मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023 में ( 10 आसान तरीके )

आज के लेख में बात करेंगे मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए , आज के समय पर हर किसी को पैसा कमाने हैं , एक तरफ जहाँ हमारे देश में बेरोजगारों की संख्या तेजी से बड़ रहे हैं , सरकार भी ज्यादा नोकरी नही दे पा रहे हैं क्योंकि हमारे देश की जनसंख्या बहुत है , पर आज के इस लेख में हम आपको ऐसे तरीके बतायेंगे जिससे आप ऑनलाइन पैसा कमायेंगे वो भी घर बेठे | बस आपको थोड़ा मेहनत करना पड़ेगा , आजकल हर क्षेत्र पर कॉम्पीटिशन है इसलिए आपको कॉम्पीटिशन से डरना नही है हम आपको जो जो तरीके बतायेंगे बस आपको वो आच्छे से करना होगा | अगर आप हमारे बताये हुए पैसा कमाने के तरीके को आच्छे से करते है तो आप भी आच्छे खासे इनकम कर सकते हैं |

 

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

 

घर बैठे मोबाइल ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए क्या चाहिए ?

ऑनलाइन कमाने के लिए ना तो आपको किसी प्रकार की डिग्री के आवश्यकता है , इसके लिए आपको बस थोड़ा सा टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी हो , आपको बस इंटरनेट से सीखना होगा , अगर आपके पास मोबाइल , लैपटॉप , और इंटरनेट की सुविधा है तो आप आसानी पैसा कमाने के तरीके क्रर पायेंगे |

ऑनलाइन पैसा कमाने से पहले कितने का investment करना होगा ?

अगर आपके पास मोबाइल या लैपटॉप पहले से है तो हम जो तरीके बतायेंगे इसमें कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिसमे आप बिना पैसा लगाये भी कर पयेंगे . अगर आपके पास पैसा है तो आप इसमें पैसा लगा के आच्छे से कर पायेंगे | आपको जो ऑनलाइन पैसा कैसे कमायें इन तरीके बतायेंगे आप बिना investment के भी कर पायेंगे |

ऑनलाइन से कितना पैसा कमा सकते हैं ?

अगर आप बात करें ऑनलाइन से पैसा कमाने की तो इसमें कोई फिक्स नही होता पर आप आच्छे खासे इनकम ,आपको शुरुआत में पैसा को नहीं देखना है आपको बस अपना काम पर ध्यान देना होगा | आपको shortcut पैसा कमाने का तरीका पर ध्यान नहीं देना हैं |

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए ? ( 10 आसान तरीके )

नीचे हम आपको मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए  ? के 10 तरीके बता रहें हैं , आप अपने रूचि के अनुसार कोई सा भी तरीके सीख सकते हैं और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं |

1. Youtube चैनल कैसे खोंले और पैसा कैसे कमाये ?

⦁ सबसे पहले आपको टॉपिक सेलेक्ट करना होगा

⦁ इसके बाद आपको रोजना अच्छे वीडियोज डालने होंगे

⦁ वीडियो की साउंड और वीडियो क्वालिटी पर ध्यान देना होगा

⦁ अगर आपके चैनल पर एक हजार suscriber पुरे हो जाते हैं और आपके चैनल के watchtime चार हजार घंटे हो जाते हैं

⦁ इसके बाद आपको google adsense में अकाउंट बनना होगा

⦁ इसके बाद अप्लाई कर दीजिये

⦁ इसके बाद आपके चैनल पर ad आने शुरु हो जायेंगे जिससे आपको पैसा मिलना शुरु हो जायेगा , इस तरह आप youtube से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं |

⦁ आप sponsharship से भी पैसा कमा सकते हैं आप अलग अलग ब्रांड के प्रोडक्ट को प्रमोट करके

⦁ आप affiliate से भी पैसा कमा सकते हैं किसी कंपनी के product को बेच के

2. website बनाकर

अगर आपको लिखने का शोक हैं तो आप वेबसाइट बना कर भी पैसा कमा सकते हैं , इसके लिए आपको जानना बहुत जरुरी है आप किस टॉपिक में अच्छे से लिख पायेंगे , वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सारे माध्यम हैं पर इस लेख में हम दो पोपुलर माध्यम के बारें में बतायेंगे , एक है google का blogger,com और दूसरा है wordpress दोनों की अलग अलग खासियत है , blogger,com जहाँ पूरी तरह फ्री हैं वही आपको wordpress में आपको थोड़ा investment करना पड़ता है |

वेबसाइट कैसे बनायें और पैसा कैसे कमाये ?

