Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

MBBS Course Details in Hindi – MBBS कोर्स क्या है?

नमस्कार दोस्तों , आज के लेख में बात करेंगे MBBS Course Details in Hindi , MBBS कोर्स क्या है? अगर आप भविष्य में एक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो MBBS कोर्स के बारे में जरूर सुना होगा | MBBS मेडिकल की फील्ड में एक बैचलर डिग्री का कोर्स है | इस कोर्स को करने के लिए हमें शैक्षिक योग्यता क्या होना चाहिए ? उम्र सीमा क्या होना चाहिए ? एडमिशन फीस कितनी होती है ? एडमिशन प्रक्रिया क्या है ? इस कोर्स की अवधि क्या है ? MBBS कोर्स करने के बाद वेतन कितनी मिलती है ? इस कोर्स से जुड़े और भी महत्त्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर देखें | आइए जानते हैं : MBBS Course Details in Hindi

MBBS Course Details in Hindi

MBBS कोर्स क्या है? (What Is MBBS Course in Hindi)

MBBS का फुल फॉर्म (Bachelor of Medicine and Bachelor of surgery) – बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी है | जिसे हिंदी में हम चिकित्सा स्नातक और शल्य चिकित्सा स्नातक कहते हैं | इस कोर्स को करने के बाद ही कैंडिडेट डॉक्टर बन पता है | MBBS मेडिकल के क्षेत्र में एक बैचलर डिग्री का कोर्स है | इस कोर्स को सफलतापूर्वक करने के बाद आप अपने नाम के आगे डॉ . का प्रयोग कर सकते हैं |

MBBS के बारें (MBBS Course Details in Hindi)

  • लैटिन में MBBS का फुल फॉर्म Medicinae Baccalaureus Baccalaureus Chirurgiae है।
  • MBBS का मतलब बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी है।
  • एमबीबीएस कोर्स की अवधि 5.5 साल है। एमबीबीएस की अवधि में 1 साल की इंटर्नशिप शामिल है। 
  • MBBS प्रवेश परीक्षा जैसे NEET केवल उन छात्रों के लिए योग्य है जो MBBS करना चाहते हैं।
  • रिपोर्टों के अनुसार, नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) द्वारा वर्ष 2023 से अंतिम वर्ष के MBBS छात्रों को अभ्यास लाइसेंस प्रदान करने के लिए NeXT (नेशनल एग्जिट टेस्ट) ऑनलाइन MCQ परीक्षा आयोजित करने की उम्मीद है।
  • कहा जा रहा है कि अगले कुछ वर्षों में NeXT के NEET PG परीक्षा की जगह लेने की सबसे अधिक संभावना है।
  • विदेश से MBBS की पढ़ाई के लिए छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और जीव विज्ञान के साथ अनिवार्य विषयों के रूप में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी खत्म करने वाले छात्र सामान्य चिकित्सक बन सकते हैं और प्रति वर्ष INR 5,00,000 – INR 12,00,000 की कमाई शुरू कर सकते हैं।
  • MBBS पूरा करने के बाद आप MD और MS जैसे उच्च शिक्षा कर सकते हैं |
  • जो छात्र NEET में नहीं बैठना चाहते हैं, वे NEET के बिना 12वीं के बाद अन्य मेडिकल कोर्स का विकल्प चुन सकते हैं ।

MBBS कोर्स का योग्यता क्या है ?

  • अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपका बारहवीं पास होना जरूरी है |
  • जिसमें आपके पास विज्ञान विषय PCB(Physics, Chemistry, and Biology ) होना जरूरी है |
  • इसके साथ- साथ बारहवीं में कम से कम 50% अंक होना चाहिए |
  • इंग्लिश भाषा पर आपका अच्छा जानकारी या समझ होना चाहिए |
  • उम्र सीमा का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है क्योंकि MBBS में एडमिशन के समय आपके उम्र कम से कम 17 साल होनी ही चाहिए |
  • इसके आलावा मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया यानि की MCI की द्वारा लागु की जाने वाली अवस्था को भी पूरा करना जरूरी होता है |
  • इस अवस्था को पूरा करने के बाद ही आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा जिसे पूरा करने के बाद ही आपका एडमिशन MBBS कोर्स में हो सकता है |

MBBS की सिलेबस कैसे रहता है ? (MBBS Syllabus In Hindi)

एमबीबीएस का सिलेबस 5 साल का होता है। एमबीबीएस पाठ्यक्रम के पहले 2 सेमेस्टर  pre-clinical training से संबंधित हैं, एमबीबीएस पाठ्यक्रम के 3-5 सेमेस्टर para-clinical studies से संबंधित हैं। 

Semesters Subjects Covered
Semesters 1-2 (Pre-Clinical) Anatomy
Biochemistry
Physiology
Semesters 3-5 (Para-Clinical) Community Medicine
Forensic Medicine
Pathology
Pharmacology
Microbiology
Clinical postings in Wards
Semesters 6-9 (Clinical) Community Medicine
Medicine and allied subjects
Obstetrics and Gynaecology
Pediatrics
Surgery and allied subjects
Clinical postings

MBBS एंट्रेंस एग्जाम के लिए क्या करना पड़ता है ?

