नमस्कार दोस्तों , आज के लेख में बात करेंगे MX TakaTak क्या है ? MX TakaTak Se Paise Kaise Kamaye ?, जब से भारत में चीनी applications पर प्रतिबन्ध लगा है , लोग ऐसे apps की खोज कर रहे हैं जिससे entertainment हो और साथ में पैसे भी कमा सके , इस समय लोगों के बीच में MX TakaTak बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहा है , इस app को tik-tok app का alternative मना जा रहा है इसीलिए लोग MX TakaTak को खूब डाउनलोड कर रहें हैं , अगर आपने भी MX TakaTak को डाउनलोड कर लिया है और आप जानना चाहते हैं की MX TakaTak App Se Paise Kaise Kamaye ? तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े |
MX TakaTak App क्या है ?
MX TakaTak app एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें short videos को upload किया जाता है , अगर आप एक short वीडियो के content बनाते हो तो आपके लिए MX TakaTak app सबसे अच्छा प्लेटफार्म है , जिसमें आप अपने टैलेंट को प्रदर्शित कर सकते हो , इस ऐप हर आपको comedy , education , entertainment , whatsapp status , trending , motivationl आदि केटेगरी के videos देखने को मिलेंगे |
MX TakaTak App कैसे install करें ?
MX TakaTak app को install करने का बहुत ही आसान तरीके है , इस app को install करने के लिए आपके पास कोई सा भी एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए , आप MX TakaTak app को playstore से डाउनलोड कर सकते हैं , इस तरह इस ऐप को playstore से डाउनलोड कर लेने के बाद अपने मोबाइल में install कर सकते हो |
MX TakaTak App का इस्तेमाल कैसे करें ?
MX TakaTak app का इस्तेमाल करने के लिए नीचें कुछ पॉइंट्स दियें हैं , जिसे फॉलो करके MX TakaTak app में अकाउंट बना सकते हो और इस ऐप को इस्तेमाल आसानी से कर सकते हो ;
⦁ सबसे पहले playstore से MX TakaTak app को डाउनलोड कर लेना है , डाउनलोड पूरा होने के बाद इसे install करें |
⦁ अब आपको MX TakaTak app खोल लेना है , ऐप खुल जाने के बाद menu पर जाएँ |
⦁ menu में जाने के बाद आपको web log या profile में जाना होगा |
⦁ अब आपके सामने sign in with google का विकल्प दिया गया है , इसमें क्लिक करके अपने email id डाल दें , फिर gender का चयन करें और done पर क्लिक कर दें |
इस तरह MX TakaTak app में आपका अकाउंट बन जाएगा और आप किसी भी videos पर लाइक और शेयर कर पाओगे |
MX TakaTak App se paise kaise kamaye ? ( How To Earn Money From MX TakaTak App )
MX TakaTak app से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके इस ऐप के अकाउंट में लाखों followers बनाने पड़ेंगे तभी आप इस ऐप से पैसे कमा पाओगे | MX TakaTak app पर वीडियो बनाने के पैसे नहीं मिलते इसके लिए आपको अलग तरीके ढूढ़ने पड़ते हैं , नीचें कुछ तरीके बता रहें हैं जिसकी सहायता से आप MX TakaTak app से पैसे कमा सकते हो :
1. Refer के जरिए
MX TakaTak app को refer करने से आपको कुछ points मिलते हैं जिसे आप paytm cash पर convert करके पैसे कमा सकते हो , इसके लिए आपको MX TakaTak app अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को refer कर करना होगा , जब कोई आपके द्वारा refer लिंक से MX TakaTak app को डाउनलोड करता है तो आपको पॉइंट्स मिलेंगे , इस तरह आप इस ऐप को refer करके पैसे कमा सकते हो |
2. Sponsharship
