MPPSC Posts List And Salary In Hindi – MPPSC में कौन कौन सी पोस्ट होती है?

नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में बात करेंगे MPPSC Posts List And Salary In Hindi, MPPSC Post List In Hindi, MPPSC में कौन कौन सी पोस्ट होती है?, MPPSC में कौन-कौन से पद होते हैं?, अगर आप इन बात को लेकर चिंतित हैं, तो अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि इस लेख में हम आपको MPPSC के पदों और उनके वेतनों के बारें में विस्तृत जानकारी देंगे, तो आइए जानते हैं: MPPSC Posts List And Salary In Hindi, MPPSC Post List In Hindi

MPPSC Posts List And Salary In Hindi

MPPSC क्या है?

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एक आधिकारिक संस्था है, जो मध्यप्रदेश राज्य से सम्मलित सेवाएं देने वाले अलग अलग प्रशासनिक पदों में भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करवाती है| MPPSC आयोग तीन स्तरों में परीक्षा लेकर उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का चयन करके उन्हें शासकीय पदों पर नियुक्ति करते हैं| MPPSC आयोग की स्थापना 1 नवम्बर 1956 को की गई थी| 

MPPSC में कौन-कौन सी विभाग और पोस्ट होती है?

MPPSC में बहुत सारे विभाग और पद होते हैं, नीचें सभी विभागों और पदों को सूचीबद्ध तरीके से दिए गए हैं:

MPPSC में कितने विभाग होते हैं?

  • सामान्य प्रशासन विभाग
  • गृह पुलिस विभाग
  • वाणिज्यिक कर विभाग
  • स्कूल शिक्षा विभाग
  • सहकारिता विभाग
  • श्रम विभाग
  • शहरी विकास एवं पर्यावरण विभाग
  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
  • राजस्व विभाग
  • वित्त विभाग
  • जिला आयोजक आदिम जाती कल्याण विभाग
  • परिवहन उप निरिक्षक विभाग
  • परियोजना अधिकारी समेकित बाल विकास परियोजना विभाग
  • जिला कमांडेंट होम गार्ड विभाग
  • सहायक संचालक विभाग

MPPSC में कौन-कौन सी पोस्ट होती है? (MPPSC Post List In Hindi)

    • राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिलाध्यक्ष (State Administrative Services Deputy District President)
    • राज्य पुलिस सेवा उप पुलिस अधीक्षक (State Police Service Deputy Superintendent of Police)
    • वाणिज्यिक कर अधिकारी (Commercial Tax Officer)
    • जिला रजिस्ट्रार (District Registrar)
    • उप पंजीयक (Deputy Registrar)
    • सहायक निदेशक (Assistant Director)
    • सहायक आयुक्त (Assistant Commissioner)
    • सहकारी निरीक्षक / विस्तार अधिकारी (Cooperative Inspector/ Extension Officer)
    • श्रम अधिकारी (Labour Officer)
    • सहायक श्रम अधिकारी (Assistant Labour officer)
    • मुख्य नगर अधिकारी (Chief Municipal Officer)
    • अपर सहायक विकास आयुक्त (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जनपद पंचायत (Additional Asst Development Commissioner (Chief Executive Officer, Janpad Panchayat)
    • विकास खंड अधिकारी (Development Block Officer)
    • Naib Tehsildar

MPPSC की सैलरी कितनी होती है? (MPPSC Posts List And Salary In Hindi)

MPPSC उम्मीदवारों को सैलरी उनके पदों के आधार पर दिया जाता है, और कुछ पदों में सैलरी के साथ-साथ उसके ग्रेड पे भी मिलता है| नीचे सारणीबद्ध तरीके से सैलरी और ग्रेड पे की सूची दी गई है:

    MPPSC पदों के नाम                                             MPPSC ग्रेड पे MPPSC वेतनमान
राज्य प्रशासनिक सेवा एवं उप समाहर्ता रु. 5,400/- रु. 15,600/- रु. 39,100/-
राज्य पुलिस सेवा और पुलिस उपाधीक्षक रु. 5,400/- रु. 15,600/- रु. 39,100/-
Finance Department (लेखाधिकारी, सहायक संचालक इत्यादि) रु. 5,400/- रु. 15,600/- रु. 39,100/-
जनसंपर्क विभाग रु. 5,400/- रु. 15,600/- रु. 39,100/-
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग रु. 5,400/- रु. 15,600/- रु. 39,100/-
स्कूल शिक्षा विभाग रु. 5,400/- रु. 15,600/- रु. 39,100/-
सामाजिक न्याय और विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग रु. 5,400/- रु. 15,600/- रु. 39,100/-
Revenue Department (नायब तहसीलदार) रु 3,600/- रु. 9,300/- रु. 34,800/-
Finance Department (मध्य प्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा) रु 3,600/- रु. 9,300/- रु. 34,800/-

 

MPPSC के पदों लिए योग्यता क्या होना चाहिए?

  • MPPSC परीक्षा तैयारी करने से पहले कैंडिडेट को योग्यता के बारे में जानना जरूरी है| हम आपको योग्यता के विस्तृत जानकारी दे रहें है जो निम्न प्रकार है:
  • इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 21से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए|
  • उम्मीदवार भारत का निवासी होना चाहिए|
  • उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन का डिग्री चाहिए|
  • वैसे उम्मीदवार जो अपनी ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में अध्धयन कर रहे होते हैं वह भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं|
  • जो उम्मीदवार आरक्षित वर्गों से सम्बंधित हैं उन्हें नियमनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी|

ये भी पढ़ें:

FAQ:

प्रश्न : MPPSC में सबसे बड़ा पद कौन सा होता है?

उत्तर : पुलिस विभाग में सबसे बड़ा पद DGP(Deputy General of Police) होता है|

प्रश्न : डिप्टी कलेक्टर के लिए MPPSC आयु सीमा क्या है?

उत्तर : सामान्य श्रेणी के युवा 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष की आयु तक डिप्टी कलेक्टर बन सकते हैं|

प्रश्न : MPPSC की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर : 1 नवम्बर 1956 को MPPSC की स्थापना हुई थी|

प्रश्न : MPPSC के लिए योग्यता क्या होना चाहिए?

उत्तर : अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए|

FINAL ANALYSIS:

आज के लेख में हमने जाना की MPPSC Posts List And Salary In Hindi, MPPSC Post List In Hindi, MPPSC में कौन कौन सी पोस्ट होती है?, मुझे आशा है की आपको इस लेख के सहायता से MPPSC के पदों के नाम और उनके वेतन के बारें में जानकारी प्राप्त हुआ होगा, मैं कामना करता हूँ की आप भी एक दिन एक MPPSC के पद में कार्यरत हो, अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हो, इस MPPSC Posts List And Salary In Hindi लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here