Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

ICWA Course Details in Hindi – ICWA कोर्स क्या है ?

नमस्कार दोस्तों , आज के लेख में बात करेंगे ICWA Course Details in Hindi, ICWA कोर्स क्या है ? इस कोर्स को करने के लिए योग्यता कितनी होनी चाहिए ? उम्र – सीमा कितनी होनी चाहिए ? प्रवेश शुल्क और कोर्स की अवधि कितनी होती है ? कौन -कौन से विषय पढ़ाये जाते हैं? ICWA कोर्स हेतु कॉलेज , वेतन और जॉब विकल्प क्या होते हैं ? आदि जानकारी इस आर्टिकल के जरिये जानेंगे , तो आइए देखते हैं : ICWA Course Details in Hindi 

ICWA Course Details in Hindi

ICWA कोर्स क्या होता है ? (ICWA Course Details in Hindi)

ICWA का फुल फॉर्म- Institute of Cost and Work Accountants of india है |  ICWA कोर्स तीन चरणों में विभाजित किया गया है | जो की इस प्वारकार है : फाउंडेशन,इंटरमीडिएट,फाइनल कोर्स| वाणिज्य क्षेत्र में अधिकतर लोगों का पसंदीदा विषय अकाउंटेंसी होता है | ICWA को अब भारत का इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉस्ट अकाउंट्स (ICAI) कहा जाता है | यह संस्थान भारत में लागत लेखा प्रबंधन के लिए एक लाइसेंस प्राप्त निकाय है |

ICWA कोर्स में प्रवेश के लिए शैक्षनिक योग्यता क्या होना चाहिए ?

पात्रता मानदंड को किसी विशेष पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए प्राधिकरण द्वारा निर्धारित न्यूनतम पूर्वापेक्षाओं के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। यदि उम्मीदवार बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं तो उन्हें इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा ICWAI परीक्षा को पास करना होगा। सभी चरणों के लिए पात्रता मानदंड एक दूसरे से भिन्न हैं। चरण के अनुसार पात्रता मानदंड नीचे दी गई है:

ICWA  फाउंडेशन योग्यता :

  • ICWA फाउंडेशन कोर्स में प्रवेश के लिए, छात्रों को भारत से किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी 10 वीं कक्षा को सफलतापूर्वक पूरा करना आवश्यक है।

  • 10+2 परीक्षा में बैठने वाले छात्र भी ICWA फाउंडेशन कोर्स के लिए पात्र हैं।

  • छात्रों को न्यूनतम 17 वर्ष की आयु सीमा को पूरा करना आवश्यक है।

ICWA इंटरमीडिएट योग्यता :

  • ICWA इंटरमीडिएट कोर्स में प्रवेश के लिए, छात्रों को भारत से किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सफलतापूर्वक अपना 10 + 2 पूरा करना आवश्यक है।

  • छात्रों को भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ललित कला के अलावा किसी भी क्षेत्र से फाउंडेशन कोर्स या स्नातक पूरा करना आवश्यक है।

ICWAI अंतिम पात्रता:

  • अंतिम कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को सफलतापूर्वक इंटरमीडिएट कोर्स पूरा करना आवश्यक है |

ICWA कोर्स की फीस कितना होता है?

  • पूरा कोर्स को करने के लिए आपको शिक्षा शुल्क 45 हजार रुपए तक लग सकती है |
  • फाउंडेशन कोर्स शुल्क लगभग 4 हजार रुपए लगता है |
  • इंटरमीडिएट कोर्स शुल्क लगभग 20 हजार रुपए हैं |
  • फाइनल कोर्स का शुल्क लगभग 17 हजार रूपये हो सकता है |

ICWA कोर्स का प्रारूप क्या होता है ?

इस कोर्स का प्रारूप तीन स्तर का होता है : (a) फाउंडेशन ( b) इंटरमीडिएट ( c ) फाइनल, इस कोर्स की कुल अवधि 3 वर्ष की होती है , जिसमें अगर आप सेमेस्टर में फ़ैल होने पर इस अवधि में बढ़ोतरी हो सकती है |

ICWA कोर्स का पाठ्यक्रम कैसा होता है ?

फाउंडेशन पाठ्यक्रम :

Paper No.

Subject

Paper-1

Fundamentals of Economics

Paper-2

Fundamentals of Accounting

Paper-3

Fundamentals of Law and Ethics

Paper-4 Business Mathematics and Statistics: Fundamentals

 

ICWA इंटरमीडिएट कोर्स के पाठ्यक्रम क्या है ?

Paper No.

Group 1

Paper No.

