CCCH Course Details In Hindi – CCCH कोर्स क्या है?

नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में बात करेंगे, CCCH Course Details In Hindi, CCCH कोर्स क्या है?, दोस्तों अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनना चाहते हैं तो आपको एक अच्छे मेडिकल कोर्स की आवश्यकता होगी, इस लेख में हमने आपके लिए ऐसे ही एक बेहतरीन कोर्स लेकर आया है जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा, उस कोर्स का नाम है CCCH कोर्स, इस लेख में हम आपको इसके बारें में सम्पूर्ण जानकारी बताने वालें हैं, तो आइए जानते हैं: CCCH Course Details In Hindi

CCCH Course Details In Hindi

CCCH कोर्स की विवरण (CCCH Course Details In Hindi)

कोर्स का नाम CCCH
पूरा नाम  Certificate Course in Community Health
CCCH के अंतर्गत कोर्स
  • Basic Life Science
  • Maternal & Child Health Care
  • Prevention & Management of Disease.
द्वारा आयोजित NIOS
कोर्स की अवधि  1 वर्ष
योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं पास होनी चाहिए!
आयु सीमा न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए
माध्यम  हिंदी और अंग्रेजी

CCCH कोर्स क्या है? (What Is CCCH Course In Hindi)

CCCH का पूरा नाम “Certificate Course in Community Health” होता है, जिसे हिंदी में ऐलोपैथी चिकित्सा पद्वति कोर्स भी कहते हैं, CCCH कोर्स एक वर्ष की अवधि होती है, इस कोर्स को NIOS द्वारा कराया जाता है, इस कोर्स में आपको ऐलोपैथी पद्वति द्वारा रोगों के उपचार के बारें में सिखाया जाता है, इस कोर्स को करने के बाद आप अस्पतालों, नर्सिंग होमों तथा स्वास्थ्य क्लवों आदि कार्य कर सकते हो|

CCCH Full Form In Hindi

CCCH का फुल फॉर्म “Certificate Course in Community Health” होता है, जिसे हिंदी में ऐलोपैथी चिकित्सा पद्वति कोर्स भी कहते हैं|

CCCH Course Eligibility क्या है?

  • CCCH कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं कक्षा पास होनी चाहिए|
  • इस कोर्स की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है, अर्थात 18 वर्ष से ऊपर कोई भी उम्मीदवार इस कोर्स के योग्य हैं|

CCCH में प्रवेश कैसे होता है?

CCCH में प्रवेश एक ही तरीके से होता है, जो की है जो पहले आता है, उसे प्रवेश मिल जाता है, CCCH में प्रवेश के लिए 100 सीट उपलब्ध होती है, इसीलिए जो पहले आता है उसे प्रवेश मिल जाती है, CCCH में प्रवेश के लिए ना तो मेरिट चाहिए और ना ही प्रवेश परीक्षा, बर्शते आपने 10वीं पास किया हो|

CCCH में प्रवेश के लिए क्या-क्या दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है?

CCCH में प्रवेश के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यक है:

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, मार्कशीट में जन्म तिथि होना चाहिए|
  • एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, वोटर id, पासपोर्ट या बिजली बिल 

CCCH की सिलेबस कैसे होता है?

CCCH के अंतर्गत तीन कोर्स आते हैं, हमने सभी के पाठ्यक्रम को नीचें विस्तार से बता दिया है:

Basic Life Science

यूनिट-1 Anatomy & Physiology – A
यूनिट-2 Anatomy & Physiology – B
यूनिट-3 Natural Health and Hygiene
यूनिट-4 Home Care and Childhood ailments
यूनिट-5 Nutrition
यूनिट-6 Yoga and Exercises

Maternal & Child Health Care

यूनिट-1 Pregnancy and Care of Women during Pregnancy
यूनिट-2 Care of Women during Intranatal & postnatal period
यूनिट-3 Breast Feeding
यूनिट-4 National Health Programmes
यूनिट-5 Importance and Needs of Family Welfare Programmes
यूनिट-6 Duties of Health Inspector

 

Prevention and Management of Diseases & Emergency

यूनिट-1 Communicable Diseases – A Unit 2
यूनिट-2 Communicable Diseases – B
यूनिट-3 Preventive Measures ( All 5 Steps )
यूनिट-4 First Aid
यूनिट-5 Life Style diseases
यूनिट-6 Pharmacies and Drug Reaction
यूनिट-7 Management and emergency

CCCH कोर्स के बाद करियर की संभावनाएं:

CCCH कोर्स करने के बाद आप राज्य सरकार और केन्द्रीय सरकार की पद Community Health Worker में आवेदन कर सकते हो, इस कोर्स को करने के बाद आप अस्पतालों, नर्सिंग होमों तथा स्वास्थ्य क्लवों आदि कार्य कर सकते हो|

CCCH Course Salary

CCCH कोर्स करने के बाद आप Community Health Worker बन सकते हैं, भारत में Community Health Worker की औसत फीस 15,000 रूपये महीने होता है|

ये भी पढ़ें:

FAQ:

प्रश्न: CCCH कोर्स क्या है?

उत्तर: CCCH कोर्स एक वर्ष की अवधि होती है, इस कोर्स को NIOS द्वारा कराया जाता है, इस कोर्स में आपको ऐलोपैथी पद्वति द्वारा रोगों के उपचार के बारें में सिखाया जाता है|

प्रश्न: CCCH कोर्स की योग्यता क्या है?

उत्तर: CCCH कोर्स में प्रवेश के लिए 10वीं पास होनी चाहिए|

प्रश्न: CCCH कोर्स की आयु सीमा क्या है?

उत्तर: CCCH कोर्स की आयु सीमा न्यूनतम 18वर्ष है|

FINAL ANALYSIS:

आज के लेख में हमने जाना की CCCH Course Details In Hindi, CCCH कोर्स क्या है?, मुझे आशा है की आपको इस लेख के जरिये CCCH कोर्स के बारें में विस्तार से समझ गए होंगे, अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हो, इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here