नमस्कार दोस्तों , आज के लेख में बात करेंगे D.El.Ed Course Details In Hindi, D. El. Ed कोर्स क्या है ? इस कोर्स के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ? एडमिशन कैसे लें ? विषय क्या होगी ? यह कोर्स कहाँ से करें ? एडमिशन फीस क्या होती है ? इस कोर्स की अवधि क्या होती है ? इस कोर्स को करने के लिए उम्र सीमा क्या होना चाहिए और सैलरी क्या होती है ? इन सब प्रक्रिया का उत्तर जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें :
विषयों की सूची
D.El. Ed कोर्स क्या है ? (D.El.Ed Course Details In Hindi)
दोस्तों , D.El. Ed कोर्स का फुल फॉर्म Diploma in Elementary Educadion होता है | यह बेसिकली डिप्लोमा कोर्स है जो की 2 वर्ष का कोर्स होता है | इसमें आपको 4 सेमेस्टर पढ़ाया जाता है | 2 वर्ष का कोर्स होता है और 4 सेमेस्टर पढ़ाया जाता है | प्रत्येक सेमेस्टर का अलग -अलग एग्जाम होता है | चारों सेमेस्टर को पूरा करने के बाद आपको मार्कशीट मिलता है , पुरे D.El . Ed कोर्स की जो आप कहीं भी स्तेमाल कर सकते हैं |
D.El Ed के लिए पात्रता क्या होना चाहिए ?
- इस कोर्स के लिए आपके पास 50 % अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है |
- आप इसमें साइंस, आर्ट्स, एग्रीकल्चर या कॉमर्स, आप किसी भी सेक्शन से कर सकते हैं |
ये भी पढ़ें : Teaching Courses After 12th In Hindi
एडमिशन प्रक्रिया क्या होता है ?
- प्रत्येक राज्य अपना अलग – अलग D.El. Ed कोर्स का गठन करता है |
- अगर आप कोई जॉब करते हैं और आप प्राइवेट D. El. Ed कोर्स करना चाहते हैं तो वो भी आपके लिए उपलब्ध है , उसके लिए आपको इग्नू से कोर्स करना पड़ेगा |
- अगर आप रेगुलर करना चाहते हैं तो आप किसी भी राज्य के माध्यम से इस कोर्स को कर सकते हैं |
- अगर आप UP D.El.Ed करना चाहते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होगा |
- UP D.El.Ed कोर्स के लिए मेरिट जोड़ा जाता है | मेरिट कहें तो 12th में आपका जो मार्क्स है उसी बेसिक पर आपका चयन होता है |
- अगर आप किसी अन्य राज्य में जायेंगे या फिर टॉप मोस्ट यूनिवर्सिटी में जायेंगे तो हो सकता है वहां से आपको एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से भी आपका एडमिशन हो |
D.El Ed कोर्स के बाद करियर का विकल्प :
अगर आप D.El.Ed का कोर्स कम्पलीट कर चुके हैं तो आपको निम्न पद में मौका मिल सकता है :
- Primary Teacher
- Upper Primary Teacher
- Junior Teacher
- Coaching Center
- Tution Teacher
- Career Councelling
2 वर्ष का सिलेबस कोर्स क्या -क्या है ?
सिलेबस का पाठ इस प्रकार है :
1. बचपन और बच्चों का विकास
2 . समकालीन समाज
3 . एजुकेशन सोसायटी
4 . स्वयं को समझने की और
5 . अंग्रेजी भाषा का शिक्षाशास्त्र
6 . प्राथमिक के लिए गणित की शिक्षा
7 . कार्य एवं शिक्षा
8 . अनुभूति समाजशास्त्रीय सन्दर्भ
9 . शिक्षक की पहचान और स्कूल की संकृति
10 . नेतृत्व और परिवर्तन
11 . पर्यावरण अध्ययन का शिक्षण
12 . विविधता और शिक्षा
13 . स्कूल स्वास्थ्य और शिक्षा
14 . ललित कला और शिक्षा
FAQ:
प्रश्न : डी एल एड की फीस कितनी है ?
उत्तर : डी एल एड कोर्स के लिए टयूशन शुल्क लगभग INR 4500 से 6000 प्रतिवर्ष है |
प्रश्न : डीएलएड करने के बाद कौन से नौकरी मिलती है ?
उत्तर : शिक्षक बनने का शौक हमेशा से सभी को होता है | लेकिन कुछ ही लोग शिक्षक बनने की पूरी कोशिश करते हैं | जिन उम्मीदवारों को शिक्षक बनना है उन उम्मीदवारों के लिए आर्टिकल बहुत महत्वपूर्ण है | शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कोम्कोर्स कर सकते हैं |
प्रश्न : बीटीसी के लिए कितने प्रतिशत चाहिए ?
उत्तर : शैक्षणिक अहर्ता : उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त
यूनिवर्सिटी से नयूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक में उत्तीर्ण होना चाहिए |
प्रश्न : इंटर के बाद बीटीसी कर सकते हैं ?
उत्तर : इंटर के बाद बीटीसी नहीं किया जा सकता है | बीटीसी करने से पहले आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए तभी आप बीटीसी कर सकते हैं |
निष्कर्ष :
आज के इस लेख में हमने जाना की D.El.Ed Course Details In Hindi, D. El. Ed कोर्स क्या है ?, कोर्स करने के लिए क्या – क्या तैयारी करना होता है | यह कोर्स कम्पलीट करने के बाद कौन – कौन सी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं ? यह सारी जानकारी विस्तार से बता दी गयी है | आशा करता हूँ आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अच्छे से समझ गए होंगे | अगर आप में भी एक शिक्षक बनने का इरादा है और आप D.El. Ed कोर्स पूरा कर चुके होते हैं , तो आप जॉब के लिए शिक्षक भर्ती के समय आवेदन कर सकते हैं |