MX TakaTak app लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है , अगर आप MX TakaTak app से पैसे कमाने चाहते हो तो sponsharship आपके लिए सबसे अच्छा तरीके है , किसी भी कंपनी के product को प्रमोट करने के लिए आपके पास आच्छे खासे followers होना चाहिए , तभी आपको sponsharship मिलेंगे और आप किसी भी कंपनी के product को प्रमोट कर सकते हो , इसीलिए आप पहले followers की संख्या कैसे बढ़ाएं इस पर ध्यान दें , आप अच्छे अच्छे content के videos बनाइए , तभी आपके followers बढ़ेंगे और आप sponsharship से पैसे कमा पाओगे|
3. Affiliate Marketing
आप MX TakaTak app से किसी भी कंपनी के product को बेच सकते हो , इसके लिए आपको किसी बड़े e-commerce site पर affiliate member बनना पड़ता है , affiliate member बनने के बाद कंपनी वाले आपको products के affiliate link देते है , आपको उस लिंक से लोगों को product बेचना होता है , आप अपने videos के जरिए products को बेच सकते हो , आप जो product बेचना चाहते हो उससे जुड़े videos बनाइए और product का affiliate link भी नीचें दे दीजिए . जब भी आपके दिए हुए लिंक से कोई व्यक्ति product को खरीदता है तो कंपनी वाले आपको कमीशन देते है , इस तरह आप MX TakaTak app पर Affiliate Marketing के जरिए पैसे कमा सकते हो |
4. अपने YouTube चैनल को प्रमोट करके
आप MX TakaTak app के जरिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म को प्रमोट कर सकते हो , इसके लिए आपको MX TakaTak app पर लाखों की संख्या में followers बनाने पड़ेगे तभी आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म को प्रमोट कर सकते हो , लाखों followers होने के बाद अगर आपका कोई youtube चैनल है जो grow नहीं हो रहा है तो आप अपने youtube चैनल को MX TakaTak app पर प्रमोट करके बहुत से suscribers पा सकते हो , जिससे आपका youtube चैनल grow होगा |
5. small creator के साथ colebration करके
अगर आपके MX TakaTak app पर लाखों की संख्या में followers हैं तब आप छोटे छोटे creator के साथ duet video बना सकते हो या इनके साथ colebration करके वीडियो बना सकते हो , जिससे वो जल्दी लोकप्रिय हो जाता है , colebration करने के बदले में आप उनसे थोड़ा पैसे चार्ज कर सकते हो , आज के हर कोई जल्दी लोकप्रिय होना चाहता है , इसीलिए लोग बड़े बड़े creator के साथ duet video और colebration video बनाते है और जल्दी लोकप्रिय हो जाते है |
इस तरह आप जान गए होंगे की MX TakaTak App se paise kaise kamaye जाते है|
MX TakaTak App से कितना पैसे कमा सकते हैं ?
अगर बात करें MX TakaTak app से कितना पैसे कमा सकते हैं तो इसका कोई निश्चित जबाब नहीं है क्योंकि ये आपके followers पर निर्भर करता है , MX TakaTak app से आप लाखों में तो नहीं पर हजारों में जरुर कमा सकते हो , अगर बात करें sponsharship के जरिए कितना पैसे कमा सकते हैं तो आपको बता दें इस समय कोई भी कंपनी जब किसी भी products को promote कराते हैं तो कम से कम 7000 -8000 रूपये देता है |
ये भी पढ़ें : |
FINAL ANALYSIS
आज के लेख में हमने जाना की करेंगे MX TakaTak App क्या है ? और MX TakaTak App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं | इस तरह हमारे बताये हुए तरीके से आप MX TakaTak app के जरिए पैसे कमा सकते हो , फिर भी अगर आपके मन में इससे से जुड़ा कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हो , हम आपके सवाल का जबाब जरुर देंगे , आशा करते हैं की आपको इस लेख के जरिए कुछ सीखने और जानने को मिला होगा , MX TakaTak App Se Paise Kaise Kamaye पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |