नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम सुप्रकाश है , मैं आशा करता हूँ की आप अच्छे हैं , आज के लेख में बात करेंगे football player kaise bane , भारत में इस समय फुटबॉल के क्रेज बढता जा रहा है , आने वाले समय में फुटबॉल भी भारत में क्रिकेट की तरह लोकप्रिय हो जाएगा , आपको बता में विश्व में सबसे ज्यादा फुटबॉल खेल को ही पसंद किया जाता है , फुटबॉल खेल में बहुत ही ज्यादा पैसे हैं , हमारे देश भारत में फुटबॉल को करियर बनाने के लिए बहुत कम ही लोग अच्छे मानते हैं , आपको बता दें आने वाले कुछ समय के अंदर भारत में भी क्रिकेट की तरह हर बच्चा फुटबॉलर बनाने की सपना देखेगा , आप सोच रहें होंगे की भारत की जनसंख्या 100 करोड़ के पार हैं , फिर भी हमलोग फुटबॉल खेल में कुछ भी उपलब्धी हासिल नहीं कर पाये हैं , इसका मुख्य कारण हैं : लोगों की प्रति नजरिए , ज्यादातर लोगों को फुटबॉल में रूचि ही नहीं हैं , लोग फुटबॉल खेल में करियर बनाना ही नहीं चाहते हैं , सरकार भी फुटबॉल खेल में ध्यान नहीं देते हैं , हमारे देश के बड़े बड़े मीडिया भी फुटबॉल मैचों की न्यूज़ नहीं दिखाते हैं |
चलिए अब हम हमारे टॉपिक पर आ जाते हैं football player kaise bane , बात करें आज के समय में भारत में फुटबॉल खेल ज्यादा लोकप्रिय नहीं है जैसे क्रिकेट लोकप्रिय है , इसीलिए अगर आपमें हुनर है और आप मेहनत करने के लिए तैयार हैं तो आप आसनी से एक इंटरनेशनल खिलाड़ी बन सकते हैं , नीचें हम आपको अनुक्रम (step by step) के जरिए सभी चीजों को विस्तार से बतायेंगे |

विषयों की सूची
Football player kaise bane ( फुटबॉल प्लेयर कैसे बने ? )
1. अपने हुनर को पहचानों :
सबसे पहला काम है आपको अपने दिल और दिमाग के अंदर सकारात्मक सोच लाना , अगर आप गांव या शहर में रहते हैं और आप स्कूल या कॉलेज में होने वाले फुटबॉल मैच में अच्छे प्रदर्शन करते हैं , और आपको लगता की आप बाकि लोगों से अच्छे खेल रहें हैं , और लोगों द्वारा भी आपको बहुत प्रसंशा होती है , तो आप समझ जाना की आपके अंदर कुछ अलग बात है , कई बच्चे गाँव या कॉलेज में तो अच्छे खेलते हैं पर सही जानकारी नहीं होने के वजह से आगे नहीं बढ़ पाते हैं , पर आप ऐसा गलती मत करना , हम आपको वो हर चीज बतायेंगे जिससे आप अच्छे फुटबॉलर बन सके , अगर आपको भी गांवों में या कॉलेज में लोगों द्वारा प्रसंशा मिल रही है और आपको लग रहा है , की आप अच्छे प्रदर्शन कर रहें है , तो समझ जाना आप आगे बहुत कुछ कर सकते हैं |
फुटबॉल के बारें में ज्यादा नहीं जानते हैं फिर फुटबॉलर कैसे बने ?
