नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में बात करेंगे Dresser कोर्स क्या है?, Dresser Course Details In Hindi, Dresser Work In Hospital In Hindi, ड्रेसर कोर्स को Certificate in Medical Dresser (CMD) कोर्स के नाम से भी जाना जाता है| अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो ड्रेसर कोर्स के बारें में जरुर सुना होगा, यह कोर्स बहुत ही शानदार कोर्स है और इस कोर्स के बाद करियर के बहुत सारे अवसर प्रदान करता है| आज हम जानेंगे Dresser कोर्स क्या है?,What Is Dresser Course In Hindi, Dresser Course Details In Hindi, Dresser course kitne saal ka hota hai आदि |
विषयों की सूची
Dresser कोर्स का विवरण (Dresser Course Details In Hindi):
कोर्स का नाम | मेडिकल ड्रेसर में सर्टिफिकेट (CMD) |
अवधि | 1 वर्ष |
योग्यता | 10वीं या 12वीं |
फीस | लगभग 50000 |
आयु सीमा | 15-30 वर्ष |
Dresser कोर्स क्या है? (What Is Dresser Course In Hindi)
ड्रेसर कोर्स को Certificate in Medical Dresser (CMD) कोर्स के नाम से भी जाना जाता है| यह कोर्स 1 वर्ष का होता है, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल में मेडिकल ड्रेसर की भूमिका नर्सों और दाई की मदद से रोगी की देखभाल करना होता है| वे प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल का समर्थन करते हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल पारंपरिक स्वास्थ्य सेवाओं से परे होते है, यह सामुदायिक भागीदारी और स्वास्थ्य विकास के लिए व्यक्तिगत आत्मनिर्भरता पर आधारित है।
Dresser कोर्स की योग्यता क्या है?
- 10वीं पास होना चाहिए
- कई कॉलेज 12वीं पास छात्रों को भी प्रवेश देते हैं|
- इस कोर्स की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष होना चाहिए
- अधिकतम उम्र 30 वर्ष रखा गया है|
Dresser कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया :
मेडिकल ड्रेसर में सर्टिफिकेट (CMD) प्रवेश मेरिट के आधार पर होता है, भारत में ऐसे कई कॉलेज हैं जो आपको सीधे प्रवेश दे देते हैं|
सीएमडी प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- आपकी दसवीं या बारहवीं की परीक्षा की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट।
- जन्म तिथि का प्रमाण।
- विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र
- स्थानांतरण प्रमाणपत्र
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट / रेजिडेंशियल प्रूफ या सर्टिफिकेट
- अस्थायी प्रमाण – पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र
- विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
- प्रवासन प्रमाणपत्र
Dresser course kitne saal ka hota hai?
- मेडिकल ड्रेसर में सर्टिफिकेट (CMD) कोर्स 1 वर्ष का होता है|
Dresser course का सिलेबस कैसे होता है?
मेडिकल ड्रेसर में सर्टिफिकेट (CMD) कोर्स 1 वर्ष का होता है, CMD में निम्नलिखित विषयों को पढ़ाया जाता है :
- Life Science (Anatomy & Physiology) (जीवन विज्ञान (एनाटॉमी और फिजियोलॉजी)
- Dressing (ड्रेसिंग)
- Medical Instruments (चिकित्सा उपकरण)
- Chemical Solution and Sterilization (रासायनिक समाधान और बंध्याकरण)
- Pharmacology (औषध)
- Practical
- Viva
Dresser कोर्स के बाद नौकरी प्रोफ़ाइल:
इस कोर्स के बाद आप सरकारी संस्था और निजी संस्मेंथा में कार्य कर सकते हो|
CMD कोर्स के बाद निम्नलिखित पदों में कार्य कर सकते हो :
- स्टाफ नर्स
- स्वास्थ्य कार्यकर्ता
- स्कूल की नर्स
- सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स
- होम नर्स
- औद्योगिक नर्स
- वार्ड नर्स
Dresser Work In Hospital In Hindi (ड्रेसर का क्या काम होता है?)
प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल में मेडिकल ड्रेसर की भूमिका नर्सों और दाई की मदद से रोगी की देखभाल करना है। वे प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल का समर्थन करते हैं। यह एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स है।
- एक ड्रेसर मूल रूप से सबसे अच्छा प्राथमिक चिकित्सा प्रदाता है।
- हर सर्जरी के बाद उन्हें ड्रेसिंग की जरूरत होती है|
- एक ड्रेसर एक सर्जिकल सहायक होता है जिसका प्राथमिक कर्तव्य बैंडिंग और ड्रेसिंग है।
Dresser कोर्स की फ़ीस कितनी होती है?
ड्रेसर कोर्स की फीस सरकारी और निजी संस्था में अलग-अलग होती है, ड्रेसर कोर्स (CMD) की औसत फीस 50000- 1,00,000 रूपये तक होती है|
Dresser कोर्स के बाद वेतन कितनी होती है?
इस कोर्स के बाद आप निजी और सरकारी संस्था में कार्य कर सकते हो, ड्रेसर कोर्स के बाद शुरुआत में आपको निजी संस्था में 8-10 हजार रूपये प्रति महीने और सरकारी संस्था में 10 हजार प्रति महीने मिलता है|
ये भी पढ़ें :
- PGDCA Course Information In Hindi
- BSc LLB Course Details in Hindi
- B.voc Course Details In Hindi
- ANM Course Details in Hindi
FAQ :
प्रश्न: Dresser कोर्स क्या है?
उत्तर: ड्रेसर कोर्स एक Certificate कोर्स होता है, इस कोर्स को (CMD) कोर्स के नाम से भी जाना जाता है| यह कोर्स 1 वर्ष का होता है|
प्रश्न: ड्रेसर कोर्स कितने साल का होता है?
उत्तर: यह कोर्स 1 साल का होता है|
FINAL ANALYSIS:
आज के लेख में हमने जाना की Dresser कोर्स क्या है?, Dresser Course Details In Hindi, Dresser Work In Hospital In Hindi आदि| अगर आप मेडिकल में ड्रेसर में कार्य करना चाहते हैं तो CMD कोर्स आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा, मैंने इस लेख के जरिये आपको CMD कोर्स के बारें में विस्तार से बता दिया है, फिर भी अगर आपको कुछ पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते हो| इस Dresser Course Details In Hindi लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद|