Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

MD Course Details in Hindi – MD Course क्या है ?

नमस्कार दोस्तों , आज के लेख में जानेंगे MD Course क्या है ? MD Course Details in Hindi, अगर आप एक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो MD Course के बारे में जरूर सुना होगा , तो अब जानेंगे की MD Course के लिए शेक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए ? उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए ? इस कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया कैसे होती है ? एडमिशन फीस कितनी होती है ? इस कोर्स की अवधि क्या होती है और वेतन कितनी होती है ? आइए इन सारे सवालों के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं , जिसके लिए हमें आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा तो चलिए जानते हैं : MD Course Details in Hindi

MD Course Details in Hindi

MD कोर्स क्या है? MD Course Details in Hindi

MD की फुल फॉर्म Doctor of Medicine है | यह एक पोस्ट ग्रेजुएट विशेषज्ञताप्राप्त कोर्स होता है जिसे MBBS कम्पलीट करने के बाद ही किया जा सकता है | इस पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में स्टूडेंट को एनाटोमी , रेडियोथेरेपी , जनरल मेडिसिन जैसे विषय की आंतरिक शिक्षा दी जाती है ताकि एक डॉक्टर के तौर पर बीमारी को आसानी से पहचाना जा सके और उसका सही ईलाज किया जा सके |

MD Course की अवधि कितनी होती है ?

  • MD Course की अवधि 3 साल की होती है |
  • यह कोर्स 6 सेमेस्टर में पूरा होता है |
  • 1 साल में 2 सेमेस्टर कम्पलीट करना होता है |
  • इस कोर्स में लेक्चर और प्रक्टिकल वर्क के आलावा सेमीनार , रिसर्च , थीसिस वर्क , ओरल एग्जामिनेशन और ग्रुप डिस्कशन सामिल होते हैं |

MD बनने के लिए पात्रता क्या होना चाहिए ?

  • MD विशेषज्ञताप्राप्त कोर्स होता है जिसे MBBS करने के बाद किया जा सकता है |
  • इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को नेशनल लेवल एंट्रेंस टेस्ट यानि की NEET PG को किलियर करना जरूरी होता है |
  • जबकि कुछ प्रसिद्ध मेडिकल कॉलेज जैसे की AIIMS, JIPMER का अपना अलग -अलग एंट्रेंस टेस्ट होता है |
  • कुछ कॉलेजों में स्टूडेंट्स को मेरिट के बेस पर एडमिशन दिया जाता है |
  • कुछ कॉलेज एडमिशन के पहले भी एग्जाम लेते हैं |

अब जानते हैं MD स्पेशलाइजेशन के बारे में

  • MD in Cardiology
  • MD in Endocrinology
  • MD in Clinical Pharmacology
  • MD in Clinical Hematology
  • MD in Medical Oncology
  • MD in Dermatology
  • MD in Gastroenterology
  • MD in Neurology
  • MD in Neonatology
  • MD in Neuroradiology
  • MD in Pulmonary Medicine
  • MD in Medical Gastroenterology

भारत के प्रमुख MD कॉलेजों के नाम क्या है ?

भारत के प्रमुख MD कॉलेजों के नाम ये हैं :-

  1. Kasturba medical college Mangalore
  2. Christian medical college Vellore
  3. Sanjon medical college Bangalore
  4. Kasturba medical college Manipal
  5. MS Ramaiah College Bangalore
  6. All Institute of medical sciences, new Delhi
  7. Hamdard Institute of medical sciences and Research new Delhi
  8. Grant medical college, Mumbai
  9. Jawaharlal Institute of postgraduate medical education and Research JIPMER

MD कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स में क्या स्किल्स होना जरूरी है ?

  • MD बनने के लिए जरूरी है की स्टूडेंट्स मेडिकल इनोवेशंस टेक्नोलॉजी और इम्प्रोमेंट्स के प्रतिं अवेयर और UP TO DATE रहे ताकि वह बेहतर से बेहतर ईलाज कर सके |
  • स्टूडेंट्स की कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए , क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद उन्हें बहुत तरह के लोगों और पसेंट्स को हैंडल करना होता है |
  • इस पॉजिशन पर बने रहने के लिए शारीरिक स्टेमना ज्यादा होना चाहिए , ताकि लम्बे समय तक मरीजों का इलाज किया सके, बल्कि मरीज और पोलाइट नेचेर होना भी बहुत जरूरी है | ऐसा होने पर पसेंट्स से डिल करना बहुत आसान हो जाता है और खुद को ज्यादा थाकान और मेंटल प्रेसर भी फिल नहीं होता |

MD करने से फ़ायदा (Benefit) क्या है ?

