नमस्कार दोस्तों , आज के लेख में जानेंगे GNM Course Details in Hindi, GNM Course क्या है? GNM का फुल फॉर्म क्या है? इस कोर्स को करने लिए योग्यता क्या होना चाहिए ? एडमिशन प्रक्रिया क्या होती है ? इसमें फीस कितनी होती है ? जॉब विकल्प कहाँ होत्ते हैं ? इसमें सिलेबस कैसे होते हैं ? कोर्स अवधि क्या होती है ? वेतन कितनी मिलती है ? एंट्रेंस एग्जाम होती है या नहीं , ऐसे और कई जानकारी को विस्तार से इस लेख में जानेंगे जिसके लिए हमें इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा , तो चलिए जानते हैं : GNM Course Details in Hindi
विषयों की सूची
GNM कोर्स क्या है? (GNM Course Details in Hindi)
GNM का फुल फॉर्म General Nursing and Midwifery होता है | यह 3.5 साल की अवधि का कोर्स है , जिसे आमतोर पर GNM Nursing के रूप में भी जाना जाता है | जिसमें 3 साल कॉलेज होती है और 6 महीने के इंटर्नशिप होती है | यह एक डिप्लोमा स्तर का कोर्स है , जिसे अपना करियर Clinical nursing में बनाना चाहते हैं वह इस कोर्स को कर सकते हैं ||
GNM कोर्स के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ?
- आपको 12th PCB (Physics, Chemistry, Biology ) के साथ पास होना जरूरी है |
- 12th में आपके कम से कम 40 -50% अंक होने चाहिए |
- इस कोर्स को Arts और कॉमर्स वाले स्टूडेंट्स भी कर सकते है |
- इस कोर्स को लड़के और लड़कियां दोनों कर सकते हैं |
GNM कोर्स के लिए आयु सीमा क्या होना चाहिए ?
- इस कोर्स को करने लिए आयु सीमा 17 -35 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
- 17 -35 वर्ष लड़का और लड़की दोनों के लिये सामान है |
GNM कोर्स कितने साल में पूरा होता है ?
यह कोर्स 3 साल का होता है और 6 महीने की इंटर्नशिप भी करनी होती है | यानि इस कोर्स को बिलकुल पूरा होने में कुल 3 साल 6 महीने का समय लग जाता है |
GNM कोर्स में एडमिशन कैसे मिलता है ?
- इस कोर्स में एडमिशन के लिये कुछ यूनिवर्सिटी जो हैं , वो एंट्रेंस एग्जाम कराती है | उसी के आधार पर एडमिशन मिलता है |
- कुछ यूनिवर्सिटी बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के 10th और 12th की मेरिट के आधार पर एडमिशन दे देती है |
GNM कोर्स के लिए टॉप कॉलेजों के नाम क्या है ?
- NIMS University , Jaipur
- ShardaUniversity , Greater Noida
- Aligarh Muslim University Aligarh
- Noida International University Gautam Buddha Nagar
- Christian Medical College Vellore
GNM कोर्स की फीस (fees) कितनी होती है ?
- इस कोर्स की फीस गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेजों में अलग -अलग होती है |
- गवर्नमेंट कॉलेज की फीस 70 हजार से 1 लाख रूपये के बीच होती है |
- प्राइवेट कॉलेज की फीस लगभग 2 लाख रूपये तक होती है |
GNM कोर्स की सिलेबस कैसी होती है ?
यह कोर्स 3 साल का होता है , तीनों साल आपको अलग – अलग विषय पढ़ने होते हैं | वह विषय कौन – कौन से होते हैं आप यहाँ पर देख सकते हैं |
प्रथम वर्ष का सिलेबस:-
- Anatomy and Physiology
- Microbiology
- Psychology
- Sociology
- Fundamentals and Nursing
- First Aid
- Personal Hygiene
- Community Health Nursing
- Environmental Hygiene
- Health Education and Communication Skills
- Nutrition
दितीय वर्ष की सिलेबस:-
- Medical-Surgical Nursing – 1 (Pharmacology )
- Medical-Surgical Nursing -2 (Specialities )
- Mental health and Psychiatric Nursing
- Computer Education
अंतिम वर्ष की सिलेबस:-
- Midwifery and Gynaecology
- Community Health Nursing -2
- Paediatric Nursing
GNM कोर्स पूरा करने के बाद आप क्या बन सकते हैं ?
