नमस्कार दोस्तों , आज के लेख में जानेंगे CMA Course Details in Hindi, CMA कोर्स क्या है? CMA कोर्स करने के लिए उम्र सीमा क्या होना चाहिए? शैक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए? एडमिशन प्रक्रिया क्या होते हैं? फीस कितनी होती है? कोर्स की अवधि कितनी साल की होती है? CMA कोर्स करने के बाद जॉब विकल्प और वेतन कितनी मिलती है? इस कोर्स को करने के लिए प्रमुख कॉलेज कौन-कौन से हैं, आदि जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है | आइए जानते हैं : CMA Course Details in Hindi
विषयों की सूची
CMA कोर्स क्या होता है? (CMA Course Details in Hindi)
CMA का फुल फॉर्म Certified Management Accountant है, जिसे हिंदी में प्रमाणित प्रबंधन लेखाकार कहा जाता है | पूरी दुनिया में लगभग 75 हजार से अधिक CMA नियुक्त किये गए हैं | ये किसी कम्पनी या सरकारी संस्था में फाइनेंस सम्बंधित कार्यों को करते हैं | इस कोर्स की न्यूनतम अवधि 3 वर्ष की होती है , जिसमें किसी भी छात्र को इस कोर्स को पूरा करने के लिए 3 साल का समय दिया जाता है | अगर सेमेस्टर में कोई छात्र अनुत्तीर्ण होता है तो ऐसे में कोर्स की अवधि बढ़ भी सकती है | इस कोर्स की 3 चरण होते हैं : CMA Foundation , CMA Intermediate और CMA Final इस प्रकार क्रमबद्ध तरीके से इस कोर्स को पूरा करना होता है | जिसमे शिक्षा के आधार पर आप विभिन्न चरणों में प्रवेश हेतु पात्र समझे जाते हैं |
CMA में प्रवेश के लिए आवश्यक पात्रता क्या है?
- CMA कोर्स के लिए दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है, दसवीं क्लास में आपको सिर्फ प्रवेश के पात्र माना जाता है |
- CMA कोर्स के पहला चरण का परीक्षा के लिए आपको बारहवीं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है |
- बारहवीं में जो छात्रों उत्तीर्ण किये हुए होते हैं , उन्हें अगले चरण के परीक्षा यानि CMA इंटरमीडिएट में प्रवेश प्राप्त करते हैं |
- यदि कोई छात्र इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण किया हुआ रहता है वह CMA फाइनल परीक्षा के लिए पात्र समझे जाते हैं |
CMA कोर्स फ़ीस कितनी होती है?
- CMA फाउंडेशन का फीस 4 हजार रूपये है |
- CMA इंटरमीडिएट का फीस 20 हजार रूपये है |
- CMA फाइनल कोर्स का फ़ीस है लगभग 17 हजार रूपये |
CMA कोर्स सिलेबस क्या है? (CMA Syllabus In Hindi)
CMA फाउंडेशन कोर्स सिलेबस
- पेपर – I में Fundamental of Economics and Management
- पेपर – II में Fundamental of Accounting
- पेपर – III में Fundamental of law and Ethics
- पेपर- IV में Fundamental of Business mathematics and statestics
CMA इंटरमीडिएट के सिलेबस क्या है?
- Financial Accounting
- Law Ethics and Govarnans
- Direct Taxation
- Cost Accounting and Financial Management
- Opration Management Information System
- Cost and Management Accounting
- Indirect Taxation
- Company Accounts and Odits
CMA फाइनल सिलेबस क्या है?
- Corporate Law and Complants
- Advance Financial Managemant
- Business Stetigi and Statigic Cost Management
- Tax Management and Practice
- Statigic Performance Management
- Management and Practice
- Statigic Corporate इत्यादि |
CMA में एडमिशन प्रक्रिया क्या है?
- अगर आप इस कोर्स के लिए Regitration कराना चाहते हैं , तो जून के महीने में होने वाले परीक्षाओं के लिए आपको जनवरी महीने में प्रवेश के लिए आवेदन करना होता है |
- वही अगर दिसंबर महीने की परीक्षा के लिए आपको सम्मलित होना है , तो उसी साल जुलाई महीने के अंत तक आपको अप्लाई करना होता है |
- इस प्रकार से आपको कोर्स से सम्बंधित अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन करना होता है |
CMA कोर्स कॉलेज कौन -कौन से हैं?
