आज के समय में हर किसी को पैसा की जरूरत हैं , अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन या लैपटॉप नही है और आप पैसा कमाने चाहते हैं तो आप घबराई नही अगर आपके पास जिओ फ़ोन भी है तो आप पैसा कमा सकते हैं , आज हम आपको बतायेंगे की आप jio phone se paisa kaise kamaye , लेकिन अगर आपको जिओ फ़ोन से पैसा कमाना हैं तो थोड़ा मेहनत करना पड़ेगा , क्योंकि जिओ फ़ोन में स्क्रीन थोड़ा छोटा होता है , पर आप घबराई नहीं जो तरीके हम बताने वाले है वो आप आसानी से जिओ फ़ोन में कर पायेंगे | जिओ फ़ोन की सबसे खासियत है की ये फ़ोन 4G को सपोर्ट करता है |
विषयों की सूची
जिओ फ़ोन से कितना पैसा कमा सकते हैं ?
अगर हम बात करें की जिओ फ़ोन से कितना पैसा कमा सकते हैं तो आप इससे लाखों तो नही पर हजारों में जरुर कमा सकते हैं , ये आपके काम पर निर्भर है आप जैसे काम करेंगे वैसे ही आपको पैसा मिलेंगे |
investment कितना करना होगा
jio phone se paisa kaise kamaye इसके लिए आपको इंटरनेट में जो खर्चा होता है वही जरुरत होगा | पहले आपको ज्यादा पैसा लगाने की जरूरत नहीं है |
नीचें कुछ तरीके बता रहें है जिससे आप jio phone se paisa kaise kamaye के बारें में जानेंगे :
1. विज्ञापन देखकर पैसा कमायें
ये जो तरीके है बहुत ही आसान है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं , इसमें आपको विज्ञापन देखना है और कुछ टास्क को पूरा करना हैं , ये तरीके जिओ फ़ोन में आप आसानी से कर पायेंगे , विज्ञापन देखने के लिए आपको बहुत सारे वेबसाइट मिल जायेंगे , आप वहां पर जा के अकाउंट बना सकते हैं , अगर आपको वेबसाइट ढूढने में दिक्कत हो रहा है तो हम आपको कुछ वेबसाइट बता रहे हैं
आप इन वेबसाइट पर जा के अकाउंट बन सकते हैं इसके लिए बस आपको ईमेल id की जरूरत पड़ेगा , वेबसाइट पे लॉग इन होने के बाद आपको विज्ञापन दिखाए जायेंगे, विज्ञापन देखने के बाद आपको पैसा मिलेंगे , इसमें अगर आपने टास्क या सर्वे को पूरा किया तो भी आपको पैसा मिलेंगे , जैसे ही इस वेबसाइट पर आपके पैसा उचित मात्रा में हो जायेगा तब आप अपने इन पैसे को अपने वालेट पर ट्रान्सफर कर सकते हैं |
2. paytm से
अगर आपके पास paytm अकाउंट है तो इससे भी आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं , इसके लिए आपको paytm app को डाउनलोड करना होगा जो आपके जिओ फ़ोन में आसानी से इनस्टॉल हो जायेगा , इसके बाद आपको बैंक से paytm को जोड़ना है , असल में paytm हमें रिचार्ज करने पर कैशबैक देता है , इसके लिए आप आपने दोस्तों या किसी और व्यक्ति का मोबाइल रिचार्ज , बिजली बिल , DTH रिचार्ज करके कैशबैक के जरिये पैसा कमा सकते हैं , paytm में और भी सुविधा है जिससे आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं , इसके लिए पहले आपको paytm app डाउनलोड करना होगा तभी आप जानेंगे |
3. jio chat app को दूसरों के साथ शेयर करके
अगर आप जिओ chat app का प्रयोग करते हैं , तो आपको यह जानना जरुरी है की इसे रेफ़र करके पैसा कैसे आता है, अगर आप इसका प्रयोग नही करते हैं तो आप इस app को अभी डाउनलोड कर लें , इसमें आप अधिकम 2000 हजार रूपये ही कमा सकते हैं , सबसे पहले आपको जिओ के app स्टोर में जा के जिओ chat को डाउनलोड कर लेना है , इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना होगा , इसमें आपको एक रेफ़र करने के लिए लिंक मिलेंगे , इसी लिंक से आप लोगों को डाउनलोड करिएगा , इसके लिए आप इस लिंक को फेसबुक, व्हात्सप्प , या और भी बहुत सारे सोशल मीडिया पर शेयर कर दीजिये , जब भी कोई इस लिंक से डाउनलोड करेगा आपको पैसा मिलेंगे |
4. PAYBOX में GAME खेलकर पैसा कमायें
