Top Hindi Jankari

TOP HINDI JANKARI हिंदी वेबसाइट पर आपको बहुत ही आसान और सरल भाषा में जानकारी दी जाती है । यह वेबसाइट बनाने का मुख्य कारण है हिंदी भाषा से आपको विभिन्न प्रकार के जानकारियां आप तक सही तरीके से पहुंचे ।

Nro Account Meaning in Hindi – NRO Account क्या है ?

नमस्कार दोस्तों , आज के लेख में बात करेंगे , Nro Account Meaning in Hindi – NRO Account क्या है ? nro meaning in hindi | , एक अनिवासी भारतीय (Non-Resident Indian) जिसकी आय विदेश और भारत दोनों में होती है, उसे अक्सर अपने वित्त के प्रबंधन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्हें किसी दूसरे देश में बैंक खातों को ट्रैक करना और यहां तक ​​कि अपने घर के खाते में पैसे वापस भेजने की कोशिश करने में भी मुश्किल होती है। एनआरई (NRE) और एनआरओ (NRO) खाते इसमें मदद करते हैं | इस लेख में हम सिर्फ एनआरओ (NRO) के बारें में जानेंगे , आइए जानते हैं :

Nro Account Meaning in Hindi

Nro Account Meaning in Hindi { NRO Account क्या है? }

NRO का मतलब है Non-Resident Ordinary , Non-Resident Ordinary (एनआरओ) खाता कई Non-Resident Indians (एनआरआई) के लिए अपनी जमा राशि या भारत में अर्जित आय जैसे लाभांश, पेंशन, किराया इत्यादि का प्रबंधन करने का एक लोकप्रिय तरीका है | यह खाता आपको भारतीय या विदेशी मुद्रा किसी भी रूप में धन प्राप्त करने की अनुमति देता है |

NRI को NRO बैंक खाता की क्यों जरूरत होती है |

आप NRI हैं , और आप किसी दुसरे देश में रह रहे हैं | लेकिन अभी भी आपका source of income भारत में है , जैसे की रेंट , पेंशन , या आपका कोई बिजनेस है , जिसकी इनकम आपको इंडियन करेंसी में हो रहा है | तो आपको इस इनकम को जमा करने के लिए NRO अकाउंट की जरूरत होती है |

NRO का फुल फॉर्म क्या होता है ?

NRO का फुल फॉर्म – Non-Resident Ordinary होता है |

NRO अकाउंट क्यों खोले ?

  • अगर आप एक NRI हैं , और आपको किसी भी प्रकार से भारत में इनकम हो रही है , जैसे , rent, pension, interest, आदि | तो आपको इस इनकम को जमा करने के लिए NRO खाता की आवयकता होती है |
  • अगर आप NRI हैं , और आप विदेश में रह रहें है और आपका परिवार भारत में ही है , तो आपको अपने परिवार को पैसे भेजने होते हैं , इस समय NRO अकाउंट की जरूरत होती है |

NRO अकाउंट की लाभ क्या होती है ?

  • NRI जिसकी source of income भारत में है , जैसे रेंट , पेंशन , या किसी प्रकार की बिजनेस हो , तो NRI उन इनकम को NRO अकाउंट में जमा कर सकता है |
  • NRO अकाउंट में विदेशी मुद्रा भी जमा कर सकते हैं |
  • NRO अकाउंट म्यूचुअल फंड और भारतीय ब्रांड में निवेश करना आसान बनाता है |
  • NRO अकाउंट के साथ आप किसी भी भारतीय निवासी के साथ ज्वाइन करा सकते हैं |

NRO अकाउंट की कुछ हानियाँ :

  • एनआरओ खातों में शेष राशि पर अर्जित ब्याज भारतीय आयकर से मुक्त नहीं है। इसके बजाय आयकर स्रोत पर (टीडीएस) यानी बैंक द्वारा ब्याज के भुगतान के समय काटा जाता है |
  • एनआरओ खाते में रखी गई शेष राशि को न तो प्रत्यावर्तित (repatriated) किया जा सकता है | रिज़र्व बैंक के पूर्वानुमोदन के बिना भी विदेशी मुद्रा में प्रेषण की अनुमति नहीं है। तो कुल मिलाकर, पैसा भारत में ‘जैसा है’ रहता है |

NRO अकाउंट कैसे खोले?

