Cricketer Kaise Bane पूरी जानकारी

आज के समय में हर किसी का सपना क्रिकेटर बनने का होता है , आपको पता होगा भारत में जिस तरह क्रिकेट के लिए क्रेज होता है वैसे क्रेज बाकि खेल में देखने को नही मिलते हैं , भारत के लगभग 50 फीसदी बच्चें क्रिकेटर बनाना चाहते है , कई बच्चों के टैलेंट तो बहुत होते हैं पर उनको सही जानकारी नहीं मिलते हैं जिससे वो गली क्रिकेट ही खेलते रह जाते हैं | आज हम आपको इस लेख में Cricketer Kaise Bane के बारें में विस्तार से बतायेंगे , अगर आपमें मेहनत करने की क्षमता है तो आप भी क्रिकेटर बन सकते हो , आज आप जितने भी बड़े बड़े क्रिकेट खिलाड़ी देख रहे हो सब गली में क्रिकेट खेलते थे , उनको सही वक्त में अच्छे कोच के साथ सही जानकारी मिली , इसिलए वो सब आज महान खिलाड़ी बन पाये | Cricketer Kaise Bane पोस्ट को लिखने का मुख्य उद्देश्य है की जो बच्चें में टैलेंट और मेहनत करने का क्षमता तो बहुत है पर उनको जानकारी का अभाव रहता है जिससे उनका क्रिकेटर बनने का सपना टूट जाता है | इस लेख में हम वो सभी जानकारी देंगे जिससे आप क्रिकेटर बन पाओगे | आज हम आपको बतायेंगे क्रिकेटर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ? , क्रिकेटर बनने के लिए कहाँ पर एडमिशन लें ? , क्रिकेटर बनने के लिए कितनी फीस लगते हैं , आदि |

 

Cricketer Kaise Bane

 

Cricketer Kaise Bane (Cricketer कैसे बने tips 🙂

 

⦁ क्रिकेटर बनने के लिए आपको मेहनत और धैर्य रखने की बहुत आवश्यकता होती है , अगर आपमें मेहनत करने और धैर्य रखने की क्षमता है तो आप क्रिकेटर बन सकते हो , मैं धैर्य रखने की बात इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि कई बच्चें 1-2 साल क्रिकेट खेल के छोड़ देते हैं , आपको कम से कम 5 साल तक क्रिकेट खेलने होंगे , आप क्रिकेटर जल्दी भी बन सकते हो पर इसके लिए आपको दुसरे से अलग करके दिखाना होगा |

⦁ Academy का सही से चयन करें , कई बच्चें अकादमी चयन करने में गलती कर देंते हैं , आपको Academy ज्वाइन करने से पहले उस Academy के बारें में विस्तार से जानना होगा , आप पता करिए की उस Academy से कोई बच्चा स्टेट या नेशनल लेवल तक खेला है , कई क्रिकेट Academy की वहां तक पहुँच नहीं होती इसलिए आप अच्छे से Academy का चयन करिएगा |

⦁ अच्छे क्रिकेटर बनने में सबसे जरुरी है एक अच्छे कोच की , आप एक आनुभविक कोच से कोचिंग लें | कोच हमें क्रिकेट के साथ डिसिप्लिन भी सीखता है इसिलए एक अच्छे कोच की जरूरत पड़ती है |

⦁ आप रोजाना प्रैक्टिस करिए , दिन में आप सुबह और दोपहर दोनों टाइम में प्रैक्टिस कर सकते हैं , प्रैक्टिस करने से आपके बैटिंग और बोल्लिंग के skill बढ़िया होते जाते हैं | इसिलए आप रोजाना प्रैक्टिस करिए |

⦁ क्रिकेटर बनने के लिए आपको फिटनेस पर भी ध्यान देना होगा , आप रोजाना क्रिकेट खेलने से पहले शारीरिक एक्सरसाइज करिए , जिससे आपके मास पेशियों में मजबूत बना रहता है , आप जल्दी थकते नही हो , आप योग भी कर सकते हो जिससे आप फोकस जयादा कर पाओगे |

⦁ जब भी जिला और स्टेट लेवल के लिए क्रिकेट trails होते हैं आपको वहां पर भाग लेना है | वही से आपका चयन स्टेट टीम में हो जायेगा और आप अपना क्रिकेट करियर शुरू कर सकते हैं |

क्रिकेटर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?

क्रिकेटर बनने के लिए योग्यता की बात करें तो इसमें आपको किसी भी एजुकेशनल डिग्री के आवश्यकता नहीं होती हैं , आपको बस अच्छे से क्रिकेट खेलने आते हो , जिस समय आप इंडिया टीम में सेलेक्ट होंगे उस समय आपके इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए अगर आपका इंग्लिश अच्छा नही है तो भी आप इंडिया टीम में सेलेक्ट हो सकते हैं , सेलेक्ट होने के बाद गवर्नमेंट को इंग्लिश सीखने का सुविधा देता है |

क्रिकेटर बनने के लिए कहाँ पर एडमिशन लें ?

