CGPSC की तैयारी कैसे करें? (2023) – CGPSC Preparation Tips In Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में बात करेंगे CGPSC की तैयारी कैसे करें?, CGPSC Preparation Tips In Hindi, यदि आप CGPSC में अपना करियर बनाने का सोच रहें हैं लेकिन CGPSC की तैयारी किस तरह से करना है इस बता को लेकर आप व्याकुल हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है| क्योंकि इस लेख में हमने CGPSC की तैयारी के लिए संपूर्ण जानकारी साझा की है, इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें, आइए अब आगे बढ़ते हैं जानते हैं: CGPSC की तैयारी कैसे करें?, CGPSC Preparation Tips In Hindi

CGPSC Preparation Tips In Hindi

CGPSC की तैयारी कैसे करें? (CGPSC Preparation Tips In Hindi)

हर कोई विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी को लेकर काफी परेशान रहते हैं, क्योंकि सभी छात्र के मन एक सम्मानजनक अंक हासिल करने का प्रयास होता है| लेकिन इसके लिए छात्र को परीक्षा की तैयारी को सही तरीके से करना होता है तभी परिणाम के रूप में एक अच्छा अंक प्राप्त हो सकता है| कहा जाय यदि आपको आगामी परीक्षा के लिए स्टडी करना है और आपके पास समय काफी कम है तो परीक्षा के लिए बेहतर तरीके से स्टडी करने के लिए नीचें दिए युक्तियों का पालन करना चाहिए, क्यों न आपके पास तैयारी के लिए कुछ महीने या फिर कुछ सप्ताह का समय बचा हो, ये टिप्स आपके तैयारी के लिए काफी मददगार हो सकता है जो चरणबद्ध तरीके से नीचे उल्लेख किया गया है:

1. पूरे पाठ्यक्रम की जानकारी रखें:

आपको पढ़ाई आरम्भ करने से पहले परीक्षा का पाठ्यक्रम आवश्य रखें क्योंकि इसी के जरिए अपने मजबूत और कमजोर विषय में समय का विभाजन कर सकते हो| इससे आपको यह पता चलेगा की आप जिस विषय में अच्छे वह कितने दिन में पूरा कर सकेंगे और जिस विषय में आप कमजोर हैं उसे पूरा करने में कितना समय लगायेंगे| इस तरह से आप टॉपिक वाइज सभी प्रकार के विषय में समय रहते कवर कर सकेंगे|

2. पढ़ाई रेगुलर जारी रखें:

छात्र हमेशा ऐसा करते हैं की वह पढ़ाई तो काफी उत्साह के साथ शुरू करते हैं लेकिन पढ़ाई करते करते बीच में छोड़ भी देते हैं जिससे उनका पढ़ने का रिदम पूरी तरह से बिगड़ जाता है| अगर आप ऐसा ही छोड़ छोड़ कर पढ़ाई करेंगे तो आपके दिमाग में जो टॉपिक याद रहते हैं वह भी भूल जाते हैं|

मेरा कहने का तात्पर्य यह है की प्रत्येक दिन अपने शेड्यूल यानि समय में आपने जिस विषय के लिए जितना समय पढ़ने के लिए रखा है उसे हर रोज अनुसरण करें| यदि आप एक या दो दिन पढ़ाई नहीं करते हैं तो दो दिन में जो टॉपिक आपको पढ़ना होता वह आपको अगले दिन पढ़ना होता है इससे आपके दिमाग में पढ़ने का टेंशन हर दिन भारी होता जाता है|

3. इन्टरनेट तरीका अपनाएं:

आज के वर्तमान समय में इन्टरनेट का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है| हर व्यक्ति किसी एग्जाम की तैयारी किताब की तुलना में इन्टरनेट के माध्यम से करना ज्यादा बेहतर मानते हैं, क्योंकि इससे हम सिमित समयों में काफी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं हमें दूसरे चीज को करने के लिए समय निकल सकते हैं, लेकिन यह सुविधा किताब से पढ़कर संभव नहीं हो सकता है| ऐसा लगता है की आने वाले समय में किताबों को छोड़कर पूरे दुनियां में ऑनलाइन ही पढ़ाई होगी, इसलिए हमें अभी से तैयारी के लिए हमें किताबों में पढ़ाई के साथ-साथ इन्टरनेट तरीका भी अपनाना शुरू का देना चाहिए|

