नमस्कार दोस्तों , मेरा नाम देबिश्वर हांसदा है | मैं आशा करता हूँ आप सब अच्छे हैं और अच्छे ही रहेंगे | आज के लेख में बात करेंगे ITI के बाद Diploma कैसे करें?, ITI के बाद POLYTECHNIC कैसे करें ? आज के दैनिक जीवन में सब लोग एक अच्छे नोकरी को पाना चाहता है | लेकिन आपको इसके लिये सबसे पहले शेक्षणिक योग्यता का होना आवश्यक है | क्योंकि नोकरी सरकार की हो या फिर किसी कंपनी की, सबके लिए जोग्यता की जरूरत होती है | दोस्तों , अगर आप ITI करने के बाद DIPLOMA करना चाहते हैं , तो मेरे लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें , इस लेख में ITI करने के बाद DIPLOMA करने का सारी जानकारी नीचे दी गयी है |
विषयों की सूची
1 . ITI के बाद DIPLOMA कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में |
दोस्तों अगर आपने आईटीआई कोर्से कर लिया है और आईटीआई के बाद आप क्या कर सकते हैं | इससे जुड़े हर जानकारी बताने जा रहा हूँ | ITI करने के बाद आप जॉब या कोन सा कोर्स कर सकते हैं | आईटीआई करने के बाद आप DIPLOMA या POLYTECHNIC कोर्स कर सकते हैं | आईटीआई करने के बाद CTI या CITS कोर्से कर सकते हैं , इसके बाद आप APPRENTICESHIP और इससे JOB में भी आपको काफी बेनिफिट मिलती है | चोंथा ,अगर आप ITI किया है और जॉब करना चाहते है , तो आपको सरकारी या प्रायवेट सेक्टर से vaccancy आती है |आप उसमे भी जॉब कर सकते हैं |
2 . ITI के बाद DIPLOMA कोर्से के लिए प्रोसेस क्या है ?
आईटीआई की पढाई दो तरह से किया जाता है : engineering और non engineering ट्रेड्स | यदि आपने ITI engineering ट्रेड्स से पास किया है | जैसे की डॉट्स मैन या सिविल engineering assistent या इलेक्ट्रीशियन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी या फाउंड्री मन technician इस तरह के जो engineering ट्रेड्स होते हैं | अगर आपने उनसे कोर्से कियान्हाई तो आप DIPLOMA कोर्से कर सकते हैं | या आपने नॉन engineering कोर्से किया है तो ट्रेड्स से किया हो | जैसे कारपेंटर कंप्यूटर हार्डवेअर नेटवर्क इस तरह के जो नॉन engineering ट्रेड्स हैं |अगर आप उनसे ITI किया है तो आप कोई सर्टिफिकेट कोर्सेजें phonkopy कर सकतें हैं|
3. ITI के बाद DIPLOMA कोर्से के लिए कितना साल लगता है ?
अगर आप engineering ट्रेड्स से आपना ITI complite किया है तो इसके बाद आप डिप्लोमा कोर्से करते हैं पॉलिटेक्निक कोर्से से पॉलिटेक्निक की कोरियर्स में आप प्रवेश ले सकतें हैं | अगर हम इसका duration को देखें तो यह 2 years का होता है |
वैसे तो DIPLOMA कोर्सेस 3 years का होता है , लेकिन ITI करने बाद डायरेक्ट 2 year में आपको addmission मिलता है और यहाँ पर जो फीस रहती है डिप्लोमा कोर्से के लिए वो governmet कॉलेज में कम रहती है |लेकिन प्रायवेट कॉलेज में इसका फीस ज्यादा होता है | governmet कॉलेज में कम से कम लगभग आपको 15 हजार से 20 हजार तक लग जाता है | जो एक साल के लिये होता है लेकिन प्रायवेट में इनका फीस थोडा ज्यादा होता है |
अगर आपने engineering ट्रेड्स से आईटीआई किया है तो आप डिप्लोमा कोर्स कर सकतें हैं जो 2 साल में ही complite हो यायेंगे 3 साल के जगह 2 साल में ही आप ये डिप्लोमा कोर्से कर सकते हैं | अगर आपने डिप्लोमा कोर्सेस में engineering ट्रेड्स से डिप्लोमा किया है | लेकिन आपने ITI आपने engineering कोर्से नॉन engineering ट्रेड्स किया है तो आप सर्टिफिकेट कोर्सेस भी कर सकते हैं |
