नमस्कार दोस्तों , आज हम बात करेंगे D Pharma Course Details In Hindi, D Pharma course full details in hindi, D Pharma course information in hindi, D Pharmacy Course Details In Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे| D. Pharma कोर्स करने के लिए हमें योग्यता क्या होना चाहिए ? उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए ? एडमिशन प्रक्रिया क्या है ? D. Pharma कोर्स करने के लिए कॉलेज किन -किन राज्यों पर है ? इस कोर्स की अवधि कितनी होती है ? एडमिशन फीस कितनी होती है ? इस कोर्स को करने के बाद वेतन कितनी होती है और जॉब विकल्प कौन – कौन होते हैं ? ये सभी सवालों के जवाब जानने के के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना जरूरी है ताकि आप सारी जानकारी से परिचित हो सके | आइए जानते हैं : D Pharma Course Details In Hindi
विषयों की सूची
D. Pharma कोर्स क्या है? (D Pharma Course Details In Hindi)
D Pharma एक डिप्लोमा स्तर का कोर्स है, D. Pharma का अर्थ है डिप्लोमा इन फार्मेसी | यह फार्मेसी विज्ञान का बहुत प्रचलित कोर्स है | D. Pharma दवाओं की उत्पादन , विपणन ,दवाओं की गुणवत्ता , भण्डारण और वितरण का विज्ञान है | इस कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता PCM या PCB विषय से 12वीं पास होना चाहिए | यह डिप्लोमा कोर्स 4 सेमेस्टर में पूरा होता है | D. Pharma कोर्स करने के बाद में अगर आप B.Pharma कोर्स करना चाहेंगे तो आप कर सकते हैं | इसके लिए आपको B.Pharma के second ईयर में एडमिशन मिल जाता है |
D.Pharma कोर्स करने के लिए पात्रता और मानदंड क्या होती है ?
- D.Pharma में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षात्मक बोर्ड से 10+2 वीं क्लियर करना जरूरी है , जो किसी भी स्ट्रीम में हो सकता है |
- 10+2 में न्यूनतम 50% अंक भी होना जरूरी है |
- ST/ SC और OBC कैटेगरी के लिए 45% अंक होना जरूरी है |
D.Pharma में एडमिशन लेने की प्रक्रिया क्या है ?
- D.Pharma कोर्स में एडमिशन का प्रक्रिया हर कॉलेज का अलग – अलग होता है |
- कुछ कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है |
- कुछ कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम के द्एवारा एडमिशन देते हैं |
D.Pharma में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्या -क्या है ?
- CPMT- एग्जाम
- PMET- एग्जाम
- AU AIMEE- एग्जाम
- JEE Pharmacy- एग्जाम
- GPAT- एग्जाम
- UPSEE- एग्जाम आदि
अब जानते हैं की D.Pharma कोर्स के स्पेशल कंपोनेंट्स कौन से हैं , जो स्टूडेंट्स को सिखाये जाते हैं ?
- Compounding Techniques
- inventory control
- Third-Party Billing
- Pharmacy Software Practice
- Accurate and Confidential Record Keeping
- Accurate and Sate Processing of Prescriptions
- Effective Verbal and Written Communication
D Pharma की सिलेबस कैसे रहता है ?
D Pharma एक डिप्लोमा स्तर का कोर्स है , जो 2 वर्ष में पूरा होता है |
D Pharma Syllabus for 1st Year
Topic | Description |
Pharmaceutical Chemistry I | Antioxidants Gastrointestinal agents Topical Agents Dental Products Acids, Bases, and Buffers |
Pharmaceutics | Packaging of pharmaceuticals Size separation by sifting Clarification and Filtration Introduction to different dosage forms Metrology |
Pharmacognosy | Definition, history, and scope of Pharmacognosy Pharmaceutical aids Various systems of classification of drugs and natural origin Adulteration and drug evaluation |
Biochemistry clinical pathology | Introduction to Biochemistry Carbohydrates Lipids Vitamins Enzymes Therapeutics |
Human anatomy physiology | Scope of Anatomy and Physiology Elementary Tissues Skeletal Systems Respiratory Systems Muscular Systems Cardiovascular Systems |
Health education community pharmacy | Concept of Health Nutrition and Health Environment and Health Fundamental Principles of Microbiology Communicable DiseasesFirst aid |
2nd Year D Pharma Syllabus
Topic | Description |
Pharmaceutics II | Reading and understanding prescriptions Study of various types of incompatibilities Posology and Lipids and Dosage forms Dispensed Medications Types of Powders |
Pharmaceutical chemistry II | Introduction of nomenclature of organic chemical systems Antiseptics and disinfectants Antileprotic Drugs Antibiotics Hypnotics |
Pharmacology and Toxicology | Introduction to pharmacology Scope of pharmacology Drugs: their advantages and disadvantages General mechanism of drug action Drugs acting on the central nervous system |
Pharmaceutical jurisprudence | Origin and nature of pharmaceutical legislation Principles and significance of professional ethics Pharmacy Act, 1948 The Drugs and Cosmetics Act, 1940 The Drugs and Magic Remedies Act, 1954 |
Drug store business management | Introduction to drug house management Sales, Recruitment, Training, Banking, and Finance Introduction to accounting |
Hospital clinical pharmacy | Definition, function, and classification of Hospitals Hospital pharmacy The drug distribution system in the hospital Manufacturing Drug Information Service Introduction to Clinical Pharmacy Modern dispensing aspects |
D.Pharma कोर्स में क्या सिखाया जाता है ?