- Madhi Academy Chennai
- Indian School of Comers Cochi
- Bhardvaj Institute Chennai
- NGS Professional Academy
- Sura Academy Bangalore
- Leta International Coimbatore
- Gandhi Shanti Niketan College Allahabad
CMA कोर्स के बाद प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा:
CPA ,CISA, CPF,CA, ICWA, NCFM, CIF, RS इत्यादि |
CMA कोर्स पूरा करने के बाद जॉब विकल्प क्या क्या हो सकता है?
- Financial Risk manager
- Financial Controlar
- Cost Accountant
- Chief Financial Officer
- Financial Analist
- Finance Manager
CMA पदों पर काम करने वाले व्यक्ति को कितना वेतन मिलता है?
- CMA कोर्स में फ्रेशेर छात्रों को सालाना 3 से 7 लाख रूपये वेतन मिलता है |
- वेतन आपके कंपनी और रोजगार के स्थान पर भी निर्भर करती है |
CMA कोर्स का अन्य देशों में प्रारूप किस प्रकार है?
पहले हम US का बात करते हैं :
- अमेरिका में CMA कोर्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एकाउंट्स यानि की IMA के अंतर्गत आता है |
- इस कोर्स की अवधि 6 महीने की होती है |
- इस कोर्स को पूरा करने के लिए 1.50 लाख रूपये लग सकता है |
- यहाँ पर छात्रों को दो पेपर देने होते हैं | जिसे पास करने के बाद उसे CMA का सर्टिफिकट दिया जाता है |
United Kingdom का बात करते हैं :
- यहाँ इस कोर्स की अवधि 2 साल से 4 साल तक के बीच होती है |
- इसका पूरा शुल्क लगभग 2 लाख रूपये होते हैं |
- यह चार्टेड इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंट्स के अंतर्गत आता है |
- इस कोर्स को पास करने के लिए छात्रों को 16 पेपर पास करना होता है |
ये भी पढ़ें :
- BSc LLB Course Details in Hindi
- LLM Course Details in Hindi
- BPT Course details in Hindi
- BVSc Course Details in Hindi
- ICWA Course Details in Hindi
FAQ :
प्रश्न : CMA का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर : CMA का फुल फॉर्म Certified Management Accountant है |
प्रश्न : भारत में CMA कोर्स की अवधि कितनी होती है?
उत्तर : भारत में CMA कोर्स की अवधि 3 साल की होती है |
प्रश्न : ग्रेजुएशन के बाद CMA कोर्स के लिए प्रवेश की प्रक्रिया क्या होती है?
उत्तर : फाइनआर्ट्स से ग्रेजुएट छात्रों को को छोड़कर बाकि सभी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन के परीक्षा पास करने वाले छात्र CMA के लिए योग्य कहलाते हैं | जहाँ उन्हें CAT (Comman Admission Test ) की पात्रता परीक्षा को पास करना होता है | इसके बाद CMA के दुसरे चरण में इंटरमीडिएट में प्रवेश दिया जाता है | इस प्रवेश प्रक्रिया में छात्र ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |
प्रश्न : क्या CMA में प्रवेश के लिए किसी एंट्रेंस एग्जाम टेस्ट को देना अनिवार्य होता है?
उत्तर : हाँ , पर इस तरह के एंट्रेंस परीक्षा केवल ग्रेजुएशन के बाद प्रवेश लेने वाले छात्रों को ही देना होता है |
प्रश्न : क्या 10वीं कक्षा पास करने के बाद CMA कोर्स में प्रवेश ले सकता हूँ?
उत्तर : हाँ, पर सिर्फ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |
FINAL ANALYSIS:
इस लेख में हमने जाना CMA Course Details in Hindi, CMA कोर्स क्या है? और CMA कोर्स के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है | आशा करता हूँ आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अच्छे से समझ गए होंगे | अगर आप भी किसी कंपनी या सरकारी संस्थानों में फाइनेंस सम्बंधित कार्यों में जॉब करना चाहते हैं , तो यह आर्टिकल आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है |