नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में बात करेंगे NTT Course Details in Hindi, NTT कोर्स क्या है? NTT course in hindi, अगर आप भविष्य में शिक्षक बनना चाहते हैं, तो NTT कोर्स के बारे में जरूर सुना होगा | यह कोर्स शिक्षक से सबंधित कोर्स है , इसमें शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाता है | आज हम जानेंगे इस कोर्स के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ? उम्र सीमा क्या होना चाहिए ? सिलेबस और एग्जाम पैटर्न कैसा होता है ? एडमिशन फीस कितनी होती है ? एडमिशन प्रक्रिया क्या है ? कोर्स की अवधि क्या होती है ? कॉलेज किन- किन राज्यों में है ? जॉब अवसर और वेतन कितनी होती है ? इसकी सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा | आइए जानते हैं : NTT Course Details in Hindi
विषयों की सूची
नर्सरी टीचर ट्रेनिंग क्या है? (NTT Course Details in Hindi)
टीचर ट्रेनिंग कोर्स (NTT) सरकारी या प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में प्री प्राइमरी स्तर के विद्यार्थियों को शिक्षण प्रदान करने हेतु किया जाता है | प्री प्राइमरी स्कूल में 3 से 5 साल तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है , जिसे नर्सरी भी बोला जा सकता है | 2010 के बाद NTT के पाठ्यक्रम को व्यवसायिक कोर्स के तहत पढ़ाया जाता है , जिसे ECCE के नाम से जाना जाता है|
NTT कोर्स के लिए पात्रता और मानदंड क्या है ?
- NTT कोर्स करने के लिए आपका 10+2 में 50% अंक होना जरूरी है |
- इसके अलावा एससी/एसटी छात्रों के लिए 5% की छूट है।
NTT कोर्स की समयावधि और एडमिशन प्रक्रिया क्या है ?
- NTT कोर्स का अवधि 1 साल का होता है लेकिन 2 साल भी हो सकता है |
- अलग – अलग कॉलेजों और अलग -अलग इंस्टिट्यूट अपने अपने हिसाब से एडमिशन मानदंड रखते हैं |
- कुछ कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन होता है |
- कुछ कॉलेज और इंस्टिट्यूट मेरिट के हिसाब से एडमिशन देते हैं |
NTT कोर्स के सिलेबस कैसे होता है? (NTT Course Syllabus in Hindi)
- Teaching Methodology
- Nursery Child Fsychology
- Child Care and Health
- Methods and Materials of Nursery Edu.
- History and philosophy of pre-Primary School
- nursery school Orientation, Child Health, Nutrition and Community
- Practical: Arts and Crafts
- Viva Voice
NTT कोर्स की कितनी फीस होती है?
- NTT कोर्स की फीस अपने अपने कॉलेज या इंस्टिट्यूट पर निर्भर करती है |
- इस कोर्स की औसत फीस 5 हजार से 25 हजार रूपये तक होती है |
NTT कोर्स करने बाद वेतन कितनी मिलती है ?
- NTT करने के बाद शुरुआत में 5 हजार से 20 हजार रूपये महीने वेतन मिलता है |
- अगर आप निजी संस्था में शिक्षक बनते हैं तो आपको शुरुआत में कम वेतन मिलता है लेकिन अनुभव होने पर बढ़ते रहता है |
NTT कोर्स करने के बाद क्या-क्या जॉब विकल्प हो सकते हैं ?
- Nursery Teacher
- Assistant pre Primary Teacher
- Home Tuter
एडमिशन के लिए क्या- क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए ?
- 10th, 12th Certificate Photocopy
- 10th, 12th Marksheets Photocopy
- 5 passport-size photographs
- Aadhar Card Photocopy with self-attested
- Completely Filled Admission Form
NTT के फायदे (NTT course ke fayde in hindi)
उम्मीदवार डिप्लोमा इन नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स इसलिए चुन सकते हैं क्योंकि इससे उन्हें निम्नलिखित लाभ मिलते हैं:
- रोजगार के अवसर: नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने के बाद प्री स्कूलों के साथ-साथ नर्सरी कक्षाओं में भी रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्येक मेट्रो शहर में 1000 से अधिक प्रीस्कूल हैं और टियर 2 और 3 शहरों में 300-400 प्रीस्कूल हैं। इस प्रकार आपको रोजगार के अवसर मिलते हैं |
- अच्छा वेतन पैकेज: NTT कोर्स करने के बाद प्रति वर्ष 2-3 लाख रुपये का औसत वेतन मिलता है, शीर्ष मेट्रो शहरों में NTT शिक्षक का औसत वेतन INR 18,800 प्रति माह है।
- नौकरी से संतुष्टि: नर्सरी शिक्षक उन बच्चों को सिखाते हैं, जिन्होंने औपचारिक शिक्षा की दुनिया में कदम रखा है। वे बच्चों के चरित्र, नैतिकता और आदतों को ढालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस प्रकार वे राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में मदद करते हैं|
NTT कोर्स किसे करना चाहिए ?
- जो उम्मीदवार स्कूल शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें डिप्लोमा इन नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स करना चाहिए
- जो उम्मीदवार भारतीय शिक्षा प्रणाली के प्रारंभिक स्तर पर काम करना चाहते हैं, उन्हें यह कोर्स करना चाहिए।
- जो उम्मीदवार 12वीं के तुरंत बाद शिक्षक बनना चाहते हैं |
- जिसके पास B.Ed जैसे महंगे कोर्स नहीं कर सकते हैं लेकिन उनका सपना शिक्षक बनना है |
NTT के लिए भारत के शीर्ष 10 कॉलेज :
- Singhania University, Jhunjhunu
- Om Prakash Joginder Singh [OPJS] University
- Agra College Of Management And Technology, Firozabad
- Guru Nanak National College, Doraha
- Janki Devi Vocational Centre, New Delhi
- Integrated Institute Of Education Technology, Hyderabad
- Amity Institute Of Behavioural And Applied Science , Noida
- Manav Bharati Nursery Teachers Training Institute, New Delhi
- Anjali Institute Of Management And Science, Agra
- The Global University, Itanagar
ये भी पढ़ें : BA B.Ed course details in hindi |
FINAL ANALYSIS
आज के लेख में हमने जाना की NTT Course Details in Hindi, NTT कोर्स क्या है?, अगर 12वीं के तुरंत बाद शिक्षक बनना चाहते हैं तो यह कोर्स आपके लिए ही है, इस कोर्स की फीस भी बहुत कम है | मुझे उम्मीद है की आपको इस लेख से NTT के बारें में सम्पूर्ण जानकारी मिला होगा | इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद|
FAQ :
प्रश्न : NTT डिप्लोमा क्या है?
उत्तर : NTT कोर्स यानि नर्सरी टीचर ट्रैनिंग कोर्स सरकारी / प्राइवेट संस्थानों में प्री. प्राइमरी स्तर के विद्यार्थियों को शिक्षण प्रदान करने हेतु किया जाता है | 2010 के बाद NTT के पाठ्यक्रम को एक व्यवसायिक कोर्स के तहत पढ़ाया जाता है जिसे ECCE के नाम से जाना जाता है |
प्रश्न : NTT कोर्स कराने वाले संसथान कहाँ है ?
उत्तर : Delhi Institute of Early Childhood care and Education (DIECCE), दिल्ली | विभिन्न राज्यों के विभिन्न संसथान , आदि |