Expert Option क्या है? और Expert Option से पैसे कैसे कमाए?

नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में बात करेंगे, Expert Option क्या है?, Expert Option से पैसे कैसे कमाए?, Expert Option App Details In Hindi, Expert Option Review In Hindi, आज के समय में हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाने चाहते हैं, और वो लोग ऐसे apps की तलाश करते हैं, जिससे वो पैसे कमा सके, आज के लेख में हम आपको एक ऐसे ही ऐप Expert Option के बारें में बताएँगे, जिसमें आप ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हो| आइए विस्तार से जानते हैं: Expert Option क्या है? और Expert Option से पैसे कैसे कमाए?

Expert Option क्या है

Expert Option क्या है? (What Is Expert Option In Hindi)

Expert Option एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो मुद्राओं, स्टॉक, वस्तुओं और क्रिप्टोकरेंसी सहित 100 से अधिक विभिन्न वित्तीय संपत्ति व्यापार करने के लिए प्रदान करता है। Expert Option का मुख्यालय पोर्ट विला, वानुअतु देश में स्थितहै| Expert Option को वानुअतु वित्तीय सेवा आयोग द्वारा लाइसेंस संख्या 15014 के साथ नियंत्रित किया जाता है।

Expert Option की शुरुआत 2014 के आसपास से हुआ है और उस समय से अब तक 13 मिलियन से अधिक खाते खोले गए हैं। 100 से अधिक खाता प्रबंधकों के साथ, Expert Option उपलब्ध सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में से एक है।

Expert Option को डाउनलोड कैसे करें?

इस ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, आप इस ऐप को playstore से डाउनलोड कर सकते हो, नीचें हम आपको डाउनलोड करने के प्रोसेस बता रहे हैं:

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में playstore खोल लेना है|
  • अब आपको सर्च बार में Expert Option लिखकर सर्च कर देना है|
  • अब आपके सामने सबसे ऊपर में Expert Option ऐप दिखाई देगा|
  • अब आपको इसे डाउनलोड करके install कर लेना हैं| 
  • Expert Option को आप हमारे दिए हुए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हो : डाउनलोड करें
  • इस तरह आप बहुत ही आसानी है इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हो|

नोट: Expert Option को आप Windows, Android, ios और MacOS में इस्तेमाल कर सकते हो|

Expert Option में अकाउंट कैसे बनायें?

Expert Option में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान होता है, Expert Option में दो प्रकार के अकाउंट होते हैं, डेमो अकाउंट और रियल अकाउंट, नीचें हम आपको दोनों अकाउंट बनाने के प्रोसेस step by step बताएँगे:

Expert Option में Demo Account कैसे बनायें?

  • step-1: सबसे पहले आपको playstore में जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है|
  • step-2: अब आपको ऐप खोल लेना है|
  • step-3: आपके सामने एक इंटरफ़ेस आ जायेगा, जिसमें नीचें SELL और BUY का ऑप्शन दिया रहेगा, आपको उनदोनों में से किसी भी एक ऑप्शन में क्लिक कर देना है|
  • step-4: अब आपका डेमो अकाउंट create हो चूका है और आप अभी डेमो अकाउंट के जरिये ट्रेडिंग करना सीख सकते हैं|

Expert Option में Real Account कैसे बनायें?

  • step-1: सबसे पहले आपको Expert Option ऐप खोल लेना है, ऐप खोलने के बाद आप होम पेज में आ जायेंगे, जहाँ पर आपको ग्राफ ऊपर नीचें होते हुए दिखाई देंगे|
  • step-2: अब आपको ऊपर में “Demo Balance” का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, आपको उसमें क्लिक कर देना है|
  • step-3: क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचें में REAL अकाउंट बनाना का ऑप्शन आ जायेगा| आप open real account में क्लिक कर देना है|
  • step-4: अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा, जिसमें आपको ईमेल और पासवर्ड डालने के लिए के लिए बोला जायेगा, आप फेसबुक और google अकाउंट से भी लॉग इन कर सकते हो|
  • step-5: ईमेल id और पासवर्ड डालने के बाद आपका रियल अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा|
  • step-6: अब आप इसमें पैसे डिपोजिट करके निवेश कर सकते हो|

Expert Option में पैसे कैसे Deposit करें?

Expert Option से पैसे कमाने के लिए आपको पैसे निवेश करने पड़ते हैं, तभी आप ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हो| नीचें हम फुल प्रोसेस बता रहे हैं:

  • Expert Option में पैसे डालने के लिए आपको सबसे पहले ऐप खोल लेना है|
  • ऐप खोल लेने के बाद आपके सामने ऊपर में Deposit का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, आपको उसमें क्लिक कर देना है|
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा, जिसमें आपको amount दिखाई देगा, आपको जितना amount deposit करना है उतना में क्लिक कर देना है|
  • अब आपको नीचें ऑप्शन मिल जायेंगे आपको पैसे किसके जरिये deposit करना है,आपको कार्ड, UPI जैसे बहुत सारें ऑप्शन दिखाई देंगे| आप अपने पसंद से पैसे deposit कर सकते हो|

Expert Option से पैसे कैसे कमाए?

