Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

D.Ed Course Details in Hindi – D.Ed कोर्स क्या है ?

नमस्कार दोस्तों , आज के इस लेख में जानेंगे D.Ed Course Details in Hindi के बारे में | आखिर D.Ed कोर्स क्या है ? अगर आप अपना करियर टीचर के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो D.Ed कोर्स के बारे में जरूर सुना होगा | यह कोर्स Teacher से सम्बंधित कोर्स है , लेकिन इस कोर्स को करने के लिए हमें शैक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए ? एडमिशन प्रक्रिया क्या है ? उम्र सीमा क्या है ? इस कोर्स की अवधि क्या है ? टॉप कॉलेज कौन कौन से हैं ? D.Ed कोर्स कम्प्लीट करने बाद वेतन कितनी मिलती है ? आदि के बारे में सारे जानकारी आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताएँगे , तो आइए जानते हैं : D.Ed Course Details in Hindi

D.Ed Course Details in Hindi

 

D.Ed कोर्स क्या है? (D.Ed Course Details in Hindi)

D.Ed कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है , यह कोर्स 2 साल का होता है , जिसमें आपको टीचर बनने की ट्रेनिंग दी जाती है | यह कोर्स करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में कक्षा 1 से लेकर 8 के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए सक्षम हो जाते हैं | जब बात आती है करियर प्लानिंग की तो आज के समय में बहुत सारे विकल्प हैं , जिसमें आप D.Ed के बाद जॉब कर सकते हैं |

D.Ed कोर्स के लिए पात्रता और उम्र सीमा क्या होना चाहिए ?

  • D.Ed कोर्स के लिए 10+2 में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है|
  • आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास किए हो , आपको सिर्फ इंटरमीडीएट पास होना चाहिए |
  • अगर आप SC/ST केटेगरी से संबंधित हैं तो कम से कम 45% अंक होना जरूरी है |
  • आपके उम्र 17 – 35 वर्ष की बीच होना चाहिए |

D.Ed कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया क्या है ?

  • सबसे पहले आपको फॉर्म आवेदन करना होगा , उसके बाद एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और उसमे जैसा अंक आएगा उसी के आधार पर आपको कॉलेज मिलेगा |
  • इसमें ऑनलाइन आवेदन भी किये जाते हैं , उसके बाद आपके 10+2 में कितना मार्क्स है उसके अनुसार परामर्श होगी और उसी के हिसाब से आपकी चयन किया जायेगा |
  • कुछ कॉलेजों में बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के एडमिशन हो जाते हैं और कुछ कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है |
  • यह कोर्स प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों प्रकार के कॉलेज से कर सकते हैं |
  • अगर आप सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो आपको कम फीस लगती है |
  • औसत फीस की बात करें तो 2 लाख रुपए प्रतिवर्ष होता है |

D.Ed के सिलेबस पाठ्यक्रम क्या- क्या रहता है ?

  • बाल विकास और अधिगम
  • पाठ्यक्रम और शिक्षाशास्त्र
  • क्षेत्रीय भाषा
  • अंग्रेजी भाषा शिक्षण
  • पर्यावरण विज्ञान शिक्षण
  • गणित शिक्षण
  • कला शिक्षा
  • शारीरिक शिक्षा
  • साहित्य
  • सामाजिक विज्ञान शिक्षण
  • सामान्य विज्ञान शिक्षा

D.Ed करने के लाभ और जॉब प्रोफाइल क्या है ?

अगर आप D.Ed कर लेते हैं तो आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में टीचर बन सकते हैं | जब प्राइमरी टीचर की वेकेंसी बड़ी मात्रा में आती है उस समय आप टीचर के लिए आवेदन कर सकते हैं , लेकिन इसके लिए एक मानक है | D.Ed करने के बाद आपको TET एग्जाम पास करना पड़ेगा | अगर आपको केंद्र की वेकेंसी चाहिए तो इसके लिए CTET एग्जाम पास करना पड़ेगा | इसके आलावा आप शिक्षा सलाहकार , कनिष्ठ शिक्षक , आर्टिकल लेखक , सहायक शिक्षक और पुस्तकालय अध्यक्ष बन सकते हैं |

भारत के टॉप 10 B.Ed कॉलेजों के नाम :

  1. Bhabha College of Education
  2. Bharat College of Education
  3. Lala Ami Chand Monga Memorial College of Education
  4. B.R. College of Education
  5. A.W.H College of Education
  6. Geeta Adarsh College of Education
  7. Mirza Ghalib Teachers Training College
  8. SGS Tuli College of Education
  9. Mula Society College of Education
  10. Ghulam Ahmed College of Education.

FAQ :

प्रश्न : D.Ed कोर्स कितने वर्ष का होता है ?

उत्तर : यदि आपका पूर्ण रूप से कॉलेज में एडमिशन हो जाता है , तो आपको इस कोर्स की पढ़ाई 2 साल तक करनी होती है | 2 साल की पढ़ाई करने के पश्चात् आपको D.ed कोर्स की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है |

प्रश्न : D.Ed की फीस कितनी है ?

उत्तर : शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया की इन संस्थानों में प्रत्येक डीएड स्टूडेंट से वसूली की जाने वाली कुल वार्षिक फीस 25,800 रूपये से अधिक नहीं होगी | इसमें 20, 200 रूपये ट्यूशन फीस और 5,600 रूपये वार्षिक शुल्क शामिल है , जो विकाश शुल्क के रूप में है |

प्रश्न : B.Ed में क्या -क्या पूछा जाता है ?

उत्तर : UP B.Ed एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस 2020 में पूछे गए प्रश्न इस प्रकार था :
General Knowledge . History . Geography Polity. …
English Language. Reading Comprehension . Fill in the Blanks . Error Correction. …
हिंदी भाषा संधि / समास उपसर्ग और प्रत्यय रस / छंद / अलंकर …
General Aptitude Test . Analogies . Figures/Verbal Classification . Coding and Decoding. …

प्रश्न : बीएड की तैयारी कैसे की जाती है ?

उत्तर : B.Ed परीक्षा की तैयारी के लिए आप बुनियादी अंग्रेजी पुस्तकों का उल्लेख कै सकते हैं | समाचार पत्रों को प्रतिदिन पढ़ें , इससे आपको दुनिया में होने वाले नवीनतम घटनाओं से अवगत कराने में मदद मिलेगी और आप नए शब्द भी सिख सकते हैं |

निष्कर्ष :

इस लेख में हमने जाना D.Ed Course Details in Hindi और D.Ed कोर्स से जुड़े हर जानकारी आपको विस्तार से बता दिया गया है | आशा करता हूँ आप इस आर्टिकल को पड़ने के बाद अच्छे से समझ गए होंगे | अगर आप अपना करियर टीचर में बनाना चाहते है तो यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top