⦁ सबसे पहले आपको domain खरीदना होगा या आप फ्री की blogspot.com प्रयोग कर सकते हैं blogger पर ,मगर आपको वेबसाइट wordpress पर बनाने हैं तो आपको domain लेना ही पड़ेगा |

⦁ इसके बाद आपको hosting लेना पड़ेगा आप फ्री की blogger hosting का प्रयोग कर सकते हैं या wordpress के लिए आपको hosting लेनी पड़ेगी |

⦁ आपके वेबसाइट बनने के बाद आप सबसे पहले आपको अच्छे से theme लगाने होंगे जिससे आपके वेबसाइट अच्छे दिखे

⦁ इसके बाद आपको वेबसाइट की अच्छी से सेटिंग करनी होगी

⦁ इसके बाद आपको आर्टिकल लिखना है आप अच्छे से लिखिए कम से कम 1000 words के आर्टिकल होना चाहिए

⦁ आगे आपको अपने वेबसाइट के रैंकिंग के लिए SEO करना होगा जिससे आपके वेबसाइट google में रैंक करें

⦁ अगर आपके वेबसाइट पर लोग आ रहे हैं और आपके वेबसाइट पर अच्छे खासे आर्टिकल हो गयें हैं तो आप google adsense के लिए अप्लाई क्र सकते हैं

⦁ इसके बाद आपके वेबसाइट पर ad आने शुरु हो जायेंगे जिससे आपके पास पैसा आना भी शुरु हो जायेगा

⦁ आप sponsharship से भी पैसा कमा सकते हैं आप अलग अलग ब्रांड के प्रोडक्ट को प्रमोट करके

⦁ आप affiliate से भी पैसा कमा सकते हैं किसी कंपनी के product को बेच के

इस तरह वेबसाइट से आप पैसा कम सकते हैं मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए  का तरीके में ये तरीके सबसे अच्छे हैं |

3. Freelancing करके

अगर आपको जल्दी पैसा कमाने हैं तो आपके लिए freelancing बेस्ट तरीके हैं जिससे आप पैसा कमा सकते हैं ,अगर आपको नहीं पता freelancing क्या है तो freelancing का मतलब होता है अगर आपके पास कोई skill है जिसके सहयता से आप किसी को अच्छे service दे सकते हैं और आप उस service के बदले फीस लेते हैं | freelancing में आपको सबसे पहले देखने होगा की आप किस चीज के expert हैं आपको देखने होंगे की आपके सबसे अच्छे skill क्या हैं जिससे आप अच्छे से service दे सकें |

freelancing के कुछ आईडिया

⦁ आप logo designing कर सकते हैं

⦁ आप animation कर सकते हैं

⦁ आप voice over कर सकते हैं

⦁ आप video editing और photo editing कर सकते हैं

⦁ Translation , typing,और data entry कर सकते हैं

freelancing कहाँ पर करें ?

freelancing करने के बहुत सारे प्लेटफार्म उपलब्ध हैं हम आपको कुछ पोपुलर प्लेटफार्म नीचें दे रहे हैं :

Fiverr
⦁ Upwork
⦁ Freelancer
⦁ Guru
⦁ Peopleperhour

आपको इनके site पर जा ले रजिस्टर करना होगा , साथ ही आप अपना पूरा जानकारी सही सही देना है ,जिससे आपको ये कंपनी आपके skill के मुताबिक काम देंगे | इस तरह आप भी freelancing के जरिये पैसा कमा सकते हैं |

4. affiliate marketing करके

affiliate marketing क्या होता है सबसे पहले आपको जानना होगा affiliate मतलब होता है की अगर आप किसी भी कंपनी के सामान को बेचते हैं , यानि कंपनी वाले आपको refer लिंक देंगे जिस भी सामान आपको बेचने हैं बस आपको उसी लिंक से लोगों को सामान बेचने हैं | अगर आपने उसी लिंक से सामान को बेच दिया तो कंपनी आपको कमिशन देंगे जिससे आप पैसा कमा सकते हैं , आप शोपिंग site से affiliate marketing कर सकते हैं जैसे Amazon , flipcart etc. या आप किसी कंपनी के वेबसाइट hosting बेच सकते हैं | affiliate मेंबर बनने के लिए आपको जिस कंपनी के सामान बेचना है उनके site पर जा के रजिस्टरकर सकते हैं और आप उनके affiliate मेंबर बन जायेंगे |

affiliate marketing कैसे करें ?

affiliate marketing करने के बहुत तरीके हैं पर हम आपको दो आसान तरीके बतायेंगे :

⦁ पहला तरीके हैं youtube चैनल के माध्यम से अगर आपका youtube चैनल पर अच्छे खासे suscriber हैं तो आप आसानी से affiliate marketing कर पायेंगे इसके लिए आपको जो चीज बेचना है उसके रिलेटेड वीडियो बनाने पड़ेंगे , और लोगों को उस product को अपने affiliate लिंक से खरीदने के लिए बोलना होगा |