Expert Option से पैसे कमाने के लिए आपको ट्रेडिंग करना पड़ता है, नीचें हम आपको ट्रेडिंग करने का फुल प्रोसेस step by step दिए हैं, आप इस पॉइंट को फॉलो करने ट्रेडिंग सिख सकते हो पैसे कमा सकते हो|

  • Expert Option में ट्रेडिंग करने के लिए आपके रियल अकाउंट में बैलेंस होना चाहिए, अगर आपके रियल अकाउंट में बैलेंस नहीं है तो आप ट्रेडिंग नहीं कर पाओगे|
  • अब आपको asset चयन करना होता है, एसेट का मतलब होता है की आप किस चीजों में ट्रेडिंग करना चाहते हो, आपको मुद्राओं, स्टॉक, वस्तुओं और क्रिप्टोकरेंसी सहित 100 से अधिक एसेट दिखने को मिल जायेंगे, आप अपने मुताबिक किसी भी एसेट का चयन कर सकते हो|
  • एसेट चयन करने के बाद आपको पैसे निवेश करना होता है|
  • पैसे निवेश करने के बाद आपको ग्राफ का अनुमान लगाना होता है, अगर आपको लगता है की ग्राफ नीचें जायेगा तो आपको SELL पर क्लिक कर देना है और अगर आपको लगता ग्राफ ऊपर की ओर जायेगा तो BUY पर क्लिक कर देना है|
  • अगर आपका अनुमान सही साबित हो जाता है तो आपको पैसे मिलते हैं|
  • इस तरह आप Expert Option से पैसे कमा सकते हो|

Expert Option से पैसे कैसे निकालें?

  • सबसे पहले आपको ऐप खोल लेना है, अब आपको बाएं कोने में तीन डॉट्स दिखाई दे रहा होगा, उसमें क्लिक कर देना है|
  • अब आपके सामने नया पेज open हो जायेगा, अब आपको बहुत सारे ऑप्शन नजर आ रहे होंगे, आपको Finances में क्लिक कर देना है|
  • अब आपके सामने deposit करने का पेज खुल जायेगा, आप नीचें दाहिने कोने में ध्यान से देखें वहां पर withdrawal का ऑप्शन दिखाई देगा| अब आपको withdrawal पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपको amount डाल देना है,उसके UPI , कार्ड और अन्य बहुत सारें ऑप्शन मिल जायेंगे, आप किसी भी एक ऑप्शन का चयन करने पैसे निकाल सकते हो|

Expert Option Real Or Fake In Hindi 

Expert Option एक FMRC अधिकृत ब्रोकर है जिसके पास दुनिया की एक प्रतिष्ठित नियामक संस्था VFSC का लाइसेंस है। यह निश्चित रूप से एक घोटाला ब्रोकर नहीं है। एक्सपर्ट ऑप्शन सभी को कम-जमा खातों के साथ-साथ उच्च श्रेणी के प्रीमियम खातों की पेशकश करके ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरू करने की अनुमति देता है। यह कंपनी उत्कृष्ट ग्राहक सहायता प्रदान करती है और व्यापारिक उपकरणों की एक पूरी श्रृंखला प्रदान करती है जिन्हें उद्देश्यपूर्ण व्यापार के लिए आवश्यक समझा जाता है।

ये भी पढ़ें:

FAQ:

प्रश्न: एक्सपर्टऑप्शन पर लाभ की गणना कैसे की जाती है?

उत्तर: एक ट्रेड निवेश राशि के 95% तक का लाभ प्रदान कर सकता है। लाभ वर्तमान बाजार की स्थिति से निर्धारित होता है।

प्रश्न: ExpertOption से संपर्क करने का सबसे तेज़ तरीका क्या है?

उत्तर: एक्सपर्टऑप्शन से प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए फोन कॉल, ईमेल समर्थन और ऑनलाइन चैट कुछ तरीके हैं। यदि आपको अपने प्रश्न को जल्द से जल्द संबोधित करने की आवश्यकता है, तो आप या तो एक्सपर्टऑप्शन सपोर्ट को कॉल कर सकते हैं या ऑनलाइन चैट पर लिख सकते हैं।

प्रश्न: मैं अपना ExpertOption खाता कैसे बंद करूं?

उत्तर: यदि आप अपना खाता बंद करना चाहते हैं तो help@expertoption.com पर ईमेल के माध्यम से ग्राहक सहायता विभाग से संपर्क करें

प्रश्न: क्या एक्सपर्ट ऑप्शन कमीशन लेता है?

उत्तर: विशेषज्ञ विकल्प जमा और निकासी के लिए कमीशन या शुल्क नहीं लेता है। कंपनी अपना पैसा बिड-आस्क स्प्रेड के जरिए बनाती है।

FINAL ANALYSIS :

आज के लेख में हमने जाना की Expert Option क्या है?, Expert Option से पैसे कैसे कमाए? मुझे आशा है की आपको इस लेख के जरिये Expert Option के बारें में विस्तार से जानने को मिला होगा, अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हो| इस Expert Option क्या है? लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here