Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

DHMS Course Details in Hindi – DHMS Course क्या है ?

नमस्कार दोस्तों , आज के लेख में बात करेंगे DHMS Course क्या है ?, DHMS Course Details in Hindi , अगर आप DHMS Course करना चाहते हैं तो आपको इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें | अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो DHMS Course के बारें में जानना बहुत आवश्यक है | भारत में बहुत सारे मेडिकल कोर्स है , उनमें से DHMS Course भी एक है | आइए जानते हैं : DHMS Course Details in Hindi

DHMS Course Details in Hindi

DHMS Course क्या है? { DHMS Course Details in Hindi}

DHMS का फुल फॉर्म Diploma in Homeopathic Medicine & Surgery होता है | डिप्लोमा इन होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (DHMS) चार साल का full-time कोर्स है जिसमें छह महीने की अनिवार्य इंटर्नशिप भी शामिल होता है | DHMS कोर्स का मुख्य उद्देश्य प्रतिरक्षा प्रणाली (immune system) को मजबूत करने और रोगियों की चिकित्सा पर ज्यादा जोर दिया गया है | DHMS वैकल्पिक समग्र चिकित्सा (holistic medicine) का एक हिस्सा है और छात्रों को होम्योपैथी दवा की नींव, विश्लेषण, मूल्यांकन, चिकित्सा, सर्जरी आदि के बारे में जानने को मिलता है। DHMS कोर्स को एक छात्र को प्रशिक्षित करने और उसे एक योग्य होम्योपैथिक चिकित्सक में सक्षम बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है |

DHMS के लिए क्या योग्यता होती है ?

होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी में डिप्लोमा के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार है:

  • उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास होना अनिवार्य है |
    उम्मीदवार को अपनी 12वीं के परीक्षा में मुख्य विषयों के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी का विषय रखना अनिवार्य है |
  • योग्यता परीक्षा में, उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य है | योग्यता अलग -अलग कॉलेज में भिन्न हो सकती है|
  • प्रवेश के समय उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।

DHMS में प्रवेश प्रक्रिया कैसे होती है ?

  • होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी में डिप्लोमा की प्रवेश प्रक्रिया कॉलेज पर निर्भर करता है|
  • अधिकांश कॉलेज में DHMS में प्रवेश योग्यता के आधार पर किया जाता है, अर्थात उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होता है |
  • हालांकि, कुछ कॉलेज ऐसे हैं जो प्रवेश के लिए अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं |

DHMS की फीस कितनी होती है ?

DHMS की फीस कॉलेज पर निर्भर करती है , सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज में अलग अलग होती है |

Institute Type

Minimum Annual Fee

Maximum Annual Fee

Government or Public College

Rs 1,500/- 

Rs 35,000/- 

Private College

Rs 45,000 

Rs 1,50,000

 

DHMS की सिलेबस कैसे रहता है ?

DHMS का सिलेबस 4 वर्ष का होता है , और 6 महीने का इंटर्नशिप होता है , विषयों की सूची इस प्रकार है :

1st Year:-

1st Year Subjects Homoeopathic Philosophy (Part-I) Anatomy (Viva Voce) Pharmacy (Practical)
Anatomy (Theory) Pharmacy (Theory) Materia Medica

2nd Year:-

2nd Year Subjects  Materia Medica Homoeopathic Philosophy Physiology
Materia Medica (Viva Voce) Hygiene Physiology (Practical)

3rd Year:- 

3rd Year Subjects Materia Medica Homoeopathic Philosophy Pathology (Theory) Psychology
Materia (Viva Voce)

Obstetrics & Gynaecology

 

Physiology (Practical)Pathology (Viva)

4th Year:-

4th Year Subjects  Materia Medica (Theory)

Case Taking & Repertorisation

Forensic Medicine Homoeopathic Philosophy

Materia Medica (Viva Voce)

Case Taking (Viva Voce)

Minor Surgery

 

DHMS कोर्स के लिए टॉप कॉलेज की सूची :

  • All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Delhi
  • Christian Medical College, Vellore
  • Armed Forces Medical College (AFMC), Pune
  • Kasturba Medical College (KMC), Mangalore
  • Maulana Azad Medical College (MAMC), New Delhi
  • Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education & Research (JIPMER), Puducherry
  • Lady Hardinge Medical College (LHMC), New Delhi
  • MadSri Ramachandra Medical College & Research Institute (SRMCRI), Chennairas Medical College (MMC), Chennai

DHMS कोर्स के बाद किन-किन पदों में जॉब मिलता है ?

DHMS करने के बाद आपको निम्नलिखित पदों में जॉब्स मिलते हैं :

  • Homoeopathic Doctor in Clinic
  • Information Clerks
  • Medical Assistants
  • Homeopathic Medical Store
  • Homoeopathic Clinic
  • Health Care Center

DHMS कोर्स करने के बाद कहाँ जॉब लगता है ?

  • Government Hospital
  • Private Hospital
  • Clinic
  • Technician
  • Health care department
  • Private Companies

DHMS कोर्स करने के बाद वेतन कितना मिलता है ?

इस कोर्स को करने के बाद आपको सरकारी संस्था और निजी संस्था दोनों जगह पर नौकरी के भरपूर अवसर मौजूद है | अगर बात करें औसत वेतन की तो DHMS करने के बाद एवरेज वेतन Rs 1,50,000/- to Rs 2,40,000/- प्रति वर्ष दिया जाता है | वेतन आपके काम पर भी निर्भर है , अगर आप अच्छे से काम करेंगे तो आपको ज्यादा वेतन भी मिल सकता है |

ये भी पढ़ें :

Inshot App Me Video Kaise Banaye

Aaj Tak Me Job kaise paye 

 

FAQ : 

1. क्या मैं दसवीं के बाद DHMS कर सकता हूँ?

उत्तर : नहीं , इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं के परीक्षा में मुख्य विषयों के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी का विषय रखना अनिवार्य है |

2. क्या DHMS के लिए NEET अनिवार्य है?

उत्तर : DHMS में प्रवेश के लिए भौतिकी रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में 50% के साथ कक्षा 10 + 2 उत्तीर्ण होना चाहिए | इस कोर्स के लिए NEET अनिवार्य नहीं है |

3. BHMS और DHMS में बेहतर क्या है?

उत्तर : BHMS डिग्री होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी में स्नातक है जबकि DHMS डिग्री होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी में डिप्लोमा है। जाहिर है कि BHMS की डिग्री डिप्लोमा कोर्स से कहीं ज्यादा बेहतर है |

FINAL ANALYSIS :

आज के लेख में हमने जाना की DHMS Course क्या है ?, DHMS Course Details in Hindi , | इस लेख को लिखने के लिए हमने बहुत रिसर्च किया है , मुझे उम्मीद है की आपको इस लेख के जरिये DHMS कोर्स के बारें में विस्तार से जानकारी मिला होगा | इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top