Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

Micro Niche Blog क्या है ? और इससे पैसे कैसे कमाएं ?

नमस्कार दोस्तों , आज के लेख में बात करेंगे Micro Niche Blog क्या है ? और इससे पैसे कैसे कमायें ? आज के इंटरनेट युग में बहुत से लोग घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं , ऐसे लोगों के लिए ब्लॉग एक आच्छा माध्यम है जिससे वो अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं , पर आज के समय में ब्लोगिंग करना थोड़ा मुश्किल हो गया है , लेकिन आज हम आपको ब्लॉगिंग के ऐसे तरीके बतायेंगे , जिससे आप कम मेहनत और basic SEO किये पैसे कमा पाओगे , आपने Micro Niche Blog तो सुना होगा और अगर नहीं सुना है तो , आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बतायेंगे और आप भी Micro Niche Blog बनाकर पैसे कमा पाओगे , जो लोग ब्लोगिंग के क्षेत्र में बहुत दिनों से काम कर रहे हैं और उनको अभी तक कोई रिजल्ट नहीं मिला है तो उसके लिए Micro Niche Blog सबसे अच्छे माध्यम है , अगर आप भी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अभी तक ज्यादा कुछ नहीं कर पाये हो तो इस लेख को विस्तार से पढ़िए आपको Micro Niche Blog क्या है ? और इससे जुड़े जितने भी सवाल हैं सभी के जबाब आपको इस लेख में विस्तार से मिलेगा |

 

Micro Niche Blog क्या है

 

Micro Niche Blog क्या है ? ( What is Micro Niche Blog )

Micro Niche Blog का मतलब होता है किसी भी niche या विषय के भीतर में छोटे छोटे विषय या छोटे छोटे niches होते है , इसी छोटे छोटे niches को micro niche कहा जाता है , Micro Niche Blog में ज्यादा आर्टिकल नहीं होते हैं अर्थात् Micro Niche Blog में सीमित आर्टिकल (लेख ) को ही पोस्ट कर सकते हैं , कई Micro Niche Blog तो किसी एक particular keyword पर ही बनाया जाता है ,
उदाहरण : किसी भी एक niche को लीजिए जैसे health एक niche है अब इसके अंदर में भी बहुत सारे छोटे छोटे टॉपिक्स हैं , जैसे weight loss एक Micro Niche टॉपिक हैं आप इस Micro Niche पर ब्लॉग बना सकते हो , Micro Niche ब्लॉग में ज्यादा पोस्ट नहीं डाल सकते इसमें ज्यादा से ज्यादा 100 पोस्ट होते हैं |

Micro Niche Blog कैसे बनाएं ?

Micro Niche Blog को बनाने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म उपलब्ध है , पर हम आपको दो मुख्य प्लेटफार्म blogger.com और wordpress की ही सुझाव देते हैं , अगर आपके पास ज्यादा investment करने के लिए पैसे नहीं हैं तो आप blogger.com के साथ जा सकते हैं इसमें आपको सिर्फ domain का खर्चा होता है अगर आप domain पर भी खर्चा भी नहीं करना चाहते हो तो इसके फ्री domain blogspot.com का प्रयोग करके Micro Niche Blog बना सकते हो , अगर आप ब्लॉगिंग को करियर के तौर पर देखते हो और आप ब्लोगिंग में थोड़ा बहुत investment कर सकते हो तो आपके लिए wordpress सबसे अच्छा विकल्प होगा , wordpress में Micro Niche Blog बनाने के लिए आपको hosting और domain की आवश्यकता होती है , इस तरह आप इन दो तरीके से अपने लिए Micro Niche Blog बना सकते हो , अब ये आपके ऊपर है की आप किस प्लेटफार्म को चयन करते हो |

 

Micro Niche Blog का क्या फायदा है ?

⦁ Micro Niche Blog में आप niche ब्लॉग के तुलना में जल्दी grow कर सकते हो |

⦁ अगर आपको SEO की basic जानकारी हैं तो भी Micro Niche Blog बनाकर जल्दी ही google के पहले page में रैंक कर जाओगे |

⦁ इसमें आपको ज्यादा मेहनत की जरुरत नही पड़ती है इसमें आपको सीमित आर्टिकल लिखने पड़ते हैं |

⦁ niche ब्लॉगिंग की तुलना में इसमें बहुत कम कम्पटीशन है |

⦁ Micro Niche Blog बनाकर आप अच्छे खासे इनकम कर सकते हो |

 

 

Micro Niche Blog के लिए टॉपिक कैसे ढूढें ?

Micro Niche blog के लिए टॉपिक्स ढूढ़ना थोड़ा मुश्किल काम जरुर है , बहुत से नये blogger बिना की रिसर्च के high कम्पटीशन टॉपिक्स पर ब्लॉग बना देते हैं यही कारण है की लोग ब्लॉगिंग के क्षेत्र में विफल हो जाते हैं | नीचें हम आपको कुछ सुझाव दें रहें हैं जिससे आपको Micro Niche blog topics चयन करने में सहायता होगी :

⦁ Micro Niche blog को बनाने से पहले domain नाम अच्छे से चयन कर लेना है , domain नाम में ही आपका मुख्य keyword होना चाहिए |

⦁ आपका मुख्य keyword google में चेक करें , अगर वो keyword 2 – 3 वेबसाइटों पर रैंक करता है , तभी उस टॉपिक का चयन करें |

⦁ ऐसे keyword ढूढ़ो जिसकी सर्च volume ज्यादा हो और उसमें कम्पटीशन बहुत ही कम हो |

⦁ आप paid टूल्स की मद्द से अच्छे तरह से keyword रिसर्च कर सकते हो , आप Ahrefs , Semrush आदि की सहयता से अच्छे Micro Niche blog topics का चयन का सकते हो |

⦁ आप जिस भी टॉपिक या keyword पर काम कर रहे हो , ध्यान रहें उस keyword पर कोई बड़ा e-commerce वेबसाइट पहले page पर रैंक ना करता हो |

 

ऊपर हमने आपको जितने भी सुझाव दिए हैं आप इसकी सहायता से अपने लिए सबसे अच्छे Micro Niche blog topics का चयन कर सकते हो |

Micro Niche Blog को रैंक कैसे करें ?