  • MD एक स्पेशलाइज्ड कोर्स होता है , और स्पेशलाइज्ड कोर्स में कैंडिडेट को ज्यादा सिखने का मौका मिलता है और वह अपने फील्ड का एक्सपर्ट बनता है | ऐसे में MD यानि डॉक्टर ऑफ मेडिसिन को मिलने वाला फेम भी कहीं ज्यादा होता है |
  • MD कोर्स करने के बाद D.M और M.Ch जैसे कोर्सेस भी कर सकते हैं |

MD करने के किन-किन क्षेत्र में जॉब किया जा सकता है ?

  • Hospital
  • Laboratory
  • Medical College
  • Health Center
  • Nursing Home
  • Polyclinic
  • Private Practice
  • Research Institute
  • Bio Medical

MD करने के बाद कौन -कौन से जॉब विकल्प होते हैं ?

  • Anesthetist
  • Bacteriologist
  • Cardiology
  • Dermatogist
  • ENT specialist
  • General Surgeon
  • Hospital administrator
  • Pathologist
  • Radiologist
  • Physician

अब यह भी जान लेते हैं की MD और MS के बीच क्या अंतर होता है ?

MS जनरल सर्जरी में माटर डिग्री होती है जबकि MD जनरल मेडिसिन में मास्टर डिग्री होती है | इस दोनों ही पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में से किसी एक में एडमिशन लेने के MBBS कोर्स कम्पलीट होना जरूरी होता है | MS में केवल सर्जिकल अध्धयन सामिल होता है जबकि MD में नॉन सर्जिकल अध्धयन सामिल होती है यानि जनरल फिजिशियन बनने के लिए कैंडिडेट का MBBS के बाद MD कोर्स करना होता है | जबकि हार्ड सर्जन या न्यूरो सर्जन बनने के लिए MS कोर्स करना होगा |

MD कोर्स करने के बाद वेतन मिलती है ?

MD यानि Doctor of Medicine की वेतन उसकी एक्सपीरियंस, स्किल्स और जॉब सेक्टर पर निर्भर करती है | फिर भी अंदाजे से बताया जा सकता है की MD की वेतन या ब्रोक 6 लाख से 10 लाख प्रतिवर्ष हो सकती है |

FAQ :

प्रश्न : डॉक्टर की सबसे बड़ी डिग्री कौन सी है ?

उत्तर : जैसे पीएचडी करने के बाद नाम के आगे डॉक्टर लिखने की पात्रता है , वैसे ही चिकित्सीय शिक्षा में एमडी की डिग्री के बाद ही व्यक्ति के नाम के आगे डॉक्टर लिख सकता है | एमबीबीएस , बीएएमएस , बीएचएमएस और बीयुएमएस चिकित्सीय बैचलर डिग्री है |

प्रश्न : डॉक्टर की पढ़ाई में कितना पैसा लगता है ?

उत्तर : MBBS का कोर्स पांच साल का होता है | मेडिकल एक्सपर्ट के अनुसार स्टूडेंट को पहले ऑल इंडियन प्री मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम( AIPMT ) क्वालीफाई करना होगा | इसके बाद प्राइवेट में यह MBBS कोर्स करने पर 30 से 40 लाख रूपये से अधिक का खर्च हो जाता है |

प्रश्न : डॉक्टर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए ?

उत्तर : डॉक्टर बनने के लिए 12वीं में फिजिक्स , केमेस्ट्री और बायोलॉजी होनी चाहिए | MBBS प्रोग्राम के लिए अप्लाई करते आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम 25 साल होना चाहिए | डॉक्टर बनने के लिए MBBS की डिग्री होना जरूरी है |

प्रश्न : यूनानी में डॉक्टर कैसे बनते हैं ?

उत्तर : इसमें दाखिले के लिए छात्रों की प्री यूनिवर्सिटी टेस्ट (PUT) से गुजरना पढता है | लेकिन उत्तर प्रदेश की यूनानी कॉलेजों में दाखिला तभी मिलेगा , जब आप कंबाइंड प्री मेडिकल टेस्ट( CPMT) परीक्षा पास करेंगे | बारहवीं में अच्छे अंक प्राप्त छात्र ही इस परीक्षा में बैठ सकते हैं |

निष्कर्ष :

आज के इस लेख में हमने जाना MD Course क्या है ? MD Course Details in Hindi, और MD कोर्स से जुड़े हर जानकारी विस्तार से बता दिया गया है | आशा करता हूँ आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अच्छे से समझ गए होंगे की MD Course क्या है ? MD कोर्स करने के बाद कौन से जॉब में अपना करियर बना सकते हैं | अगर आप भी एक उच्च पोस्ट के डॉक्टर बनना चाहते हैं , तो आपको MD डिग्री पास करना होता है | अगर आप MD डिग्री पास कर लेते हैं तो आप अपने नाम के आगे Dr. शब्द का स्तेमाल कर सकते हैं | जो चिकित्सा विभाग का एक प्रमुख पद है | इस पद को प्राप्त करने के बाद आप लाखों रूपये कमा सकते हैं |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top