड मिलता है , 65 – 74 नंबर आने पर B ग्रेड मिलता है , 75 + से ज्यादा नंबर आने पर A ग्रेड मिलता है , 85 + से ज्यादा नंबर आने पर S ग्रेड मिलता है जो की यह सबसे उच्च होता है |

FINAL ANALYSIS :

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की CCC Course Details in Hindi, CCC कोर्स क्या है? और CCC कोर्स के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बता दिया है | आशा करता हूँ आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अच्छे से समझ गए होंगे | अगर आप भी कंप्यूटर के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है | इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here