M.Com Course Details in Hindi – एम कॉम कोर्स क्या है?

नमस्कार दोस्तों , आज के लेख में बात करेंगे M.Com Course Details In Hindi, एम कॉम कोर्स क्या होता है? इस कोर्स में प्रवेश के लिए हमें योग्यता क्या होना चाहिए? उम्र सीमा क्या होना चाहिए? एडमिशन फीस कितना होता है? कोर्स फीस कितना होता है? कोर्स की अवधि कितनी होती है? कितने सब्जेक्ट होते हैं? इसे कौन कर सकता है? M.Com करने के बाद जॉब कहाँ कर सकते हैं? आदि जानकारी को इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे तो आइए देखते हैं: M.Com Course Details In Hindi

M.Com Course Details In Hindi

M.Com कोर्स क्या होता है? (M.Com Course Details In Hindi)

M.Com का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ कॉमर्स (Master of Commerce) होता है | यह एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री है, जो UGC द्वारा मान्यता प्राप्त 2 साल का कोर्स है इसमें बैंकिंग फाइनेंसियल सेवाओं और इंश्योरेंस के साथ साथ एकाउंटिंग और बिजनेस फील्ड में अपना करियर जो बनाना चाहते हैं उनके लिए यह कोर्स बहुत ही लाभदायक है |

M.Com के लिए योग्यता क्या होना चाहिए?

अगर आप M.Com करना चाहते है तो Recognized University में से आपको B.Com या B.Com (Honours) से Minimum 50% मार्क्स के साथ पास किया होना चाहिए |
कई सारी यूनिवर्सिटी इकोनॉमिक्स (H) BBS , BFIA और BBE कोर्स के लिए Minimum 60% अंक वाले स्टूडेंट को M.Com के प्राधान्य देती है |
M.Com के लिए फी स्ट्रक्चर अलग अलग कॉलेज में अलग अलग है जो 2000 से 8000 तक हो सकती है |

M.Com कोर्स की अवधि कितनी होती है?

M.Com की कोर्स अवधि 2 साल का होता है , जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं | एमकॉम कोर्स में अगर आप इन कोर्सेज में आगे स्पेशलाइज्ड अध्ययन करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित कोर्स कर सकते है जैसे –

  • M.Com (Taxation)
  • M.Com (Mathematics)
  • M.Com (Accounting & Financial)
  • M.Com (Banking)
  • M.Com (Banking and Financial)
  • M.Com (Marketing)
  • M.Com (Business Management)
  • M.Com (Economics)
  • M.Com (Accounting)
  • M.Com (Statistics)
  • M.Com (Finance)
  • M.Com (Finance and Control)
  • M.Com (E-Commerce)
  • M.Com (Computer Appplication)

M.Com के लिए आवश्यक स्किल क्या है?

दोस्तों M.Com के बारे में मैंने आपको पहले बता चुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की आपको कौन कौन सी स्किल की जरूरत पड़ेगी | इसलिए M.Com के लिए आपको मौटे तौर पर संख्याओं , ग्राफों कैलकुलेशन के बारे में जानना होगा | इसीलिए एक M.Com स्टूडेंट में संख्या और कैलकुलेशन में जानकारी होना जरूरी है | एक तेज स्टूडेंट बनने के लिए यह सब बहुत इम्पोर्टेन्ट है | लेकिन यह भी जान लेते हैं की और क्या चाहिए –

  • Logical reasoning
  • Strong analytical skills
  • Strong verbal and communication skills
  • Leadership Qualities और उसके साथ साथ banking and finance sector का knowledge होना जरूरी है |
  • Computer में MS office या अन्य सामान्य Computer handling में मास्टरी होना बहुत आवश्यक हैं |

M Com के बाद जॉब विकल्प क्या क्या होता है?

M Com कोर्स करने के बाद जॉब के कई विकल्प होते हैं जैसे :

  • Banking (BFSI)
  • Financial Services and Insurance
  • Private sector
  • Railway
  • National Bank
  • Accountant and senior accountant
  • Finance executive
  • Cashier
  • Charted Accountant
  • Researcher
  • Teacher
  • Company secretary
  • Marketing Manager
  • Lecturer

M.Com डिग्री कैंडिडेट के कौन से बड़े भर्तीकर्ता हैं?

