Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

CPA Course Details In Hindi – CPA कोर्स क्या है?

नमस्कार दोस्तों , आज के लेख में बात करेंगे CPA Course Details in Hindi, CPA कोर्स क्या होता है? इस कोर्स को करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए ? उम्र सीमा क्या होना चाहिए ? कोर्स फीस कितनी होती है ? कोर्स अवधि कितनी होती है ? सिलेबस क्या रहती है ? सैलरी कितनी होती है और इस कोर्स की क्या फायदे है ? आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे CPA Course Details In Hindi, CPA कोर्स क्या है?

CPA Course Details In Hindi

CPA कोर्स क्या होता है? (CPA Course Details In Hindi)

CPA पाठ्यक्रम अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट (AICPA) द्वारा प्रकाशित किया जाता है | यह दुनिया की सबसे बड़ी एकाउंटिंग बॉडी भी है और ये 122 देशों में उपस्थित हैं | CPA पाठ्यक्रम उन लोगों के लिए सही है , जो ग्लोबली स्तर पर एकाउंटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं |

CPA कोर्स के लिए योग्यता क्या होना चाहिए?

  • किसी भी स्ट्रीम से MBA या M.Com कोई भी मास्टर्स डिग्री का फर्स्ट ईयर तक कम्पलीट होना आवश्यक है |
  • अगर आप M.Com या MBA के सेकेण्ड ईयर में हैं तो भी आप CPA में प्रवेश ले सकते हैं |
  • ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स इस कोर्स के लिए आवेदन नहीं कर सकते है |
  • अगर आप B.Com + चार्टेड अकाउंटेंट हैं, आपने मास्टर डिग्री नहीं की है फिर भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है |

CPA कोर्स के लिए कितना खर्च हो सकता है?

  • अगर आप भारत में जॉब करेंगे तो लगभग 300000-350000 रूपये खर्च हो सकते हैं |
  • अगर इनकम की बात करें तो लगभग 650000-700000 रूपये एवरेज सैलरी कमा सकते हैं |
  • CPA कोर्स के संपूर्ण खर्च स्किल्स और प्रोफाइल इंस्टिट्यूट पर निर्भर रहती है |

CPA कोर्स की अवधि कितनी होती है?

आर्टिकलशिप : आईपीसीसी के ग्रुप को पास करने के बाद किसी अनुभवी सीए के पास तीन साल की अवधि के लिए आर्टिकलशिप करनी होती है | इस दौरान स्टाइपेन भी मिलता है , सीएस का मतलब है कंपनी सेक्रेटरीशिप | कंपनी सेक्रेटरी ऐसा प्रोफेशनल कोर्स है , जिसका प्रबंधन द इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ICSI द्वारा किया जाता है |

CPA एग्जाम प्रक्रिया किस प्रकार होता है?

  • इस कोर्स में कुछ सवाल मल्टिपल चॉइस question होते हैं |
  • कुछ question टास्क बेस्ट होते हैं |
  • रिटर्न कम्युनिकेशन टास्क एग्जाम कंप्यूटर बेस्ट हैं |
  • हर एग्जाम के लिए 4 घंटों का समय रहता है |

CPA में कितने एग्जाम और उनके क्या नाम हैं?

  • Auditing & Attestation
  • Business Environment & Concepts
  • Financial Accounting & Reporting
  • Regulation

CPA कोर्स के क्या फायदे हैं?

(CPA) सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट्स एक अमेरिकन USA डिग्री है | यह भारत में चार्टेड अकाउंटेंट्स के समकक्ष लेकिन भारत सरकार CPA को मान्यता नहीं देती | कंपनी एक्ट के मुताबिक केवल CA ही मान्य हैं , CA के मुकाबले CPA आसान होती है और समय भी कम लगता है |

ये भी पढ़ें :

FAQ :

प्रश्न : क्या सीपीए परीक्षा भारत में आयोजित कि जाती है ?

उत्तर : पिछले साल तक भारत में CPA की परीक्षा नहीं होती थी | लेकिन इस तरह के महामारी के कारण , AICPA ने भारत को 2022 के लिए अपने परीक्षा केंद्र के रूप में विस्तारीत करने का निर्णय लिया है | परीक्षा आठ अलग – अलग केन्द्रों में आयोजित की जाएगी , जो हैं :

  • नई दिल्ली
  • हैदराबाद
  • मुंबई
  • अहमदाबाद चेन्नई
  • बेंगलोर
  • कोलकाता
  • तिरुवनंतपुरम

प्रश्न : CPA लाइसेंस क्या है?

उत्तर : प्रमाणित सार्वजनिक एकाउंटेंट का अर्थ – Certified Public Accountant . प्रमाणित सार्वजनिक लेखाकार (CPA) अंग्रेजी बोलने वाले दुनिया के कई देशों में योग्य अकाउंटेंट का ख़िताब है | संयुक राज्य में , CPA जनता को लेखांकन सेवाएँ प्रदान करने का लाइसेंस हैं |

प्रश्न : CPA कोर्स कौन कर सकता है?

उत्तर : जिसका सीए, सीएस या ईसीडब्ल्यूए कोर्स किया हुआ रहता है वह इस कोर्स को कर सकता है |

प्रश्न : CPA कोर्स में कितने पेपर होते हैं?

उत्तर : CPA में कुल चार पेपर होते हैं |

FINAL ANALYSIS :

इस आर्टिकल में हमने जाना की CPA Course Details in Hindi, CPA कोर्स क्या होता है? और CPA कोर्स से जुड़े सारी जानकारी को विस्तार से बताया गया है | मैं उम्मीद करता हूँ आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अच्छे से समझ गए होंगे | अगर आप भी ग्लोबल स्तर के अकाउंटेंट में अपना करियर बनाना चाहते हैं , तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार हो सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top