4. ITI के बाद DIPLOMA के लिए महत्वपूर्ण टेस्ट क्या -क्या होता है ?
DIPLOMA के आलावा आप यहाँ पर ALL INDIA TRADE TEST भी आप दे सकते हैं | यह national council for वोकेशनल training के द्वारा कराया जाता है | इसको करने के बाद आपको NTC NATIONAL TRADE CERTIFICATE मिलता है | कई ट्रेड ऐसे हैं जिसमे इसका कोम्प्रेजन अगर आपको इसका एनटीसी मिलता है | तो इसके ये और engineering जो आप डिप्लोमा कोर्सेस कर रहें हैं | उनको कई ट्रेड्स में इनको equal ही मन जाता है ,इसलिए आप ये भी कर सकते हैं | इसके द्वारा अगर आप ये कर लेते हैं तो आपको जॉब में आसानी रहती है |
5. CTI और CITS कोर्से क्या है ?
अगर आप ITI करने के बाद हाई qualification लेना चाहते हैं , तो CTS और CITS ये दोनों कोर्से एक ही हैं | लेकिन आप ये कोर्से कर सकते हैं ,लेकिन आप ये कोर्से तभी करें जब टीचिंग में आपका इंटरेस्ट है और आप टीच करना चाहते हैं | जैसे की जो स्टूडेंट ITIbकर रहें हैं , उन स्टूडेंट को टीच करना चाहते हैं यानि पढ़ाना चाहते हैं | तब आपको CTS और CITS कोर्से को करना चाहिए | यह कोर्से टीचिंग के प्रोसेस से ही किया जाता है , और अगर इसका duration देखें तो 1 YEAR का रहता है |
6. CTI की कोर्से फीस कितनी होती है ?
सरकारी कॉलेज में CTI की कोर्सेस फीस 4000 – 5000 तक होता है कहीं -कहीं इससे भी कम फीस लिया जाता है | लेकिन जब आप प्रायवेट कॉलेज से करते हैं तो वहां पर आपको 50000-60000 तक साल भर में लग जाता है | इसलिए अगर आप CTI कोर्से करना चाहते हैं तो सरकारी कॉलेज से ही करें क्योंकि इसमें आपको कम खर्चा करना पड़ता है |
7.APPRENTICESHIP क्या है ?
APPRENTICESHIP को आप रेलवे से भी कर सकते हैं या अलग अलग जगह से भी के सकते हैं और इसका जो duration रहता है | यह 1 से 2 साल तक इसका ट्रेनिंग दी जाती है क्योंकि इसका जो sartificate कोर्से है ये NCVT और SCVT पर dipend करता है | NCVT का एक साल का होता है और SCVT का दो साल का होता है | और इसमें आपको APPRENTICESHIP के साथ में आपको हर महीने staypen 7-8 हजार तक मिलता है |
FAQ :
1. ITI में टीचर की भारती कौन करता है ?
उत्तर : GOVERNMENT ITI में टीचर की भारती राज्य सर्कार द्वारा किया जाता है | भारतीय जो आयोग का योयता रखता है | वह NCVT द्वारा निर्धारित किया जाता है | वहीँ प्राइवेट ITI COLLEGE में टीचर्स की भर्ती प्राइवेट कॉलेज की जो मालिक होते हैं | उनके द्वारा डायरेक्ट intervew के आधार पर उनकी योग्यता भी जो है शिक्षक की वह NCVT पर आधारित होती है |
2. सरकारी ITI में कितनी फीस लगती है ?
उत्तर : इसके अनुसार एक साल के cartificate कोर्से के लिए वार्षिक फीस 32000 रुपए ,दो साल के कार्तिफिकाते के लिए 16500 रुपया फीस निर्धारित की गई है | ITI संस्थानों द्वारा अधिक शुल्क लिए जाने के चलते ADDMISSION नहीं ले पते हैं |
3. ITI करने से क्या जॉब मिल सकता है ?
उत्तर : ITI कोर्से उन लोगों के लिए डिजायन किया गया है जो जल्दी नोकरी करना चाहता है | आईटीआई करने के बाद आप सरकारी और प्रायवेट नोकरी आसानी से पा सकतें हैं | इस कोर्से में अलग -अलग प्रकार के ट्रैड होते हैं |
4. ITI में फिटर की सैलरी कितनी होती है ?
उत्तर ;- SKILLED ASSISTAND ग्रेड II को 19500 -62000 लेवल 8 पदों पर चुने गए कैंडिडेट्स को 7 वेतन आयोग की शिफारिस के मुताबिक वेतन दिया जायेगा | जिसकें तहत उम्मीदवारों को प्रतिमाह 19500-62000 रूपये मासिक वेतन दिया जायेगा |
ये भी पढ़ें ?
|
FINAL ANALYSIS
आज के इस आर्टिकल में ITI के बाद DIPLOMA कैसे करें ? के बारे में सारी जानकारी दे दी है | मैं आशा करता हूँ की इस आर्टिकल को पढकर आप अच्छे से समझ गये होंगे | अगर आप ITI का कोर्से कर चुके हैं और आप डिप्लोमा पास करके एक अच्छे नोकरी में अपना करियर बनना चाहते हैं | तो यह आर्टीकल आपके लिए फायदे मंद साबित हो सकता है | आपको मेरे आर्टिकल में अंत तक पड़ने के लिए धन्यवाद |