NRO अकाउंट खोलने के लिए आपको ऐसे बैंक में जाना होगा जहाँ पर NRO अकाउंट खोले जाते हों , भारत में लगभग सभी बड़े-बड़े बैंक NRO अकाउंट खोलते हैं | आप अपने हिसाब से किसी भी बैंक में NRO अकाउंट खोल सकते हैं | बैंक में जाने के बाद आपको बैंक मेनेजर से NRO अकाउंट के बारें में सम्पूर्ण जानकारी ले लेना है | अब आपको बैंक वालों को जरुरी दस्तावेज़ दे देना हैं , फिर बैंक के कुछ Formalities होते हैं | अभी Formalities को पूरा करने के बाद आपका NRO अकाउंट बन जायेगा | अगर आप बैंक नहीं जाना चाहते हैं तो भी आप घर बैठें भी NRO खाता खोल सकते हैं | भारत में कुछ ऐसे भी बैंक में जो ऑनलाइन NRO अकाउंट खोलते हैं , इसके लिए आपको सभी बैंकों के वेबसाइट में जाकर जानकारी प्राप्त करना होगा |

भारत में NRO अकाउंट खोलने वाले बैंकों के लिस्ट :

  • Axis Bank
  • State Bank of India (SBI)
  • HSBC Bank
  • YES Bank
  • ICICI Bank
  • HDFC Bank
  • Punjab National Bank (PNB)
  • Citi bank
  • Canara Bank
  • South Indian Bank
ये भी पढ़ें :

yono sbi se paise kaise transfer kare

Yono Sbi App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे

FAQ :

1. एनआरओ और एनआरई अकाउंट में क्या अंतर है?

उत्तर : एक एनआरई खाता एक NRI के नाम पर भारत में खोला गया एक बैंक खाता है, जो उसकी विदेशी कमाई को जमा करने के लिए है; जबकि, एक एनआरओ खाता एक NRO के नाम पर भारत में खोला गया एक बैंक खाता है, जो भारत में उसके द्वारा अर्जित आय का प्रबंधन करता है |

2. एनआरओ और बचत खाते में क्या अंतर है?

उत्तर : एनआरओ खाता क्या है: एनआरओ खाता आपके नियमित बैंक बचत खाते की तरह होता है लेकिन इसमें कुछ प्रतिबंध होते हैं। इस खाते में आप भारत से अपनी रुपये की कमाई जैसे किराया, ब्याज, लाभांश आदि जमा कर सकते हैं। आप विदेश से भी धन जमा कर सकते हैं जो कि स्वतंत्र रूप से परिवर्तनीय विदेशी मुद्रा के रूप में हैं |
बचत खाता : बचत खाता एक भारतीय नागरिक के लिए होता है , जो अपने कमाई के पैसे को जमा कर सकता है और कभी भी जरूरत पड़ने पर निकाल सकता है |

3. क्या मैं एनआरओ खाते के साथ डीमैट खाता खोल सकता हूं?

उत्तर : हां, एनआरआई भारत में डीमैट खाता खोल सकते हैं। उन्हें आरबीआई से पीआईएस (पोर्टफोलियो निवेश योजना) की मंजूरी की आवश्यकता होगी। पीआईएस एनआरआई को भारत में स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर खरीदने और बेचने में सक्षम बनाता है |

4. एनआरओ खाते में कौन पैसे जमा कर सकता है ?

उत्तर : हां | आपका मित्र किसी भी निवासी से हैं और उपहार के रूप में एनआरओ खाते में रुपये जमा कर सकता है या एनआरओ खाते में एनआरई/एनआरओ खाताधारक की अनुमति है |

FINAL ANALYSIS

आज के लेख में हमने जाना की , Nro Account Meaning in Hindi – NRO Account क्या है ? nro meaning in hindi | मुझे उम्मीद है की आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको इस लेख के जरिये NRO अकाउंट से जुड़े सभी प्रकार के प्रश्नों का जबाब मिला होगा | इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top