Micro Niche blog को रैंक करवाने के लिए planning और strategy की आवश्यकता होती है , आप पहले low कम्पटीशन टॉपिक चयन करें फिर अच्छे से planning और strategy सेट करें तभी आपके ब्लॉग पहले page में रैंक करेगा , नीचें हम आपको कुछ टिप्स दें ;

⦁ आपके ब्लॉग के मुख्य 15-20 long tail keyword को टारगेट करो , उन keyword पर लगभग 1000+ words का आर्टिकल होना चाहिए |

⦁ सभी आर्टिकल को अच्छे से interlink करें |

⦁ on-page SEO पर ज्यादा ध्यान दें ,

⦁ कम से कम 30-35 SEO optimized आर्टिकल लिखें |

⦁ अपने ब्लॉग को google search console में submit करें , साथ में अन्य search इंजनों पर भी ब्लॉग को submit करें |

⦁ ज्यादा से ज्यादा high quality backlinks बनाओ |

⦁ copy paste करने से बचें , किसी के content की नकल मत करो |

 

आप ऊपर दिए हुए सुझावों की सहायता से अपने Micro Niche blog को google या अन्य सर्च इंजन पर रैंक करा सकते हो |

Micro Niche Blog से पैसे कैसे कमाएं ?

Micro Niche blog से पैसे कमाने के ऐसे तो बहुत तरीके हैं पर हम आपको दो मुख्य तरीके बतायेंगे जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो :

 

1. Google Adsense

अगर आपका ब्लॉग किसी products से संबंधित नहीं है तो आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन लगा के पैसे कमा सकते हो , ऐसे तो बहुत सारे कंपनी हैं जो आपके ब्लॉग पर ads लगाने के पैसे देते हैं , पर उन सब में सबसे अच्छा और भरोसेमंद है google adsense , यह सबसे बड़ा ad नेटवर्क है , और इसमें आपको CPC भी अच्छी मिलती है | google adsense के ad लगाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर 20-25 unic आर्टिकल लिखना होता है , इसमें किसी भी तरह का copy paste नहीं होना चाहिए , इसके बाद आप google adsense में approval के लिए भेज दें , अगर आपका पोस्ट unic है तो कुछ दिन के बाद आपको google adsense का approval मिल जाएगा और आप अपने ब्लॉग पर google adsense के ads लगा सकते हो |

 

2. Affiliate Marketing

अगर आपका Micro Niche blog किसी products से संबंधित है तो आपके लिए Affiliate Marketing सबसे आच्छा तरीके है पैसे कमाने का , इसके लिए आपको ऐसे product की खोज करना होगा जिसकी डिमांड ज्यादा है और लोग इसके बारे में इंटरनेट में सर्च करते हो , साथ में इस products के keyword पर बहुत कम blogger काम कर रहा हो , ऐसे करना थोड़ा कठिन है पर आप मेहनत करोगे तो ऐसे बहुत सारे keyword ढूढ़ लोगे जिसकी सर्च volume अधिक है और कम्पटीशन बहुत कम हो | Affiliate Marketing के लिए आपको बड़े बड़े कंपनी के Affiliate सदस्य बनाना पड़ता है , इसके बाद कंपनी वाले आपको Affiliate लिंक देते हैं , आप उस लिंक का प्रयोग अपने ब्लॉग में कर सकते हो , जब उस लिंक से कोई व्यक्ति products को खरीदता है तो आपको कंपनी की तरह से पैसे मिलते हैं , इस तरह आप Affiliate Marketing के जरिए पैसे कमा सकते हो |

Micro Niche Blog से कितना पैसे कमा सकते हैं ?

अगर बात करें Micro Niche blog से कितना पैसे कमा सकते हैं तो इसका कोई मापदंड नहीं है , अगर आप अपने ब्लॉग में google adsense के ads लगाते हो तो ये आपके ट्रैफिक और CPC पर निर्भर करेगा , और अगर आप अपने ब्लॉग में Affiliate Marketing से पैसे कमाते हो तो product sale पर निर्भर रहता है , अगर बात करें अनुमानित Micro Niche blog से कितना पैसे कमा सकते हैं , अगर आपके ब्लॉग पर अच्छे खासे ट्रैफिक आते हैं तो आप आसानी से 1000$ कमा पाओगे , बहुत से Micro Niche blogger इससे भी कम और ज्यादा भी कमाते हैं |

ये भी पढ़े :

1.Yono ऐप क्या है ?

2.Math Me Topper Kaise Bane 

FINAL ANALYSIS :

आज के लेख में हमने जाना की Micro Niche Blog क्या है ? और इससे पैसे कैसे कमाएं ? अगर आप भी micro niche ब्लॉग बना के पैसे कमाना चाहते हो तो इस लेख में बताये सुझाव से अपने लिए Micro Niche blog बना सकते हो , इस लेख में हमने Micro Niche blog से जुड़े जितने भी सवाल हैं सभी सवाल का जबाब विस्तार और आसान भाषा में दिया है , फिर भी अगर आपको Micro Niche blog से जुड़े कोई सवाल है तो हमें कमेंट के जरिए पूछ सकते हो , हम आपके सवाल का जबाब जरुर देंगे , इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top