नमस्कार दोस्तों , आज के इस लेख में जानेंगे D.Ed Course Details in Hindi के बारे में | आखिर D.Ed कोर्स क्या है ? अगर आप अपना करियर टीचर के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो D.Ed कोर्स के बारे में जरूर सुना होगा | यह कोर्स Teacher से सम्बंधित कोर्स है , लेकिन इस कोर्स को करने के लिए हमें शैक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए ? एडमिशन प्रक्रिया क्या है ? उम्र सीमा क्या है ? इस कोर्स की अवधि क्या है ? टॉप कॉलेज कौन कौन से हैं ? D.Ed कोर्स कम्प्लीट करने बाद वेतन कितनी मिलती है ? आदि के बारे में सारे जानकारी आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताएँगे , तो आइए जानते हैं : D.Ed Course Details in Hindi
विषयों की सूची
D.Ed कोर्स क्या है? (D.Ed Course Details in Hindi)
D.Ed कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है , यह कोर्स 2 साल का होता है , जिसमें आपको टीचर बनने की ट्रेनिंग दी जाती है | यह कोर्स करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में कक्षा 1 से लेकर 8 के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए सक्षम हो जाते हैं | जब बात आती है करियर प्लानिंग की तो आज के समय में बहुत सारे विकल्प हैं , जिसमें आप D.Ed के बाद जॉब कर सकते हैं |
D.Ed कोर्स के लिए पात्रता और उम्र सीमा क्या होना चाहिए ?
- D.Ed कोर्स के लिए 10+2 में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है|
- आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास किए हो , आपको सिर्फ इंटरमीडीएट पास होना चाहिए |
- अगर आप SC/ST केटेगरी से संबंधित हैं तो कम से कम 45% अंक होना जरूरी है |
- आपके उम्र 17 – 35 वर्ष की बीच होना चाहिए |
D.Ed कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया क्या है ?
- सबसे पहले आपको फॉर्म आवेदन करना होगा , उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और उसमे जैसा अंक आएगा उसी के आधार पर आपको कॉलेज मिलेगा |
- इसमें ऑनलाइन आवेदन भी किये जाते हैं , उसके बाद आपके 10+2 में कितना मार्क्स है उसके अनुसार परामर्श होगी और उसी के हिसाब से आपकी चयन किया जायेगा |
- कुछ कॉलेजों में बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के एडमिशन हो जाते हैं और कुछ कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है |
- यह कोर्स प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों प्रकार के कॉलेज से कर सकते हैं |
- अगर आप सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो आपको कम फीस लगती है |
- औसत फीस की बात करें तो 2 लाख रुपए प्रतिवर्ष होता है |
D.Ed के सिलेबस पाठ्यक्रम क्या- क्या रहता है ?
- बाल विकास और अधिगम
- पाठ्यक्रम और शिक्षाशास्त्र
- क्षेत्रीय भाषा
- अंग्रेजी भाषा शिक्षण
- पर्यावरण विज्ञान शिक्षण
- गणित शिक्षण
- कला शिक्षा
- शारीरिक शिक्षा
- साहित्य
- सामाजिक विज्ञान शिक्षण
- सामान्य विज्ञान शिक्षा
D.Ed करने के लाभ और जॉब प्रोफाइल क्या है ?
अगर आप D.Ed कर लेते हैं तो आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में टीचर बन सकते हैं | जब प्राइमरी टीचर की वेकेंसी बड़ी मात्रा में आती है उस समय आप टीचर के लिए आवेदन कर सकते हैं , लेकिन इसके लिए एक मानक है | D.Ed करने के बाद आपको TET एग्जाम पास करना पड़ेगा | अगर आपको केंद्र की वेकेंसी चाहिए तो इसके लिए CTET एग्जाम पास करना पड़ेगा | इसके आलावा आप शिक्षा सलाहकार , कनिष्ठ शिक्षक , आर्टिकल लेखक , सहायक शिक्षक और पुस्तकालय अध्यक्ष बन सकते हैं |
भारत के टॉप 10 B.Ed कॉलेजों के नाम :
- Bhabha College of Education
- Bharat College of Education
- Lala Ami Chand Monga Memorial College of Education
- B.R. College of Education
- A.W.H College of Education
- Geeta Adarsh College of Education
- Mirza Ghalib Teachers Training College
- SGS Tuli College of Education
- Mula Society College of Education
- Ghulam Ahmed College of Education.
FAQ :
प्रश्न : D.Ed कोर्स कितने वर्ष का होता है ?
उत्तर : यदि आपका पूर्ण रूप से कॉलेज में एडमिशन हो जाता है , तो आपको इस कोर्स की पढ़ाई 2 साल तक करनी होती है | 2 साल की पढ़ाई करने के पश्चात् आपको D.ed कोर्स की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है |
प्रश्न : D.Ed की फीस कितनी है ?
उत्तर : शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया की इन संस्थानों में प्रत्येक डीएड स्टूडेंट से वसूली की जाने वाली कुल वार्षिक फीस 25,800 रूपये से अधिक नहीं होगी | इसमें 20, 200 रूपये ट्यूशन फीस और 5,600 रूपये वार्षिक शुल्क शामिल है , जो विकाश शुल्क के रूप में है |
प्रश्न : B.Ed में क्या -क्या पूछा जाता है ?
उत्तर : UP B.Ed एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस 2020 में पूछे गए प्रश्न इस प्रकार था :
General Knowledge . History . Geography Polity. …
English Language. Reading Comprehension . Fill in the Blanks . Error Correction. …
हिंदी भाषा संधि / समास उपसर्ग और प्रत्यय रस / छंद / अलंकर …
General Aptitude Test . Analogies . Figures/Verbal Classification . Coding and Decoding. …
प्रश्न : बीएड की तैयारी कैसे की जाती है ?
उत्तर : B.Ed परीक्षा की तैयारी के लिए आप बुनियादी अंग्रेजी पुस्तकों का उल्लेख कै सकते हैं | समाचार पत्रों को प्रतिदिन पढ़ें , इससे आपको दुनिया में होने वाले नवीनतम घटनाओं से अवगत कराने में मदद मिलेगी और आप नए शब्द भी सिख सकते हैं |
निष्कर्ष :
इस लेख में हमने जाना D.Ed Course Details in Hindi और D.Ed कोर्स से जुड़े हर जानकारी आपको विस्तार से बता दिया गया है | आशा करता हूँ आप इस आर्टिकल को पड़ने के बाद अच्छे से समझ गए होंगे | अगर आप अपना करियर टीचर में बनाना चाहते है तो यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है |