⦁ आप वेबसाइट बना कर भी affiliate marketing कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट की niche सेलेक्ट करना बहुत जरुरी है , इसके बाद आप अपने वेबसाइट पर उसके रिलेटेड चींजे add करने हैं , जैसा की अगर आपका niche मोबाइल से ताल्लुक है तो आप आर्टिकल लिखेंगे best phone under 10000 इसके बाद जो लोग आपके आर्टिकल को पढेंगे उसमे से कुछ लोग आपके दिए लिंक से जब फ़ोन को खरीदेंगे तो आपको कंपनी की तरफ से कमीसन दिए जायेंगे |

इस तरह आप भी affiliate marketing से पैसा कमा सकते हैं , ये भी पैसा कमाने का तरीके में सबसे अच्छा तरीके हैं |

5. online photo बेच के

अगर आपको फोटोग्राफी का शोक है और आप अच्छे अच्छे photo खीचतें है तो आप ऑनलाइन photo सेल कर सकते हैं , नीचें कुछ सुझाव दें रहें जिससे आपको photo सेल करने में मद्द मिलेंगे :

⦁ सबसे पहले आपको photo खीचना है

⦁ इसके बाद अच्छे देखने के photo को एडिट करो

⦁ आपको इसके बाद photo बेचने वाले वेबसाइट पर अकाउंट बनना होगा

⦁ अकाउंट बनने के बाद आप आसानी से photo बेच सकते है

कुछ ऑनलाइन वेबसाइट जिसमे आप photo बेच सकते हैं :

⦁ Imagesbazaar.com
⦁ Shutterstock,com
⦁ Fotolia.com
⦁ Istock,com
⦁ Foap.com

ऑनलाइन photo बेच कर आप भी पैसा कमा सकते है बस आपको ऊपर दिए तरीके को फॉलो करना है अगर आपको इसके बारें में अधिक जानकारी चाहिएतो उसके रिलेटेड आर्टिकल पढ़ सकते हैं |

6. Instagram से

instagram फोटोज और वीडियो डालने का प्लेटफार्म है ,इसमें लोग रोजाना लाखों में photo डालते हैं , instagram आज के समय पर हर किसी के पास है , अगर आपको instagram से पैसा कमाने हैं तो आपको बहुत सारे followers की आवश्यकता होगी अगर आपके पास 10000 भी followers होंगे तो आप आसानी से पैसा कमा लेंगे | आपको followers बढाने के लिए अच्छे अच्छे फोटोज और वीडियो डालने होंगे जिससे आपके अकाउंट में followers बढ जायेंगे |

instagram से पैसा कैसे आता है ?

instagram हमें पैसा नहीं देता है हमें जो instagram से पैसा आता है वो sponsorship के पैसे होते हैं अगर आपने अपने पोस्ट में किसी ब्रांड का कोई चीज प्रमोट कर दिया तभी आपको वो ब्रांड की तरफ से पैसा आते हैं , इसमें ब्रांड आपके followers ,likes देखे जाते हैं उसके हिसाब से आपको पैसा मिलते हैं | आप instagram में affiliate करके भी पैसे कमा सकते हैं |

कुछ instagram सुझाव :

⦁ आप फिटनेस के रिलेटेड पोस्ट डाल सकते हैं

⦁ आप meme बनाकर डाल सकते हैं

⦁ आप nature वाले photo डाल सकते हैं

⦁ आप instagram पेज बना सकते है जिसमे क्रिकेट रिलेटेड जानकारी हो

⦁ आप अलग अलग केटेगरी के pages बना सकते हैं

7. mobile application बना के

आज के समय में हर इंसान के पास मोबाइल है और सभी लोग मोबाइल application का इस्तेमाल करते हैं , जिसमे लोग news देखते हैं , games खेलते हैं , वीडियो edit करते हैं , book पढते हैं , photo editing करते हैं , आदि ,तो आप भी खुद का मोबाइल application बना के पैसा कमा सकते हैं , हालांकि मोबाइल application बनना थोड़ा मुश्किल काम है इसमें आपको थोड़ा programming language के बारे में जानकारी हो | आप एंड्राइड application बनने के लिए android studio software प्रयोग क्र सकते हैं , अगर आपको programming language के बारे में जानकारी नहीं है तो भी आप application बना सकते हैं , आप thumkable site का इस्तेमाल करके application बना सकते हैं | उसके बाद application को playstore में publish करना होगा ताकि लोग आपके application को डाउनलोड कर पायें | playstore में application को publish करने का कुछ पैसा लगते है, google playstore को आप $25 publishing करने का देना होगा , आपको publish करने का एक बार ही पैसा लगता है ,

mobile application से पैसा कैसे कमायें ?