4. अपनी सेहत का ख्याल रखें:

ऐसा न करें की सब समय पढ़ने में लगे रहें ऐसा करना बिलकुल गलत है| जब तक शरीर फीट नहीं होगी दिमाग आपका सही से कम नहीं करेगा, इसलिए पढ़ाई के दौरान आप अपने शरीर के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें| इसलिए शरीर को ताजा रखने के लिए प्रतिदिन सुबह दौड़ना चाहिए| आप दौड़ने के अलावा किसी खेल के जरिए भी अपने सेहत बना सकते हैं और आप जो भी सेहत के लिए करेंगे वह हर दिन उसी तरीके से 1 से 2 घंटे जरूर करें| इससे आप अपने शरीर में ताजगी महशूस करेंगे और प्रतिदिन स्फूर्ति के साथ पढ़ाई कर सकेंगे|

5. अखबार पढ़ने की आदत डालें:

प्रतिदिन न्यूज़ पेपर पढ़ें इससे आपको राज्य, देश और दुनिया में हाल की घटनाओं पर नज़र रखने में मदद करेगा। छत्तीसगढ़ की घटनाओं की जानकारी के लिए द हिंदू, द टेलीग्राफ आदि जैसे राष्ट्रीय दैनिक कार्यक्रमों के अपडेट के लिए एक स्थानीय दैनिक की सदस्यता लें। उनके संपादकीय कॉलम देखें इससे आपको अपने समझ कौशल और शब्दावली को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

6. भरपूर नींद लें:

24 घंटे में हर व्यक्ति को एक अच्छी नींद लेने के लिए कम से कम 6 से 8 घंटे सोना चाहिए| भले ही आपके परीक्षा काफी करीब क्यों न हो और आप परीक्षा की तैयारी काफी जोरों से चल रहा है| लेकिन फिर भी जब तक आप अपने शरीर को सही आराम नहीं देंगे तो आप किसी भी टॉपिक को अच्छे से याद नहीं कर पाएंगे|

7. पिछले वर्ष के प्रश्नों का अभ्यास करें:

पिछले 2 वर्ष पुराने पेपर में पूछे गए प्रश्न को हल करने का कोशिश करें| इससे आपको कठिनाई के स्तर, प्रश्नों के प्रकार को समझने और अपने कमजोर बिंदुओं को उजागर करने में मदद मिलेगी, पिछले साल के पेपरों को हल करने के परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस के बारें में विस्तार से जा पाओगे|

8. टाइम टेबल बनाएं:

टाइम टेबल बनाने से आपको प्रत्येक विषय पर ध्यान देने का उचित समय मिलेगा| जिससे आपको कमजोर विषय पर इसके अनुसार समय देकर उसे याद किया जा सकता है| इसलिए टाइम टेबल बनाना एक ऐसा आधार है जिसको अनुसरण करके छात्र परीक्षा में एक अच्छा अंक प्राप्त करने में सक्षम होंगे|

9. Mock टेस्ट दें

आपको सप्ताह में कम से कम 1 बार mock टेस्ट देना चाहिए, mock टेस्ट के द्वारा आप जान सकोगे की आपने कितने तैयारी किये हुए है, mock के जरिये आप परीक्षा के समय को मैनेज करना सीख जाओगे|

 10. आप कोचिंग संस्था में प्रवेश कर सकते हो

अगर आपके पास पैसे की कमी नहीं है तो आप किसी अच्छे से कोचिंग संस्था में प्रवेश लें सकते हैं, आप अपने शहर में ऐसे कोचिंग संस्था को ढूढ़ो जहाँ से CGPSC के छात्र अधिक संख्या में पास होते हैं, आप चाहे तो ऑनलाइन कोचिंग संस्था भी ज्वाइन कर सकते हो|