कई पाठक सोच रहें की हम तो फुटबॉल खेलें ही नहीं है तो हम फुटबॉल प्लयेर नहीं बन सकते हैं , पर ऐसा बात नहीं है आप भी फुटबॉलर बन सकते हैं , इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करना पड़ सकता है , जितना जल्दी हो सके फुटबॉल खेलना शुरू कर दो | |
2. फुटबॉल acadamy में प्रवेश लेना : `
फुटबॉलर बनने के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण चीज है , एक अच्छे फुटबॉल acadamy में प्रवेश लेना , फुटबॉल acadamy से ही आपको भविष्य के लिए अवसर मिलेंगे , इसीलिए आप निश्चित करें की आप अच्छे से अच्छे acadamy में प्रवेश लें |
आप आपने नजदीकी शहर में जाकर अच्छे फुटबॉल acadamy की तलाश करें , अगर आपको अच्छे फुटबॉल acadamy ढूढने में परेशानी हो रही है तो नीचें हम आपके लिए सूची दें रहें :
⦁ Premier Indian Football Academy (PIFA)
⦁ Tata Football Academy (TFA)
⦁ All Inida Football Federation (AIFF)
⦁ Mumbai Regional Academy
⦁ Kolkata Regional Academy
⦁ Goa Regional Academy
⦁ Goa Elite Academy |
3. फुटबॉल के बारें में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें :
आप जितना हो सके उतना फुटबॉल के बारें में जानकारी लें , टेलिविज़न पर दिखाई देने वाला मैचों को देखा करें , youtube पर मैचों के हाईलाइट देखें , आप जब मैच देख रहें होते हैं उस समय अच्छे खिलाड़ी की मूव्स सिखने की कोशिश करें ,
आप जहाँ पर प्रैक्टिस करते हैं , वहां पर अनुभवी खिलाडियों से बातचीत करें , आप आपने स्किल को बेहतर करने के लिए बड़े बड़े खिलाडियों की वीडियो देखें |
4. फुटबॉल के basic स्किल्स को सीखें :
सबसे अहम और सबसे पहला काम है , आपको फुटबॉल के basic skill को सीखना , अगर आप फुटबॉल पहली बार खेल रहें हैं तो आपको फुटबॉल के basic skill को अच्छे से सीखना होगा , जैसे : फुटबॉल को पासिंग करना , फुटबॉल को कैसे रिसीव किया जाता है , dribbling, hading , kick etc. आपको इन चीजों को अच्छे से सिख लेना है |
5. खेल के प्रति खुद को समर्पित करें :
अगर आप इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी बनना चाहते हैं , तो आपके सबसे बड़ा हथियार “जुनून ” और “जोश” होगा , अगर आप फुटबॉल खेल को प्यार नहीं करते हो तो फुटबॉल खेल में ज्यादा ध्यान नहीं दे सकते हो , इसीलिए आप फुटबॉल के प्रति रूचि बनायें , अगर आपको पहले से फुटबॉल में दिलचस्प रखते हैं तो अच्छी बात है , आपके अंदर फुटबॉल के प्रति जूनून आपको चुनौतियों और नकारात्मक चीजों से आगे बढ़ने में सहायता देगी , आप जब भी प्रैक्टिस करते हैं तब 100 % जरुर दें , अगर आप फुटबॉल में अपना 100 प्रतिशत नहीं देंगे तो आप एक अच्छे फुटबॉलर के रूप में उभर नहीं पाओगे , इसीलिए फुटबॉल के प्रति खुद को समर्पित कर दें |
6. अपनी गलतियाँ को सुधरना सीखें :
जब भी आप खेलते समय कोई गलती करते हैं , उस गलती को अगले बार नहीं दोहराने के लिए , उसे सुधारें , इसके लिए आपको मेहनत करना पढ़ेगा , जब आपको लगता की मैंने आज ये मूव्स अच्छे से नहीं किया है , घर आके उस गलती को जाने और उसे प्रैक्टिस के समय सुधारें , अगर आप अपनी गलती नहीं सुधारेंगे तो आप मैच के वक्त भी गलती दोहरा सकते हैं , इसीलिए गलती हमेशा सुधारें |
7. खूब मेहनत करो और नियमित अभ्यास करो :