GNM कोर्स पूरा करने के बाद आप जगह पर जब कर सकते हैं :
- Staff Nurse
- Home Nurse
- Health Visitor
- Community Health Worker
GNM कोर्स करने के बाद वेतन कितनी मिलती है ?
- दोस्तों , ये जो वेतन है ये आपकी पोस्ट आपकी अनुभव और स्किल्स पर निर्भर करती है की आप कैसा प्रदर्शन करते है | फिर भी हम आपको एक ओसत वेतन बताते हैं | शरुआत में एक अच्छे नर्स की वेतन 2.5 लाख से 3.5 लाख रूपये प्रति वर्ष होती है यानि 20 से 30 हजार रूपये हर महिना होती है |
- एक एक्सपीरियंस नर्स की वेतन 7 – 8 लाख रुपए प्रति वर्ष होती है |
GNM कोर्स करने से फायदे क्या है ?
- इस कोर्स को करने के बाद आप गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों सेक्टर में जॉब कर सकते हैं |
- हॉस्पिटल्स में जॉब कर सकते हैं |
- लोगों की स्वास्थ्य सेवा कर सकते हैं |
ये भी पढ़ें : |
FAQ :
प्रश्न : नर्सिंग का कोर्स कितने महीने का होता है ?
उत्तर : यह साढ़े तीन वर्ष का कोर्स है , इसमें आपको 3 वर्ष तक पढाई करना होता है एवं उसके बाद 6 महीने का किसी भी मेडिकल कॉलेज या हॉस्पिटल में इंटर्नशिप करना होता है | 6 महीने आपको प्रक्टिकल करना होगा की आप कैसे नर्स बनकर सेवा कर सकते है |
प्रश्न : नर्सिंग कोर्स कितने प्रकार के होते हैं ?
उत्तर : नर्सिंग कोर्स के कुछ विशेष क्षेत्र :
ANM – सहायक नर्स / स्वास्थ्य कर्मचारी
GNM – जनरल नर्सिंग और मिडवाईफरी
B. Sc. नर्सिंग – नर्सिंग में बैचलर ऑफ साइंस
M. Sc. नर्सिंग – नर्सिंग में मास्टर ऑफ़ साइंस
प्रश्न : बीएससी नर्सिंग कितने साल का कोर्स है ?
उत्तर : यह कोर्स 3 साल का होता है | यह कोर्स करने के लिए आपके पास बीएससी नर्सिंग या जीएनएम की डिग्री होनी चाहिए |
प्रश्न : बीएससी नर्सिंग क्या है ?
उत्तर : बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग , जिसे आमतौर पर बीएससी नर्सिंग के रूप में जाना जाता है | चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में 4 साल का स्नातक पाठ्यक्रम है | नर्सिंग लोगों का स्वास्थ्य क्षेत्र के साथ काम करने और जारूरतमंद लोगों की मदद करने और उनकी सेवा करनी की अवसर प्रदान करती है |
निष्कर्ष :
इस आर्टिकल में हमने जाना GNM Course Details in Hindi, GNM Course क्या है? और GNM से जुड़े हर जानकारी आपको विस्तार से दिया गया है | आशा करता हूँ आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अच्छे से समझ गए होंगे | अगर आप नर्स बनकर लोगों का स्वाथ्य क्षेत्र के साथ काम करने और बीमार लोगों का मदद करना और उनकी सेवा करना चाहते हैं तो GNM कोर्स आपके लिए जरूरी है | इस जॉब से आपको अच्छी खासी वेतन भी मिलता है |