  • SBI
  • Punjab National Bank
  • ICICI Bank
  • Citibank
  • HDFC Private and Government Bank
  • Ernest and Young KPMG
  • Pricewater House Cooper
  • TFC and Deloitte

M.Com कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

M.Com डिग्री मुख्य रूप से कॉमर्स आधारित क्षेत्र पर केन्द्रित है | प्रबंधन और अर्थशास्त्र आधारित विषयों जैसी कुछ अन्य फील्ड है जिसमें प्रतियोगिता के बाद प्रतिभाशाली उम्मीदवार को उच्च वेतन दिया जाता है | अगर कोई स्टूडेंट बैंकों में PEO के रूप में सेलेक्ट हो जाता है तो उसका पहला वेतन 25 हजार रुपए से ऊपर होता है | सम्बंधित फील्ड में अनुभव के साथ साथ उम्मीदवार निजी कंपनियों में बहुत अधिक वेतन पैकेज प्राप्त करने में सक्षम हो सकेंगे ||
जो लोग अकाउंटेंट के रूप में शरू करते हैं , वे 6000 हजार से 10000 रूपये तक वेतन प्राप्त कर सकते हैं और CA या CFA जैसे उच्च योग्यता के बाद 100000 रूपये तक वेतन प्राप्त कर सकते हैं |

M.Com कोर्स के लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी कौन कौन से है?

  • SRM University Haryana
  • JNU Jawaharlal Nehru University
  • University of Pune
  • Bangalore University
  • University of Hyderabad
  • Symbiosis College of Arts and Commerce, Pune
  • Loyola College, Chennai
  • Hansraj College, Delhi
  • St Joseph College Bangalore
  • Hindu College, Delhi
  • Sri Ram college of Commerce (SRCC), New Delhi
  • Christ College, Bangalore
  • Narsee Monjee college of Commerce and Economics, Mumbai

ये भी पढ़ें :

FAQ :

प्रश्न : M.Com के बाद क्या करें?

उत्तर : M.Com के बाद निम्नलिखित परीक्षा दे सकते हैं जैसे :

  • NET की परीक्षा दे सकते हैं |
  • पीएचडी कर सकते हैं |
  • एमफिल कर सकते हैं |
  • चार्टेड अकाउंटेंट का कोर्स कर सकते हैं |

कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स कर सकते हैं इसके आलावा और भी बहुत सारे छोटे कोर्सेंज जैसे :

  • Taxation
  • Stoke market
  • GST

प्रश्न : M.Com करने में कितना पैसा लगता है?

उत्तर : फीस की बात की जाय तो हर कॉलेज और विश्विद्यालय की फीस अलग अलग होती है | ये आपके कॉलेज पर निर्भर करता है, लेकिन लगभग कॉलेजों की फीस 10000 से लेकर 60000 के बीच होती है |

प्रश्न : M.Com कितने साल की होती है?

उत्तर : M.Com एक पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है | इस कोर्स को आप आपनी डिग्री पूरा करने के बाद कर सकते हैं | आपको अपनी बैचलर डिग्री कॉमर्स विषय सही करनी होती है तब जाकर M.Com कोर्स को कर सकते हैं | एम कॉम कोर्स 2 साल का होता है इन 2 सालों में आपको कॉमर्स और फाइनेंस क्षेत्र से जुड़ी बहुत सारी विषयों को पढ़ना होता है |

प्रश्न : B.Com करने के क्या फायदे हैं?

उत्तर : इस कोर्स में बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर , अकाउंटिंग , बिजनेस मैनेजमेंट और इसके लिए जरूरी दूसरी चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है | यदि आप बैंक में नौकरी या किसी कंपनी में अकाउंटिंग आदि के पद पर भी नियुक्ति चाहते हैं तो बीकॉम आपकी सहायता करता है |

FINAL ANALYSIS :

इस लेख में हमने जाना की M.Com Course Details In Hindi, एम कॉम कोर्स क्या होता है? और M.Com कोर्स के बारे में सारे जानकारी विस्तार से बताया गया है | उम्मीद करता हूँ आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अच्छे से समझ गए होंगे | अगर आप भी बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर जैसे करियर में जॉब करना चाहते हैं , तो यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है | इस कोर्स को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here