CGPSC परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण टिप्स ये भी हैं:

  • मन को सदा स्थिर रखें 
  • सिलेबस का विश्लेषण करें।
  • परीक्षा पैटर्न को समझने के साथ शुरू करें, प्रत्येक अनुभाग और अंकन योजना को वेटेज दिया जाता है।
  • पिछले वर्ष के प्रश्नों के आधार पर कुछ परीक्षण दें। इससे आपको कठिनाई के स्तर, प्रश्नों के प्रकार को समझने और अपने कमजोर बिंदुओं को उजागर करने में मदद मिलेगी।
  • हमेशा सकारात्मक सोचें 
  • नोट्स खुद से तैयार करें और अभ्यास करें 
  • दूसरे से सहायता लें 
  • सोते हुए पढ़ाई न करें 
  • उच्चारण का ध्यान रखें 
  • हमेशा पोष्टिक भोजन ग्रहण करें 

CGPSC के लिए सबसे अच्छे किताबों की सूची:

किताब का नाम Publisher/Author का नाम
आधुनिक इतिहास Competition Community
प्राचीन और मध्यकालीन इतिहास Competition Community
छत्तीसगढ़ का इतिहास युवाचर प्रकाशन
भारतीय भूगोल Competition Community
भारतीय राजव्यवस्था Competition Community
भारतीय राजव्यवस्था एम. लक्ष्मीकांत
भारतीय अर्थव्यवस्था डॉ. मनोज अगरवाल
भारतीय अर्थव्यवस्था रमेश सिंह
तकनीकी Competition Community
सामान्य विज्ञान का विश्वकोश अरिहंत प्रकाशन
कला और संस्कृति Competition Community
समाजशास्त्र बीकेनायक
पर्यावरण Competition Community

 

ये भी पढ़ें:

FAQ:

प्रश्न : कुछ महत्वपूर्ण CGPSC सामान्य अध्ययन विषयों की सूची बनाएं?

उत्तर : भाग 1 सामान्य अध्ययन में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण विषयों में भारतीय इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारतीय भूगोल, भारत का संविधान और राजनीति, भारतीय अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी आदि शामिल हैं।

प्रश्न : क्या NCERT CGPSC परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त है?

उत्तर : हां, कक्षा 9 और 10 की NCERT की किताबें सामान्य अध्ययन पेपर- IV में अच्छा स्कोर करने के लिए पर्याप्त हैं। परीक्षा की तैयारी करते समय उम्मीदवारों को सभी NCERT पुस्तकों को पढ़ना चाहिए।

प्रश्न : मुझे CGPSC की तैयारी कैसे शुरू करनी चाहिए?

उत्तर : सबसे पहले तैयारी के साथ शुरू करने के लिए नवीनतम CGPSC परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को जानें। उम्मीदवारों को पूरे पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद, अपनी तैयारी के स्तर को बढ़ाने के लिए अधिक मॉक टेस्ट करना शुरू करना चाहिए।

प्रश्न : मैं करेंट अफेयर्स सेक्शन की तैयारी कैसे कर सकता हूं?

उत्तर : करेंट अफेयर्स सेक्शन की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को राज्य, देश और विश्व स्तर पर हाल की घटनाओं पर नज़र रखनी चाहिए। वर्तमान घटनाओं के बारे में अद्यतन रहने के लिए द हिंदू, द टेलीग्राफ इत्यादि जैसे समाचार पत्रों का संदर्भ लें।

FINAL ANALYSIS:

इस लेख में हमने जाना की CGPSC की तैयारी कैसे करें?, CGPSC Preparation Tips In Hindi, How To Prepare For CGPSC Exam In Hindi, इस लेख के जरिए हमने CGPSC की तैयारी सम्बंधित सभी जानकारी साझा की है, मुझे उम्मीद है की आप इस लेख को पढ़कर अच्छे से समझ गए होंगे| अगर आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, मैं कमाना करता हूँ की आप इस एग्जाम की अच्छी से तैयारी कर पाओ और अच्छे अंकों से पास हो जाएँ, इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here