  • MBBS कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको NEET क्लियर करना होगा | NEET का फुल फॉर्म National Eligibility Cum Entrance Test है |
  • इसी टेस्ट के बेस पर आप MBBS कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं |
  • इस टेस्ट को प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों तरह के संस्था मान्यता देते हैं |
  • पहले MBBS में एडमिशन के लिए दो मेजर एंट्रेंस टेस्ट हुआ करते थे – JIPMER MBBS Exam और AIIMS MBBS Exam | लेकिन 2019 में इन दोनों एग्जाम को खत्म कर दिया गया ताकि NEET इंडिया का सबसे महत्त्वपूर्ण मेडिकल एंट्रेंसट टेस्ट बन सके |
  • एंट्रेंस एग्जाम पूरा करने के बाद आप MBBS कोर्स कर सकते हैं |

MBBS के टॉप मेडिकल कॉलेजों के नाम :

  1. AIIMS- All India Institute of Medical Science , new Delhi
  2. Armed Forces Medical College , pune
  3. Lady Hardinge Medical College , LHMC , New Delhi
  4. Seth GS College , Mumbai
  5. Christain Medical College , Vellore
  6. Maulana Azad Medical College , MAMC , Delhi
  7. Institute of Medical Science , Varanasi
  8. King Georges Medical University , Lucknow

MBBS कोर्स करने के बाद जॉब विकल्प :

  • मेडिकल प्रोफेसर या लेकचरर के रूप में काम कर सकते हैं |
  • अगर आप चाहें तो MD या MS postgraduation degree के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर क्वालीफाई चिकित्सक के रूप में आवेदन कर सकते हैं |
  • आप पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के बजाय डॉक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू कर सकते हैं |
  • आपके लिए General Physician के रूप में अपने करियर की शुरुआत करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है | General Physician मरीजों की आम बिमारियों की study, Diagnosis और cure करता है |
  • Medical Assistent (surgery ) की बात करें तो MBBS कम्प्लीट करने के बाद आप मेडिकल assistent के तौर पर भी अपने करियर का शुरुआत कर सकते हैं |

अब जानते हैं शिशु चिकित्सक (Pediatrician ) के बारे में 

MBBS कोर्स करने के बाद आप शिशु चिकित्सक भी बन सकते हैं यानि की बच्चों की डॉक्टर | एक शिशु चिकित्सक बच्चों की जनरल ग्रौथ , डेवलपमेंट और बिमारियों का ट्रीटमेंट करता है | इसके आलावा बच्चों की डाइट और एलर्जी जैसी समस्या की जानकारी भी माता पिता को देती है | एक pediatrician के तौर पर काम करते हुए आप सालाना 4 से 5 लाख रुपए कमा सकते हैं | दोस्तों डॉक्टर बनना केवल खुद के सपने को पूरा करने और अच्छे पैसे कमाने तक ही सिमित नहीं होता है , बल्कि इस प्रोफेशन में सेवा की भावना होना पहली जरूरत होती है यानि मरीजों की बीमारी को आसान तरीके से दूर करने की भावना ही आपको एक सफल डॉक्टर बना सकती है | इसीलिए अगर आप का डॉक्टर बनना चाहते हैं तो कड़ी मेहनत सिंस्यर रिकार्ड्स , प्रैक्टिस और सेवा की जरूरत होती है |

एमबीबीएस कोर्स के लिए आवश्यक प्रमुख कौशल :

  • Capacity for learning
  • Hardworking
  • Considerate
  • Professionalism
  • Resilience
  • Leadership skills
  • Quick thinking
  • Quick to find solutions
  • Teamworking skills
  • Quick decision-making skills
  • Attention to details
  • Emotional intelligence
  • Problem-solving skills
  • Good communication skills

निष्कर्ष :

इस आर्टिकल में हमने जाना की MBBS Course Details in Hindi , MBBS कोर्स क्या है? और MBBS से जुड़े हर जानकारी आपको विस्तार से बता दिया गया है | आशा करता हूँ आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अच्छे से समझ गए होंगे | दोस्तों अगर आप भी अपना करियर एक डॉक्टर में बनाना चाहते हैं तो और मरीजों का सेवा करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है |

FAQ :

प्रश्न : MBBS की फीस कितनी है ?

उत्तर : देश भर के 42 डीम्ड विश्वविद्यालयों में कुल 6204 MBBS सीटें उपलब्ध है | विभिन्न डीम्ड विश्वविद्यालयों में मेनेजमेंट कोटा के लिए वार्षिक MBBS कोर्स फीस आमतौर पर काफी अधिक होती है और यह 2,11,000 रुपए से 22,50,000 रुपए के बीच हो सकती है |

प्रश्न : MBBS डॉक्टर की वेतन कितनी है ?

उत्तर : एक डॉक्टर की बेसिक पे लगभग 21 हजार रुपए है जोकि अन्य भत्ते एवं अन्य फंड्स मिला कर लगभग 60 हजार रुपए बनती है |

प्रश्न : भारत में MBBS डॉक्टर्स की कुल सीटें कितनी है ?

उत्तर : लोकसभा में 20 मार्च , 2020 को एक प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया था की भारत के 541मेडिकल कॉलेजों में 82926 MBBS सीटें पेशकश की जाती है | जिसमे 278 शासकीय और 263 प्राइवेट कॉलेज शामिल है |

प्रश्न : NEET का संचालन किसके द्वारा किया जाता है ?

उत्तर : NEET का संचालन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा किया जाता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top