JSLPS Full Form In Hindi – JSLPS क्या है?

नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में बात करेंगे JSLPS क्या है?, JSLPS Full Form In Hindi, JSLPS में क्या काम होता है? JSLPS Deatali In Hindi, What Is jslps in hindi आदि | अगर आप झारखण्ड राज्य के निवासी हैं तो आपने jslps के बारें में जरुर सुना होगा | लेकिन आपको इसके बारें में विस्तार से नहीं पता है इसीलिए आज हम इस लेख के जरिये आपको JSLPS के बारें में विस्तार से बताएँगे | आइए जानते हैं : JSLPS Full Form In Hindi

JSLPS Full Form In Hindi

JSLPS क्या है? (What Is jslps in hindi)

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग (GoJ) ने Jharkhand State livelihood Promotion society हिंदी में “झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन समाज” (JSLPS) नाम से एक अलग और स्वायत्त समाज की स्थापना की है जो राज्य में आजीविका प्रोत्साहन के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में काम करता है। JSLPS झारखंड राज्य में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) परियोजना के कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी भी है।

NRLM के पास एक महत्वाकांक्षी जनादेश है, जो दुनिया में गरीबों के लिए सबसे बड़ा गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम है, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का लक्ष्य भारत के लगभग 70 मिलियन ग्रामीण परिवारों तक पहुंचना है, इसका उद्देश्य सभी ग्रामीण गरीब परिवारों तक पहुंचना और उन्हें स्थायी आजीविका से जोड़ना है। यह उनका पालन-पोषण तब तक करेगा जब तक वे गरीबी से बाहर नहीं आ जाते और जीवन की एक अच्छी गुणवत्ता का आनंद नहीं लेते।

JSLPS Full Form In Hindi ( JSLPS का फुल फॉर्म क्या है? )

JSLPS का फुल फॉर्म Jharkhand State livelihood Promotion society है, जिसे हिंदी में हम झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन समाज भी कह सकते हैं |

JSLPS का उद्देश्य क्या है?

  • राज्य में गरीबी को कम करने के लिए, विशेष रूप से वंचित समूहों के बीच |
  • सशक्तिकरण के माध्यम से पूरे राज्य में ग्रामीण गरीबों के जीवन में योगदान देना और मजबूत स्व-प्रबंधित जमीनी संस्थानों को बढ़ावा देना और गरीबों के समूहों के लिए निवेश का समर्थन करना।
  • विभिन्न गरीबी उन्मूलन और सशक्तिकरण कार्यक्रमों/योजनाओं के बीच अभिसरण लाना।
  • सामुदायिक भागीदारी के लिए सामाजिक लामबंदी और संस्था निर्माण के माध्यम से गरीबों के सशक्तिकरण के लिए रणनीति और दृष्टिकोण विकसित करना।
  • गरीबों को उनकी समग्र सामाजिक प्रगति और आजीविका विकास में सामाजिक और तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए सहायता और सेवा संरचनाओं का निर्माण करना।
  • सरकारी विभागों, तकनीकी संस्थानों, सरकार की प्रासंगिक स्वायत्त एजेंसियों, नागरिक समाज संगठनों, गैर-सरकारी संगठनों, निजी क्षेत्रों, समुदाय आधारित संगठन और अनुसंधान एजेंसियों सहित हितधारकों के बीच ज्ञान और अनुभव साझा करने की सुविधा के लिए।
  • प्रमुख वस्तुओं गैर-कृषि उत्पादों और सेवाओं के आसपास उत्पादक सहकारी समितियों / समूहों / कंपनियों को मजबूत करने और बनाने के लिए और मौजूदा कमोडिटी सहकारी समितियों और उत्पादक समूहों / कंपनियों में गरीब लोगों की भागीदारी का विस्तार करना।
  • नए विचारों और अभिनव कार्यक्रमों के विकास का समर्थन करना।
  • राज्य में वंचित समूहों के गरीबी उन्मूलन के लिए राज्य और जिला स्तर पर संबंधित विभागों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना और नागरिक समाजों, गैर सरकारी संगठनों या/और किसी अन्य संसाधन एजेंसियों के साथ साझेदारी करना।
  • सरकार और हितधारकों को तकनीकी और अन्य सलाहकार सहायता प्रदान करना।

JSLPS में क्या काम होता है?

  • निर्धारित ग्राम संगठन, संकुल संगठन एवं प्रखंड संगठन को सामाजिक विकास के विभिन्न पहलू पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने में सहयोग देना |
  • VO/CLF/BLF के स्टाफ एवं सदस्य का सामाजिक विकास में क्षमतावर्धन करना |
  • हर स्वयं सहायता समूह को बदलाव दीदी के चयन में मदद करना तथा बदलाव दीदी को प्रशिक्षण देना |
  • ग्राम संगठन के सहयोग से ग्राम स्तर पर बदलाव मंच की स्थपना करना एवं उसे स्थपित करना |
  • बदलाव मंच की बैठक में सहजकर्ता के रूप प्रतिभाग लेना |
  • ग्रामपंचायत समन्वय समिति एवं प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति में ग्राम संगठन एवं संकुल संगठन के माध्यम से सामाजिक मुद्दे को उठाना |
  • VRPE का प्रतिवेदन बना ग्रामसभा एवं जन सुनवाई में प्रस्तुत करना |
  • ग्रामसभा को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना |
  • JSLPS द्वारा तय अन्य कोई कार्य |

ये भी पढ़ें :

FAQ :

प्रश्न: JSLPS में वेतन कितना मिलता है?

उत्तर: JSLPS में वेतन प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाता है , इसमें आपको प्रतिदिन 500 – 700 रूपये मिलते हैं |

प्रश्न: JSLPS की योग्यता क्या है?

उत्तर: JSLPS की योग्यता 10TH/12TH/DEGREE है ,अगर आपके पास इनमें से कोई सा भी योग्यता है तो आप JSLPS में आवेदन कर सकते हैं |

प्रश्न: JSLPS में आवेदन कैसे दें?

उत्तर: JSLPS का आवेदन ऑनलाइन द्वारा होता है | JSLPS के ऑफिसियल वेबसाइट में आप इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

FINAL ANALYSIS :

आज के लेख में हमने जाना की करेंगे JSLPS क्या है?, JSLPS Full Form In Hindi, JSLPS में क्या काम होता है? आदि | मुझे उम्मीद है की आपको इस लेख के जरिये JSLPS के बारें में जानकारी प्राप्त हुआ होगा | इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here