⦁ mobile application बना के पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीके है google admob आप इसकी मद्द से अपने app पर ads लगा सकते हैं

⦁ आप affiliate लिंक दे के किसी कंपनी के product को बेच सकते हैं

⦁ आप sponsharship से भी पैसा कमा सकते हैं किसी की product को अपने आप पर प्रमोट करके

8. online teacher बनकर

अगर आप एक teacher हैं और आप ऑनलाइन से पैसा कमाने चाहते हैं तो आप ऑनलाइन टीचिंग शुरु कर दीजिये क्योंकि आजकल बहुत से लोग ऐसे हैं जो ऑनलाइन सीखना चाहते हैं | आजकल ऐसे बहुत सारे छात्र हैं जो ऑनलाइन पढ़ने पसंद करते हैं , इसके लिए आपको जानना होगा आप छात्रों को किस चीज को अच्छे से समझा सकते हैं आप वही चीज छात्रों को पढ़ाओ |

नीचें कुछ वेबसाइट हैं जिसमे आप ज्वाइन होकर ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं

⦁ Ontue.com
⦁ Teachaway.com
⦁ Urbanpro.com

आप इन वेबसाइट से जुड़कर ऑनलाइन टचिंग शुरु कर सकते हैं , आपको इन site से अच्छे खासे पैसा मिलना शुरु हो जायेगा | और एक तरीके हैं youtube जिसमे आप वीडियो बना के छात्र को पढ़ा सकते हैं , आप वीडियो बनाइये और अपलोड कर दीजिये |

9. article writing करके

अगर आप क्वालिटी article लिख सकते हैं तो आप content writer बन के ऑनलाइन घर बेठे पैसा कमा सकते हैं | अगर आपको लिखने का शोक है तो आपके लिए content writer सबसे अच्छा तरीके हैं जिससे आप पैसा कमा सकते हैं , आजकल हर बड़े वेबसाइट को अच्छे writer की आवश्यकता है , आप इनके वेबसाइट के लिए content लिखिए आपको ये पैसा देंगे , आपको बस क्वालिटी content लिखने होंगे | आप जितने अच्छे क्वालिटी content लिखेंगे आपको इतने पैसे मिलेंगे |

article कहा पर लिखें?

आपको नीचे कुछ वेबसाइट दें रहे हैं जहाँ से आप content writing का काम शुरु कर सकते हैं :

⦁ Iwriter
⦁ Hirewriter
⦁ Listverse
⦁ Funds for Writers

आप इन वेबसाइट पर जा के अकाउंट बना कर दुसरे वेबसाइट के लिए content लिख सकते हैं , अगर आप content को कॉपी करते हैं तो ये site आपके अकाउंट को block कर देंगे , आपको ध्यान देना होना अच्छे अच्छे content लिखने में |

10. Facebook से

आप फेसबुक के नाम तो सुने होंगे , फेसबुक बहुत बड़ी सोशल नेटवर्किंग हैं , आपने भी शायद फेसबुक का प्रयोग किया होगा , आप शायद उसका प्रयोग photo डालने में करते हैं , मगर कई लोग इसे पैसा कमाने के लिए करते हैं :

फेसबुक से पैसा कैसे कमाये ?

फेसबुक आपको पैसा नही देता है अगर आपको फेसबुक से पैसा कमाने चाहतें हैं तो आपको फेसबुक page बनाने होंगे और अपने page पर लोगों को जोड़ना होगा अगर आपके फेसबुक page पर अच्छे खासे लोग जुड़ जायेंगे तब आप वहां पर किसी कंपनी के product का paid promotion कर सकते हैं ,जिससे आपको कंपनी के तरफ से कमीसन मिलेंगे, या कुछ ऐसे भी वेबसाइट हैं जिसके लिंक अपने फेसबुक page पर लगाने के पैसा देंगे |
तो दोस्तों आपको कैसे लगा पैसा कमाने का तरीका का बारें में जान के , अगर आपको इन दस तरीके में से कोई पसंद आता है तो आप जर्रूर कोशिश कर सकते हैं बस आपको अच्छे से मेहनत करने होंगे आपको सफलता जरुर मिलेंगे |

Josh App Se Paise Kaise Kamaye

Chingari App Se Paise Kaise Kamaye

FINAL ANALYSIS

आज के इस लेख में हमने जाना की मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए  | उम्मीद करते हैं की इस लेख के जरिए आपको सही जानकारी मिला होगा , अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हो , हम आपके सवाल का जबाब जरुर देंगे , इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here