नमस्कार दोस्तों , आज के लेख में बात करेंगे CDAC क्या है? CDAC Course Details In Hindi, इसका फुल फॉर्म क्या है? CDAC को हिंदी में क्या कहते हैं ? इसमें एडमिशन प्रक्रिया क्या है ? कोर्स फीस और कोर्स की अवधि कितनी है ? एंट्रेंस एग्जाम होती है या नहीं ? इस कोर्स को करने के बाद वेतन कितनी मिलते हैं ? इसके बारे में हम आपको संपूर्ण जानकारी देंगे | आइए जानते हैं : CDAC Course Details In Hindi
विषयों की सूची
CDAC क्या है? (CDAC Course Details In Hindi)
CDAC का फुल फॉर्म- Center for Development of Advanced Computing है | यह एक इंस्टिट्यूट है , जो आपको पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कराता है | यह प्रगत संगणन विकास केंद्र अथवा सी- डैक की एक अर्धसरकारी सॉफ्टवेयर कंपनी है | सी – डैक का शुरुआत में मुख्य उद्देश्य स्वदेशी महासंगणक बनाना था | हिंदी जगत में यह मुख्य रूप से भाषाई कम्प्यूटिंग संबंधी विकास कार्यों के लिए जानी जाती है |
CDAC कोर्स के लिए योग्यता कितनी होनी चाहिए?
- कोई भी इंजीनियरिंग उत्तीर्ण स्टूडेंट , कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं |
- Mechanical, Civil, Instrumentation कोई भी इंजीनियरिंग कोर्स होना चाहिए |
CDAC एंट्रेंस एग्जाम की प्रक्रिया क्या है?
- अगर आप CDAC में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको C- CAT का एग्जाम देना होगा |
- C- CAT मेरिट अंकों के आधार पर आप किसी भी कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं |
CDAC कोर्स के पैटर्न और हिस्सा कौन- कौन से होते हैं?
दोस्तों CDAC कोर्स में मुख्यतः तीन हिस्सा होते हैं :
- Aptitude
- Computer Fundamental
- Electronic Fundamental
- Aptitude : के अंतर्गत वार्वल और मैथमेटिक्स रिजनिंग आता है , जो अनिवार्य है |
- अगर आप Aptitude – यानि section A को पास करते हो तो GEO Informatics के योग्य हो जाते हो |
- अगर आपको कंप्यूटर का कोर्स चाहिए तो सेक्शन- ए और सेक्शन बी भी देना पड़ेगा |
- सेक्शन- बी में कंप्यूटर फंडामेंटल आता है – जिसके अंतर्गत ऑपरेटिंग सिस्टम , डीव्यूमेस , सीके कांसेप्ट आदि |
- अगर आप सेक्शन ए और सेक्शन बी का एग्जाम देते हो तो आप 9वीं प्रश्न के लिए योग्य हो जाते हो |
- अगर आपको इलेक्ट्रोनिक में जाना चाहते हैं तो , तीनों सेक्शनों को देना होता है |
- सेक्शन- सी में इलेक्ट्रॉनिक्स फंडामेंटल प्रश्न होते हैं |
सेक्शन में कितने प्रश्न होते हैं?
- दोस्तों हर सेक्शन में 50 प्रश्न आयेंगे |
- प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा |
- हर सेक्शन 1 घंटे का होता है |
- सही जवाब के लिए 3 अंक मिलेंगे और गलत अंक के लिए -1 अंक कटा जायेगा |
एग्जाम फीस कितनी होती है?
- यदि आप खुद के लैपटॉप से एग्जाम देते हो तो 1100 – 1200 रूपये फ़ीस लग सकता है |
- अगर आपको इंस्टिट्यूट द्वारा लैपटॉप उपलब्ध कराया जाता है तो 1500 रूपये फीस लग सकता है |
CDAC के टॉप कोर्स क्या है?
CDAC के टॉप कोर्स Diploma in Advance Computing है | जिसके लिए आपको सेक्शन ए और सेक्शन बी दोनों सेक्शन के एग्जाम देना पड़ता है , क्योंकि यह कोर्स कंप्यूटर के अंतर्गत आता है |
CDAC कोर्सेज की फीस कितनी होती है?
- CDAC का पूरा कोर्स के लिए 80,000 से ले लेकर 1,35,000 रूपये तक हो सकता है |
CDAC कोर्स के बाद वेतन कितनी मिलती है?
एवरेज वेतन 4.5 लाख से 8 लाख रूपये प्रति वर्ष हो सकते हैं |
अगर आप CDAC के एग्जाम में टॉप रैंक से उत्तीर्ण करते हो तो कंपनी आपको 10 लाख से 13 लाख रूपये प्रति वर्ष तक वेतन दे सकते हैं |
CDAC कोर्स के टॉप 10 इंस्टिट्यूट क्या क्या है?
- C-DAC Head Quarters Pune
- Sunbeam Pune
- C-DAC Bangalore
- C- DAC Knowledge Park
- IACSA
- C- DAC Hyderabad
- VITA
- Sunbeam Karar
- C- DAC Kharghar
- C- DAC Juhu Mumbai
ये भी पढ़ें :
- BA LLB Course Details In Hindi
- D Pharma Course Details In Hindi
- ICWA Course Details in Hindi
- D.Ed Course Details in Hindi
FAQ :
प्रश्न : C- DAC कोर्स की अवधि कितनी होती है ?
उत्तर : C – DAC PG डिप्लोमा 6 महीने का कोर्स होता है |
प्रश्न : क्या बीएससी के बाद C- DAC किया जा सकता है ?
उत्तर : हाँ बीएससी के बाद C – DAC के लिए आवेदन कर सकते हैं |
प्रश्न : C – DAC में कितने सेक्शन होते हैं ?
उत्तर : C – DAC में 3 सेक्शन होते हैं : Aptitude , Computer Fundamental और Electronic Fundamental .
FINAL ANALYSIS :
आज के इस लेख में हमने जाना CDAC क्या है ? CDAC Course Details In Hindi और C- DAC से जुड़े सारी जानकारी को विस्तार बताया गया है | आशा करता हूँ आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद समझ गए होंगे अगर आप चाह्ते हैं की किसी कंपनी में एक अच्छे कैंपस मिले , तो इस के लिए आपको C DAC के कोर्स को अच्छे मार्क्स से उत्तीर्ण करना होगा | इस आर्टिकल को अतं तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !