Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

Math Me Topper kaise Bane जाने विस्तार से

आज के लेख में बात करेंगे की math me topper kaise bane , गणित का विषय बहुत से बच्चों के लिए कठिन होता है पर किसी के लिए गणित विषय बहुत आसान होता है , अगर आपको भी गणित विषय से चिढ़ आता है तो आप घबराइए नहीं हम आपको ऐसे तरीके बतायेंगे जिससे आप गणित में टॉप कर सकते हैं , आप जानते होंगे गणित ही ऐसी विषय है जिसमे सबसे ज्यादा नंबर आते हैं , गणित को समझने के लिए आपको गणित विषय के ऊपर सकरात्मक विचार रखना होगा , अपने मन से बोलना होगा आज तो इस सवाल हो हल कर के ही छोड़ेंगे उससे आपका मनोबल बढ़ता है | गणित विषय प्राचीन काल से चला आ रहा है और आगे ही चलता रहेगा इसलिए आपको गणित विषय को अच्छे से समझने होंगे , math me topper kaise bane इस सवाल का जबाब आज हम आपको विस्तार से बतायेंगे जिससे आप आसानी से गणित में टॉप कर जायेंगे |

 

math me topper kaise bane

 

math me topper kaise bane ( गणित में टॉप कैसे करें ? )

 

⦁ गणित के BASIC को जानना

गणित में टोपर बनने के लिए आपको सबसे पहले गणित के जितने भी basic जानकारी है उसको आच्छे से समझना होगा , आपको जोड़ (addition) , घटाव (subtraction) , गुणा (multiplication) , भाग , (division) अच्छे से बनाना आता हो तभी आप गणित में अच्छे पकड़ पा सकते हैं , साथ ही आपको 20 तक अंकतालिका अच्छे से आता हो, अगर आपको basic जानकारी अच्छे से पता है तो बहुत अच्छी की बात है अगर आपको ये चीजें अच्छे से मालूम नहीं तो सबसे पहले आप गणित के basic जानकरी को बारिके से study करो और अच्छे से जानो तभी आप गणित में टॉप कर पाओगे |

⦁ कैलकुलेशन करना अच्छे से आता हो

अगर आपको गणित में टोप करना है तो आपको कैलकुलेशन में कोई भी गलती नही करनी होगी , इसके लिए आपको कैलकुलेशन बहुत ही सटीकता से करना होगा , अगर आप कैलकुलेशन में ही गलती कर जाते है तो आप टोपर तो क्या गणित में पास भी कर पाओगे , इसलिए आपको कैलकुलेशन को बेहतर तरीके से करना होगा , इसके लिए आपको जोड़ , घटाव , गुणा , भाग आदि पर ध्यान जायदा दें आपके कैलकुलेशन अपने आप अच्छे हो जायेंगे |

⦁ गणित के प्रति सकारात्मक विचार रखें

अगर आपको गणित विषय सुनते ही चिढ़ आ जाते हैं , तो सबसे पहले आपको गणित के प्रति अपने विचारों के बदलने होंगे , अगर आप गणित विषय के बारें में नकारात्मक विचार रखेंगे तो आपको गणित विषय पढ़ाई करने में मन ही नही करेगा , आपको पता होगा की नकारात्मक विचार हमारे दिमाग में क्या असर करता है , कई लोग बोलते हैं गणित बहुत hard विषय है , ये ऐसे लोग होते हैं जो गणित विषय को ठीक से देखते ही नहीं हैं , अगर आपको गणित में टॉप करना है तो आपको नकारात्मक बातें पर ध्यान नही देना है आपको हमेशा सकारात्मक विचार पर ध्यान देना होगा . जिससे आपके मनोबल बढ़ जाते है और ज्यादा देर तक पढ़ाई कर पाते हो |

⦁ Formula के list बनाएं

गणित को slove करना बिना शूत्र (formula) के असंभव है अगर आप गणित के कोई भी प्रश्न को slove करते हो तो formula जरुर लगते हैं , इसलिए आपको पहले formula के list बनाएं , गणित विषय में जितने भी टॉपिक हैं सभी टॉपिक के formula को चिन्हित करिए . आप formula के लिए अलग से नोटबुक बनाइये , जिससे आपको पढ़ाई करते समय formula को खोजना नहीं पढ़े , आप चार्ट पेपर में formula को लिख सकते हैं और उसे अपने रूम के दिवार पर चिपका सकते हैं जिससे formula हमेशा आपके दिमाग में रहेगा |

formula याद कैसे करें :

अगर आपको formula याद करने में दिक्कत होता है तो हम कुछ तरीके बता रहें हैं जिससे आप आसानी से formula को याद कर पाओगे, formula को याद करने के लिए आपको formula अलग से रटने की जरुरत नहीं है अभ्यास करते करते formula याद हो जायेंगे , formula को रटने के बजाए आप formula को समझो , जब आप गणित की पढ़ाई करते हैं तभी formula का बार बार प्रयोग करते हैं उससे भी formula याद हो जाता है |

⦁ क्लास में हमेशा आगे बैठने की कोशिश करें

अगर आपको गणित में टोपर बनना है तो गणित पढ़ाई करते समय आपको क्लास में आगे बैठना होगा , अगर आप क्लास में पीछे बैठते हैं तो आप ज्यादा ध्यान नही दे पाओगे , जिससे आपको प्रोब्लम समझने में दिक्कतें आयेंगे , क्लास में आगे बैठने के बहुत फायदा हैं , शिक्षक भी आपके ऊपर ध्यान देता है जिससे आप पढ़ाई में आधिक ध्यान देते हैं |

⦁ Self study करें

मैंने बहुत से ऐसे बच्चें देखें है जो क्लास और कोचिंग तो रोजाना जाते हैं पर घर में बिलकुल भी पढ़ाई नहीं करते हैं , कई बच्चे तो जो क्लास और कोचिंग में जो पढ़ाई की जाती है उसे लिखते तक नहीं हैं ,और यही बच्चे बाद में बोलते है गणित hard विषय है | आपको बिलकुल भी ऐसे नहीं करना हैं , आपको क्लास और कोचिंग में जो पढ़ाई की जाती है उसे पहले तो नोट करना हैं फिर अपने घर आ के उसे revise करें , और जो क्लास और कोचिंग में पढ़ाई हुई है उसके रिलेटेड प्रोब्लम को slove करें , अगर आप दिन में 2-4 घंटे self study करते हैं तो आपके टोपर बनने के सम्भवना बढ़ जाती है |

⦁ रोजाना group discussion करें

कई ऐसे प्रोब्लम होते हैं जिसे slove करना थोड़ा कठिन होता है ऐसे प्रोब्लम को आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर slove करें , दोस्तों के साथ सवाल जबाब करें , आप ऐसे स्टूडेंट्स के साथ रहिए जिसको गणित विषय अच्छे लगते हों , आप उनका मद्द कर सकते हैं और वो लोग तुम्हारा मद्द करेंगे , group में discussion करने से आपके दिमाग तेज हो जाता है |

⦁ अलग अलग तरह के किताबों के साथ अभ्यास करें

अगर आपको गणित में टोपर बनना है तो आपको अलग अलग तरह के किताबों के साथ अभ्यास करना होगा , गणित ही एक ऐसा विषय है जो की आप जो book में पढ़ते हैं हुबहू ऐसे प्रश्न परीक्षा में नहीं आते हैं , जो भी प्रोब्लम परीक्षा में आते हैं आप जो पढ़ाई किये के उसके अनुसार होता है , किसी किसी प्रोब्लम में मान बदल दिए जाते हैं तो किसी प्रश्न को दुसरे तरीके से पूछ लिया जाता है , अगर आप अलग अलग तरह के book को पढ़ेंगे तो परीक्षा के समय प्रोब्लम को समझने में आसानी होगा |

⦁ पुराना पेपर को slove करें

अगर आपको गणित में टॉप करना है तो पुराना पेपर solve करो , पुराना पेपर को slove करने से आपको ये जानकरी मिल जाती है की किस तरह के प्रश्न को पूछा जाता है , आप 5 साल पुराना तक का पेपर slove कर सकते हैं , पेपर slove करने से आपको टाइम मैनेजमेंट का भी पता चल जाता है . आप उसी तरीके से परीक्षा में लिख सकते हैं जिससे आपको समय की दिक्कत ना हो |

⦁ रोजाना अभ्यास करें

मैंने बहुत से ऐसे बच्चे देखें हैं जो कहते हैं मैंने गणित तो पूरा पढ़ लिया था पर मार्क्स ही नहीं आया क्या करूं , ऐसे बच्चे गणित तो पढ़ लेते हैं पर उसका अभ्यास नहीं करते , आप रोजाना जितना हो सके उतना अभ्यास करो , गणित विषय ही अभ्यास पर आधारित है , इसलिए आप ऐसा गलती बिलकुल भी मत करो , अगर आप अभ्यास नहीं करोगे तो जो पढ़े हो वो भी भूल जाओगे , आपसे जितने हो सके अभ्यास करिए इससे आपके दिमाग में formula भी बैठ जायेगा , जितने भी आपने टोपर देखे हैं सभी बोलते हैं अभ्यास करने से ही वे टोपर बने हैं |

अगर आपको  गणित पढ़ाई करने में मन नही करता तो कुछ तरीके बता रहे हैं :

⦁ हमेशा आकेला में अभ्यास करें

⦁ जो प्रोब्लम अपने पहले slove किये हो वही दोबारा slove करो

⦁ पढ़ाई का सही समय चयन करो

⦁ पढ़ाई करते वक्त break लें

⦁ बिना शोरशराबा वाले क्षेत्र में पढ़ाई करें

⦁ formula याद ना होने तक नोटबुक से देखें

⦁ ऑनलाइन का इस्तेमाल करो

अगर आपको कोई प्रोब्लम को slove करने में दिक्कत होता है तब आप ऑनलाइन के जरिए भी उसका slove कर सकते हैं , आप google कर सकते है या youtube में बहुत से ऐसे वीडियो हैं जो गणित से रिलेटेड हैं आपको वहां पर हर प्रोब्लम का slove मिल जायेगा

|
⦁ परीक्षा के समय जल्दीबाजी ना करें

बहुत से छात्र सबसे बड़ी यही गलती करते है , जल्दीबाजी में वो कैलकुलेशन में गलती कर जाते हैं , गणित में अगर आपने पहले ही step में कैलकुलेशन गलत कर दिए हो तो पूरा प्रोब्लम गलत हो जाता है , इसलिए परीक्षा के समय पर अच्छे से कैलकुलेशन करो , कई बच्चे तो जल्दीबाजी में जो उसने प्रश्न नंबर दिए हैं उसका ना लिख के दूसरा का लिख देते हैं , आप ऐसा गलती ना करें और परीक्षा आराम से दीजिए |

ये भी पढ़े :

Roposo App क्या है

12वीं के बाद पुलिस कैसे बने 

Final Analysis

आज के इस लेख (आर्टिकल) में हमने जाना की math me topper kaise bane , अगर आप भी गणित में टोपर करना चाहते है तो हमारे math me topper kaise bane , ये तरीका को अपना के टोपर बन सकते हो , अगर आप हमारे बताये तरीके को अच्छे से फॉलो करोगे तो जरुर टोपर कर जाओगे , हमने इस लेख में math me topper kaise bane , इसके रिलेटेड जितने भी सवाल थे आपको विस्तार से बताया फिर भी अगर आपका इसके रिलेटेड कोई प्रश्न है तो कमेंट करके पूछ सकते हो हम उसका जबाब जरुर देंगे , इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top