अगर आप एक अच्छे फुटबॉल खिलाड़ी बनाना चाहते हो तो आपको अपने ट्रेनिंग पर ध्यान देना होगा , अगर आप स्टूडेंट हैं तो आपको पढ़ाई और ट्रेनिंग की बीच में संतुलन बनाना होगा , आप अपने स्किल को बेहतर करने के लिए खूब मेहनत करें , रोजाना अभ्यास करो , कोई बहाना नहीं करना , अगर आप आलस करेंगे तो आपको फुटबॉल में रूचि कम होती जाएगा , इसीलिए हमेशा आलस को छोड़कर अपने प्रैक्टिस पर 100 प्रतिशत दें |
8. नया नया skill सीखने की कोशिश करें :
आप दुनिया के बड़े बड़े खिलाड़ीयों के सिग्नेचर मूव्स को सिखने के कोशिश करें , पर आप जिससे मूव्स में अच्छे हैं उसको मत छोड़ो , क्योंकि जो मूव्स आप सबसे अच्छे तरीके से कर सकते हैं तो वही मूव्स आपके लिए काम आयेगा |
9. शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहे हैं :
फुटबॉल एक ऐसा खेल जिसमें शारीरिक फिटनेस और मानसिक संतुलन बहुत ही अच्छा होना चाहिए , तभी आप एक अच्छे फुटबॉलर बन सकते हैं , इसके लिए आपको रोजाना शारीरिक व्यायाम करना चाहिए , आप रोजाना कम से कम 30 मिनट का शारीरिक व्यायाम करें , रोजाना कम से कम 2 किलोमीटर की रनिंग करें , व्यायाम से आपका शरीर मजबूत और लचीलापन होगा , अपने दिमाग को मजबूत करने के लिए आप रोजाना योगा कर सकते हैं , इससे आपका मानसिक शक्ति बढ़ जाएगी , जिससे आप नकारात्मक विचारों से दूर रहेंगे |
10. स्कूल लेवल प्रतियोगिता में भाग लें :
फुटबॉल सिखने के बाद को सबसे पहले अपने स्कूल के टीम में चयन होना है , सबसे पहला पड़ाव आपका यही होगा , आपको स्कूल लेवल प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करना होगा , अपने स्कूल के लोगों को अपने skill से आकर्षित करना होगा |
11. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लें :
आप अपने जिला के फुटबॉल टीम में प्रवेश लें , इसके लिए आपको अपने फुटबॉल acadamy से कहना होगा , जिला लेवल प्रतियोगिता के लिए अपने अपने जिला अच्छे फुटबॉलर की खोज ले लिए trails करते हैं , अगर आप अपने acadamy में अच्छे खेल का प्रदर्शन दिखाते हैं तो acadamy वाले आपको trails के लिए भेजते हैं , आप वहां पर अच्छे स्किल्स दिखाकर जिला के फुटबॉल टीम में प्रवेश कर सकते हैं |
12. राज्य स्तरीय टीम में प्रवेश करें :
इसके लिए आपको जिला लेवल में होने वाले प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करना होगा , तभी आपको राज्य के टीम में प्रवेश मिल सकता हैं , इसके लिए आप खूब मेहनत करें , जिला लेवल प्रतियोगिता में अपने टीम को अच्छे रैंक पर ले जाएं , जिससे लोगों आपको जान सकें |
13. ISL में प्रवेश लें :
अगर आप फुटबॉल को फॉलो करते हैं तो ISL के बारें में जरुर जानते हो , भारत में होने वाले फुटबॉल का सबसे बड़ा प्रतियोगिता ISL है , ISL में प्रवेश करने के लिए आपको राज्य स्तरीय खेलों में अच्छे प्रदर्शन करना होगा , अगर आप राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बाकि लोगों से अलग करते हैं तो आपको ISL में किसी ना किसी टीम जरुर खरीद लेगा , इस तरह आप ISL में प्रवेश कर सकते हैं |
14. भारतीय फुटबॉल टीम में प्रवेश कैसे लें ?
भारतीय टीम में जाने के लिए आपको ISL और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बहुत अच्छे प्रदर्शन करना होगा , सभी खिलाडियों से आपको अलग करना होगा , जिससे भारतीय फुटबॉल टीम के सेलेक्टरों के नजरों में आ सके , अगर आप ISL और राज्य स्तरीय खेलों में अच्छे प्रदर्शन करते हैं तो आप भारतीय टीम में शामिल हो जायेंगे |
15. फुटबॉल प्लयेर बनने के बाद कितना पैसे कमाया जा सकता है ?