Group 2

Paper 5

Financial Accounting

Paper 9

OMSM: Operations and Strategic Management

Paper 6

Law & Ethics

Paper 10

Cost & Management Accounting/Financial Management

Paper 7

Direct Taxation Paper 11

Indirect Taxation

Paper 8

Cost Accounting

Paper 12

CAA: Company Accounts & Audit

 

ICWA कोर्स के फाइनल पाठ्यक्रम :

Paper No.

Group 3

Paper No.

Group 4

Paper 13

Corporate Law & Compliance

Paper 17

Corporate Financial Reporting

Paper 14

SFM: Strategic Financial Management

Paper 18

Indirect Tax Laws, Practice

Paper 15

SCMD: Strategic Cost Mgt: Decision Making

Paper 19

Cost & Management Audit

Paper 16

Direct Tax Laws; International Taxation

Paper 20

SFP: Strategic Performance Mgt & Business Valuation

 

ICWA कोर्स के लिए कॉलेजों के नाम :

  • Institute of Professional Studies and Research – Cuttack
  • Singar Academy, Tiruchirapalli
  • Bharathy Educational Center, Namakkal
  • Course Crest Academy, Bangalore
  • GC Rao Academy, Bangalore
  • Narsee Monjee College of Commerce and Economics, Mumbai

ICWA के बाद करियर के अवसर

ICWA कोर्स पूरा करने वाले उम्मीदवारों के लिए करियर के विभिन्न अवसर उपलब्ध हैं। भारतीय वित्तीय बाजार दुनिया के सबसे पुराने बाजारों में से एक है और तेजी से विकास दर के साथ इसने दुनिया की उभरती अर्थव्यवस्थाओं में सर्वश्रेष्ठ बाजारों में भी पैर जमा लिया है। पूंजी बाजार पहली बार मुंबई के आसपास स्थापित किया गया था जिसमें 250 सुरक्षा brokers शामिल थे जिन्होंने 19 वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में सक्रिय वाणिज्य में भाग लिया था। ICWA पाठ्यक्रम के पूरा होने के बाद उपलब्ध विभिन्न नौकरी पद निम्नलिखित हैं:

  • Financial analyst
  • Cost manager
  • Research analyst

ICWA करने के बाद वेतन कितना मिलता है ?

एक प्रवेश स्तर के CMA पेशेवर का औसत वेतन लगभग 4 लाख रूपये प्रति वर्ष होता है, जबकि एक मध्यम स्तर के पेशेवर लगभग 6 लाख रूपये प्रति वर्ष कमा लेते हैं। एक अनुभवी या वरिष्ठ स्तर का पेशेवर लगभग रुपये का वेतन प्रति वर्ष 10 लाख तक पहुँच सकता है।

ये भी पढ़ें : MD Course Details in Hindi

 

FAQ :

प्रश्न : ICWA कोर्स में कुल कितने चरण होते हैं ?

उत्तर : ICWA कोर्स में कुल 3 चरण होते हैं |

प्रश्न : किस शिक्षा संस्था के अंतर्गत ICWA कोर्स आता है ?

उत्तर : यह कोर्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉस्ट एंड वर्क्स एकाउंट्स ऑफ़ इंडिया कोर्स के अंतर्गत आता है |

प्रश्न : ICWA की शिक्षा को पूरा करने के बाद क्या वेतन दी जा जाती है ?

उत्तर : सालाना लगभग 4 से 10 लाख रूपये की बीच वेतन दी जाती है |

प्रश्न : ICWA कोर्स को पूरा करने के हेतु नयूनतम कितने अवधि देने होती है ?

उत्तर : ICWA कोर्स को पूरा करने हेतु 3 साल की अवधि देने होते हैं |

प्रश्न : ICWA कोर्स पूरा करने के बाद किन पदों पर जॉब करने की अधिक संभवना रहती है ?

उत्तर : ICWA कोर्स पूरा करने के बाद आप कॉस्ट मेनेजर , चीफ काउंटेड , रिसर्च जर्नलिस्ट , ऑडिटर , फाइनेंसियल कंट्रोलर इत्यादि पदों पर कार्य कर सकते है |

निष्कर्ष :

इस आर्टिकल में हमने जाना ICWA Course Details in Hindi, ICWA कोर्स क्या है? और ICWA कोर्स से जुड़े हर जानकारी के बारे में विस्तार से बताया है | आशा करता हूँ आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अच्छे से समझ गए होंगे | अगर आप भी अपना करियर ऊपर में दिए गए जॉब विकल्प में से किसी में भी जॉब करना चाहते है , तो यह आर्टिकल आपके लिए सफलता का मार्ग बन सकता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top