- क्लाइंट इनफार्मेशन को फिल करना
- फार्मासिस्ट के सुपरविजन में रहते हुए आर्डर फिल करना
- प्रिस्क्रिप्शन को Indenty करना
- आर्डर्स के लिए पेपर वर्क कम्प्लीट करना
- ड्रग और मेडिकल टर्मीनोलोजी को समझना और अप्लाई करना
- फार्मेसी से जुड़े एथिक्स , लेजिस्लेशन को अप्लाई करना
- ड्रग डोजेज की कैलकुलेशन को समझना |
D.Pharma कोर्स करवाने वाले मुख्य कॉलेजों के नाम :
- DIT University, Dehradun
- Manipal Institute of Pharmaceutical Sciences, Manipal
- JSS College of Pharmacy Ooty, The Nilgiris
- NIMS University, Jaipur
- Devbhumi Group of Institutions Dehradun
- Om Sai Paramedical College, Ambala
- Shri Guru Govind Singh Tricentenary University, Gurgaon
- Delhi Institute of Pharmaceutical Science and Research, New Delhi
- KR Mangalam University, Gurgaon
D.Pharma कोर्स करने के बाद कौन -कौन से जॉब विकल्प हैं ?
D. Pharma कोर्स करने के बाद फार्मासिस्ट के तौर पर निम्नलिखित जगह पर जॉब कर सकते हैं :
- Governmet Hospitals
- Clinic
- Private Drugs Store
- Private Hospitals में प्रैक्टिस की जा सकती है |
- इस कोर्स को करने के बाद खुद का Private Drugs Store भी खोला जा सकता है |
- D. Pharma कोर्स कने के बाद फार्मेसीकल कंपनीज में प्रोसेस कंट्रोल , मैन्युफैक्चरिंग , क्वालिटी कंट्रोल और मार्केटिंग जैसे पदों में भी काम किया सकता है |
- इसके आलावा private फॉर्म में प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव और साइंटिफिक ऑफिसर के तौर पर काम किया जा सकता है |
- मेडिकल representative क्वालिटी एनालिस्ट और फार्मासिस्ट, टेक्निकल सुपरवाइजर , मेडिकल ट्रांस डीस्क्रिसप्निस्ट की जॉब भी पाई जा सकती है |
D.Pharma कोर्स के बाद वेतन क्या होती है ?
D. Pharma कोर्स करने के बाद औसत 2 से 3 लाख रूपये प्रति वर्ष तक का वेतन मिल सकता है, आपका अनुभव जिस प्रकार से बढ़ता जायेगा उसी हिसाब से वेतन में भी बढ़ोतरी होती जाएगी | लेकिन वेतन इस बाद पर निर्भर करेगी की कैंडिडेट किस कम्पनी या फॉर्म से जुड़ती है और किस पोस्ट पर काम करता है , इसके साथ कैंडिडेट के स्किल्स और प्रदर्शन भी देखा जाता है , जो की हर फील्ड में होता है |
FAQ :
प्रश्न : D.Pharma करने से क्या होता है ?
उत्तर : D.Pharma करने के बाद आप फार्मासिस्ट कंपनी में जॉब पा सकते हैं | यह कोर्स करने के बाद आप रिसर्च क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं | आप बच्चों को शिक्षक के रूप में किसी भी कॉलेज या संसथान में पढ़ा सकते हैं | आप चाहें तो सरकारी नौकरी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं |
प्रश्न : D. Pharma करने के लिए कितनी उम्र होना चाहिए ?
उत्तर : इस कोर्स में प्रवेश करने के लिए आपकी आयु कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए |
प्रश्न : D.Pharma में कितने पेपर होते हैं ?
उत्तर : D.Pharma का कोर्स 2 वर्ष की अवधि का एक कोर्स है , जिसमे 2 साल यानि प्रथम वर्ष और दितीय वर्ष होते हैं | इसमें आपको 12 विषय पढ़ने होते हैं |
प्रश्न : M. Pharma क्या है ?
उत्तर : यह 2 वर्षीय स्नाकोतर कोर्स है , जो B… यह कोर्स एक करियर उन्मुख कोर्स है , जिसके बाद फार्मेसी या दवाइयों के क्षेत्र में एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं | यदि चाहें तो शोध के क्षेत्र में भी जा सकते हैं या वैज्ञानिक भी बन सकते हैं |
ये भी पढ़ें :
|
FINAL ANALYSIS :
इस लेख में हमने जाना D Pharma Course Details In Hindi , और D Pharma से जुड़े हर प्रकार की जानकारी आपको मिल गयी है | मैं आशा करता हूँ आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अच्छे से समझ गए होंगे की D Pharma कोर्स क्या है?| अपने लिए सही करियर विकल्प चुन लीजिये और आगे बढ़िए | इस आर्टिकल को लिखने में मैंने बहुत मेहनत की है और आपके लिए मेहनत करते रहेंगे | यदि आपको लगता है अगर किसी को इस विषय की जरूरत है, तो प्लीज उन सभी ऐसे लोगों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करना बिलकुल न भूलें |