Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

Instagram Me Like Kaise Badhaye (101% working)

आज के लेख में बात करेंगे Instagram me like kaise badhaye , आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया में लोकप्रिय होना चाहता है , लोग सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होने के लिए अलग अलग तरह के हथकंडे अपनाते हैं , फिर भी वो लोकप्रिय नहीं होते हैं , आज हम सोशल मीडिया के सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म में से एक instagram के बारे में जानेगें , instagram में हर दिन लाखों लोग photo डालते हैं , लोग instagram पर photo को लाइक पाने के लिए डालते हैं , किसी की फोटो पर लाइक आते हैं पर किसी के photo पर कुछ ही लाइक आते हैं , अगर आपके फोटो पर ज्यादा लाइक नहीं आते है , और आप चाहते हैं की आपके फोटो पर ज्यादा लाइक आये तो आप इस लेख को विस्तार से पढ़िए , हम आपको इस लेख में ऐसे तरीके बतायेंगे , जिससे आपके फोटो पर भी लाइक आना शुरू हो जाएगा और आप अपने दोस्तों को बता सकते हो की देखो मेरा instagram में कितना लाइक आता है |

 

 

Instagram me like Kaise badhaye

instagram में लाइक बढ़ने के बहुत सारे तरीके हैं , आप organically भी लाइक पा सकते हो या autoliker का प्रयोग करके भी लाइक पा सकते हो , आज हम आपको ऐसे सभी तरीके बतायेंगे जिससे आपको instagram में ढेरों लाइक मिलेंगे ,

1. ORGANIC तरीका से

अगर आप चाहते हैं की आपके instagram फोटोज पर organic लाइक आये ,और आपका instagram id सुरक्षित रहे , तो हमको आपको कुछ टिप्स दे रहे है जिससे आपके फोटोज में organic लाइक आयेंगे :

⦁ हमेशा आप अच्छे क्वालिटी की फोटोज को instagram में डालें , कई लोग जैसे तैसे सेल्फी लेते है और instagram में डाल देते हैं , अगर आप भी ऐसा करोगे तो आपके फोटोज पर लाइक नहीं आयेंगे , आप हमेशा HD क्वालिटी के फोटोज को डालिए |

⦁ आपको जो लोग फॉलो करते हैं , उसके फोटोज पर हमेशा लाइक करें , हो सके तो आप उन लोगों के फोटोज पर कमेंट भी कर सकते हो , कमेंट करने से वो व्यक्ति आपको याद रखता है और आप जैसे ही नई photo डालते हैं , वो लाइक कर देते हैं , आप ज्यादा से ज्यादा लोगों के फोटोज पर कमेंट्स करिए जिससे आपको ज्यादा लोग जानेंगे और आपके ज्यादा लाइक भी आयेंगे |

⦁ रोजाना फोटोज को डालें , अगर आप रोजाना फोटोज को डालते हैं तो instagram भी आपके फोटोज को ज्यादा लोगों तक पहुंचता है , जिससे आपके फोटोज को ज्यादा लोग देखते हैं और लाइक भी करते हैं |

⦁ फोटोज को instagram में डालने से पहले जरुर edit करें , अगर आप फोटोज को edit करते हो तो आपके फोटो attractive नजर आता है , जिससे लोग आपके फोटो को लाइक करते हैं |

2. HASHTAGS के जरिए

आप अपने फोटोज पर hashtags लगा के भी लाइक पा सकते हो , बहुत से लोगों को hashtags के बारे में पता ही नहीं होता है , और जिन लोगों को पता होता है वो अपने फोटोज पर गलत hashtags लगा देते हैं जिससे उनके फोटो पर लाइक नहीं आते हैं , नीचें हम आपको hashtags लगाने के टिप्स दें रहें हैं :

⦁ hashtags लगाने के लिए आपको playstore से app डाउनलोड करना होगा |

⦁ hashtags के लिए playstore में बहुत सारे application मौजूद है , आप playstore में hashtag लिख के सर्च करिए , आपको बहुत सारे app दिख जायेंगे , आप कोई सा भी app डाउनलोड कर लीजिए , बस आप अच्छा रेटिंग देख के ही डाउनलोड करिए |

⦁ इसके बाद आप ऐप को खोंले, इसमें आपको अलग अलग केटेगरी के hashtags मिलेंगे, जैसे most popular, like , animals, food , drinks and desserts, nature , family, weather , seasons, fashion , holidays, celebrations , urban, art , sport, healthy ,lifestyle, travel, life, car and bike, आदि |

⦁ आप अपने फोटो के हिसाब से hashtag चुनिए , आपके फोटो जिस भी केटेगरी के hashtags से मेल होता हो ,वही hashtags का चयन करिए | उदाहरण के लिए अगर आपको लाइक चाहिए तो आप like hashtags का प्रयोग कर सकते हो |

⦁ hashtags का सही से चयन करने के बाद आप फोटो के कैप्शन में hashtags डाल दीजिए |

⦁ hashtags डालने के बाद आपके फोटो को बहुत सारे लोग देखेंगे और लोगों को आपके फोटोज पसंद आता है तो जरुर लाइक करेंगे ,