क्रिकेट सिखने के लिए आप अपने नजदीकी शहर में भी एडमिशन लें सकते हैं , आपको बस एक अच्छे से अकादमी को चुनना होगा , क्रिकेट Academy ढूढने के लिए आप इंटरनेट में सर्च करिए best Academy और उसके साथ अपने शहर का नाम , आपके सामने बहुत सारे क्रिकेट Academy दिखने लग जायेंगे , आप फीस और facility देख के एडमिशन ले सकते हैं | अगर आप इंडिया के टॉप लेवल के Academy में क्रिकेट सीखना चाहते हैं तो नीचें लिस्ट दें रहें हैं :

 

⦁ sehwag cricket academy ( jhajjar )
⦁ karnataka institute of cricket ( bangalore )
⦁ national school of cricket ( dehradun ) 
⦁ madan lal cricket academy ( delhi )
⦁ jaipur cricket academy ( jaipur )
⦁ national cricket academy ( bangalore )
⦁ VB cricket academy ( chennai )
⦁ vengsarkar cricket academy ( mumbai )

क्रिकेटर बनने के लिए कितनी फीस लगते हैं ?

अगर क्रिकेट academy में फीस के बात करें तो इसमें 2000 महीने से लेकर 2 लाख महीने तक लग जाते हैं , अगर आपको बड़ा क्रिकेटर बनना है तो आपको सिर्फ बड़ा academy ही बना सकता है ऐसा बात नही हैं , आप छोटा क्रिकेट academy से भी बड़ा क्रिकेटर बन सकते हो , बड़ा क्रिकेटर बनने के लिए आपको प्रैक्टिस और तकनीक के आवश्यकता होती है जो छोटा academy भी पूरा कर देता है |

 

जिला स्तरीय क्रिकेट टीम में कैसे सिलेक्शन होगा ?

जिला लेवल के टूर्नामेंट समय समय पर होते रहते हैं , जिला लेवल टीम में सिलेक्शन के लिए आपको academy में प्रवेश लेना होता है ,सभी academy वाले इसके लिए जिला में रजिस्टर करते हैं , और अपने अच्छे खिलाडियों को जिला टीम से खिलते हैं , मतलब आप academy के जरिए ही जिला टीम में सिलेक्शन होते हैं , जिला टीम में सेलेक्ट होने से आपका क्रिकेट करियर की शुरुआत हो जाता हैं |

राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम में कैसे सिलेक्शन होगा ?

स्टेट लेवल क्रिकेट टीम में चयन होने के लिए आपको जिला स्तरीय जितने भी टूर्नामेंट होते हैं उसको आपको बेहतर प्रदर्शन करने होंगे तभी आप राज्य के क्रिकेट टीम में प्रवेश पा सकते हैं , सभी राज्य में क्रिकेट सिलेक्शन करने वाली कमेटी होती है , अगर आप जिला स्तरीय टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते है तो सिलेक्शन करने वाले कमेटी आप पर नजर रखती है , इस तरह आप राज्य स्तरीय टीम में जगह प् सकते हो |

रणजी ट्राँफी में कैसे खेलें ?

भारत में होने वाले सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में से एक रणजी ट्राँफी में खेलने के लिए आपको राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करना होगा , तभी आप रणजी ट्राँफी में खेल सकते हो , रणजी ट्राँफी में अपने अपने राज्य के टीम होते हैं इसलिए आप राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में अच्छे से प्रदर्शन दिखाई , आपको रणजी ट्राँफी में खेलने का मौका मिल जायेगा |

IPL में कैसे सिलेक्शन होगा ?

आईपीएल पूरी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है ,आईपीएल में देश और विदेशों से खिलाड़ी खेलने आते हैं , आईपीएल में खेलने के लिए आपको आईपीएल टीमों के मालिकों और सलाहकार आदि के नजरों में आना होगा इसके लिए आपको रणजी ट्राँफी , अंडर – 19 आदि टूर्नामेंट में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करना होगा तभी आप आईपीएल में सिलेक्शन हो पाओगे |

india ( भारतीय ) टीम में कैसे सिलेक्शन होगा ?

भारतीय टीम में सिलेक्शन होने लिए आपको बहुत मेहनत करना होगा , भारत की जनसंख्या आरबों में हैं उसमे से 15 खिलाड़ी ही इंडिया टीम में चयन होते हैं , आप सोच सकते हैं आपको कितना मेहनत की जरूरत पड़ेगी , इंडिया टीम में सेलेक्ट होने के लिए आपको बाकि लोगों से अलग करके कुछ देखना होगा , तभी आप इंडिया टीम में प्रवेश कर सकते हो , आपको देश में होने वाले जितने भी बड़े बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे रणजी ट्राँफी , अंडर – 19 , आईपीएल आदि में बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाना होगा , तभी आप इंडिया टीम में सेलेक्ट होंगे |

ये भी पढ़े :

1.Football Player Kaise Bane

2.Micro Niche Blog क्या है ? 

FINAL ANALYSIS :

आज हमने आपको Cricketer Kaise Bane बताया , इस लेख में वो सभी जानकारी है जिसके सहायता से आप एक एक बड़े क्रिकेटर बन सकते हो , अगर आपको बड़े क्रिकेटर बनना है तो हमारे बताये तरीके को फॉलो करके आप एक अच्छे क्रिकेटर बन सकते हो . Cricketer Kaise Bane लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here