अगर आप फुटबॉल में करियर बनाने चाहते हैं तो आपको पता होने चाहिए की फुटबॉल खेल के कितना पैसा कमा सकते हैं , अगर बात करें नेशनल लेवल फुटबॉलर कितना पैसे कमाते हैं , तो आपको बता दें , इसका सही जबाब कोई नहीं दे सकता हैं , पर हम आपको एवरेज करके बता सकते हैं , ISL से आप करोड़ों में पैसे कमा सकते हो , और भारतीय टीम के खिलाड़ीयों की भी लाखों में भत्ता होता है , अब आपको पता चल गया होगा फुटबॉल से भी आप करोड़ो में पैसे कमा सकते हो |
16. क्या भारत में फुटबॉल प्लेयर बनाना आसान है ?
ऊपर हमने आपको football player kaise bane , के बारें में सम्पूर्ण जानकारी दे दिया है , अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा की भारत में फुटबॉल खिलाड़ी बनाना आसान है या मुश्किल , आपको बता दें कोई भी काम आसान और मुश्किल नहीं होता है , आप कितना सफल होंगे ये आपके मेहनत और धैर्य पर निर्भर करता है , भारत में अभी के समय में कुछ ही रोज्यों में फुटबॉल खेला जाता है , अगर आप अच्छे तरह से मेहनत करोगे तो जरुर सफल हो जाओगे |
Football player kaise bane ( कुछ टिप्स )
फुटबॉल प्लेयर बनने के लिए सबसे जरुरी है फिटनेस , अगर आपका फिटनेस सही नहीं है तो आप फुटबॉल प्लेयर नहीं बन सकते हो , ⦁ फुटबॉल में बहुत दौड़ना पड़ता है , इसके लिए आपको रोजाना 3-5 km की रनिंग करना होगा , जिससे आप जल्दी थकेंगे नहीं | ⦁ दौड़ने के आलावा आपको शारीरिक व्यायाम करना होगा जिससे आपके शरीर में लचीलापन होगा और आप ज्यादा फुर्तीला मह्सूस करेंगे | ⦁ आप योग भी कर सकते हैं , योग से फोकस करने की क्षमता बढती है , जिससे आप फुटबॉल में ज्यादा ध्यान दे पाओगे | ⦁ फिटनेस के लिए सबसे जरुरी है खानपान , फुटबॉल प्लेयर बनने के लिए आपको सही खानपान का भी ध्यान देना होता है | ⦁ फुटबॉल प्लेयर बनने के लिए आपको एक अच्छे से फुटबॉल academy में प्रवेश लेना होगा , आप अपने शहर में स्थित सबसे अच्छे फुटबॉल academy में सीखिए | ⦁ फुटबॉल प्लेयर बनने के लिए आपको अच्छे कोच की आवश्यकता होती है , आप जितना भी मेहनत कर लीजिए अगर आपको सही जानकारी देना वाला कोच नहीं मिलेंगे तो आप अच्छे प्लयेर नहीं बन पाओगे , इसिलए एक अच्छे कोच की आवश्यकता होती है | |
इंडिया में फुटबॉल करियर के अवसर
|
भारत के फुटबॉल टीम फीफा वर्ल्ड कप में क्यों नहीं खेलती है ?
|
इस लेख का निष्कर्ष
आज के इस महत्त्वपूर्ण लेख में हमने जाना की football player kaise bane , एक अच्छे फुटबॉलर कैसे बने , हमने आपको इस लेख के जरिए हरेक जानकारी साझा किया है , जिससे आपको अन्तर्राष्ट्रीय लेवल की फुटबॉलर बनने में सहयता होगी , Football player kaise bane के लेख में से मुझे आशा है की आपको मेरे बताये हुए जानकारियों से लाभ मिला होगा , इस लेख को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद , ऐसे भी विभिन्न प्रकार के जानकारियाँ हिंदी में जानने के लिए हमारे इस ब्लॉग को फॉलो करते सकते हो , आपका दिन शुभ हो , नमस्कार , जय हिन्द |