⦁ इस तरह आप hashtags के जरिए लाइक पा सकते हो |

3. Promotion के जरिए

आप प्रमोशन के जरिए भी instagram से लाइक और followers बढ़ा सकते हो , instagram खुद लोगों के फोटोज को प्रमोट करता है , अगर आपको अपने फोटोज को instagram से प्रमोट करवाना है तो instagram को पैसे देने होते हैं , आप instagram के promotion फीस की चार्ट को देख सकते हो और आप अपने पैसे के हिसाब से प्रमोट कर सकते हो |

4. Famoid.com से

famoid.com पर आपको हर 24 घंटे में 50+ लाइक मिलते हैं , अगर आपको दिन में 50 से ज्यादा लाइक चाहिए तो आप इस वेबसाइट के जरिए लाइक को खरीद भी सकते हो , famoid.com पर लाइक के साथ साथ फ्री में followers भी बढ़ा सकते हो , इस वेबसाइट की सबसे बड़ी खासियत है इसमें आप बिना instagram पासवर्ड दिए लाइक पा सकते हो , इस वेबसाइट पर आपको username और ईमेल एड्रेस देने पड़ते हैं , नीचें हम आपको step by step बता रहें है :

⦁ सबसे पहले आपको google chrome खोल लेना है |

⦁ आप google chrome में free Instagram likes सर्च करिए

⦁ सर्च करने के बाद आपको बहुत सारे वेबसाइट दिख जायेंगे , आपको सबसे ऊपर famoid.com देख जायेंगे ,

⦁ आप famoid.com पर क्लिक कीजिए आप famoid.com के वेबसाइट पर घुस जायेंगे ,
⦁ famoid.com खुल जाने के बाद उसमें आपको instagram के username और ईमेल एड्रेस डालना होगा |

⦁ username और ईमेल एड्रेस डालने के बाद 90 सेकंड के timer शुरू हो जायेगा , आपको 90 सेकंड तक वेबसाइट से कहीं भी नहीं जाना है |

⦁ 90 सेकंड पूरा होने के बाद आपके पास ईमेल आयेगा , ईमेल खोलने के बाद आपको verify का आप्शन नजर आयेगा , आपको बस verify पर क्लिक कर देना हैं |

⦁ verify पर क्लिक करने के बाद कुछ ही देर में आपके लेटेस्ट पोस्ट में लाइक आ जाएगा |
Instagram me like kaise badhaye तरीका में सबसे अच्छा तरीका famoid.com द्वारा है , इसमें आपको रोजाना 50 लाइक मिल जाता है ,

5. GoLike App के जरिए

⦁ सबसे पहले आपको golike application डाउनलोड करना होगा |

⦁ इस app को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक में क्लिक करें

⦁ इसके बाद आप इस app को open कीजिएगा |

⦁ App open होने के बाद इसमें आपको instagram username और पासवर्ड डालना होता है | इसमें आप अपने मुख्य instagram id से login नहीं करना है इसके लिए आप कोई fake id से लॉग इन कर सकते हो |

⦁ लॉग इन होने के बाद आपके सामने user panel लिखा आ जायेगा |

⦁ user panel के नीचें में आपको get likes on your posts लिखा नजर आ जायेगा |

⦁ जैसे ही आप get likes on your posts पर क्लिक कर देंगे आपके सामने एक नया page open हो जाएगा |

⦁ page open होने के बाद आपको एक खाली बॉक्स नजर आयेंगे , इसमें आपको जिस भी photo के लिए लाइक चाहिए , उस photo का url डाल देना होता है |

⦁ url के लिए आपको अपना instagram open करना होगा ,

⦁ instagram open होने के बाद आप अपने instagram प्रोफाइल पर जाइए |

⦁ आपको जिस भी photo के लिए लाइक चाहिए , आपको उस photo के ऊपर right कार्नर पर तीन डॉट्स नजर आ रहें होंगे , आपको उसी डॉट्स पर क्लिक कर देना है ,

⦁ डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे आप्शन नजर आ रहे होंगे , सबसे ऊपर जो आप्शन है copying link आपको उसी पर क्लिक कर देना है ,

⦁ copying लिंक पर क्लिक करने के बाद उस photo का url कॉपी हो जाता है ,

⦁ अब आपको photo की url जहाँ पर जरूरत था वहां पर paste कर दीजिए ,

⦁ url paste करने के बाद insert likes पर क्लिक कर देना हैं |

⦁ अब आपके photo पर लाइक आना शुरू हो जाएगा |

इस तरह से आप golike application से अपने फोटोज पर लाइक बढ़ा सकते हो | अगर आपके मन में भी Instagram me like kaise badhaye सवाल उठते रहते हैं तो आप इस तरीके को जरुर कोशिश कर सकते हो |

ये भी पढ़े :

Cricketer Kaise Bane

Blogging से पैसे कैसे कमाए

FINAL ANALYSIS :

आज के लेख में हमने जाना की Instagram me like kaise badhaye , आज हमने आपको ऐसे सभी तरीके बताये जिससे आप instagram में लाइक बढ़ा सकते हो , इस लेख में हमने जो instagram में लाइक बढ़ाने के तरीके बताये इन तरीके को हमने पर्सनली प्रयोग किया है | अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हो , हम आपके कमेंट का जबाब जरुर देंगे , इस Instagram me like kaise badhaye पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top