PAYBOX.IN एक ऑनलाइन वेबसाइट से जिसमें आपको गेम, ट्रेंड और पोल के उत्तर देना , ट्रेंड और पोल खुद से पोस्ट करना , पजल को मिलाना , तथा और भी बहुत सारे टास्क मिलते हैं , जिसके जरिये आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं , paybox में अकाउंट बनने के लिए आपको जीमेल id की जरूरत होता है , इसमें पैसा ट्रान्सफर करने का एक ही तरीका दिया हुआ है वो है paytm अगर आपके पास paytm का अकाउंट है तो paybox से पैसा कमा सकते हैं | paybox jio phone se paisa kaise kamaye में सबसे अच्छा तरीका है |
5. Link को छोटा करके
आपने कुछ ऐसा url जरुर ओपन किया होगा जिसे ओपन करते ही ads आ गये हैं , आप भी ऐसे ही तरीके अपना के पैसा कमा सकते हैं , आपको इसमें बड़े बड़े url को छोटा करना होगा , हम आपको कुछ ऐसे ही वेबसाइट बता रहे है जहाँ पर आप url को छोटा कर सकते हैं |
⦁ Stdurl.com
⦁ Shrinkearn
⦁ Ouo.io
⦁ Shorte.st
⦁ Clkim.com
आप इन site में जा के पहले अकाउंट बनाइये , इसके बाद मूवीज जैसा वेबसाइट की लिंक को छोटा कीजिये , फिर सोशल मीडिया में शेयर कर दीजिये | ये बहुत ही आसान तरीके हैं जिससे आप जिओ फ़ोन से पैसा कमा सकते हैं |
6. Quora.com से
Quora.com के बारे में आपने जरुर सुना होगा , अगर फिर भी अपने Quora.com के बारे में होगा तो ये एक सवाल जबाब करने वाला है site हैं जिसमे आपको सवाल के जबाब देना होता है , अगर आपको लगता है की आप किसी भी चीज का unic जबाब दे सकते हैं , तो आप भी इससे पैसा कमा सकते हैं , Quora.com में पैसा कमाना उतना आसान नही होता इसमें थोड़ा समय लगता है , Quora.com पैसा उसी को देता है जो उसके पार्टनर प्रोग्राम की लिए eligiable होते हैं आप खुद से पार्टनर प्रोग्राम नहीं बन सकते हैं , इसके लिए आपको Quora.com में ज्यादा समय बिताना पड़ेगा जिससे आपके सवाल देने और सवाल पूछने की skill में improve हो सके | जब आप अच्छे से जबाब को देने में माहिर हो जायेंगे , आपको ईमेल के जरिये इनके पार्टनर प्रोग्राम बनाये जाते हैं , जिससे आप पैसा कमा सकते हैं |
7. instagram में photo डाल के
जिओ फ़ोन से आप instagram में photo आसानी से डाल पायेंगे , आपको बता दें instagram photo डालने के पैसा नही देता , instagram में आप जो sponsharship के रिलेटेड photo डालते हैं तभी पैसा आता है , पहले आपको instagram में अकाउंट बनाना होगा , इसके बाद आपको followers को बढ़ाने के लिए अच्छे अच्छे photo डालिए, जिससे आपके followers बढ़ेंगे , आप सोच रहे हैं की जिओ फ़ोन से photo कैसे खिचेंगे , आप meme मेकर बन सकते है जो आप जिओ फ़ोन में आसानी से कर पायेंगे | आप बड़े बड़े स्टार के फेन page बना सकते हैं जिससे आपके followers आसानी से बढ़ जायेंगे | इसके बाद आपको sponsharship के लिए मेल आना शुरु हो जायेगा या sponsharship के लिए बहुत सारे कंपनी है आप contact कर सकते हैं | इस तरह आप instagram से पैसा कमा सकते हैं वो भी जिओ फ़ोन से , jio phone se paisa kaise kamaye ये तरीके बहुत से जिओ यूजर करते हैं आप भी इसमें काम करना शुरु कर सकते हैं |
8. Facebook पेज बनाकर
फेसबुक पेज बनाना जिओ फ़ोन में थोड़ा मुस्किल है अगर आप मेहनत करना चाहते हैं तो आप भी जिओ फ़ोन से पैसा कमा सकते हैं , इसके लिए आपको अपने फेसबुक page में लाखों लोगों को जोड़ना होगा , अगर आप लाखों लोगों को जोड़ पाते हैं तो अगला काम आपका होगा अपना फेसबुक page सेल करना , आप बड़े बड़े वेबसाइट को बेच सकते हैं | हालांकि जिओ फ़ोन से ऐसा कर पाना कठिन हैं | फिर भी आप ये जरुर कोशिश करो |
आप सोच रहें होंगे अपने youtube चैनल और वेबसाइट बनाने के बारे में क्यों नहीं बताया , क्योंकि ये दोनों जिओ फ़ोन से नही कर सकते हो , दोस्तों आपको कैसे लगा jio phone se paisa kaise kamaye इन तरीके को जान के आप भी इन तरीके से जिओ फ़ोन के जरिये पैसा कमा सकते हैं |
ये भी पढ़ें |
FINAL ANALYSIS
आज के लेख में हमने जाना jio phone se paisa kaise kamaye, आप भी हमारे बताये हुए तरीके से पैसे कमा सकते हो , इस लेख को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |